अनेक शब्दों के लिए एक शब्द - Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
इस आर्टिकल में हम anek shabdon ke liye ek shabd की सूची को देखने वाले है। यदि आप कक्षा 10 या 12 में पढ़ रहे है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिये ये काफी महत्वपुर्ण है क्योकी बोर्ड की परिक्षा में या प्रतियोगी परीक्षा में हिन्दी व्याकरण के विषय में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पुछा जाता है। ऐसे में अगर आप इसे अच्छे से पढ़े रहेंगे तो, आप अपने बोर्ड की परीक्षा में हिन्दी व्याकरण के विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। और यहा पर हमने जितने भी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द आपके साथ शेयर किये है वो सभी हिन्दी व्याकरण की प्रतियोगी परीक्षा के लिये सहयोगी है। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े। तो चलिये अब हम anek shabdon ke ek shabd की सूची को विस्तार में देखते है।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (anek shabdon ke liye ek shabd)
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की सूची
1). युद्ध या किसी प्रतियोगिता में हार-जीत का निर्णय करनेवाला -- अंककार
2). गणित की एक शाखा जिसमें संख्याओं का हिसाब किया जाए -- अंकगणित
3). बिलियर्ड खेलने का कमरा -- अंटाघर
4). भीतर का घर -- अंतःकक्ष, अंतर्गृह
5). घर के भीतर रहनेवाला -- अंतर्गृही
6). हाथों को घुटनों के बीच किए हुए -- अंतर्जानु
7). मन के अंदर होनेवाला ज्ञान -- अंतर्ज्ञान
8). हृदय का दाह या जलन -- अंतर्दाह
9). भीतर की बात जाननेवाला -- अंतर्यामी
10). अंतःकरण की वेदना -- अंतर्वेदना
11). जिसके मस्तिष्क में बुद्धि न हो -- अंधखोपड़ी
12). बिना विचार किए किसी बात का विश्वास -- अंधविश्वास
13). किसी अंश में -- अंशतः
14). वह कागज जिसमें हिस्सेदारों का अंश या हिस्सा लिखा हो -- अंशपत्र
15). न कहने योग्य -- अकथ, अकथ्य, अकथनीय
16). न करने योग्य -- अकरणीय
17). जिसमें करुणा न हो -- अकरुण
18). जो करने योग्य न हो -- अकर्तव्य
19). जिसकी कल्पना न की जा सके -- अकल्पनीय, अकल्प्य
20). असामयिक मृत्यु -- अकालमृत्यु
21). वयस्क होने पर निकलनेवाला अतिरिक्त दाँत -- अकिलदाढ़
22). न खरीदा हुआ -- अक्रीत
23). जिसका किनारा या अंत न हो -- अकूल
24). जो कृतज्ञ न हो -- अकृतज्ञ
25). जिसका क्षय न हो -- अक्षय
26). जिसने घटना को अपनी आँखों से देखा हो -- अक्षिसाक्षी
27). जिसके टुकड़े न हों -- अखंड
28). जिसके टुकड़े न हुए हों -- अखंडित
29). न खायी जाने योग्य वस्तु -- अखाद्य
30). न गिनने योग्य -- अगणनीय, अगण्य
31). जिसकी गणना न हो -- अगणित
32). एक पेड़ जिसकी लकड़ी सुगंधित होती है -- अगर
33). सुगंध के निमित्त जलाने की पतली बत्ती -- अगरबत्ती
34). अग्नि से उत्पन्न -- अग्निज
35). वेदोक्त मंत्रों से अग्नि में आहुति देने की क्रिया -- अग्निहोत्र
36). जिसकी गिनती सबसे पहले हो -- अग्रगण्य
37). पहले पहुँचकर किसी के आने की सूचना देनेवाला -- अग्रदूत
38). आगे लिखा हुआ -- अग्रलिखित
39). किसी कार्य या वस्तु के लिए पहले से दिया जानेवाला धन -- अग्रिमधन
40). जो पैदा न हुआ हो -- अजात
41). जाति से निकला हुआ -- अजाति
42). जाति से अलग किया हुआ आदमी -- अजाती
43). जो जीता न गया हो -- अजित
44). जिसे किसी के द्वारा जीता न जा सके -- अजेय
45). जिसका नाम विदित या ज्ञात न हो -- अज्ञातनामा
46). जो समझ में न आ सके -- अज्ञेय
47). किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना -- अतिशयोक्ति
48). जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न हो -- अतींद्रिय
49). जो तृप्त या संतुष्ट न हो -- अतृप्त
50). मन न भरने की दशा -- अतृप्ति
51). जो दंड पाने के योग्य न हो -- अदंडनीय
52). जिसे किसी के द्वारा दंड न दिया जा सके -- अदंड्य
