💼 Sarkari Yojana & Jobs Alert Join Now
------------------------------------- -------------------------------------

दहेज प्रथा के खिलाफ बेस्ट स्लोगन हिंदी में | Slogan On Dowry System In Hindi

Slogan On Dowry System In Hindi
दहेज प्रथा पर स्लोगन (slogan on dowry system) इस आर्टिकल में हम आपके साथ दहेज प्रथा के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे साझा करेंगे। दहेज प्रथा हमारे देश की सबसे बुरी बुराइयों में से एक है जिससे हमारा समाज कई सामाजिक बुराइयों से पीड़ित होता चला जा रहा है। 'दहेज' का अर्थ होता है, वह संपत्ति और धन है जो एक दुल्हन अपनी शादी के समय अपने पति के घर लाती है। यह एक प्रथा है जो हमारे समाज के सभी वर्गों में प्रचलित है। और इस प्रथा को रोकना आज के समय में अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योकी, इस प्रथा के कारण आये दिन बहुत से बाप की बेटिया मौत का शिकार हो रही है। और इसलिए इस लेख में हमने दहेज प्रथा के खिलाफ कुछ नारे शेयर किये है, जिससे लोग समझ सके की दहेज लेना कितना बुरा और घिनोना कार्य है। तो अगर आप dahej pratha par slogan पढ़ना चाहते है तो, इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े।


दहेज प्रथा पर स्लोगन (dowry system slogan in hindi)


▪︎ जब तक रहेगी दहेज प्रथा,
बेटी रहेगी दुखी सदा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ विकशित राष्ट्र की कल्पना,
दहेज़ की प्रथा को होगा रोकना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पाप से करो परहेज,
मत माँगो शादी में दहेज।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लड़की बेटी नहीं नादान,
तो मत करो उसका आदान–प्रदान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटियों की भलाई अपने हाथ,
दहेज लोभियों का ना देना साथ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी है मेरी बोझ नहीं,
दहेज देने की सोच नहीं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी-बेटा एक समान,
दहेज प्रथा कोढ़ समान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मुहीम नहीं आन्दोलन बनाओ,
दहेज़ का अब नाम मिटाओ।

Slogan On Dowry In Hindi

▪︎ सुनो ऐ भाई, सुनो ऐ बहना,
दहेज का लोभ कभी न करना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अरे युवा तुम न करना ऐसा,
न लेना पैसा न देना पैसा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पिता को न होता कुछ भी डर,
दहेज़ प्रथा नहीं होता अगर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ एक सूरज हम उगाएं,
चलो दहेज प्रथा को दूर भगाएं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ प्रथा बंद कीजिये,
इस प्रथा को विराम दीजिये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ लेना और देना पाप है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ औरत का सम्मान करो,
देवी की तरह उसका मान करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज एक गुनाह है,
हवालात में पनाह है।

दहेज प्रथा पर स्लोगन

▪︎ घिनोनी सोच से बाहर आओ,
दहेज़ प्रथा को नष्ट कराओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ से न करो तुलना,
लक्ष्मी का रूप फिर कही न मिलना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ सोच बदलो चरित्र बदलो,
दहेज़ प्रथा को दूर करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो एक अभियान चलाये,
दहेज़ प्रथा का अंत कराये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ प्रथा बंद करो,
खुश रहकर आनंद करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ नया मुकाम बनाओ,
दहेज़ प्रथा को दूर भगाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हमारा देश तभी बढेगा,
जब दहेज़ का नामोनिशान मिटेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटी कोई वस्तु नहीं,
दहेज से जो बिक रही।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ प्रथा बंद करो,
खुश रहकर आनंद करो।

Slogan On Dowry System In Hindi

▪︎ सरकार ने है कदम उठाये,
दहेज प्रथा को दूर कराये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ऊँची सोच का आगाज करो,
बेहतर समाज का निर्माण करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ एक दानव है,
दहेज़ नारी का अपमान है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ नहीं यह पैसा है,
क्या आपका चरित्र भी ऐसा है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लाखो बेटियों पर बोझ है डाला,
दहेज़ प्रथा एक खेल है काला।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ के है कई नुकसान,
दूल्हा दुल्हन एक समान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ प्रथा नहीं व्यापार है,
लालची लोगो का हथियार है।

dowry system slogan

▪︎ दहेज की माँग मत करो,
इस गलत काम को बंद करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बंद करो दहेज को,
मारो दुष्ट चंगेज को।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बेटियों की तरक्की ने दी है सीख,
दहेज लोभियों को ना दूंगी भीख।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दहेज़ नहीं मांगो,
अपना पैसा खुद कमाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ शादी तो एक बहाना है,
दहेज लेकर आना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पैसा कमाना नहीं जानते तो,
अपना हाथ फैला दिया ऐसे कुछ
लोगो ने दुल्हे को बिकाऊ बना दिया।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ कन्याओ को सुरक्षित रखने का होगा,
 इरादा दहेज़ न लेने का सबको करना होगा वादा।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने दहेज प्रथा के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे देखें। हमने यहा पर जितने भी दहेज प्रथा के नारे शेयर किये है उन सभी का उद्देश्य यही है की,  लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की दहेज लेना या देना दोनो पाप है। आप भी इन सभी दहेज के स्लोगन को अपने मित्र, भाई-बहन और परिवार में शेयर जरुर करे। इसी के साथ हम आशा करते है की, आपको यह सभी Slogan On Dowry System In Hindi जरुर पसंद आये होंगे। यदि आपके मन मे इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो, आप नीचे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है। 

0 Response to "दहेज प्रथा के खिलाफ बेस्ट स्लोगन हिंदी में | Slogan On Dowry System In Hindi"

Post a Comment

💼 Sarkari Yojana & Jobs Alert Join Now
-------------------------------------
💼 Sarkari Yojana & Jobs Alert Join Now
-------------------------------------
-------------------------------------
💼 Sarkari Yojana & Jobs Alert Join Now