देशज और विदेशज शब्द किसे कहते हैं | Deshaj Shabd Kise Kahate Hain

Deshaj Shabd Kise Kahate Hain

इस आर्टिकल में हम, देशज और विदेशज शब्द किसे कहते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक से समझेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो, देशज और विदेशज शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योकी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में देशज और विदेशज से सम्बंधित बहुत से प्रश्नों पुछे जाते है, ऐसे में यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो, यह लेख आपके लिये काफी उपयोगी हैं। क्योकी यहा पर हमने हिन्दी व्याकरण के देशज और विदेशज शब्द की सम्पुर्ण जानकारी शेयर कि है, जिसे पढ़ने के बाद आपको देशज और विदेशज क्या होता है बिल्कुल अच्छे से समझ में आ जायेगा।

इस लेख में हमने देशज और विदेशज शब्द से संबंधित उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामिल किया गया है जो, किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जा सकते है जैसे की- देशज शब्द क्या होते हैं, विदेशज शब्द क्या होते हैं, देशज शब्द के उदाहरण, विदेशज शब्द के उदाहरण, देशज और विदेशज शब्द की लिस्ट आदि। इन सभी प्रश्नो के उत्तर यहा पर एकदम विस्तार से शेयर किया गया है। तो अगर आप वास्तव में Deshaj Shabd Kise Kahate Hain बिल्कुल अच्छे से समझना चाहते है, तो इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े।

देशज और विदेशज शब्द (Deshaj Shabd Kise Kahate Hain)

परिभाषा -- 'देशज' शब्द की उत्पत्ति 'देश + ज' के योग से हुई है, जिसका अर्थ है— 'देश में जन्मा' । देशज उन शब्दों को कहते हैं, जो बोलचाल तथा देश की अन्य भाषाओं से गृहीत हैं; जैसे -- कटोरा, कौड़ी, खिड़की, डिबिया, लोटा आदि।

देशज शब्द को देशी शब्द भी कहा जाता है। नीचे कुछ मुख्य देशज (देशी) शब्दों की सूची दी गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इन सभी शब्दो को आप अच्छे से ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।
जूता कपास रोटी फावड़ा
चूड़ी घरौंदा बाप ठेस
कौड़ी लकड़ी चालू हलचल
थैला लुटिया पैसा मास
गड़बड़ी खड़ाऊँ बेटा खिड़की
लथपथ खलिहान ठुमरी धुआँ
ढाँचा चेला खड़खड़ाना औज़ार
झाड़ू बुलबुल डिबिया टाँग
गन्ना भात पिल्ला रोड़ा
लात चिड़िया पड़ोसी डोंगी

विदेशज शब्द किसे कहते हैं (Videshaj Shabd Kise Kahate Hain)

परिभाषा -- 'विदेशज' शब्द की उत्पत्ति 'विदेश + ज' के योग से हुई है, जिसका अर्थ है– 'विदेश में जन्मा। विदेशज उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी विदेशी भाषा से आए हैं। विदेशी भाषा से आने के कारण ही इन्हें आगत शब्द की संज्ञा दी जाती है, और इन्हे विदेशी शब्द भी कहा जाता है।

हिन्दी भाषा में अनेक शब्द ऐसे भी हैं जो हैं तो विदेशी मूल के, किन्तु परस्पर सम्पर्क के कारण यहाँ (हिन्दी भाषा में) प्रचलित हो गए हैं।

'फ़ारसी, अरबी, तुर्की, अंग्रेज़ी आदि भाषाओं से जो शब्द हिन्दी में आए हैं, वे विदेशी (विदेशज) कहलाते हैं; जैसे -- ऑर्डर, कम्पनी, कैम्प, क्रिकेट आदि।

हिन्दी में विदेशज शब्द

ब्रिटिश शासन के प्रभाव से आए (अंग्रेज़ी आदि के शब्द)
मुस्लिम शासन के प्रभाव से आए (अरबी-फ़ारसी के शब्द) 

नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण विदेशी शब्दों (अंग्रेज़ी, अरबी, और फ़ारसी) की सूची दी गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं। इसलिए इन सभी शब्दों को आप गम्भीरतापुर्वक पढ़े, ताकी आपको इससे परिक्षा में मदद मिले।

