शिक्षा पर बेस्ट स्लोगन हिंदी में | Slogans On Education In Hindi

Slogans On Education In Hindi

इस आर्टिकल में हम शिक्षा पर स्लोगन हिंदी में एकदम विस्तार से देखेंगे। किसी भी देश के विकास में हमेशा से शिक्षा का विशेष महत्त्व रहा है, इसी कारण प्रत्येक राष्ट्र द्वारा शिक्षा व्यवस्था में निरन्तर सुधार लाने की कोशिश करना अत्यन्त स्वाभाविक है। अतीत में संसार को प्रेम शान्ति का सन्देश देने और ज्ञान-विज्ञान का पाठ पढ़ाने वाला 'विश्वगुरु' के नाम से विख्यात हमारा देश भारत आज भी शिक्षा के महत्त्व से भली-भाँति परिचित है और यही कारण है कि आज हमारा देश साहित्य, संगीत, कला, विज्ञान, अध्यात्म इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपने जैसे विकासशील देशों को ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी विकसित देशों को भी चुनौती दे रहा है। आज विश्व के सभी राष्ट्रों द्वारा भारतीय युवाओं की प्रतिभा का मुक्त कण्ठ से गुणगान किया जाना इसका प्रमाण है। बावजूद इसके सम्पूर्ण राष्ट्र की शिक्षा को आधार मानकर विश्लेषण किया जाए, तो अभी भी भारत शिक्षा के क्षेत्र में विकसित राष्ट्रों की तुलना में काफ़ी पीछे है।

और इसलिए आज के इस लेख में हम शिक्षा के महत्व को समझने के लिए शिक्षा पर कुछ बेहतरीन स्लोगन आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप शिक्षा के महत्व को बहुत गहराई से समझ सकते हैं। तो अगर आप slogans on education in hindi पूरे विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए। 

आपको बता दें कि हमने यहां पर जो shiksha par slogan in hindi शेयर किए हैं, ये सभी स्लोगन उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार बहुत से विश्वविद्यालयों या स्कूलों में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें किसी गंभीर समस्या पर भाषण या नारे देने होते हैं। यदि आपके स्कूल या विश्वविद्यालयों में भी ऐसी प्रतियोगिताएं होती हैं, तो आप इस लेख में साझा किए गए शिक्षा पर नारे हिंदी में का उपयोग कर सकते हैं और उस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। तो आइए अब education slogans in hindi बिल्कुल विस्तार से देखें।


हिंदी में शिक्षा पर बेहतरीन स्लोगन (Education Par Slogans In Hindi)

Slogans on education
▪︎ बने सब शिक्षित और ज्ञानवान, 
बढ़ेगी हमारे देश की शान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पढ़ लिख कर बने शिक्षित,
तभी रहेंगे आप सुरक्षित।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा व्यक्ति की स्वतंत्रता की करता है रक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा सभी के जन्म अधिकारों में से एक है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मानो तुम मेरा कहना,
शिक्षा से तुम दूर न रहना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ होगा कल यह तुम्हारा गहना,
गर तुम शिक्षित होती हो बहना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर हृदय में हो साक्षरता का वास,
तभी तो होगा अपने देश का विकास।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर नही करेंगे प्राप्त आप शिक्षा,
तो मांगना पड़ सकता है आपको भिक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा का नहीं है कोई मोल, 
है जीवन की भाँति अनमोल।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित नागरिक देश में विकास लाते हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा ही सभी सपनों के द्वार की कुंजी है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सबका यह नारा है,
शिक्षा अधिकार हमारा है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चाहे कितनी भी हो मजबुरी,
शिक्षा लेना है सबसे जरुरी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ रोटी, कपड़ा और मकान, 
शिक्षा से बनेगा हमारा देश महान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित व्यक्ति की पहचान, 
समाज में मिले सम्मान।
Slogans on education in hindi
▪︎ शिक्षादान होता है महादान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ चलो स्कूल चलें हम,
देश के विकास में भागिदार बने हम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जहां है शिक्षा,
वहा है सुरक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब ने ठाना है,
शिक्षा को आगे बढ़ाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित, उन्नत, समझदार, 
शिक्षा है सुख का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वयं पढ़ें, 
औरों को भी पढ़ाएँ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्कूल जाने से छूटे न कोई बच्चा,
आपका यह सहयोग होगा देश के लिए सच्चा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा का जीवन में महत्त्वपूर्ण योगदान, 
प्राप्त हो जीवन में उचित स्थान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ उच्च शिक्षा ग्रहण करें, 
जिज्ञासा का समाधान करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा का नहीं है कोई मोल,
जहाँ मिले इसे ले लो यह है अनमोल।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा है अतुल्य गहना, 
उससे कभी पीछे न हटना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अज्ञानता का अंधकार, 
शिक्षा से होगा सुधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा है अनमोल रत्न,
इसे पाने का हमेशा करो प्रयत्न।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बचपन से ही मेरा सपना,
पढ़ना लिखना और पढ़ाना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित परिवार, 
सुखी परिवार।
Education slogans in hindi

