बाल मजदूरी पर बेहतरीन स्लोगन | Slogan On Anti Child Labour In Hindi
इस आर्टिकल में हम आपके साथ बाल श्रम के खिलाफ बेहतरीन नारे साझा करेंगे। आपको बता दे की, बाल श्रम एक कानून अपराध है और भारत में यह कई वर्षों से किया जा रहा है। यह भारत के गंभीर सामाजिक मुद्दों में से एक है और नई पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ देश के भविष्य को बचाने और सुरक्षित करने के लिए इसे प्रतिबंधित करना अति आवश्य है।
आप ही सोच कर देखिए जिस उम्र में बच्चो को पढ़ना लिखना चाहिए उस उम्र में उनसे काम कराया जाता है और उनके बचपन को उनसे छिन लिया जाता है। यह सभी जानते है की, शिक्षा हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है, बचपन उनकी सीखने और बढ़ने की अवधि होती है और इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की नौकरी में शामिल नहीं करना चाहिए। उन्हें बाल श्रम से पूरी तरह दूर रखना चाहिए और पढ़ाना लिखाना चाहिए ताकी वो अपने भविष्य को अच्छे से सवार सके।
आइये बाल श्रम के कुछ आकड़ो पर नजर डालते है, जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बाल श्रमिकों की संख्या 10.1 मिलियन यानी की 1,01,00,000 लाख है, जिनमें 5.6 मिलियन लड़के और 4.5 मिलियन लड़कियां हैं। और विश्व स्तर पर बाल श्रमिकों के संख्या की बात करे तो अनुमान है की कुल 152 मिलियन है, जिसमें 64 मिलियन लड़कियां और 88 मिलियन लड़के सामिल है। जो दुनिया भर में सभी बच्चों में से लगभग दस में से एक है यानी की दुनिया के हर दस बच्चों में एक बच्चा बाल श्रम का शिकार है।
यहा पर हम stop child labour slogans in hindi शेयर कर रहे है, जिसे पढ़ कर लोग जागरुक हो सकते है और समझ सकते है की बाल श्रम न केवल कानून अपराध है बल्की यह घृणास्पद काम भी है और देश के भविष्य के लिये इसे रोकना कितना आवश्यक है। बाल मजदूरी पर स्लोगन के अलावा यहा पर हम बाल मजदूरी से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी जानेंगे जैस- बाल श्रम क्या है, कितने वर्षों से कम आयु के बच्चों को मजदूरी कराना गैरकानूनी माना गया है, बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है और बाल श्रम सबसे ज्यादा किस देश में है आदि। बाल मजदूरी पर स्लोगन के साथ साथ इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर भी आपको यहा पर जानने को मिलेंगे, इसलिए अगर आप slogans on child labour in hindi अच्छे से पढ़ना चाहते है, तो आप इस लेख को पुरा अंत तक जरुर पढ़े। चलिये अब हम 'बाल मजदूरी की रोकथाम' विषय पर नारे विस्तार से देखे।
बाल श्रम के खिलाफ बेहतरीन स्लोगन (Child Labour Slogans In Hindi)
▪︎ बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाओ,बच्चों का जीवन बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब ने यह ठाना है,बाल मजदूरी को देश से मिटाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चाहे कितनी भी हो मजबूरी,बच्चों से ना कराए मजदूरी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल श्रम हटाओ,बच्चों का बचपन बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी करवाओगे,तो मुश्किल में पड़ जाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों से मजदूरी कराओगे,तो जीवन में कभी सुख नहीं पाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ गांव-गांव शहर-शहर अब एक ही नारा,बच्चों को मजदूरी से बचाओ और बनो उनका सहारा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों को पढ़ाओ,बाल मजदूरी हटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों बनाओ बाल मजदूरी से दूरी,वरना जिंदगी रह जाएगी अधूरी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चे है देश की शान,मत बेचो इन्हें मजदूरी के हाथ।
▪︎ जो बच्चों से मजदूरी कराएगा,वह जीवन भर दुख पाएगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी में कुछ नहीं पाओगे,पढ़ोगे लिखोगे तो कुछ बन जाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी हटाओ,बच्चों का भविष्य बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा से बाल मजदूरी को दूर भगाएं,देश को अंधकार से बचाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मजदूरी के चंद रुपयों ने,छीन लिया बचपन का प्यार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों का उज्जवल भविष्य वही होगा,जहां बाल श्रम नहीं होगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी करवाओगे,तो जेल की हवा खाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आजाद देश की एक ही पुकार,बच्चों को नही सहना है बाल श्रम का वार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो एक अच्छा काम करें,बाल मजदूरी को देश से साफ करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब ने यह ठाना है,बाल श्रम से देश को बचाना है।
▪︎ बाल मजदूरी करवाने वालो करो शरम,बच्चो के हाथ होते है बहोत नरम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन-जन में यह बात फैलाओ,बाल मजदूरी पर लगाम लगाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कोई कारण नहीं, कोई बहाना नहीं,बाल श्रम है बाल शोषण, इसे कभी अपनाना नही।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चे सीखने के लिए हैं, कमाने के लिए नहीं,उन्हें स्कूल भेजो, बाल श्रम के लिए नही।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बचपन के दिन फिर नहीं है आना,बाल मजदूरी करके इन्हें मत गवाना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी है पाप,बच्चो को इससे दूर करो आप।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ नन्हे हाथ नहीं सह पाएंगे परिश्रम का भार,बाल मजदूरी से बच्चो को दूर करो सरकार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी से नहीं होगा विकास,इसके होंगे गंभीर परिणाम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शिक्षा को अपनाओ,बाल श्रम को हटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ रोते बच्चे करते पुकार,बाल मजदूरी से हमें बचाओ।
▪︎ बाल श्रम हटाओ,स्कूल की राह दिखाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आप सभी से है ये आस,बाल मजदूरी का होगा नास।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मत करो कोमल हाथों पर इतना अत्याचार,नहीं सह पाएंगे यह बजरी और कंकर की मार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ नन्हे हाथों से हथौड़ी छुड़ाओ,उन हाथों में कलम पकड़ाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर आप है अच्छे मां बाप,तो बाल मजदूरी को हटाने में दे हमारा साथ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चा-बच्चा करे यही पुकार,अब और नहीं सहेंगे बाल मजदूरी का वार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बचपन छीन लिया बाल मजदूरी ने,अब तो बाल मजदूरी हटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों से मत लगाओ उम्मीद,बच्चों की तुम बनो उम्मीद।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चों के बचपन पर मत लगाओ ताला,नहीं तो देश के विकास पर लग जाएगा ताला।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ इस देश की हो एक ही सच्चाई,बच्चा-बच्चा करे पढ़ाई।
▪︎ अच्छे मां बाप वही,जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को भगाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सब मिलकर एक कदम बढ़ाए,बाल श्रम को रोकने के लिए अपना हाथ उठाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मजदूरी करोगे तो मजदूर बनोगे,पढ़ोगे लिखोगे तो अफसर बनोगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आवाज उठाओ,बाल मजदूरी हटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी हटाओ,देश का भविष्य बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश का भविष्य बचाना है,बाल मजदूरी हटाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज एक नया नियम बनाओ,बच्चों से मजदूरी मत करवाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी है अभिशाप,बच्चों से काम करवाना है पाप।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मजदूरी की बेड़ियां से मुक्त कराओ,बच्चों को बाल मजदूरी से आजाद कराओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बाल मजदूरी हटाओ,बालकों का करो उत्थान।
यह थे बाल मजदूरी के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे, हमने यहा पर लगभग 50 से ज्यादा बाल मजदूरी के स्लोगन साझा करे है, इन सभी स्लोगन में आपको कौन सा स्लोगन सबसे अच्छा लगा कमेंट के माध्यम से हमे जरुर बताए। चलिये अब बाल श्रम पर स्लोगन को देखने के बाद, हम इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर देखते है।
FAQ:- बाल मजदूरी पर स्लोगन से सम्बंधित कुछ प्रश्न
प्रश्न -- बाल श्रम क्या है?
उत्तर -- बाल श्रम का अर्थ है, बच्चों को किसी भी प्रकार के कार्य में लगाना जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा डालता है, उन्हें उनकी बुनियादी शैक्षिक और मनोरंजन संबंधी आवश्यकताओं से वंचित करता है। दुसरे शब्दों में, 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कारखाने, फैक्ट्री या अन्य खतरनाक व्यवसाय में कार्य करना बाल श्रम कहलाता है।
प्रश्न -- कानून में किसी बच्चे को कारखाने खदान या अन्य खतरनाक व्यवसाय में काम पर रखने की न्यूनतम आयु क्या है?
उत्तर -- 14 साल के कम उम्र का कोई भी बच्चा किसी भी कारखाने खदान या अन्य खतरनाक व्यवसाय में काम करने के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता।
प्रश्न -- कितने वर्षों से कम आयु के बच्चों को मजदूरी कराना गैरकानूनी माना गया है?
उत्तर -- 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मजदूरी कराना गैरकानूनी माना गया है।
प्रश्न -- बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर -- दुनियाभर में हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।
प्रश्न -- क्या बाल मजदूरी अपराध है?
उत्तर -- जी हाँ, बाल श्रम निषेध एवं नियंत्रक अधिनियम 1986 के तहत बाल मजदूरी करवाना एक कानून अपराध है।
प्रश्न -- बाल श्रम सबसे ज्यादा किस देश में है?
उत्तर -- उप-सहारा अफ्रीका में बाल श्रमिकों का सबसे बड़ा अनुपात है (5 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों का 26 प्रतिशत बाल श्रमिक है)
निष्कर्ष
यहा पर इस लेख में हमने आपके साथ बाल मजदूरी पर स्लोगन एकदम विस्तार से शेयर किया। यहा पर हमने जितने भी Anti Child Labour Slogans In Hindi शेयर किया है उन सभी का एक ही उद्देश्य है, की लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की बाल श्रम को हमारे देश से हटाना कितना महत्वपुर्ण है। यहा पर दिये गए बाल मजदूरी के स्लोगन आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से अपना अनुभव हमारे जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से बाल मजदूरी पर स्लोगन कैसे लिखें आप अच्छे से समझ गये होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। साथ ही इस Slogans On Child Labour In Hindi को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें।
0 Response to "बाल मजदूरी पर बेहतरीन स्लोगन | Slogan On Anti Child Labour In Hindi"
Post a Comment