भ्रष्टाचार पर बेस्ट स्लोगन हिन्दी में | Slogan On Corruption In Hindi

Slogan On Corruption In Hindi
इस आर्टिकल में हम भारत की बहुत ही बड़ी समस्याओं में से एक, भ्रष्टाचार के बारे में बात करने वाले है। हम इस लेख में भ्रष्टाचार पर कुछ बेहतरीन स्लोगन आपके साथ शेयर करेंगे। भ्रष्टाचार दीमक की तरह होता है, यह उन व्यवस्थाओं को चकनाचूर और पंगु बना देता है, जिन पर देश चलते और विकसित होते हैं। अधिकांश देश अभी भी भ्रष्टाचार के कारण अविकसित हैं। अगर भारत की बात की जाये तो 2022 के Corruption Perception Index यानी की भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में भारत का स्कोर 40 रहा है, और इसी के साथ 180 देशों में भारत भ्रष्टाचार में 85वी स्थान पर है। और भारत की इस समस्या को ध्यान में रखते हुये, यहा पर हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे साझा करे है। जिसे पढ़ कर लोग जागरुक हो सकते हैं। तो अगर आप corruption slogans in hindi एकदम विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो इस लेख को पुरा अन्त तक पढ़े।

यहा पर हम जो slogans on corruption in hindi शेयर किये गए है, यह सभी स्लोगन उन विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी है जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से विश्वविद्यालयों या स्कूलों में कई बार ऐसे प्रतियोगिता कराई जाती है जिसमें किसी गंभीर समस्या पर भाषण या नारे देने होते है। यदि आपके भी स्कूल या विश्वविद्यालयों में इस प्रकार के प्रतियोगिता होते है, तो ऐसे में आप इस लेख में शेयर किये गए करप्शन पर स्लोगन का उपयोग कर सकते हैं और उस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। तो चलिए अब हम slogans on corruption in hindi को एकदम विस्तार से देखें।


भ्रष्टाचार पर नारे (bhrashtachar par Slogans in hindi)

Slogans on Corruption in hindi
▪︎ अगर देश को है बचाना,
तो भ्रष्टाचार को पड़ेगा मिटाना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ करप्शन नाम को दूर भगाओ, 
अच्छे बनो अच्छा समाज बनाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार - करप्शन है जिसका नाम, 
खत्म करो इन्हें देश पायेगा मुकाम।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ यह भ्रष्टाचार है देश के पतन का कारण, 
खत्म करने का लिए करे निवारण।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार को न आगे बढाओ, 
रिश्वत न दो भले ही काम अपना न कराओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ करप्शन का विरोध करो, 
सरकारी तंत्र में सुधार करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ उठो सोचो एक अलख जगाये, 
भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जीने की कसम खाये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ मेरा देश - तेरा देश, 
ऐसे कहकर न करो क्लेश।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पूरे देश में बजाओ डंका, 
भ्रष्टाचार की जलाओ लंका।
corruption slogans in hindi
▪︎ आओ हम एक उम्मीद बने, 
भ्रष्टाचार को दूर करे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ न पैसे ले - न पैसे दे, 
भ्रष्टाचार दूर करना है अपना योगदान दे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार को दूर करो, 
बेहतर देश का निर्माण करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ भारत को स्वच्छ बनाये, 
प्रदुषण मिटाये, भ्रष्टाचार मिटाये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ लालच करता है जनता का शोषण, 
है यह भ्रष्टाचार बढने का बढ़ा कारण।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश को उन्नति को ओर बढ़ाये, 
देश को भ्रष्टाचार से बचाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ करते हो तुम देश से प्यार,
तो भ्रष्टाचार पर वार।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पैसे की भूख रोको,
भ्रष्टाचार बंद करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार समाज को बर्बाद करता है,
इसे रोको, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।
slogans on corruption in hindi
▪︎ जब हर व्यक्ति सपोर्ट करेगा, 
तभी यह भ्रष्टाचार मिटेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार को अगर भगाना है, 
तो हर नागरिक को आगे आना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सब मिलकर आगे आयेंगे,
तभी भ्रष्टाचार को मिटा पायेंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार से है बुरा हाल, 
दूर करने को मचा बवाल।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आचार में सुधार करो, 
भ्रष्टाचार का विरोध करो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचारी लोग कर रहे है ऐश, 
बनाया इन्ही लोगो ने भ्रष्ट देश।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ भ्रष्टाचार ने लूटा देश, 
चोरो ने बनाया अपना भ्रष्ट भेष।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ चलो बने हम बेहतर उदाहरण, 
करप्शन का करे पतन।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ हम सबका एक नारा,
भ्रष्टाचार को नही बढ़ना।

यह थे भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ बेहतरीन नारे, हमने यहा पर लगभग 25 से ज्यादा बाल मजदूरी के स्लोगन साझा करे है। इन सभी स्लोगन में आपको कौन सा स्लोगन सबसे अच्छा लगा कमेंट के माध्यम से आप हमे जरुर बताए। चलिये अब भ्रष्टाचार पर स्लोगन को देखने के बाद, हम इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर देखते है। 

FAQ:- भ्रष्टाचार से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न -- भारत में भ्रष्टाचार में प्रथम राज्य कौन सा है?

उत्तर -- 2021 में सबसे अधिक भ्रष्टाचार के मामलों वाला भारतीय राज्य महाराष्ट्र था, जिसमें 773 मामले थे।

प्रश्न -- भारत में सबसे अधिक भ्रष्टाचार मुक्त राज्य कौन सा है?

उत्तर -- भारत में केरल सबसे कम भ्रष्ट राज्यों में से एक है।

प्रश्न -- भारत का सबसे भ्रष्ट शहर कौन सा है?

उत्तर -- भारत की आईटी राजधानी, बैंगलोर देश के सबसे भ्रष्ट शहरों की सूची में सबसे ऊपर है।

प्रश्न -- सबसे कम भ्रष्ट देश कौन सा है?

उत्तर -- डेनमार्क देश सबसे कम भ्रष्ट देश माना जाता है।

प्रश्न -- सबसे भ्रष्ट देश कौन सा है?

उत्तर -- अफ्रीकी देश सोमालिया को सबसे भ्रष्ट देश माना जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपके साथ बहुत से भ्रष्टाचार पर स्लोगन इन हिन्दी एकदम विस्तार से शेयर किया। यहा पर हमने जितने भी Anti Corruption Slogans In Hindi शेयर किया है, उन सभी का एक ही उद्देश्य है की लोग इसे पढ़ कर जागरुक हो सके और समझ सके की भ्रष्टाचार को रोकना एवं कम करना हमारे देश के लिये कितना महत्वपुर्ण है।

यहा पर इस लेख में दिये गए भ्रष्टाचार के खिलाफ स्लोगन आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से अपनी राय हमारे जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से भ्रष्टाचार का नारा क्या है एवं भ्रष्टाचार पर स्लोगन कैसे लिखें आप बिल्कुल अच्छे से समझ गये होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस slogans on bhrashtachar in hindi को आप अपने सभी मित्र एवं साथियों के साथ शेयर जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "भ्रष्टाचार पर बेस्ट स्लोगन हिन्दी में | Slogan On Corruption In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन