WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
----------------------------------------------------------- -----------------------------------------------------------

[ 2024 ] कौन सा नारा किसने और कब दिया | Kaun Sa Nara Kisne Diya Tha

Kaun Sa Nara Kisne Diya

इस आर्टिकल में हम भारत में कौन सा नारा किसने दिया था इसके बारे में बिल्कुल विस्तार से जानेंगे। यहा पर हम भारत के प्रमुख नारे की सम्पुर्ण सूची देखेंगे साथ ही, यह सभी नारा कब और किसने दिया इसके बारे में भी अच्छे से समझेंगे। यह सभी महत्वपूर्ण नारे उन विद्यार्थियों के लिये काफी सहायक है जो, वर्तमान समय में किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। 

क्योकी बहुत से कंपीटीटिव एग्जाम में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे से सम्बंधित कई प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- वंदे मातरम् का नारा किसने दिया था, इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था, संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था आदि। इस प्रकार के बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सामिल होते है और इन सभी प्रश्नो के उत्तर यहा पर इस लेख में बिल्कुल विस्तार से दिया गया है। इसलिए जो, छात्र इस समय प्रतियोगी परीक्षा  एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, वो इन सभी महत्वपूर्ण नारे को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े।

इसके अलावा यह सभी आजादी के प्रमुख नारे छोटे वर्ग के कक्षा के छात्रों के लिये भी काफी महत्वपुर्ण एवं सहायक है क्योकी छोटे कक्षा के छात्रों को उनके विद्यालय में, किस किस ने कौन कौन से नारे दिए इसके बारे में जरुर पढ़ाया जाता है। साथ ही कई बार बहुत से छात्रों को होम वर्क के रुप में भारत के प्रमुख नारे लिख कर लाने को भी दे दिया जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रो में से है जिन्हे इस प्रकार का होम वर्क करने को मिला है। तो, इस लेख मे दिये गये सभी आजादी के प्रमुख नारे की सहायता से आप अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिये अब हम, Kaun Sa Nara Kisne Diya को बिल्कुल विस्तार से देखे।


भारत में कौन सा नारा किसने दिया (kisne kya kaha tha)

kisne kya kaha tha

आपको बता दे की, स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जमकर संघर्ष किया। ब्रिटिश शासन के दमन के खिलाफ जनता को एकजुट करने के लिए उन्होंने कई लड़ाई लड़ी। उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सबसे प्रभावी तरीकों में से एक उनके नारे थे, जिन्होंने आम जनता को देशभक्ति की भावना से भर दिया। सन् 1857 की पहली क्रांति के बाद से, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लेने के लिए दूसरों को प्रेरित करने के लिए कई नारे दिये जो आज भी हमारे अंदर देशभक्ति की एक मजबूत भावना पैदा करते हैं, आइये उन सभी नारो की सूची को हम विस्तार से देखें।

भारत के प्रमुख नारे की सूची

नारा किसने दिया
वंदे मातरम् बाल गंगाधर तिलक
इनकलाब जिन्दाबाद भगत सिंह
जय जवान, जय किसान लाल बहादुर शास्त्री
जन-गण-मन रविन्द्रनाथ टैगोर
सत्यमेव जयते पंडित मदन मोहन मालवीय
जय हिन्द सुभाषचंद्र बोस
आराम हराम है जवाहरलाल नेहरु
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा श्याम लाल गुप्ता पार्षद
अंग्रेजो भारत छोड़ो यूसुफ मेहर अली
करो या मरो महात्मा गांधी
पूर्ण स्वराज जवाहरलाल नेहरू
दिल्ली चलो सुभाषचंद्र बोस
हे राम महात्मा गांधी
श्रमेव जयते इंदिरा गांधी
काम अधिक बातें कम संजय गांधी
गरीबी हटाओ देश बचाओ इंदिरा गांधी
जय जगत विनोबा भावे
सम्पूर्ण क्रांति जय प्रकाश नारायण
हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान भारतेंदू हरिशचंद्र
पूर्ण स्वराज की प्राप्ति जवाहरलाल नेहरू
साइमन वापस जाओ लाला लाजपत राय
मारो फिरंगी को मंंगल पांडे
भारत छोडो महात्मा गांधी
सम्राज्यवाद का नाश हो भगत सिंह
कर मत दो सरदार बल्लभ भाई पटेल
वेदो कि ओर लौटो स्वामी दयानंद सरस्वती
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा मो. इकबाल
तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादि दूँगा सुभाषचंद्र बोस
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है बाल गंगाधर तिलक
मेरे शरीर पर किया गया लाठी का प्रहार अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा लाला लाजपत राय
जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान अटल बिहारी वाजपेयी
सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है रामप्रसाद बिस्मिल

कौन सा नारा किसने और कब दिया

नारा किसने दिया कब दिया
जय हिन्द सुभाष चन्द्र बोस वर्ष 1941 में
वन्दे मातरम् बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय वर्ष 1882 में
जय जवान जय किसान लाल बहादुर शास्त्री वर्ष 1965 में
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा मोहम्मद इकबाल वर्ष 1905 में
इन्कलाब जिंदाबाद भगत सिंह वर्ष 1929 में
दिल्ली चलो सुभाष चन्द्र बोस वर्ष 1942 में
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है बाल गंगाधर तिलक वर्ष 1890 में
करो या मरो महात्मा गाँधी वर्ष 1942 में
साइमन कमीशन वापस जाओ लाला लाजपत राय वर्ष 1927 में
अंग्रेजो भारत छोड़ो महात्मा गाँधी वर्ष 1942 में

भारत के प्रमुख नारे PDF

अभी आपने ऊपर जितने भी महत्वपूर्ण नारे देखे, उन सभी को यहा पर पीडीएफ के रुप में सहेजा गया है। जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है, और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार भारत में कौन सा नारा किसने दिया का अध्ययन कर सकते हैं। कौन सा नारा किसने दिया pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को सरलता से डाउनलोड करे।

FAQ: भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के महत्वपूर्ण नारे के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- वंदे मातरम् का नारा किसने दिया?

उत्तर -- वंदे मातरम् का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था।

प्रश्न -- सत्यमेव जयते का नारा किसने दिया?

उत्तर -- सत्यमेव जयते का नारा पंडित मदन मोहन मालवीय ने दिया था।

प्रश्न -- इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया?

उत्तर -- इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया था।

प्रश्न -- सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा किसने दिया?

उत्तर -- सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा मोहम्मद इकबाल ने दिया था।

प्रश्न -- जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया?

उत्तर -- जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था।

प्रश्न -- भारत छोड़ो नारा किसने दिया?

उत्तर -- भारत छोड़ो नारा महात्मा गांधी ने दिया था।

प्रश्न -- आराम हराम है का नारा किसने दिया?

उत्तर -- आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरु ने दिया था।

प्रश्न -- संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया?

उत्तर -- संपूर्ण क्रांति का नारा जय प्रकाश नारायण ने दिया था।

प्रश्न -- अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा किसने दिया?

उत्तर -- अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा यूसुफ मेहर अली ने दिया था।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने kaun sa nara kisne diya इसके बारे में बिल्कुल अच्छे से जाना। यहा पर जितने भी भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के महत्वपूर्ण नारे दिये गए है वो सभी, सरकारी नौकरी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये काफी महत्वपुर्ण है। तो, अगर आप भी उन्हीं छात्रों में से है जो इस समय कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है। तो, इन सभी महत्वपूर्ण नारे को आप ध्यानपूर्वक से आवश्य पढ़े। इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह सभी देशभक्ति नारे जरुर पसंद आये होंगे और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आपको, कौन सा नारा किसने और कब लगाया था एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या राय है तो, आप हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इन भारत के प्रमुख नारे को आप अपने सहपाठी एवं मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

0 Response to "[ 2024 ] कौन सा नारा किसने और कब दिया | Kaun Sa Nara Kisne Diya Tha"

Post a Comment