90+ पर्यावरण सुरक्षा पर बेस्ट स्लोगन 2024 | Slogan On Environment In Hindi

Slogan On Environment in Hindi

पर्यावरण सुरक्षा पर नारे, slogan on environment in hindi इस आर्टिकल में हम बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले है, और वो है हमारा पर्यावरण। आज हमारा पर्यावरण अत्यन्त प्रदूषित हो गया है। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण अत्यन्त आवश्यक हो गया है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण मानव का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। पर्यावरण असन्तुलन के कारण ही धरती पर अनेक जीवधारियों का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। इसलिए हम पर्यावरण सुरक्षा के कुछ नारे best slogans on environment in hindi आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिससे की लोग जागरूक हो सके और पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोक सके। और आपसे हमारा निवेदन है की इस पर्यावरण पर स्लोगन को अपने परिवार, दोस्तो, रिस्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे।

जैसा की आप जानते है विज्ञान ने जैसे-जैसे उन्नति की है, वैसे-वैसे मनुष्य अपने सुख और सुविधा के लिए सामान जुटाता गया। गाँव में पक्की सड़कें बन गयीं। वाहनों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हुई। शहरों का तेजी के साथ विकास हुआ। खेती योग्य भूमि पर ऊँचे-ऊँचे मकान बन गये। जेनरेटरों के शोर और धुएँ ने शहरों के वातावरण को विषैला बना दिया। क्या आपने कभी सोचा है कि जनजीवन में आ रहे इन परिवर्तनों का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? 

मानव ने अपने क्रिया-कलापों द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित किया है। वनों की अन्धाधुन्ध कटाई , वायु-प्रदूषण, जल स्रोतों में गिरता औद्योगिक कूड़ा-कचरा, वन्य प्राणियों का वध, परमाणुविक विस्फोट, युद्धों में प्रयुक्त घातक रासायनिक अस्त्र-शस्त्र आदि सभी क्रियाएँ पर्यावरण को असंतुलित करती हैं। इसीलिए मानव के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह पर्यावरण को सन्तुलित बनाये रखने हेतु अपने अन्दर जागरूकता लाये। तो चलिये अब हम पर्यावरण सुरक्षा पर स्लोगन slogan for environment in hindi को विस्तार में देखते हैं।


Slogan On Environment in Hindi (पर्यावरण सुरक्षा पर कुछ बेहतरीन नारे)

▪︎ पर्यावरण की रक्षा, देश की सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ प्रदुषण को दूर भगाए, पर्यावरण को जीवन के लिए सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मत करो कोई भी शक,
पर्यावरण पर है सबका हक
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण बचाओ, देश सुरक्षित बनाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब रखोगे पर्यावरण का ध्यान, 
तभी बनेगा अपना देश महान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अमीरों की अमीरी से,
कंपनियों की मुनाफाखोरी से पर्यावरण को खतरा है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है,
क्योंकि पर्यावरण का नुकसान है जीवन का अपमान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की करोगे रक्षा, 
धरती की होगी सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ प्रकृति की शरण में जाओ, 
अनमोल पर्यावरण को बचाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सारी धरती करे पुकार, 
पर्यावरण में करो सुधार
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा,
दुनियाँ की सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती को अगर है बचाना,
पर्यावरण रक्षा का लक्ष्य बनाना
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आप सभी को मूर्ख बना सकते हैं,
लेकिन आप पर्यावरण को मूर्ख नहीं बना सकते हैं
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण का करो सम्मान, 
यह है हम सबकी जान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण में सुधार,
तो खुशियां आपार