▪︎ सब पढ़े, सब बढ़े,
कठिनाईयों से मिलकर लड़े।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सब की चाह रोटी, कपड़ा और मकान,
पर शिक्षा से ही बनता इंसान महान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ उन्नत राष्ट्र की कल्पना, 
साक्षरता को घर-घर पहुँचना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ज्ञान के प्रकाश से हो उजियारा,
सुशिक्षित रहे देश हमारा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश में शिक्षा पर दिया है ज़ोर, 
अब हर बालक को है पढ़ने की होड़।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अज्ञानता से हटेगा आवरण, 
जब हो भीतर शिक्षा का अंकुरण।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर शिक्षित का नारा हैं,
अशिक्षित को साक्षर बनाना हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चा हो या बूढ़ा हो,
शिक्षा सबका पूरा हो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा से सब बने जागरूक,
इससे बदलें विकास का रूख।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर चेहरे पर मुस्कान लाओ,
अपने घर में सभी को पढ़ाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित माता,
बच्चे की भाग्यविधाता।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा का धन होता है सबसे प्यारा,
कोई न कर पायेगा इसका बंटवारा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ खुद पढ़ो, और सबको पढ़ाओ,
अपने सपनों को सजाओं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पाएँ नैतिक मूल्यों का ज्ञान, 
शिक्षा का अधिकार सबको समान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा है अमूल्य, 
शिक्षित परिवार देवतुल्य।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षित पूरे देश को करना,
विकसित राष्ट्र है यह कल्पना।

यह थे कुछ बेहतरीन shiksha par slogan, हमने यहा पर आपके साथ लगभग 45 से भी ज्यादा शिक्षा के स्लोगन साझा किया है। इन सभी नारों में से आपको कौन सा नारा सबसे अच्छा लगा, आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। चलिये अब हम शिक्षा पर स्लोगन देखने के बाद इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर देखते है।

FAQ:- शिक्षा पर स्लोगन से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- शिक्षित देशों में भारत का कौन सा स्थान है?

उत्तर -- भारत के शिक्षा की गुणवत्ता 59.1 आंका गया है, और भारत की शिक्षा प्रणाली दुनिया में 33वें स्थान पर है।

प्रश्न -- शिक्षा के 3 प्रकार क्या हैं?

उत्तर -- शिक्षा के तीन मुख्य प्रकार हैं- औपचारिक, अनौपचारिक और गैर-औपचारिक।

प्रश्न -- भारत की साक्षरता दर कितनी है?

उत्तर -- भारतीय राष्ट्रीय सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट की मानें तो, भारत की साक्षरता दर 2022 में 77.7% है।

प्रश्न -- भारत में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य कौन सा है?

उत्तर -- 96.2 प्रतिशत साक्षरता के साथ, केरल भारत में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य है।

प्रश्न -- भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य कौन सा है?

उत्तर -- भारत में बिहार सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है, जो केवल 61.80% है।

निष्कर्ष

यहा पर हमने आपके साथ slogan on education in hindi एकदम विस्तार से शेयर किया। आपको बता दे की, जितने भी शिक्षा पर स्लोगन हिंदी में हमने यहां शेयर किए हैं, उन सबका एक ही मकसद है कि इसे पढ़कर लोग जागरूक हों और समझें कि जीवन में सफल होने के लिये और हमारे देश के लिए शिक्षा कितना जरूरी है।

यहाँ, इस लेख में दिया गया शिक्षा के महत्व पर नारे आपको कैसा लगा, अपनी राय हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद हैं कि इस लेख की सहायता से शिक्षा पर स्लोगन कैसे लिखें, आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे। अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप निचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही आप इस education par slogans को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "शिक्षा पर बेस्ट स्लोगन हिंदी में | Slogans On Education In Hindi"

Post a Comment