WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
----------------------------------------------------------- -----------------------------------------------------------

[ PDF ] केदारनाथ सिंह का जीवन परिचय एवं काव्य संग्रह 2024

kedarnath singh ka jivan parichay

इस आर्टिकल में हम केदारनाथ सिंह जी के जीवन परिचय को बिल्कुल विस्तार से देखेंगे। यहा हम इनके जीवन परिचय के साथ-साथ इनके जीवन से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों को समझेंगे, ऐसे प्रश्न जो ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाओं में पुछे जाते है जैसे की- केदारनाथ सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था, केदारनाथ सिंह के माता पिता का नाम, केदारनाथ सिंह की प्रमुख रचनाएं और केदारनाथ सिंह की मृत्यु कब हुई आदि। इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यहा पर एकदम विस्तार से देखने को मिल जायेंगे, इसलिए आप इस लेख को पूरा अन्त तक अवश्य पढ़े। तो चलिए अब हम kedarnath singh ka jivan parichay बिल्कुल विस्तार से समझे।


केदारनाथ सिंह की जीवनी (Kedarnath Singh Biography In Hindi)

नाम केदारनाथ सिंह
जन्म तिथि 7 जुलाई, 1934
जन्म स्थान चकिया गाँव, बलिया, उ. प्र., (भारत)
मृत्यु तिथि 19 मार्च 2018
मृत्यु स्थान नयी दिल्ली, भारत
उम्र (मृत्यु के समय) 83 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा कवि, आलोचक, और निबंधकार
भाषा खड़ी बोली
शिक्षा एम.ए. (हिंदी), पी.एच.डी.
विद्यालय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
माता का नाम लालझरी देवी
पिता का नाम डोमन सिंह
पुरस्कार (1989 में साहित्य अकादमी पुरस्कार), (2013 ज्ञानपीठ पुरस्कार)
रचनाएँ -- (कविता संग्रह) अभी बिल्कुल अभी, जमीन पक रही है, यहाँ पर देखो, अकाल में सारस, टॉल्स्टॉय और साइकिल, तीसरा सप्तक, आदि।
निबन्ध और कहानियाँ मेरे समय के शब्द, कल्पना और छायावाद, हिन्दी कविता में बिम्ब विधान, कब्रिस्तान में पंचायत आदि।

केदारनाथ सिंह का जीवन परिचय (Kedarnath Singh Ka Jivan Parichay 2024)

केदारनाथ सिंह का जन्म सन् 1934 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चकिया ग्राम में हुआ था। इन्होनें 1956 ई. में बनारस विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय में एम. ए. तथा 1964 ई. में पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की। अनेक कॉलेजों में अध्यापन के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद से अवकाश प्राप्त किया। केदारनाथ सिंह को 'अकाल में सारस' कविता संग्रह के लिए 1989 ई. में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, कुमारन आशान पुरस्कार (केरल), दिनकर पुरस्कार, जीवन भारती सम्मान (उड़ीसा) तथा व्यास सम्मान से सुशोभित किया गया। यह समकालीन कविता के प्रमुख हस्ताक्षर हैं।

केदारनाथ सिंह के काव्य संग्रह

केदारनाथ सिंह के प्रमुख काव्य संग्रह हैं -- 'अकाल में सारस' , 'उत्तर कबीर और अन्य कविताएँ' , 'बाघ' , 'यहाँ से देखो' इसके अतिरिक्त अन्य रचनाएँ हैं  -- 'अँधेरे पाख का चाँद' , 'एक नये दिन के साथ' , 'गर्मी में सूखते हुए कपड़े' , 'घड़ी' , 'खोल दूं यह आज का दिन' , 'जनहित का काम' , 'दाने दशा' , 'दुपहरिया' , 'नदी' , 'पाँचवी चिट्ठी' , 'पानी में घिरे हुए लोग' , 'प्रक्रिया' , 'फसल' , 'फागुन का गीत' , 'बनारस' , 'बढ़ई और चिड़िया' , 'बसन्त' , 'बुनाई का गीत' , 'मुक्ति' , 'मैच और मचान' , 'यह पृथ्वी रहेगी' , 'शहर में रात' , 'शाम चल दी है' , 'हक दो' , 'सुई और तागे के बीच में' , 'सार्च की कब्र पर' , 'सन् 47 को याद करते हुए' आदि।

इनकी कविताओं में ग्रामीण एवं नगरीय परिवेश का द्वन्द्व स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। 'बाघ' इनकी प्रमुख कविता है जो मील का पत्थर मानी जाती है। दिल्ली की हिन्दी अकादमी का दो लाख का सर्वोच्च शलाका सम्मान इनके द्वारा सन् 2010 में ठुकराया गया। कविता के अतिरिक्त निबन्ध साहित्य, समीक्षा साहित्य पर भी इन्होने लेखनी चलाई है। श्री केदारनाथ सिंह बहुमुखी प्रतिभा के साहित्यकार हैं।

FAQ: केदारनाथ सिंह के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह कौन है?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह एक भारतीय प्रख्यात आलोचक निबंधकार और कवि थे।

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह का जन्म कब हुआ था?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह का जन्म 7 जुलाई सन् 1934 में हुआ था।

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चकिया नामक गाँव में हुआ था।

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह के माता पिता का नाम क्या था?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह के माता जी का नाम लालझरी देवी और पिता का नाम डोमन सिंह था।

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार कब प्रदान किया गया?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार 2013 में प्रदान किया गया।

प्रश्न -- केदारनाथ सिंह की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर -- केदारनाथ सिंह की मृत्यु 19 मार्च 2018 में हुई थी।

केदारनाथ सिंह का जीवन परिचय pdf

यहा पर हमने केदारनाथ सिंह की जीवनी का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी केदारनाथ सिंह की जीवनी का अध्ययन कर सकते हैं। केदारनाथ सिंह का जीवन परिचय pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करें।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने केदारनाथ सिंह की जीवनी को कम एवं सरल भाषा में समझा, जिससे की आपको इनकी जीवनी को याद करने में काफी असानी होगी। बोर्ड की परीक्षाओं में केदारनाथ सिंह जी के जीवन से सम्बंधित बहुत से प्रश्न पुछे जाते है, ऐसे में यदि आप उन छात्रों में से है जो बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो आप इस जीवनी को पूरे ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े, क्योकि इससे आपको परीक्षा में काफी मदद मिल सकती है।

यह जीवनी आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आपको, Kedarnath Singh Ka Jivan Parichay बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस Kedarnath Singh ki jivani को आप अपने सभी सहपाठी एवं मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "[ PDF ] केदारनाथ सिंह का जीवन परिचय एवं काव्य संग्रह 2024"

Post a Comment