[ PDF ] आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय 2024
इस आर्टिकल में हम आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी जी के जीवन परिचय को विस्तार से देखेंगे। बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये महावीरप्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय काफी महत्वपुर्ण होता है। क्योकी बोर्ड के परिक्षा में हिन्दी के विषय में इनका सम्पुर्ण जीवन परिचय लिखने का प्रश्न जरुर आता है। ऐसे में यदि आप इनका जीवन परिचय अच्छे से पढ़ कर याद करे रहेंगे। तो, आपको इससे परीक्षा में काफी मदद मिलेगी और आप हिन्दी के विषय में अच्छे अंक भी प्राप्त कर पायेंगे। तो अगर आप भी उन्हीं छात्रों में से है जो इस समय बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है। तो, इस जीवन परिचय को आप ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े।
इस जीवनी में हमने महावीरप्रसाद द्विवेदी के जीवन से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो को सामिल किया है, जो बोर्ड के परीक्षाओं में पुछे जा सकते है जैसे की, महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब और कहां हुआ था, महावीर प्रसाद द्विवेदी के माता पिता का नाम क्या था, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय, महावीर प्रसाद द्विवेदी की प्रमुख रचनाएं, महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्य में स्थान, महावीर प्रसाद द्विवेदी की भाषा क्या है और महावीर प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब हूई थी आदि। इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यहा पर बिल्कुल विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप वास्तव में Acharya Mahavir Prasad ka jeevan parichay एकदम अच्छे से समझना चाहते है तो, इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े। चलिये अब हम महावीरप्रसाद द्विवेदी की सम्पुर्ण जीवनी को बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझे।
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की जीवनी (Mahavir Prasad Dwivedi Biography In Hindi)
नाम | महावीरप्रसाद द्विवेदी |
जन्म तिथि | 15 मई 1864 |
जन्म स्थान | दौलतपुर, रायबरेली (भारत) |
मृत्यु तिथि | 21 दिसम्बर 1938 |
मृत्यु स्थान | रायबरेली (भारत) |
आयु (मृत्यु के समय) | 74 वर्ष |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
व्यवसाय | कवि और लेखक |
काल/अवधि | आधुनिक काल और द्विवेदी युग |
विधा | कहानी और उपन्यास |
विषय | निबंध, आलोचना और कविता |
भाषा | संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी और गुजराती |
पिता का नाम | पं॰ रामसहाय दुबे |
रचनाएँ | संकलन, सम्पत्तिशास्त्र, अद्भुत आलाप, अतीत-स्मृति, वाग्विलास, जल-चिकित्सा आदि। |
महावीरप्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय
हिन्दी साहित्याकाश के देदीप्यमान नक्षत्र आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग-प्रवर्तक साहित्यकार, भाषा के परिष्कारक, समालोचना के सूत्रधार एवं यशस्वी सम्पादक थे। महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म रायबरेली जिले के दौलतपुर ग्राम में सन 1864 ई० में हुआ था। इनके पिता पं० रामसहाय द्विवेदी ईस्ट इण्डिया कम्पनी की सेना में साधारण सिपाही थे।
द्विवेदी जी ने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण स्कूली शिक्षा समाप्त करके रेलवे में नौकरी कर ली तथा घर पर ही संस्कृत, मराठी, बंगला, अंग्रेजी और हिन्दी भाषाओं का अध्ययन किया। सन् 1903 ई० में द्विवेदी जी ने रेलवे की नौकरी छोड़कर 'सरस्वती' पत्रिका का सम्पादन प्रारम्भ किया और हिन्दी भाषा की सेवा के लिए अपना शेष जीवन अर्पित कर दिया। इनकी हिन्दी सेवाओं से प्रभावित होकर इनको काशी नागरी प्रचारिणी सभा ने 'आचार्य' की उपाधि से तथा हिन्दी-साहित्य सम्मेलन ने 'साहित्य-वाचस्पति' की उपाधि से सम्मानित किया। सन् 1938 ई० में सरस्वती का यह वरद-पुत्र स्वर्ग सिधार गया।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी हिन्दी-साहित्य के युग-प्रवर्तक साहित्यकार हैं। इनकी साहित्य-साधना का विधिवत् शुभारम्भ 'सरस्वती' पत्रिका के सम्पादन अर्थात् सन् 1903 ई० से ही होता है। 'सरस्वती' का सफलतापूर्वक सम्पादन करते हुए इन्होंने भारतेन्दु युग के हिन्दी गद्य में फैली अनियमितताओं, व्याकरण सम्बन्धी अशुद्धियों, विराम-चिह्नों के प्रयोग की त्रुटियों, पण्डिताऊपन और अप्रचलित शब्दों के प्रयोग को दूर कर हिन्दी गद्य को व्याकरण के अनुशासन में बाँधा और उसे नवजीवन प्रदान किया।
