सुन्दर रेड्डी का जीवन परिचय [ PDF ] Professor G Sundar Reddy Ka Jivan Parichay


इस आर्टिकल में हम प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जीवन परिचय बिल्कुल विस्तार से समझेंगे, यह जीवनी यू०पी० बोर्ड के छात्रों के लिये काफी उपयोगी है। तो अगर आप यू०पी० बोर्ड के विद्यार्थियो है तो, इस जीवनी को आप ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े। इस लेख में आपको प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी के जीवन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे जैसे की- प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जन्म कब और कहां हुआ था, प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का साहित्यिक परिचय, प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी की रचना कौन कौन सी हैं, सुन्दर रेड्डी का साहित्य में स्थान और प्रोफेसर सुंदर रेड्डी की मृत्यु कब हुई थी आदि। इन सभी सवालों के जवाब आपको यहा पर बिल्कुल विस्तार से देखने को मिल जायेंगे। तो अगर आप वास्तव में Professor G Sundar Reddy Ka Jeevan Parichay एकदम अच्छे से पढ़ना चाहते है तो, इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।

प्रोफेसर जी सुन्दर रेड्डी की जीवनी (Sundar Reddy Biography)

नाम सुंदर रेड्डी
पुरा नाम प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी
जन्म तिथि 10 अप्रैल 1919
जन्म स्थान आन्ध्र प्रदेश (भारत)
मृत्यु तिथि 30 मार्च 2005
आयु (मृत्यु के समय) 86 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा प्रारम्भिक शिक्षा यद्यपि संस्कृत और तेलुगू में हुई
माता का नाम ज्ञात नही
पिता का नाम ज्ञात नही
रचनाएँ मेरे विचार, साहित्य और समाज, वैचारिकी

प्रोफेसर जी सुन्दर रेड्डी का जीवन परिचय (Sundar Reddy Ka Jivan Parichay)

प्रोफेसर रेड्डी का जन्म आन्ध्र प्रदेश में सन् 1919 ई० में हुआ। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा यद्यपि संस्कृत और तेलुगू में हुई, लेकिन ये हिन्दी के प्रकाण्ड विद्वान् हैं। 30 वर्षों से भी अधिक समय तक ये आन्ध्र विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रहे। ये वहाँ के स्नातकोत्तर अध्ययन एवं अनुसन्धान विभाग के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर भी रहे। इनके निर्देशन में हिन्दी और तेलुगू साहित्यों के विविध पक्षों के तुलनात्मक अध्ययन पर पर्याप्त शोधकार्य हुए हैं।

प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का साहित्यिक परिचय

जी० सुन्दर रेड्डी ने दक्षिण भारत की चारों भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम तथा उनके साहित्य का इतिहास प्रस्तुत करते हुए उनकी आधुनिक गतिविधियों का सूक्ष्म विवेचन प्रस्तुत किया है। इनके साहित्य में इनका मानवतावादी दृष्टिकोण स्पष्ट झलकता है। तेलुगूभाषी होते हुए भी हिन्दी भाषा में रचना करके इन्होंने एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। ऐसा करके आपने दक्षिण भारतीयों को हिन्दी और उत्तर भारतीयों को दक्षिण भारतीय भाषाओं के अध्ययन की प्रेरणा दी है। आपके निबन्ध हिन्दी, तेलुगू और अंग्रेजी भाषा की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। भाषा की समस्याओं पर अनेक विद्वानों ने बहुत कुछ लिखा है, किन्तु भाषा और आधुनिकता पर वैज्ञानिक दृष्टि से विचार करने वालों में प्रोफेसर रेड्डी सर्वप्रमुख हैं।

