कक्षा 10वीं के 2024 की हिंदी परिक्षा में किस का जीवन परिचय आएगा?


इस आर्टिकल में हम class 10 hindi jivan parichay pdf (कक्षा 10 का जीवन परिचय) को एकदम विस्तार से देखेंगे, साथ ही 2024 में किस का जीवन परिचय आएगा यह भी हम यहा पर जानेंगे। यह लेख कक्षा 10 के विद्यार्थियों के काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है, इसलिए यदि आप कक्षा 10 के छात्र है तो इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े।

जैसा की आप सभी छात्र जानते है की, कक्षा 10 के बोर्ड की परीक्षा में सामान्य हिन्दी के विषय में लेखक एवं कवि का जीवन परिचय लिखने का प्रश्न जरुर आता है जोकि, पूरे 8 अंक का होता है, 4 अंक लेखक का जीवन परिचय लिखने के और 4 अंक कवि का जीवन परिचय लिखने के, इस प्रकार दोनो के जीवन परिचय को लिखने के आपको पूरे 8 अंक प्राप्त होते है। तो अगर आप अपने हिन्दी के विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है तो, इस लेख में दिये गए क्लास 10 के जीवन परिचय को आप अच्छे से जरुर पढ़े एवं याद करे।

आपको बता दे की, कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा के हिन्दी के विषय में तीन या चार लेखक एवं कवि के नाम दिये होते है, जिनमे से आपको किसी एक का सम्पुर्ण जीवन परिचय लिखना होता है। ऐसे में बहुत से छात्र इस प्रश्न से परेशान रहते है की, किस लेखक या कवि का जीवन परिचय वह याद करे। अगर आप भी इस प्रश्न से परेशान है तो कोई बात नही क्योकी इस लेख में आपको इस प्रश्न का उत्तर भी मिल जायेगा। तो अगर आप Class 10 Hindi jivan parichay बिल्कुल अच्छे से जानना चाहते है, तो इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।


यूपी बोर्ड कक्षा 10 के महत्वपूर्ण जीवन परिचय (Class 10 Important Jivan Parichay)

कक्षा 10 के सभी जीवन परिचय की लिस्ट को देखने से पहले हम यह जान लेते है की, आपके कक्षा 10 के बोर्ड की परीक्षा में हिन्दी के विषय में किस प्रकार से जीवन परिचय का प्रश्न पुछा जाता है। तो आपको कुछ इस प्रकार से जीवन परिचय लिखने का प्रश्न पुछा जाता है-

प्रश्न -- निम्नलिखित लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का नाम लिखिए

प्रश्न -- निम्नलिखित कवियों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का उल्लेख कीजिए

अभी आपने यह प्रश्न देखा, आपको इसी प्रकार से हिन्दी के परीक्षा में जीवन परिचय के प्रश्न पुछे जायेंगे। जहा पर आपको तीन या चार लेखकों एवं कवियों के नाम दिये होंगे और आपको उनमें से किसी एक का जीवन परिचय लिखना होगा। ध्यान रहे यदि आप उनके जीवन परिचय के साथ उनकी रचनाओं को नही लिखते है तो, आपको 4 अंक की जगह 3 अंक ही मिलेंगे। इसलिए कोशिश करे की आप जीवन परिचय के साथ-साथ उनकी रचनाएँ भी लिखें ताकी आपको पूरे अंक प्राप्त हो।

हाई स्कूल का जीवन परिचय (Jivan parichay class 10)

अब हम आपको कक्षा 10 के सभी लेखक एवं कवि के नाम शेयर कर रहे है, जो आपके कक्षा 10 के हिन्दी के विषय में होते है।

लेखक
  1. आचार्य रामचंद्र शुक्ल
  2. जयशंकर प्रसाद
  3. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी
  4. डॉ राजेंद्र प्रसाद
  5. रामधारी सिंघ दिनकर
  6. भगवत शरण उपाध्याय
  7. जय प्रकाश भारती

कवि
  1. सूरदास
  2. तुलसीदास
  3. रसखान
  4. बिहारीलाल
  5. सुमित्रानंदन पन्त
  6. महादेवी वर्मा
  7. रामनरेश त्रिपाठी
  8. माखन लाल चतुर्वेदी
  9. सुभद्रकुमारी चौहान
  10. मैथिलीशरण गुप्त
  11. केदारनाथ सिंह
  12. अशोक वाजपेई
  13. श्याम नारायण पाण्डेय

जीवन परिचय कक्षा 10 PDF 2024 (Class 10 Hindi Jivan Parichay PDF Download)

सभी छात्रों की सुविधा हेतू हमने यहा पर कक्षा 10 के सभी लेखक एवं कवि के जीवन परिचय का पीडीएफ फ़ाईल शेयर किया है, जिसे आप सभी बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस पीडीएफ की सहायता से आप सभी महत्वपुर्ण जीवन परिचय को पढ़ कर अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जीवन परिचय कक्षा 10 PDF Download करने के लिये आप नीचे दिये गए सारणी में डाउनलोड पर क्लिक करे, और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करे।

कक्षा 10 लेखकों का जीवन परिचय

क्रम संख्या: लेखक के नाम पीडीएफ डाउनलोड
1). आचार्य रामचंद्र शुक्ल यहां क्लिक करें
2). जयशंकर प्रसाद यहां क्लिक करें
3). पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी यहां क्लिक करें
4). डॉ राजेंद्र प्रसाद यहां क्लिक करें
5). रामधारी सिंह दिनकर यहां क्लिक करें
6). भगवत शरण उपाध्याय यहां क्लिक करें
7). जय प्रकाश भारती यहां क्लिक करें

कक्षा 10 कवियों का जीवन परिचय

क्रम संख्या कवि के नाम पीडीएफ डाउनलोड
1). सूरदास यहां क्लिक करें
2). तुलसीदास यहां क्लिक करें
3). रसखान यहां क्लिक करें
4). बिहारीलाल यहां क्लिक करें
5). सुमित्रानंदन पन्त यहां क्लिक करें
6). महादेवी वर्मा यहां क्लिक करें
7). रामनरेश त्रिपाठी यहां क्लिक करें
8). माखनलाल चतुर्वेदी यहां क्लिक करें
9). सुभद्रकुमारी चौहान यहां क्लिक करें
10). मैथिलीशरण गुप्त यहां क्लिक करें
11). केदारनाथ सिंह यहां क्लिक करें
12). अशोक वाजपेई यहां क्लिक करें
13). श्याम नारायण पाण्डेय यहां क्लिक करें

2024 में किस का जीवन परिचय आएगा

अब हम बात करते है की 2024 में होने वाले बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10 के हिन्दी में किस का जीवन परिचय आएगा। आपको बता दे की, पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र के अधार पर अनुभव लगाया जाता है की, इस बार परीक्षा में किस का जीवन परिचय आ सकता है। 2024 के कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में हिन्दी के विषय में आचार्य राम चंद्र शुक्ल, जयशंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, महादेवी वर्मा, तुलसीदास, सूरदास और रसखान के जीवन परिचय आ सकते है। अभी हमने जितने भी लेखक एवं कवि के नाम बताये यह सभी काफी महत्वपुर्ण है।

FAQ: जीवन परिचय कक्षा 10 Up Board

प्रश्न -- कक्षा 10 के हिन्दी के विषय में कितने जीवन परिचय है?

उत्तर -- कक्षा 10 के हिन्दी के विषय में लेखकों एवं कवियों को मिलाकर 20 जीवन परिचय है, जिनमें से 7 लेखक और 13 कवि है।

प्रश्न -- कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में पुछा गया जीवन परिचय कितने अंक का होता है?

उत्तर -- कक्षा 10 के परीक्षा में पुछा गया जीवन परिचय कुल 8 अंक का होता है, जिसमें 4 अंक लेखक के जीवन परिचय का और 4 अंक कवि के जीवन परिचय का।

प्रश्न -- 2024 में किस लेखक का जीवन परिचय आएगा?

उत्तर -- 2024 में आचार्य राम चंद्र शुक्ल, जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंघ दिनकर में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय आएगा।

प्रश्न -- 2024 में किस कवि का जीवन परिचय आएगा?

उत्तर -- 2024 में महादेवी वर्मा, तुलसीदास, सूरदास में से किसी एक कवि का जीवन परिचय आएगा।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने Class 10 Hindi Jivan Parichay को अच्छे से देखा, कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिये यह लेख काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है। क्योकी इस लेख में हमने हाई स्कूल का जीवन परिचय शेयर किया है, जिसे पढ़ कर आप अपने हिन्दी के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। 

यहा लेख आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया और हमे उमीद है की इस लेख में हमारे द्वारा शेयर किये गए Class 10 Hindi Jivan Parichay PDF से आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेंगी। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस कक्षा 10 का जीवन परिचय को आप अपने सभी सहपाठी एवं मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

1 Response to "कक्षा 10वीं के 2024 की हिंदी परिक्षा में किस का जीवन परिचय आएगा? "

विज्ञापन