द्विवेदी जी भाषा परिष्कारक के अतिरिक्त समर्थ समालोचक भी थे। इन्होंने अपने लेखन में प्राचीन साहित्य एवं संस्कृति से लेकर आधुनिक काल तक के अनेक विषयों का समावेश करके साहित्य को समृद्ध किया। द्विवेदी जी ने वैज्ञानिक आविष्कारों, भारत के इतिहास, महापुरुषों के जीवन, पुरातत्त्व, राजनीति, धर्म आदि विविध विषयों पर साहित्य-रचना की। द्विवेदी जी की अभूतपूर्व साहित्यिक सेवाओं के कारण ही इनके रचना-काल को हिन्दी-साहित्य में 'द्विवेदी युग' कहा जाता है।
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की कृतियाँ
द्विवेदी जी की प्रमुख कृतियाँ निम्नलिखित हैं
1). कविता संग्रह -- काव्य-मंजूषा।
2). निबन्ध -- सरस्वती एवं अन्य पत्रिकाओं में प्रकाशित निबन्ध।
3). आलोचना -- रसज्ञ-रंजन, नैषधचरित चर्चा, हिन्दी नवरत्न, नाट्यशास्त्र, कालिदास की निरंकुशता, कालिदास और उनकी कविता, विचार-विमर्श आदि।
4). अनूदित -- रघुवंश, कुमारसम्भव, किरातार्जुनीय, हिन्दी महाभारत, बेकन विचारमाला, शिक्षा, स्वाधीनता आदि।
5). सम्पादन -- 'सरस्वती' पत्रिका।
6). अन्य रचनाएँ -- साहित्य-सीकर, हिन्दी भाषा की उत्पत्ति, सम्पत्तिशास्त्र, अद्भुत आलाप, संकलन, अतीत-स्मृति, वाग्विलास, जल-चिकित्सा आदि।
महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्य में स्थान
द्विवेदी जी हिन्दी गद्य के उन निर्माताओं में से हैं, जिनकी प्रेरणा और प्रयत्नों से हिन्दी भाषा को सम्बल प्राप्त हुआ है। इन्होंने और इनकी 'सरस्वती' ने अपने युग के साहित्यकारों का मार्गदर्शन कर अपनी प्रतिभा से पूरे युग को प्रभावित किया।
FAQ: आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी के प्रश्न उत्तर
प्रश्न -- आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी कौन थे?
उत्तर -- महावीर प्रसाद द्विवेदी एक भारतीय हिंदी लेखक और संपादक थे।
प्रश्न -- आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म कब हुआ था?
उत्तर -- महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म 15 मई सन् 1864 में हुआ था।
प्रश्न -- आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म स्थान क्या है?
उत्तर -- महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म रायबरेली जिला के दौलतपुर नामक ग्राम में हुआ था।
प्रश्न -- महावीर प्रसाद द्विवेदी के पिता का नाम क्या था?
उत्तर -- महावीर प्रसाद द्विवेदी के पिता जी का नाम पं॰ रामसहाय दुबे था।
प्रश्न -- महावीर प्रसाद द्विवेदी की दो रचनाएं?
उत्तर -- आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की दो रचनाएं है - अद्भुत आलाप और अतीत-स्मृति।
प्रश्न -- महावीर प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
उत्तर -- आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु 21 दिसम्बर 1938 में रायबरेली में हुई थी।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय pdf
यहा पर महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के सम्पुर्ण जीवनी को पीडीएफ के रुप में भी दिया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है। महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय pdf में डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को डाउनलोड करे।
निष्कर्ष
यहा पर इस लेख के माध्यम से हमने Mahavir Prasad Dwivedi Ka Jivan Parichay बड़े ही विस्तार से समझा। हमने यहा पर इनके जीवन से सम्बंधित बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्नों को समझा जिससे, बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा इस जीवनी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी काफी लाभ हो सकता है, क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में भी महावीरप्रसाद द्विवेदी के जीवन से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते है।
इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह जीवनी जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की, इस लेख की सहायता से आपको, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय कैसे लिखे एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस महावीर प्रसाद द्विवेदी की जीवनी को आप अपने सहपाठी एवं मित्र के साथ शेयर जरुर करे।
0 Response to "[ PDF ] आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय 2024"
Post a Comment