पक्षी बचाओ पर स्लोगन हिंदी में - Slogan On Save Birds In Hindi

Slogans On Save Birds In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ जिस विषय पर स्लोगन साझा कर रहे है, वह काफी महत्वपूर्ण एवं गंभीर समस्या है और वो है - पक्षी बचाओ। इस लेख में हम आपके साथ पक्षी बचाओ पर बेहतरीन स्लोगन शेयर करेंगे। पक्षियों की चहचहाहट दुनिया में सबसे सुखदायक ध्वनियों में से एक है। क्या आपने कभी सुबह-सुबह पक्षियों की चहचहाहट का अनुभव किया है, जो प्रकृति की चुप्पी को तोड़ता है। यह एक मंत्रमुग्ध करने वाला एहसास है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता है; इसे केवल अनुभव किया जा सकता है।

हम सभी जानते है की, पक्षी ईश्वर की एक अद्भुत रचना है जो आकाश की सुंदरता को बढ़ाता है। पर दुर्भाग्य से, यह सुंदर रचना दिन-ब-दिन खतरे में जा रही है। इसे और भी अच्छे से समझने के लिये, चलिये पक्षियों के विलुप्त होने के आकड़े पर नजर डालते है। विकिपीडिया के अनुसार, लगभग 11,154 ज्ञात पक्षी प्रजातियों में से, 159 (1.4%) विलुप्त हो गई हैं, 226 (2%) गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं, 461 (4.1%) लुप्तप्राय हैं औए 800 (7.2%) असुरक्षित हैं। और इन प्रवृत्तियों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के बीच एक आम सहमति है कि यदि पर्यावरण पर मानव प्रभाव जारी रहता है, तो सभी पक्षी प्रजातियों का एक तिहाई और पक्षियों की आबादी का एक बड़ा हिस्सा इस सदी के अंत तक चला जाएगा।

इन आकड़ों से आप अनुमान लगा सकते हैं, की पक्षी संरक्षण हमारे लिये कितना आवश्यक है। और इस लेख में हम इसी समस्या से सम्बंधित कुछ बेहतरीन पक्षी बचाओ पर स्लोगन आपके साथ शेयर कर रहे है, जिसे पढ़ कर लोग जागरुक हो सकते है, और समझ सके है की पक्षी संरक्षण हमारे लिये कितना महत्वपुर्ण है। तो अगर आप पक्षी संरक्षण पर स्लोगन बिल्कुल अच्छे से पढ़ना चाहते हैं, तो इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।

यहा पर हम जो save birds slogan in hindi शेयर कर रहे है, यह सभी स्लोगन उन छात्रों के लिये काफी उपयोगी है जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से कॉलेज या स्कूलों में कई ऐसे प्रतियोगिता कराई जाती है जिसमें किसी गंभीर समस्या पर भाषण या नारे देने होते है। यदि आपके भी स्कूल या  कॉलेजों में इस प्रकार के प्रतियोगिता होते है, तो ऐसे में आप इस लेख में शेयर किये गए पक्षी बचाओ के नारे का उपयोग कर सकते हैं और उस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। तो चलिए अब हम slogans on save birds in hindi को एकदम अच्छे से देखें।


पक्षी बचाओ पर स्लोगन (Save Birds Slogan In Hindi)

▪︎ हम सब मिल यह प्रण लेगे,
पक्षियों को ना मारेंगे, ना मरने देंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जो पक्षियों को बचाते है,
वह पुण्य कमाते है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हर पक्षी करती एक ही पुकार,
मुझे बचालो, मेरा करो ना संहार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अब बोलेगी चिड़िया डाली डाली,
पहले फैलाओ चारो तरफ हरियाली।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सबने यह ठाना है,
पक्षियों को बचाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों से भी करो तुम प्यार,
ना करो कभी उन पर अत्याचार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ मिलकर आवाज उठाएं, 
पक्षियों को मरने से बचाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी बचाओ मानवता बचाओ!