अंग्रेजी

पुलिस कॉलेज़ गार्ड साइकिल
वोट पिन स्कूटर माचिस
पेन पेंशन बिस्कुट बूट
स्कूल टैक्स गैस पेंसिल
कप कोर्ट जैली ऑपरेशन
प्लेग क्लर्क कम्पाउण्डर कलेक्टर
कैंसर पार्सल स्वेटर कॉपी
बुश्शर्ट कार कालर रॉकेट
ब्लाउज जैम मलेरिया पेपर
लैम्प टॉफी नर्स मजिस्ट्रेट

अरबी

अज़ब मुकदमा इज्जत एहसान
अल्लाह राय अदालत किस्मत
ईमान हक हकीम जिस्म
कमाल हैज़ा हज़म जहाज़
कुर्सी अज़ीब लिफ़ाफ़ा तारीख़
जलसा आदमी बहस दिमाग
तमाम उम्र नहर नकल
तरक्की कर्ज दवा मुहावरा
नतीजा ख़्याल मुश्किल अक्ल
फ़ैसला जवाब तकदीर एतराज

फ़ारसी

आमदनी बुखार आवाज़ लगाम
उस्ताद वापिस आफ़त पेश
कुश्ती सरकार हज़ार नापाक
खामोश आवारा शादी दफ़्तर
गिरफ़्तार कमीना बर्फ़ी तमाशा
चश्मा आतिशबाज़ी पुल जागीर
ज़ोर ज़िन्दगी नापसंद जलेबी
जुरमाना खाक दंगल चादर
तेज़ खुराक तबाह गरम
दीवार गुलाब चेहरा खुद

अंग्रेज़ी, अरबी, फ़ारसी विदेशी शब्दों के अतिरिक्त तुर्की, पश्तो, पुर्तगाली, फ्रेंच, डच, रूसी, चीनी और जापानी भी ऐसी विदेशी भाषाएँ हैं, जिनके शब्द हिन्दी भाषा में प्रचलित हैं। ऐसे प्रमुख शब्दों की सूची नीचे दी जा रही है 

तुर्की

उर्दू तोप
कैंची लाश
बेगम दरोगा
खच्चर कलगी
बहादुर गनीमत
चाकू बारूद
चम्मच ताश
सराय कुरता

पश्तो

पठान गटागट
अखरोट भड़ास
हड़बड़ी डेरा
गुण्डा खर्राटा
बाड़ पटाखा

पुर्तगाली

अलमारी संतरा पादरी
इस्पात इस्त्री तम्बाकू
काफ़ी अनन्नास मिस्त्री
गोदाम कर्नल गमला
फ़ीता पिस्तौल कमरा
परात बाल्टी पपीता
आलपिन तौलिया गोभी
कमीज काजू आया

जापानी -- रिक्शा, सूनामी आदि।
डच -- तुरूप, बम (टाँगे का) आदि।
चीनी -- चाय, लीची, चीनी, चीकू आदि।
रूसी -- रूबल, ज़ार, मिग, वोदका, सोवियत आदि।
फ्रेंच -- कारतूस, कर्फ्यू, कूपन, अंग्रेज़, लाम, बिगुल आदि।
नोट -- तुर्की, पश्तो, पुर्तगाली, फ्रेंच, डच, रूसी, चीनी और जापानी विदेशी भाषा के शब्द हिन्दी भाषा में कम प्रचलित वर्ग के अन्तर्गत समाहित किए जाते हैं। इनका प्रचलन अंग्रेज़ी, अरबी-फ़ारसी की अपेक्षा कम है।

देशज और विदेशज शब्द लिस्ट PDF

यहा पर छात्रों के सुविधा हेतू, देशज और विदेशज शब्द की लिस्ट को पीडीएफ के रुप में भी शेयर किया गया है, जिसे आप सभी बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ को सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार देशज और विदेशज शब्द का अध्ययन कर सकते हैं। deshaj videshaj shabd pdf को डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को डाउनलोड करे।

FAQ : देशज और विदेशज शब्द के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- देशज शब्द किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए

उत्तर -- अपने ही देश की बोल-चाल से आए (उत्पन्न) शब्द, को हम देशज शब्द यानी की देशी कहते है। उदहारण -- पेटी, दारू, खुरपा, काया, कुत्ता आदि यह सब देशज शब्द है।

प्रश्न -- देशज शब्द के 10 उदाहरण

उत्तर -- देशज शब्द के 10 उदाहरण निम्न है -
  1. भीड़-भाड़
  2. लोटा
  3. गाड़ी 
  4. हुक्का
  5. पगड़ी 
  6. समय 
  7. दाल 
  8. पेट 
  9. कसरत
  10. ढेर