paryavaran par slogan

Slogan For Environment In Hindi

▪︎ धरती की चाहते हो सुरक्षा, 
पर्यावरण की करनी होगी रक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण है हम सबकी जान, 
इसलिए करो इसका सम्मान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की करो सुरक्षा, 
यही है सबसे बढ़ी तपस्या
-------------------------------------------------------------------
▪︎ वाहनों के धुएं के प्रदुषण को दूर भगाए,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मत करो ऐसे चीजो का उपयोग,
जिससे पर्यावरण के नुकसान में हो सहयोग
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो, 
बीमारियों से मुंह मोड़ो
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मानव प्रकृति का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है, 
क्योंकि वह स्वार्थी हो गया है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा है आपका उत्तरदायित्व, 
बूढ़े-बच्चे करो शुरुआत
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अनमोल पर्यावरण को बचाए,
आओ जीवन जीने के लिए प्रकृति की शरण में आये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को नुकसान पहुचाओगे,
तो प्रकृति के प्रकोप से कैसे बच पाओगे
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण बचाए, धरती को स्वर्ग बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ पौधे लगाये, पर्यावरण को जीवन के लिए सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों को भी दे यह शिक्षा,
पर्यावरण की कैसे करे रक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बिन पर्यावरण है सब बेकार,
इसकी रक्षा में रहो हमेसा तैयार

पर्यावरण सुरक्षा पर स्लोगन


Slogan on environment pollution in hindi

▪︎ जब होगी पर्यावरण की रक्षा,
तभी होगी पूरी दुनिया सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चारो तरफ हरियाली लाये,
इसी हरियाली से पर्यावरण में खुशहाली लाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण दिवस के जरिये जागरूकता फैलाये, आओ हम सबमिलकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ करो प्राकृतिक वस्तुओ का सही उपयोग, यही होगा आपका पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण है धरती के लिए हितकारी, 
धरती माता है हमारी
-------------------------------------------------------------------
▪︎ प्रकृति का मत करो शोषण, 
यह करती जीवों का पोषण
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ पौधे लगाओ, 
पर्यावरण को बचाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जीव – जन्तुओ को मत भगाओ, 
पर्यावरण बचाओ, पर्यावरण बचाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ग्लोबल वार्मिंग से है खतरे में जान, 
पर्यावरण की रक्षा करना सबकी शान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन में चेतना लाओ, 
पर्यावरण का अलख जगाओ
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सबका यही नारा है,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जागरण की करो बात, 
पर्यावरण की करो शुरुआत
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ हम सब मिलकर पर्यावरण बचाए,
सभी का जीवन सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा करना है,
दुनिया को सुरक्षित करना है

slogan on environment day in hindi

best slogans on environment in hindi

▪︎ जब होगा इस धरती पर पर्यावरण का सम्मान,
तभी होगा सुरक्षित सबकी जान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यदि आप पर्यावरण को बचायेंगे, फिर यही पर्यावरण आपके जीवन को जीने योग्य बनायेगे
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती पर सांसे तभी तक सुरक्षित है जब तक ये पर्यावरण सुरक्षित है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर देश को बनाना है महान, तो इस पर्यावरण का रखना होगा ध्यान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ लगाये, जीवन बचाए,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को सुरक्षित बनाओगे,
तभी तो इस जीवन को खुशहाल बनाओगे
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को मत करना नष्ट,
वरना सांस तक लेने में होगा कष्ट
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन में चेतना लाना है,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती को हरा भरा बनायेंगे,
इस धरती पर पर्यावरण की अलख जगायेगे
-------------------------------------------------------------------
▪︎ इस धरा को हरा बनांये,
पर्यावरण दिवस सब मिलकर मनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जो लोग पेड़ लगाते, वही लोग
इस पर्यावरण को सुरक्षित बनाते
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है,
इस पर्यावरण को फिर जीने योग्य बनाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सब मिलकर यह अभियान चलाये,
पर्यावरण को जीवन के लिए सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब रखेगे पर्यावरण का ध्यान,
तभी होगा सबके जीवन का निदान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यदि दुनिया को बचाना है तो,
सबको पर्यावरण दिवस का महत्व समझाना है

पर्यावरण पर स्लोगन

पर्यावरण पर स्लोगन (paryavaran par slogan)

▪︎ पर्यावरण को छति पहुचाना,
खुद के अस्तित्व को मिटाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब रखेगे पर्यावरण का ध्यान,
तभी तो हमारा देश बनेगा महान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को बचाना है आने वाले पीढ़ी को पर्यावरण की सुरक्षा बताना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सबको यह पाठ पढाये,
आओ मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम तबतक ही सुरक्षित है,
जब तक पर्यावरण रक्षित है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन में यह चेतना लाये,
सब मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यह जागरूकता फैलाना है,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती की यही है अब पुकार,
पर्यावरण के करो सुधार
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा में करे योगदान,
आपके योगदान से देश बनेगा महान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण है प्रकृति की उपहार,
पर्यावरण की रक्षा का करे उपकार
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती की करनी है सुरक्षा,
तो उससे पहले करनी होगी पर्यावरण की रक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश को विकसित बनाये,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ पौधे होते है हमेसा हितकारी,
जो बनते है पर्यावरण की रक्षा के लिए लाभकारी
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब होगा पर्यावरण का सम्मान,
तभी होगी सुरक्षित अपनी जान


slogan for environment in hindi

 Slogan for environment in hindi

▪︎ प्रकृति का शोषण होने से बचाना है,
पर्यावरण को जीवन के लिए सुरक्षित बनाना है
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा, धरती की सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण है सबका जान,
पर्यावरण का करो हमेसा सम्मान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमें निभाना है अब उनका काम, 
पर्यावरण बचाने वालो को सलाम
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण की रक्षा कीजिये, 
खुशहाल जीवन का आनंद उठाइए
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सेविंग पर्यावरण, मूविंग नेशन
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ लगाये, धरती को बंजर होने से बचाए,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाये
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पेड़ पौधे है प्रकृति का वरदान,
जो पर्यावरण को बनाते महान
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यदि पर्यावरण की करनी है रक्षा,
तो पेड़ पौधे की करो सुरक्षा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ग्लोबल वार्मिंग की दुष्परिणाम है दुनिया के सामने, 
पर्यावरण की रक्षा सूत्र होंगे सबको अपनाने
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चारों तरफ बढ़ाओ जागरूकता, 
पर्यावरण है आजकी आवश्यकता
-------------------------------------------------------------------
▪︎ प्रदुषण पर नियंत्रण, 
पर्यावरण रक्षा में हितकारी
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को नहीं पहुँचाओ नुकसान, 
यह है जीवन का अपमान


Conclusion 

पर्यावरण वह आवरण है जिससे हमारा जीवन चारों ओर से आच्छादित है। पर्यावरण का रक्षण हमारे जीवन के लिए आवश्यक ही नहीं, अपरिहार्य भी है। वर्तमान युग में वैज्ञानिक उन्नति के फलस्वरूप एक तरफ मानव-जीवन की सुविधाएँ बढ़ी हैं, तो दूसरी तरफ हमारा प्राकृतिक वातावरण क्षतिग्रस्त हुआ है। बढ़ती जनसंख्या के कारण वनों को अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिससे प्राकृतिक पर्यावरण असन्तुलित हो गया है। हानिकारक रासायनिक गैसों आदि का व्यापक स्तर पर प्रयोग हो रहा है, जिससे निकलनेवाली जहरीली गैसें हमारे पर्यावरण को निरन्तर असन्तुलित करती चली जा रही हैं। पर्यावरण प्रदूषण पर नियन्त्रण मानव जाति के लिए चुनौती है, क्योंकि यदि पर्यावरण का इसी प्रकार ह्रास होता रहा तो शीघ्र ही धरती पर प्राणिमात्र के समक्ष जीवन का संकट उत्पन्न हो जायगा। 

इसलिए हमने इस आर्टिकल में पर्यावरण संरक्षण पर नारे और slogan on save environment in hindi आपके साथ शेयर किया है। जिससे की लोग समझ सके की पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखना हमारे लिये कितना महत्वपूर्ण है। हमे उमीद है इस आर्टिकल में हमने जोभी environment slogan in hindi आपके साथ शेयर किया है आपको पसंद आये होंगे। यदि आपके पास कोई ऐसा paryavaran par slogan है जोकी इस आर्टिकल में ना दिया हो तो आप हमे उसे शेयर जरुर करे हम उसे भी इस लिस्ट में सामिल जरुर करेंगे। और इस पर्यावरण सुरक्षा के नारे को अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

0 Response to "90+ पर्यावरण सुरक्षा पर बेस्ट स्लोगन 2024 | Slogan On Environment In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन