🎯 Sarkari Jobs & Results
🧑‍💼 सरकारी नौकरियाँ | 📝 एग्जाम डेट | 📢 रिजल्ट अपडेट्स
Join Now

बाल विवाह के खिलाफ बेहतरीन स्लोगन | Slogans On Child Marriage In Hindi

Slogans On Child Marriage In Hindi

आज के इस लेख में हम जिस विषय पर चर्चा करने जा रहे है वो, काफी बड़ी समस्या है और वो है- बाल विवाह। आपको बता दे की, हर साल 12 मिलियन यानी की 1 करोड़ 20 लाख लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है, और यह काफी बड़ी संख्या है। बाल विवाह कानून अपराध है, जिस उम्र में बच्चो को पढ़ना लिखना चाहिए उस उम्र में उनकी शादी करके उनके ऊपर जिम्मेदारी का बोझ दाल दिया जाता है, और वो उस बोझ के तले पूरी जिन्दगी गुजार देते है। 

यहा पर हम बाल विवाह के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे साझा कर रहे है। जिससे की लोगो में जागरुकता फैले और वो, इस अपधार को ना करे। बाल विवाह पर स्लोगन के अलावा हम यहा पर यह भी समझे की, बाल विवाह क्या होता है और बाल विवाह सबसे ज्यादा कहां होता है। तो अगर आप Child Marriage slogans In Hindi पढ़ना चाहते है तो, इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से और अन्त तक पढ़े।

बाल विवाह पर स्लोगन (Slogan On Child Marriage In Hindi)

बाल विवाह पर स्लोगन
▪︎ बाल विवाह से बचपन को खत्म करना बंद करें,
और अपने बच्चों को शिक्षित करना शुरू करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सभी को सोचना है,
बाल विवाह रोकना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह अपराध है,
लड़का हो या लड़की,
दोनो के लिये श्राप है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पढ़े लिखे लोगो का हो समाज,
बाल विवाह का न हो आगाज।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह नहीं है भला,
बेटी को रहे हो तुम जला।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ घर घर शिक्षा दीप जलाए,
बाल विवाह बन्द कराये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर कोई अगर चाहेगा,
बाल विवाह बन्द हो जायेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ मिलकर बढ़ाये कदम,
बाल विवाह को मिटाए हम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ देना तो अभिशाप है,
पर बाल विवाह करना पाप है।
Slogan On Child Marriage In Hindi
▪︎ शिक्षा लड़कियों के लिए है,
विवाह महिलाओं के लिए है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बोझ न समझो बेटी को,
अब आजादी दो बेटी को।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कम उम्र में न करो शादी,
यह है उसके जीवन की बर्बादी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह कुप्रथा है,
बेटी के लिए एक विपदा है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मेरा बचपन मेरा अधिकार,
बचपन में कर विवाह न करो इसे बर्बाद।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लड़कियों को किताब दो,
जीवन भर का बोझ नहीं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह का समर्थन,
बाल शोषण का समर्थन करने के,
अलावा और कुछ नहीं है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ होने दो पहले उसका विकास,
शादी करके न तोड़ो उसकी आस।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ वो तो खुद बच्ची है,
उस पर दूसरे बच्चे का बोझ क्यों?
बाल विवाह बंद करो।
बाल विवाह पर नारे
▪︎ बाल विवाहः मासूमियत की निर्मम हत्या
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह कर,
बचपन को खत्म करना बंद करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब मिलकर,
बाल विवाह रोक सकते हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ माता-पिता बच्चो की आस है,
वह उनका विश्वास है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अब नहीं कोई स्वार्थ करे,
बाल विवाह का अंत करे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ तभी बढेगा हमारा देश आगे,
जब नहीं होंगे बाल विवाह आगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लड़कियों को लड़की ही रहने दो,
दुल्हन नहीं। बाल विवाह को ना कहें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ छोटी उम्र है नासमझी की उम्र,
शादी कराकर न करो तुम जुर्म।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं,
आओ मिलकर इसे जड़ से मिटाएं।
slogan on bal vivah in hindi
▪︎ अभी है उसकी पढने की उम्र,
शादी करके उसपर न करो जुल्म।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल विवाह अपराध है,
लड़की के लिए यह श्राप है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है सबकी प्यारी,
18 साल तक रखे उसे कुंवारी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ इस उम्र में तो पढ़ते है बच्चे,
शादी करके न बनाओ कच्चे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो अब शुरुआत करे,
बाल विवाह को नाश करे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अपने बच्चो को समझदार बनाये,
तभी वे कुछ करके दिखाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब बाल विवाह का अंत होगा,
तभी देश का नाम होगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ नहीं बढ़ने देती आगे,
छोटी सोच पैरो की मोछ।

