माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय 2024 | Makhanlal Chaturvedi Ka Jivan Parichay

Makhanlal chaturvedi ka jivan parichay

इस आर्टिकल में हम माखनलाल चतुर्वेदी जी के जीवन परिचय को बिल्कुल विस्तार से देखेंगे, जोकि कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों के लिये काफी उपयोगी है। इनकी जीवनी बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये काफी महत्वपुर्ण है। क्योकी माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय बोर्ड परीक्षा के हिन्दी के विषय में आने की संभावना काफी अधिक होती है। ऐसे में यदि आप इनकी सम्पूर्ण जीवनी को अच्छे से पढ़ कर समझे रहेंगे। तो, आपको इससे परीक्षा में काफी मदद मिलेगी और आप अच्छे अंक भी प्राप्त कर पाएंगे।

इसके अलावा यह जीवनी केवल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ही नही, बल्कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। क्योकी यहा पर हम माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन से सम्बंधित उन सभी प्रश्नो को समझेंगे जो, किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जा सकते है। जैसे की, माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कब और कहां हुआ था, माखनलाल चतुर्वेदी की मृत्यु कब और कहां हुई थी, माखनलाल चतुर्वेदी का साहित्यिक परिचय, माखनलाल चतुर्वेदी किस युग के कवि थे, माखनलाल चतुर्वेदी के माता-पिता के नाम और माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाएं आदि।

ऐसे ही और भी अनेक प्रश्नों के उत्तर आपको यहा पर एकदम विस्तार से देखने को मिल जायेंगे। तो अगर आप वास्तव में makhanlal chaturvedi ka jeevan Parichay अच्छे से समझना चाहते है तो, इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े। आइये अब हम माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय हिन्दी में बिल्कुल विस्तार से समझे।


माखनलाल चतुर्वेदी की जीवनी 2024

नाम माखनलाल चतुर्वेदी
पूरा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी
उपनाम पंडित जी
जन्म तिथि 4 अप्रैल 1889
जन्म स्थान बाबई नामक ग्राम, होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
मृत्यु तिथि 30 जनवरी 1968
मृत्यु स्थान भोपाल, मध्य प्रदेश (भारत)
आयु (मृत्यु के समय) 78 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय कवि, लेखक, निबंधकार, नाटककार, पत्रकार
अवधि छायावादी युग
विषय हिन्दी
शिक्षा घर पर ही सस्कृत, बंगला, गुजराती, अंग्रेजी का अध्ययन किया
भाषा उर्दू फारसी मिश्रित शुद्ध साहित्यिक खड़ी बोली।
शैली भावपूर्ण, दुरूह
रचनाएँ हिमकिरीटनी, हिमतरंगिनी, माता, युगचरण, समर्पण, वेणु लो गूंजें धरा साहित्य देवता
पुरस्कार (1955 - साहित्य अकादमी पुरस्कार), (1963 - पद्म भूषण)
पिता का नाम नंदलाल चतुर्वेदी
माता का नाम सुंदरी बाई
भाई बहन ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ग्यारसी बाई
संतान ज्ञात नहीं

माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय (Makhanlal Chaturvedi Ka Jivan Parichay)

माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म सन् 1889 में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम नन्दलाल चतुर्वेदी था। जो एक सज्जन और मिलनसार पुरुष थे।नार्मल परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् इन्होंने अध्यापक के रूप में अपना जीवन प्रारम्भ किया और घर पर ही संस्कृत, बंगला, गुजराती, अंग्रेजी आदि का अध्ययन भी सुचारू रूप से करते रहे। अध्यापन कार्य में चतुर्वेदी जी का मन न लग सका। इसलिए उन्होंने अध्यापन कार्य को छोड़कर पत्रकार का जीवन अपना लिया। सन् 1913 ई. में सुप्रसिद्ध पत्रिका 'प्रभा' के सम्पादक हो गये और बाद में कर्मवीर का सम्पादन करने लगे। 

श्री गणेशशंकर विद्यार्थी की प्रेरणा तथा साहचर्य के कारण वे राष्ट्रीय आन्दोलनों में भाग लेने लगे। उसी समय गाँधीजी के सम्पर्क में आये। आन्दोलनों में भाग लेने के फलस्वरूप उन्हें कई बार जेल यात्रा भी करनी पड़ी। जेल-प्रवास में भी उनका लेखन कार्य बन्द नहीं हुआ। सन् 1943 में यह हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गये। इनके काव्य का मूल स्वर राष्ट्रीयतावादी होने के कारण इन्हें एक भारतीय आत्मा के उपनाम से भी जाना जाता हैं। 78 वर्ष की अवस्था में 30 जनवरी सन् 1968 में यह स्वर्गवास हो गया।

माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाएँ

चतुर्वेदी जी एक श्रेष्ठ पत्रकार, समर्थ निबन्धकार और सिद्धहस्त सम्पादक थे किन्तु उनकी प्रसिद्धि भावुक कवि के रूप में सर्वाधिक है। उनके काव्य ग्रन्थ निम्नलिखित हैं

हिमकिरीटनी, हिमतरंगिनी, माता, युग-चरण, समर्पण, वेणु लो गूंजें धरा। उनका 'साहित्य देवता' एक गद्य काव्य भी है।

माखनलाल चतुर्वेदी का साहित्यिक परिचय

माखनलाल चतुर्वेदी हिन्दी साहित्य में राष्ट्रीय भावनाओं के कवि हैं। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन को वाणी प्रदान करने वाले आधुनिक कवियों में इनका प्रमुख स्थान है। निस्सन्देह उनकी 'भारतीय आत्मा' से निकली वाणी माँ भारती के मन्दिर की पावन भारत बनकर युग-युग तक गूंजती रहेगी।

FAQ: माखनलाल चतुर्वेदी के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी कौन थे?

उत्तर -- पंडित माखनलाल चतुर्वेदी, जिन्हें पंडित जी भी कहा जाता है, एक भारतीय कवि, निबंधकार, नाटककार, लेखक और एक पत्रकार थे।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म कब हुआ था?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल, सन् 1889 में हुआ था।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला के बाबई नामक ग्राम में हुआ था।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी का मूल नाम क्या था?

उत्तर -- चतुर्वेदी जी का मूल नाम पंडित माखनलाल चतुर्वेदी था।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी को पंडित जी के नाम से भी जाना जाता था तो, इस प्रकार इनका उपनाम पंडित जी है।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी किस युग के कवि हैं?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी जी छायावादी युग के कवि थे।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी को कौन कौन से पुरस्कार मिले?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी जी को सन् 1955 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और सन् 1963 में पद्म भूषण पुरस्कार मिले थे।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी के पिताजी का नाम क्या था?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी के पिताजी का नाम नंदलाल चतुर्वेदी था।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी के माता का नाम क्या था?

उत्तर -- माखनलाल चतुर्वेदी के माता जी का नाम सुंदरी बाई था।

प्रश्न -- माखनलाल चतुर्वेदी की मृत्यु कब और कहां हुई थी?

उत्तर -- चतुर्वेदी जी की मृत्यु भोपाल, मध्य प्रदेश में 30 जनवरी सन् 1968 में हुई थी।

माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय pdf

यहा पर माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन परिचय को pdf के रुप में भी शेयर किया गया है। जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है, और उस पीडीएफ की सहायता से कभी भी अपने समयानुसार माखनलाल चतुर्वेदी की जीवनी का अध्ययन कर सकते हैं।



निष्कर्ष

इस लेख में हमने makhanlal chaturvedi biography in hindi को बड़े ही विस्तार से समझा। माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन से जुड़े बहुत से महत्वपुर्ण प्रश्नों के उत्तर को यहा पर शेयर किया गया है जोकि, बोर्ड के परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा दोनो की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये उपयोगी साबित होगा। इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह जीवनी जरुर पसंद आया और हमे उमीद है की, इस लेख की सहायता से आपको, माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय कैसे लिखे बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस makhanlal chaturvedi ki jivani को आप अपने सहपाठी एवं मित्रों के साथ साझा जरुर करे।

अन्य जीवन परिचय पढ़े :-

तुलसीदाससुमित्रानन्दन पन्तकबीर दास
प्रेमचंदमहादेवी वर्माहरिशंकर
जयशंकर प्रसादपं. रामनरेश त्रिपाठीसुन्दर रेड्डी
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीमाखन लाल चतुर्वेदीमोहन राकेश
डॉ॰ राजेन्द्र प्रसादसुभद्राकुमारी चौहानरामवृक्ष बेनीपरी
रामधारी सिंह दिनकरत्रिलोचनआचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
डॉ. भगवतशरण उपाध्यायमीराबाईमैथिलीशरण गुप्त
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदीकेदारनाथ सिंहरहीम दस
जय प्रकाश भारतीअशोक वाजपेयीप्रतापनारायण मिश्र
सूरदासआचार्य रामचंद शुक्लहरिवंश राय बच्चन
बिहरीलालभारतेंदु हरिश्चंद्रडॉ सम्पूर्णानन्द

0 Response to "माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय 2024 | Makhanlal Chaturvedi Ka Jivan Parichay"

Post a Comment

विज्ञापन