जनसंख्या नियंत्रण पर बेस्ट स्लोगन हिन्दी में 2024 | Slogan On Population Control In Hindi
जनसंख्या नियंत्रण पर नारे slogan on population in hindi इस आर्टिकल में हम ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जो पूरे देश के लिये एक चुनौती है खासकर हम भारत वासियों के लिये, और वो है जनसंख्या नियंत्रण।
हमे अपने देश के बड़ते जनसंख्या को रोकना अत्यन्त आवश्यक है। और इसलिये हम लोगो को जागरुक करने के लिये जनसंख्या नियंत्रण पर कुछ नारे slogan on population control in hindi आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इस जनसंख्या नियंत्रण नारों को पढ़ कर लोग समझ सकेंगे की जनसंख्या नियंत्रण करना हमारे लिये कितना महत्वपुर्ण हैं।
वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि सम्पूर्ण विश्व की प्रमुख समस्या है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रत्येक देश में उपलब्ध संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को न तो भरपेट भोजन मिल पा रहा है और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी हो पा रही हैं। भारत में तो यह स्थिति और विकराल हो गयी है। आज भारत की जनसंख्या 130 करोड़ के ऊपर पार कर गयी है। ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो पाना मुश्किल है। वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या 7 अरब से अधिक है। अल्पविकसित एवं विकासशील देशों में बढ़ती हुई जनसंख्या वहाँ के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में बाधक हुई है। इसलिये हमे अपने बड़ते जनसंख्या पर नियंत्रण पाना अत्यन्त आवश्यक है। तो चलिये अब हम jansankhya niyantran par slogan को देखते हैं।
Slogan On Population In Hindi (जनसंख्या नियंत्रण पर स्लोगन)
▪︎ बढती जनसंख्या पर रोक लगाना है,भारत को अब विकसित राष्ट्र बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन का नारा है,जनसंख्या नियंत्रण अपनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय,लिखो तरक्की का नया अध्याय।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दो बच्चे है मीठी खीर, उससे ज्यादा बवासीर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जनसंख्या नियोजन अपनाये,पृथ्वी को खुशहाल बनाये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सुखी जीवन बनाना है,तो जनसंख्या नियंत्रण अपनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जनसंख्या होगी कम,तो सुख से रहेंगे हम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आबादी पर करो नियंत्रण,तरक्की को दो आमंत्रण।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हो कम बच्चे, रहेगा छोटा परिवार,जो बनेगा सुखी जीवन का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन का ये नारा है,परिवार नियोजन अब अपनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमारे देश की तरक्की तभी होगा,जब जनसंख्या नियंत्रण होगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ परिवार नियोजन का बनाओ हौसला,आबादी नियंत्रण को लेकर लो महत्वपूर्ण फैसला।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बढती आबादी है विनाश का दूसरा नाम,बढती जनसंख्या के लिए करो रोकथाम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आबादी को ऐसे ना बढ़ाओ,पृथ्वी को जनसंख्या से ऐसे ना दबाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ धरती ही है हमारा जीवन का स्वर्ग,बढ़ती आबादी से इसे बनाओ ना नर्क।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो जनसंख्या पर रोक लगाये,पूरे विश्व में भारत को विकसित बनाये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ छोटा परिवार, सुखी परिवार,छोटा परिवार विकसित जीवन का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जिनका होता है छोटा परिवार,उनके जीवन में आती है खुशिया अपार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो सबके बीच ये ज्ञान का अलख जगाये,अब बढती जनसंख्या पर मिलकर रोक लगाये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जहा होता है जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण,वहा होता है प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ छोटा परिवार,स्वस्थ्य जीवन का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर ऐसे ही जनसंख्या बढ़ाते जाओगे,तब सबके लिए भोजन पानी कहा से लाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम दो हमारे दो का नारा है,इसी नारे के साथ अब जीवन सुखी बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन की यही है पुकार,जनसंख्या नियंत्रण है सुखी जीवन का आधार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन की अब यही है पुकार,जनसंख्या नियंत्रण है वक्त की पुकार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अधिक आबादी लाती है बर्बादी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब जनसंख्या पर लगाम होगा,तभी तो पुरे विश्व में भारत का नाम होगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आबादी पर रोक लगाना,मतलब खुद को विकसित बनाना है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपके साथ जनसंख्या नियंत्रण पर नारे slogan on population in hindi शेयर किया। हमे आशा है की आपको इन स्लोगन से जनसंख्या नियंत्रण का महत्त्व समझ में आ गया होगा।
हमे उमीद है इस आर्टिकल में जोभी जनसंख्या नियंत्रण के नारे और population slogan in hindi आपके साथ शेयर किया है वो आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास ऐसा कोई jansankhya niyantran par slogan है जोकी इस आर्टिकल में नही दिया गया है, तो आप उस स्लोगन को नीचे कमेंट में बता सकते है हम उसे भी इस लिस्ट मे सामिल जरुर करेंगे। और इस population slogan को आप अपने दोस्त, परिवार और रिस्तेदारो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
0 Response to "जनसंख्या नियंत्रण पर बेस्ट स्लोगन हिन्दी में 2024 | Slogan On Population Control In Hindi"
Post a Comment