45+ बेहतरीन जल संरक्षण पर स्लोगन 2024 | Save Water Slogan In Hindi
जल संरक्षण पर स्लोगन save water slogan in hindi जितने भी जीवधारी (प्राणी व पौधे) हैं उनकी संरचना में पानी का एक बड़ा भाग है। मनुष्य के स्वयं की बनावट में लगभग 65 प्रतिशत पानी है। यही नहीं बल्कि उसकी सम्पुर्ण क्रियाओं में और उसके स्वयं की रख-रखाव में भी जल का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिये हमे जल का प्रयोग आवश्कता के अनुसार करना चाहिए ताकी, हम जल को व्यर्थ होने से बचा सके क्योकिं जल के बिना जीवन संभव नहीं है। और इसलिए हम इस आर्टिकल में जल संरक्षण पर कुछ बेहतरीन नारे slogan to save water in hindi आपके साथ शेयर कर रहे है जिससे लोग जागरुक हो सके और जल की बर्बादी ना करे और मिलकर जल की बचत करे। इन सभी jal sanrakshan par slogan को आप अपने मित्रो, परिवारों और रिस्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे।
Save Water Slogan In Hindi (जल संरक्षण पर कुछ बेहतरीन नारे)
▪︎ पानी को व्यर्थ नही गवाना है,पानी बचाकर जीवन बचाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाएंगे,फिर आने वाले कल में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल को बचाना है,विश्व को खुशहाल बनाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी की रक्षा,देश की सुरक्षा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी बचाने का करो हर जतन,क्योकिं पानी है बहुमूल्य अनमोल रतन।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल ही जीवन है,इसके बिना सब निर्जन है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल ही जीवन है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी को हम बचायेंगे,देश में खुशहाली लायेंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल बचाइए,जीवन सवारिये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ हाथ से हाथ मिलाये,और सभी मिलकर पानी को बचाए।
slogan for save water in hindi
▪︎ जन-जन ने ठाना है,जल को अब बचाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज जल बचाइये,कल के लिए खुशहाल भारत बनाइये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल है तो जीवन है, जीवन है तो ये पर्यावरण है,पर्यावरण से ये धरती है, और इस धरती से हम सब है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी है अमूल्य,पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहुमूल्य।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल ही जीवन का आधार है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल संरक्षण को अपना कर्तव्य बनाओ,देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग,जल बचाव मे आपका होगा सहयोग।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जो पानी को बचाएगा,वही तो समझदार कहलायेगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ये जिंदगी अच्छी सही,बिना जल के कुछ भी नहीं।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ देश को अगर हो बचाना,पानी होगा आपको बचाना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल संरक्षण है मेरा सपना,ताकि खुशहाल बने भारत अपना।
slogan to save water in hindi
▪︎ हर बच्चा, बुड्ढा और जवान,पानी को बचाकर बने महान।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ दूषित नही करना है जल,नही तो नष्ट हो जायेगा हमारा आने वाला कल।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल है जीवन का सोना,इसे कभी नही खोना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बूंद बूंद से बन जाता है सागर,जल से ही जीवन का होता है उजागर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ हम सब मिलकर यह अभियान चलाये,जीवन जीने हेतु जल को बचाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल है, तभी हम सबका आनेवाला कल है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बूँद बूँद से बनता सागर,पानी से ही ये जीवन बेहतर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बिन पानी सब जग सुना लागे,इसलिए पानी को बचाना है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल जीवन का आधार है,जल पर ही टिका ये संसार है।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ माता भूमि पिता है पानी,यही कह रही है गुरबानी।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आओ हम सब मिलकर कसमे खाए,पानी के हर बूंद को व्यर्थ होने से बचाए।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी बचाओ,भविष्य बनाओ।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ स्वस्थ रहने के लिए योग करना,और पानी का भी सदुपयोग करना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज से यह नियम बनाएंगे,पानी रोज़ बचाएंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ अच्छी सेहत चाहिए,तो साफ जल अपनाईये।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी जब बचेगा,तभी ये दुनिया भी बचेगा।
slogan on save water in hindi
▪︎ अगर आप पानी बचाओगे,तो पानी आप को बचाएगा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ एक कोशिश ये हमेशा हो,जल बचाना जीवन बचने के जैसा हो।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ पानी को जानों,जीवन को जानों।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल ही है असली सोना,भूलकर भी इसे न खोना।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ बूँद-बूँद से बनता सागर,पानी से होता जीवन उजागर।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ ये धरती हरी, ये पेड़ हरा,पानी नहीं तो सब बेकार पड़ा।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज जल बचाएंगे,तो कल दु:ख नहीं पाएंगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ आज जल बचाओगे,तो कल समझदार कहलाओगे।
-------------------------------------------------------------------
▪︎ जल संरक्षण,जरूरत भी और कर्तव्य भी।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जल संरक्षण पर स्लोगन save water slogan in hindi आपके साथ शेयर किया। जैसा की आपको पता होगा पेड़ो और वनस्पति में हरियाली इसी जल के करण है। फल-फूल, सब्जी और कोई भी प्रकृति मे उत्पन्न होने वाली वस्तु जल के बिना हो सके ये संभव नहीं। इसलिये हमे जल को बचा कर रखना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमे बेवजह जल की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। और इसिलिए हमने आपके साथ जल बचत पर स्लोगन शेयर किया जिससे लोग जल का महत्व समझ सके और जल की बचत करे।
हमे उमीद है हमने इस आर्टिकल में जितने भी save water slogan in hindi आपके साथ शेयर किए है, वो आपको पसंद आये होंगे। यदि आपके मन में ऐसा कोई जल संरक्षण पर स्लोगन है जो इस लिस्ट में ना दिया हो, तो आप उसे हमे नीचे कमेंट में शेयर कर सकते है हम उसे इस लिस्ट में जरुर सामिल करेंगे। और इन सभी नारों को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
0 Response to "45+ बेहतरीन जल संरक्षण पर स्लोगन 2024 | Save Water Slogan In Hindi"
Post a Comment