2024 में 60+ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन | Beti Bachao Beti Padhao Slogan
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नारा beti bachao beti padhao slogan इस आर्टिकल में हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले है और वो है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। हमारे देश में आज भी लोग बेटियों का दर्जा बेटों से कम देते है, और इसी कारण से हमारे देश में बेटी का जन्म होते ही उनकी हत्या कर दी जाती है। लेकिन सायद वो भूल जाते है की उनको जन्म देने वाली भी एक बेटी ही होती है। और इसलिये हम यहा पर कुछ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेहतरीन नारा Save girl child slogan in hindi आपके साथ शेयर कर रहे है जिससे की लोगो में जागरूकता पैदा हो और वो बेटियों को अपनाना शुरू करें।
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। यह भारत सरकार का एक अभियान है जिसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और भारत में लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना है। यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और दिल्ली में समूहों को target करता है। तो चलिये अब हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन को देखते है।
beti bachao beti padhao slogan (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेहतरीन नारे)
▪︎ अब न बनाओ कोई नया किस्सा,बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटा - बेटी दोनों एक समान,यह तो है आपकी शान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब - जब खड़ी उठी है नारी,हर किसी पर पड़ी है भारी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब घर में संकट आते है,तब बेटियां ही उससे बचाते है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सम्मान की जहाँ बात आती हैं,बेटियां हमेशा अपना काम बखूबी निभाती हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है हमारा धन,क्यों न उसको स्वीकारे मन।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जिस समाज में नहीं बेटी का सम्मान,वह समाज तो है श्मशान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जो अब तक न कर सके वो करके दिखाओं,बेटियों को खूब पढ़ाओं और शिक्षित बनाओं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी नहीं है किसी से कम,मिटा दो अपने सारे भ्रम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटे भाग्य से होते हैं लेकिनबेटियां सौभाग्य से होती हैं
-------------------------------------------------------------------
▪︎ माँ चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए,फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए?
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ममता का सम्मान है बेटी,माता-पिता का मान है बेटी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ घर की चहल-पहल है बेटी,जीवन में खिला कमल है बेटी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर घर में अब आवाज उठेगी,बेटियां भी अब आगे बढेंगी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है तो कल है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जैसे करते हो खुद की रक्षा,ऐसे ही करो बेटी की सुरक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अश्लीलता को दूर भगाओ,अपनी बेटियों को बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लड़का पढ़े तो अकेला बढ़े,लड़की पढ़े तो दो परिवार आगे बढ़े।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी बचाओ अपना देश बढ़ाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अपनी बेटी को अब सपोर्ट करो,उस पर अब न चोट करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पुरुष पढ़ेगा तो अकेला बढेगा,बेटी पढेगी तो पूरा परिवार बढेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ क्रिकेट में पड़ेगे छक्के - चौके,अब बेटियों को भी दो मौके।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ असंभव को संभव बनाओ,अपनी बेटी को आगे बढाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ तभी करेगा देश प्रगति,जब बेटियों के जीवन को मिलेगी गति।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी को बचाना है,अपने देश को बढ़ाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी होती है देश की शान,इससे मिलती है आपको पहचान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी तो वरदान है,जो दुनिया में महान है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमारी बेटी है दुर्गा की शक्ति,यही देश को बनाएगी महाशक्ति।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अपनी बेटी को शिक्षा दिलाओ,देश की साक्षरता बढाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जीवन का है ये आधार,बेटो को न समझो भार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी बचाने का करो इरादा,अभी से दो हमें यह वादा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर बेटी की यही पुकार,हमारे जीवन में अब करो सुधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी तो है जग की जननी,हमें रक्षा अब इसकी करनी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ समाज तभी आगे बढेगा,जब बेटियों को सम्मान मिलेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा बेटी का हैं हथियार,बढाओ कदम इस पर करो विचार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ माँ नहीं होगी तो बेटी नहीं,बेटी नहीं होगी तो बेटा भी नहीं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ खुशहाली आएगी - खुशहाली आएगी,जब आपकी बेटी आपके लिए कमा के लाएगी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर लड़की है आपकी इज्जत,इसे दहेज़ से न करो बेइज्जत।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ न जाने कितनी परियों ने मिलकर अर्जियां दी थी,तब ईश्वर ने दुनिया को ये बेटियां दी थी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी कुदरत का है उपहार,इसको जीने का दो अधिकार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर बेटी को मरवाओगे,तब दुल्हन कहा से लाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटा अंश है तो बेटी वंश है,बेटा आन है तो बेटी शान हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी को अधिकार दो,बेटे जैसा प्यार दो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी को मत समझो भार,बेटी तो है जीवन का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ 21वीं सदी है आई,बेटियों का दौर है लाई।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ नारी तू ही घर का गहना,तुझमें ही माँ, बीबी और बहना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ घर-घर अलख जगायें,कन्या संतान को गले लगायें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी को शिक्षा और सम्मान,देश की तरक्की में योगदान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार,हिम्मत है तो ऐ माँ! मुझको पैदा करके मार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आपकी लालसा है बेकार,बिन बेटी के न चले संसार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर बेटी के भाग्य में पिता होता हैं,पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी को मारोगें,तो दुल्हन कहाँ से लाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है जग की जननी,हमें रक्षा अब इसकी करनी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है कुदरत का उपहार,जीने का इसको दो अधिकार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ख़ुद को जागरूक बनायें,बेटी को शिक्षित बनायें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी ईश्वर का वरदान,बेटी के बिन जग वीरान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटियों के महत्व को समझना और समझाना हैं,भ्रूण हत्या का कलंक मिटाना हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जो बेटे नही कर पाते वो बेटियां करके दिखाती हैं,फिर भी समाज में न जाने क्यों सम्मान नही पाती हैं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ असम्भव को सम्भव बनाओं,अपनी बेटी को आगे बढ़ाओ।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने beti bachao beti padhao slogan बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेहतरीन नारे देखे। हमे उमीद है यहा पर जितने भी स्लोगन दिये गये है वो आपको पसंद आये होंगे। यदि आपके पास ऐसा कोई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन है जो इस आर्टिकल मे ना दिया हो तो आप हमे उसे शेयर कर सकते है हम उसे इस लिस्ट में जरुर सामिल करेंगे। और इन सभी स्लोगन को आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
0 Response to "2024 में 60+ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन | Beti Bachao Beti Padhao Slogan"
Post a Comment