प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी की रचना कौन कौन सी हैं

अब तक प्रोफेसर रेड्डी के कुल 8 ग्रन्थ प्रकाशित हो चुके हैं
(1) साहित्य और समाज
(2) मेरे विचार
(3) हिन्दी और तेलुगू : एक तुलनात्मक अध्ययन
(4) दक्षिण की भाषाएँ और उनका साहित्य
(5) वैचारिकी
(6) शोध और बोध
(7) तेलुगू वारुल (तेलुगू ग्रन्थ)
(8) लैंग्वेज प्रॉब्लम इन इण्डिया (सम्पादित अंग्रेजी ग्रन्थ)

प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का साहित्य में स्थान

प्रोफेसर रेड्डी एक श्रेष्ठ विचारक, समालोचक और निबन्धकार हैं। अहिन्दी भाषी प्रदेश के निवासी होते हुए भी हिन्दी भाषा के ये प्रकाण्ड विद्वान् हैं। शोधकार्य एवं तुलनात्मक अध्ययन इनके प्रमुख विषय हैं। अहिन्दी क्षेत्र में आपका हिन्दी-रचना कार्य, हिन्दी-साहित्य के लिए वरदानस्वरूप है। गैर हिन्दी भाषी होते हुए भी प्रो० रेड्डी हिन्दी-साहित्य में एक आदर्श उदाहरण बने हुए हैं।

FAQ: प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जन्म कब हुआ?

उत्तर -- प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जन्म सन् 1919 में हुआ था।

प्रश्न -- प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर -- प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी का जन्म आन्ध्र प्रदेश (भारत) में हुआ था।

प्रश्न -- प्रोफेसर सुंदर रेड्डी की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर -- प्रोफेसर सुंदर रेड्डी की मृत्यु 2005 में हुई थी। हालांकि इसका जिक्र किसी भी किताब में उल्लेख नही किया गया है, यह जानकारी हम इंटरनेट के माध्यम से आपको बता रहे है। यह उत्तर बिल्कुल सही है इसका दावा हम नही करते। 

प्रश्न -- प्रोफेसर सुंदर रेड्डी के माता पिता का क्या नाम था?

उत्तर -- प्रोफेसर सुंदर रेड्डी के माता-पिता का नाम ज्ञात नही।

प्रोफेसर सुंदर रेड्डी का जीवन परिचय PDF



निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने Sundar Reddy Ka Jivan Parichay एकदम अच्छे से देखा। हमने सुन्दर रेड्डी के जीवन से सम्बंधित बहुत से प्रश्नों के उत्तर यहा जाने, जिससे की आपको इनकी सम्पुर्ण जीवनी को अच्छे से समझने में असानी हुई होगी। इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह जीवनी जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की, इस लेख की सहायता से सुन्दर रेड्डी का जीवन परिचय कैसे लिखें आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं साथ ही इस प्रोफेसर जी सुन्दर रेड्डी की जीवनी को आप अपने सभी सहपाठी और मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

अन्य जीवन परिचय पढ़े :-

तुलसीदाससुमित्रानन्दन पन्तकबीर दास
प्रेमचंदमहादेवी वर्माहरिशंकर
जयशंकर प्रसादपं. रामनरेश त्रिपाठीसुन्दर रेड्डी
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीमाखन लाल चतुर्वेदीमोहन राकेश
डॉ॰ राजेन्द्र प्रसादसुभद्राकुमारी चौहानरामवृक्ष बेनीपरी
रामधारी सिंह दिनकरत्रिलोचनआचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
डॉ. भगवतशरण उपाध्यायमीराबाईमैथिलीशरण गुप्त
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदीकेदारनाथ सिंहरहीम दस
जय प्रकाश भारतीअशोक वाजपेयीप्रतापनारायण मिश्र
सूरदासआचार्य रामचंद शुक्लहरिवंश राय बच्चन
बिहरीलालभारतेंदु हरिश्चंद्रडॉ सम्पूर्णानन्द

0 Response to "सुन्दर रेड्डी का जीवन परिचय [ PDF ] Professor G Sundar Reddy Ka Jivan Parichay"

Post a Comment