WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
----------------------------------------------------------- -----------------------------------------------------------

स्वच्छ भारत पर बेहतरीन स्लोगन हिंदी में - Slogans On Swachh Bharat In Hindi

Slogans On Swachh Bharat In Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके साथ स्वच्छ भारत पर कुछ बेहतरीन नारे साझा करेंगे। हमारे देश में स्वच्छता एक बहुत ही बड़ी समस्या है, हाल ही में EPI यानी Environmental Performance Index जिसे हिन्दी में पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक कहते है, के अनुसार भारत स्वच्छता में 180 देशों में 180वें स्थान पर है, यानी की सबसे नीचे। आपको बता दे की 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 530 मिलियन लोग खुले में शौच करते हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है। और इसे रोकने के लिये 2 अक्टूबर 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था, इस मिशन का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देना और पूरी दुनिया में भारत की बेहतर छवि बनाना था। मिशन की स्थापना के बाद से, कई प्रसिद्ध हस्तियों ने स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया और इसे जनता के बीच लोकप्रिय बनाने का पुर्ण प्रयास किया।

यहा पर इस लेख में हम स्वच्छ भारत पर स्लोगन आपके साथ शेयर कर रहे है, जिसे पढ़ कर लोग जागरूक हो सकते है और समझ सकते है की, देश को स्वच्छ रखना कितना महत्वपुर्ण होता है। इसके अलावा यहा पर हम स्वच्छता से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर भी जानेंगे जैसे की- भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है, भारत का सबसे स्वच्छ राज्य कौन सा है और विश्व का सबसे स्वच्छ देश कौन सा है आदि। Swachh Bharat Abhiyan Par Slogans के साथ-साथ हम यहा इन प्रश्नो को भी अच्छे से समझेंगे। तो अगर आप swachh bharat slogans in hindi एकदम विस्तार से पढ़ना चाहते है, तो इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े। चलिये अब हम अच्छे से स्वच्छता पर स्लोगन को देखे।


स्वच्छ भारत पर स्लोगन (Swachh Bharat Abhiyan Slogans In Hindi)

स्वच्छता पर स्लोगन

▪︎ भारत सरकार का इरादा,
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश का स्वाभिमान लोटाओ,
देश को स्वच्छ बनाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी,
यही है हमार ड्रीम सिटी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हो गई है गंदगी अति,
बढ़ाओ साफ़-सफ़ाई की गति।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यह बात समझलो भाई,
जहाँ है सफ़ाई, वहीं है पढ़ाई।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दिल में दीप स्वच्छता का जलाओ,
पूरे देश में उजियाला फैलाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बच्चे-बूढ़े सबका है कहना,
गंदगी को है दूर करना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता अपनाओ, स्वच्छता अपनाओ,
बीमारी को दूर भगाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अब सबका एक ही नारा होना चाहिए,
साफ़-सुथरा देश हमारा होना चाहिए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दिल से हमने ये ठाना हैं,
अपने देश को स्वच्छ बनाना हैं।

Slogans On Swachh Bharat

▪︎ भारत का सबसे बड़ा स्वच्छता मिशन,
बनिए स्वच्छता अभियान का हिस्सा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कूड़ादान का उपयोग कर,
देश को साफ करने में सहयोग कर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमने अपना कर्तव्य निभाया,
साफ-सफाई को अपनाया।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भारत स्वच्छता मिशन है महा अभियान,
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ गंदगी से है हमारा घाटा,
स्वच्छता से जोड़ो अपना नाता।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश का अपमान न करे,
कूड़ादान का उपयोग करे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमने यह ठाना है,
देश को स्वच्छ बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जहां नहीं होगी साफ-सफाई,
वहां नहीं होगी मां लक्ष्मी की कृपा
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भारत की शान बढ़ाना है,
हर एक गली मोहल्ले को साफ सुथरा बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अब ना होगी बीमारियों का वार,
उठाओ स्वच्छता का हाथियार।

स्वच्छ भारत पर स्लोगन

▪︎ देश को स्वच्छ करे,
कूड़ादान का उपयोग करें।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बापू का एक ही सपना,
स्वच्छ और सुंदर हो देश अपना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जुड़िये भारत स्वच्छता मिशन के साथ,
भारत के स्वच्छता में बटाऐं हाथ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ मिलकर कसम खाएं,
गंदगी हटाए और देश को स्वच्छ बनाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ गंदगी को दूर भगाना है,
देश को स्वस्थ बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सुनो गौर से हमारे भारतवासियों,
सफाई अपनाओ, बीमारियों को दूर भगावो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता अपनाओ,
देश को विकास के पथ पर लाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ विकसित राष्ट्र हो हमारा,
स्वच्छ हो देश हमारा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता को होगा अपनाना,
हमे विकसित राष्ट्र है बनाना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वछता से देश बनेगा महान।