तो यह थे बाल विवाह के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे।  हमने यहा लगभग 35 बाल विवाह के स्लोगन साझा करे है, इनमें से आपको कौन सा स्लोगन सबसे अच्छा लगा हमे जरुर बताए। चलिये अब बाल विवाह के स्लोगन को देखने के बाद हम इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जान लेते है।

FAQ: बाल विवाह से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- बाल विवाह क्या है?

उत्तर -- बाल विवाह एक औपचारिक विवाह या एक अनौपचारिक मिलन है जिसमें एक या दोनों पति-पत्नी की आयु 18 वर्ष से कम होती है, ऐसे विवाह बच्चों के मानवाधिकारों का हनन है। दुसरे शब्दों में, ऐसे विवाह जिनमें एक या दोनों पति-पत्नी की आयु 18 वर्ष से कम हो, वह बाल विवाह कहलाता है।

प्रश्न -- भारत में विवाह की आयु कितनी है?

उत्तर -- भारत में शादी के लिए कानूनी उम्र महिलाओं के लिए 18 वर्ष और पुरुषों के लिए 21 वर्ष है।

प्रश्न -- बाल विवाह सबसे ज्यादा कहां होता है?

उत्तर -- नाइजर में दुनिया में सबसे ज्यादा बाल विवाह होता है। हाल के आंकड़ों के मुताबिक, इस पश्चिम अफ्रीकी देश में 18 साल से कम उम्र की 75% लड़कियों की शादी हो चुकी है, जिनमें से 36% लड़कियों की उम्र 15 साल से भी कम है।

प्रश्न -- भारत में बाल विवाह की दर कितनी है?

उत्तर -- भारत में 27% लड़कियों की शादी उनके 18 वर्ष के होने से पहले कर दी जाती है और 7% की शादी 15 साल की उम्र से पहले कर दी जाती है। और वही लड़कों में देखा जाये तो, 4% लड़कों की शादी उनके 18 वर्ष के होने से पहले कर दी जाती है।

प्रश्न -- भारत में सबसे ज्यादा बाल विवाह कहा होता है?

उत्तर -- भारत के मध्य और पश्चिमी भागों में बाल विवाह की दर सबसे अधिक है। जिनमें राजस्थान और बिहार के जिलों में बाल विवाह की दर 47% से 51% के बीच है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने बाल विवाह के खिलाफ कुछ बेहतरीन स्लोगन देखा, जिसे पढ़ने में आपको जरुर मजा आया होगा। हमने यहा पर जितने भी बाल विवाह के नारे शेयर किये है, उन सभी का उद्देश्य यही है की, लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की बाल विवाह एक अपराध है। यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। इसी के साथ हम आशा करते है की, इस लेख में दिये गए bal vivah slogan in hindi आपको जरुर पसंद आये होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस बाल विवाह के स्लोगन को आप अपने सभी मित्रों एवं भाई बहनो के साथ साझा करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "बाल विवाह के खिलाफ बेहतरीन स्लोगन | Slogans On Child Marriage In Hindi"

Post a Comment

🎯 Sarkari Jobs & Results
🧑‍💼 सरकारी नौकरियाँ | 📝 एग्जाम डेट | 📢 रिजल्ट अपडेट्स
Join Now
🎯 Sarkari Jobs & Results
🧑‍💼 सरकारी नौकरियाँ | 📝 एग्जाम डेट | 📢 रिजल्ट अपडेट्स
Join Now
🎯 Sarkari Jobs & Results
🧑‍💼 सरकारी नौकरियाँ | 📝 एग्जाम डेट | 📢 रिजल्ट अपडेट्स
Join Now