पक्षी बचाओ पर स्लोगन

▪︎ पक्षियों को बचाओ खुद को बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ सब मिलकर करे विचार,
अब से ना करेंगे पक्षियों पर अत्याचार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ खामोश हो रही चिड़िया की चहचाहट,
नष्ट हो रही प्राकृति की बनावट।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी है आसमान के रंग-बिरंगे रंग
इन्हें ना मिटाओ, इन्हें ना हटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों को आज बचाओगे,
सुनहरी प्रकृति तुम कल पाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भगवान ने पक्षियों से प्यार किया और पेड़ बनाए,
इंसानों ने पक्षियों से प्यार किया और पिंजरे बनाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चा-बच्चा करे यही पुकार,
पक्षियों का मारो नही, उनसे करो प्यार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों से करते हम प्यार,
इन पर ना करो अत्याचार।

Save Birds Slogan In Hindi)

▪︎ पक्षी सुबह शाम धरा की शान बढ़ाते,
इनको बचाकर अपनी शान बढ़ाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी है आसमान के तारे,
इन्हें तोड़ोगे तो जीवन में अंधियारा हो जाएगा तुमारे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कहीं गुम ने हो जाए ये चहकते पक्षी,
आओ मिलकर इनकी जान बचाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों को नहीं बचाओगे,
तो सुबह चहकती की आवाज कहां से लाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी करते हर विपत्ति से पहले आगाह हमें,
इन्हें मारोगे तो विपत्ति में पड़ जाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी है प्रकृति का अनमोल खजाना,
इसे लूटोगे तो विनाश पक्का है होना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब सुरक्षित होंगे पक्षी सारे,
तब सुरक्षित होंगे भविष्य हमारे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
पक्षियों को बिलुप्त होने से बचाना है।

Slogans On Save Birds In Hindi

▪︎ पक्षियों की सुरक्षा होगी,
तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अगर पर्यावरण को रखना है सुरक्षित,
तो भूलकर भी ना मारे एक भी पक्षी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ची-ची करती चिड़िया करे यही पुकार,
हमें बचाओ हमें बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो आज आदमी से फ़रिश्ते बन जाओ,
आज एक पक्षी की जान बचाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी करते है हमारे जीवन की रक्षा,
अगर इन्हें मारोगे तो, विनाश होगा पक्का।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यदि हम पक्षियों का संरक्षण नहीं करते हैं,
तो सुबह की सुहावनी आवाज दूर हो जाती है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ उनके अस्तित्व को बचाने में मदद करें, 
पक्षियों को आपकी सहायता की आवश्यकता है।

Save Birds Slogans In Hindi

▪︎ पक्षियों और मधुमक्खियों पर विचार करें,
और उनके पेड़ों को काटना बंद करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी बचाओ उनसे प्यार करों,
उनका शिकार करना बंद करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ना काटो चाइनीज डोर से पक्षियों के जीवन की डोर,
करो सुरक्षा इस नन्ही जान की।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षी है खेतों की शान,
इन्हें बचाओ, न लो इनकी जान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पर्यावरण को बचाना है, 
तो पक्षियों को बचाना होगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज से जीवन में एक नियम बनाओ,
पक्षियों को भी अपने घर का सदस्य बनाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सुबह शाम उड़कर पक्षी हमारा हौसला बढ़ाते,
आओ इनको बचाकर इनका हौसला बढ़ाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब ने यह ठाना है, 
पक्षियों का जीवन बचाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों के जीवन की करो सुरक्षा,
बदले में यह करेंगे आपके भविष्य की सुरक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पक्षियों से चलता है जीवन चक्कर
इनको मारोगे तो, भविष्य नहीं देख पाओगे।

यह थे पक्षी बचाओ के कुछ बेहतरीन नारे, हमने यहा पर लगभग 40 से ज्यादा पक्षी संरक्षण के स्लोगन साझा करे है, इन सभी स्लोगन में आपको कौन सा स्लोगन सबसे अच्छा लगा कमेंट के माध्यम से हमे जरुर बताए।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने slogans on save birds in hindi को आपके साथ बिल्कुल विस्तार से शेयर किया। यहा पर हमने जितने भी save birds slogan in hindi शेयर किया है उन सभी का एक ही उद्देश्य है, की लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की पक्षी संरक्षण एवं पक्षियों को बचाना हमारे भविष्य के लिये महत्वपुर्ण है।

यहा पर शेयर किया गया सभी पक्षी बचाओ नारे आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से पक्षी बचाओ पर स्लोगन कैसे लिखें आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। साथ ही इस पक्षी बचाओ के स्लोगन को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें।

अन्य स्लोगन पढ़े:-

0 Response to "पक्षी बचाओ पर स्लोगन हिंदी में - Slogan On Save Birds In Hindi"

Post a Comment