Swachh Bharat Slogans In Hindi

▪︎ सौ रोगों की एक दवाई,
घर की रखो साफ़-सफ़ाई।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश अपना स्वच्छ और साफ़ हो,
इस नेक कार्य में सबका साथ हो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ गांधी जी ने दिया सन्देश,
स्वच्छ रखो भारत देश।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सफाई का रखो हमेशा ध्यान,
स्वच्छता का दो सबको ज्ञान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता का अभियान,
इसमें सबका हो योगदान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मन में हो एक ही सपना,
स्वच्छ रहे भारत अपना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता है ऐसा काम,
जिससे बढ़ता है देश का मान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब स्वच्छ होगा भारत,
तभी तो स्वस्थ होगा भारत।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ गांधी जी का था नारा,
स्वच्छ हो देश हमारा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता का रखना है ध्यान,
क्योंकि भारत देश है महान।

Slogans On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

▪︎ स्वच्छता की मिशाल जलाओ,
भारत देश को सुंदर बनाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता को अपनाओ,
समाज में खुशियाँ लाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कचरा फेकना बन्द,
स्वच्छता रखेंगे हरदम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ एक नया सवेरा लायेंगे,
भारत को स्वच्छ बनायेंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनाएगा,
तभी तो देश में विकास आएगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया
यही है सबका ड्रीम इंडिया।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ध्यान से सुनो क्या कहती आत्मा,
कूड़े-कचरे का करो ख़ात्मा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भारत देश का गौरव बढ़ाओ,
साफ सफाई में हाथ बटाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वच्छता को अपनाएं,
देश का सम्मान बढ़ाएं
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भारत स्वच्छता मिशन का इरादा,
स्वच्छता हो अपने देश मे ज्यादा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भारत सरकार के सपने को कीजिए साकार,
स्वच्छता हो हमारे देश मे आपार।

यह थे स्वच्छ भारत पर कुछ बेहतरीन नारे। हमने यहा लगभग 50 स्वच्छ भारत के स्लोगन साझा करे है, इन सभी स्लोगन में आपको कौन सा स्लोगन सबसे अच्छा लगा कमेंट के माध्यम से हमे जरुर बताए। चलिये अब स्वच्छता पर स्लोगन को देखने के बाद, हम इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जान लेते है। 

FAQ: स्वच्छ से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?

उत्तर -- भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है, यह 6ठवीं बार है जब इंदौर एक बार फिर से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा 2022 की नवीनतम रैंकिंग में इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चिन्हित किया गया, इंदौर ने लगातार छह वर्षों तक भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब अपने नाम किया है।

प्रश्न -- भारत का सबसे साफ सुथरा राज्य कौन सा है?

उत्तर -- मध्यप्रदेश भारत का सबसे स्वच्छ राज्य है।

प्रश्न -- विश्व में स्वच्छता में भारत का रैंक क्या है?

उत्तर -- विश्व में स्वच्छता में भारत का रैंक 180वें स्थान पर है। 2022 के Environmental Performance Index (EPI) में भारत 180 देशों में 180वें स्थान पर है। 

प्रश्न -- विश्व का सबसे स्वच्छ देश कौन सा है?

उत्तर -- डेनमार्क विश्व के सबसे साफ-सुथरे देशों की सूची में पहले स्थान पर है।


निष्कर्ष

यहा पर हमने slogans on swachh bharat abhiyan in hindi एकदम विस्तार से देखा, हमने यहा पर जितने भी स्वच्छ भारत के नारे शेयर किये है उन सभी का उद्देश्य यही है की, लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की स्वच्छता कितना महत्वपुर्ण होता है। यहा पर शेयर किये गए स्वच्छता पर नारे आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताएं। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से स्वच्छता पर स्लोगन कैसे लिखें? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कई सवाल है, तो आप कमेंट में पुछ सकते हैं। साथ ही इस swachh bharat ke slogan को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

0 Response to "स्वच्छ भारत पर बेहतरीन स्लोगन हिंदी में - Slogans On Swachh Bharat In Hindi"

Post a Comment