प्रश्न -- विदेशज शब्द किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए

उत्तर -- वे शब्द जो विदेशी भाषा से आए होते है, उन्हें हम विदेशज शब्द यानी की विदेशी शब्द कहते है। उदहारण -- टायर, अजीब, ईमानदार, बेगम आदि यह सब विदेशज शब्द है।

प्रश्न -- विदेशज शब्द के 10 उदाहरण

उत्तर -- विदेशज शब्द के 10 उदाहरण निम्न है -
  1. मौसम
  2. बारिश
  3. हिम्मत
  4. पैदा
  5. कारीगर
  6. सितार
  7. बस
  8. टिकट
  9. आफ़िस
  10. स्टेशन

देशज और विदेशज शब्द के बहुविकल्पीय प्रश्न (देशज विदेशज MCQ)

1). विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं ?

( A ) देशी
( B ) देशज
( C ) आगत
( D ) यौगिक
उत्तर -- C

2). 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता है।

( A ) विदेशी
( B ) आगत
( C ) देशज
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -- A

3). निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है

( A ) हवालात
( B ) रेल
( C ) बाड़ा
( D ) गिलास
उत्तर -- A

4). फ्रेंच भाषा का शब्द हैं

( A ) अंग्रेज़
( B ) रूबल
( C ) पठान
( D ) बहादुर
उत्तर -- A

5). उर्दू, कलगी, ताश किस भाषा के शब्द हैं ?

( A ) अरबी 
( B ) फ़ारसी
( C ) तुर्की
( D ) जापानी
उत्तर -- C

6). निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है

( A ) डोंगी, चेला 
( B ) भात, अनन्नास
( C ) पैसा, वोट
( D ) समय, मलेरिया
उत्तर -- A

7). निम्नलिखित शब्द-समूहों में से विदेशज शब्द का उदाहरण है

( A ) औज़ार, चिड़िया
( B ) तेंदुआ, जूता
( C ) रोड़ा, बुलबुल
( D ) एहसान, कमाल
उत्तर -- D

8). 'गाड़ी' शब्द है

( A ) विदेशी
( B ) देशी
( C ) आगत
( D ) विदेशज
उत्तर -- B

9). निम्नलिखित शब्दों में से फ़ारसी शब्द का उदाहरण है

( A ) औरत
( B ) अल्लाह
( C ) अक्ल
( D ) आवाज़
उत्तर -- D

10). 'अलमारी' शब्द है

( A ) अरबी
( B ) फ़ारसी
( C ) पुर्तगाली
( D ) पश्तो
उत्तर -- C

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख के माध्यम से हमने, देशज और विदेशज शब्द को बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझा। जोकि, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी है। तो, अगर आप भी उन छात्रों में से है जो इस समय किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो, इस लेख को आप ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी मदद मिल सकती है।

यहा पर हमने देशज और विदेशज से जुड़े बहुत से महत्वपुर्ण प्रश्नों के उत्तर जाने, जिससे की आपको इसे समझने में असानी हुई होगी। साथ ही हमने यहा देशज और विदेशज के बहुविकल्प प्रश्न भी शेयर किया, इसके अलावा यहा देशज और विदेशज शब्द के लिस्ट की pdf फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे छात्र असानी से डाउनलोड कर, देशज और विदेशज शब्द का अध्ययन कभी भी अपने समयानुसार कर सकते हैं।

इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर से पसंद आया होगा और हमे उमीद है की, इस लेख की सहायता से आपको, Deshaj Shabd Kise Kahate Hain बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस Deshaj Aur Videshaj Shabd को आप अपने सभी सहपाठी एवं मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

हिन्दी व्याकरण के अन्य लेख:-

भाषावर्णवर्तनीविराम-चिन्हशब्दसंज्ञालिंगवचनकारकसर्वनामविशेषणवाक्यक्रियावाच्यकालअव्ययउपसर्गप्रत्ययसमाससंधि ➪  पदबंधपुनरुक्तिपर्यायवाची शब्दविलोम शब्दमुहावरेलोकोक्तियाँअनेकार्थी शब्दअनेक शब्दों के लिए एक शब्दअलंकारशब्दालंकारअर्थालंकाररसछन्दव्यंजनपत्र लेखनअनौपचारिक पत्र लेखनऔपचारिक पत्र लेखनतत्सम और तद्भव शब्द

0 Response to "देशज और विदेशज शब्द किसे कहते हैं | Deshaj Shabd Kise Kahate Hain"

Post a Comment