53). दंड के अयोग्य -- अदंडमान
54). जो पहले न देखा गया हो -- अदृष्टपूर्व
55). जिसके समान दूसरा न हो -- अद्वितीय
56). आत्मा-परमात्मा की एकता का सिद्धांत -- अद्वैतवाद
57). निरंकुश शासन में विश्वास रखनेवाला -- अधिनायकवादी
58). विधान के अन्तर्गत बनाया गया नियम या ऐक्ट -- अधिनियम
59). अधिक संतान पैदा करनेवाला -- अधिप्रज
60). अधिकारपूर्वक माँगनेवाला -- अधियाचक
61). (शिक्षण संस्था का) प्रधान अध्यापक -- अधिशिक्षक
62). नीचे लिखा हुआ -- अधोलिखित
63). नीचे हस्ताक्षर करनेवाला -- अधोहस्ताक्षरी
64). अध्ययन करने योग्य -- अध्ययनीय
65). लगातार उद्योग करनेवाला -- अध्यवसायी
66). आत्मा या परमात्मा से संबंधित ज्ञान -- अध्यात्म
67). पढ़ाया हुआ -- अध्यापित
68). एक जगह से दूसरी जगह लगाना -- अध्यारोपित
69). अध्ययन करनेवाला -- अध्येता
70). पढ़े जाने योग्य -- अध्येय
71). जिसे देखा न जा सकता हो -- अनतिगोचर
72). जिसपर अधिकार न किया गया हो -- अनधिकृत
73). जो अनुकरण योग्य न हो -- अननुकरणीय
74). जिसका अनुभव न किया गया हो -- अननुभूत
75). जिसका अनुमान न हो सके -- अननुमेय
76). जो किसी के अनुरूप या उपयुक्त न हो -- अननुरूप
77). आज्ञा का पालन न करनेवाला -- अनाज्ञाकारी
78). आत्मा को न माननेवाला -- अनात्मवादी
79). जो बार-बार न हो -- अनावर्तक
80). जो बार-बार न होता हो -- अनावर्ती
81). वर्षा का अभाव -- अनावृष्टि
82). इच्छा न रखनेवाला -- अनिच्छु, अनिच्छुक
83). जिसे नींद न आये -- अनिद्र
84). जो सोया न हो -- अनिद्रित
85). ईश्वर के अस्तित्व पर अविश्वास का सिद्धांत -- अनीश्वरवाद
86). जिसपर कृपा की गयी हो -- अनुकंपित
87). अनुकरण करने योग्य -- अनुकरणात्मक, अनुकरणीय
88). अनुकूल बनाया गया -- अनुकूलित
89). जिसकी नकल की गयी हो -- अनुकृत
90). पीछे गानेवाला -- अनुगायक
91). गानेवाले के साथ-साथ उसी तरह गाना -- अनुगायन
92). जिसपर अनुग्रह किया गया हो -- अनुगृहीत
93). अनुग्रह करनेवाला -- अनुग्राहक
94). किसी के सहारे जीनेवाला -- अनुजीवी
95). अनुमति या आज्ञा देनेवाला -- अनुज्ञापक
96). अनुज्ञा दिये जाने योग्य -- अनुज्ञेय
97). जिसका उत्तर न दिया गया हो -- अनुत्तरित
98). जो उत्पादन न कर सके -- अनुत्पादक
99). जिसका उच्चारण मुँह और नाक से हो -- अनुनासिक
100). जिसकी उपमा न दी गयी हो -- अनुपमित
101). जो ठीक, उपयुक्त या योग्य न हो -- अनुपयुक्त
102). बाद में जोड़ा या बढ़ाया हुआ अंश -- अनुपूरक
103). बाद में पूरा किया गया -- अनुपूरित
104). वह स्मरण या बोध जो बाद में हो -- अनुबोध
105). बात स्मरण कराने की क्रिया -- अनुबोधन
106). किसी कार्य को करने से प्राप्त हुआ प्रत्यक्ष ज्ञान -- अनुभव
107). यह सिद्धांत कि जो कुछ अनुभव से प्राप्त हो, वही सत्य है -- अनुभववाद
108). अनुभव से परे -- अनुभवातीत
109). अनुभव के योग्य -- अनुभाव्य
110). अनुमान किया हुआ -- अनुमित
111). अनुमान करने योग्य -- अनुमेय
112). अनुसंधान की इच्छा करनेवाला -- अनुसंधित्सु
113). खोज करने योग्य -- अनुसंधेय
114). पीछे जोड़ी गयी सूची -- अनुसूची
115). बार-बार स्मरण -- अनुस्मरण
116). जिसके अंत में अनुस्वार हो -- अनुस्वारांत
117). खोजने या तलाश करनेवाला -- अन्वेषक, अन्वेषणकर्ता
118). अन्वेषण करने का स्थान -- अन्वेषणालय
119). जिसका अन्वेषण किया गया हो -- अन्वेषित
120). जो पढ़ने योग्य न हो -- अपठनीय
121). जो पढ़ा न गया हो -- अपठित
122). जो पढ़ा न जाए -- अपठ्यमान
123). वह संज्ञा जिससे किसी की संतान का अर्थ मिले -- अपत्यवाचक
124). जिसका अपमान किया गया हो -- अपमानित
125). अपमान करनेवाला -- अपमानी, अपमानकारी
126). जिसका अपमान किया जा सकता हो -- अपमान्य
127). निवारण या नाश करनेवाला -- अपह
128). नष्ट किया हुआ या मरा हुआ -- अपहत
129). बुरी तरह मार डालना -- अपहनन
130). छीननेवाला या हर लेनेवाला -- अपहर्ता
131). चुराया हुआ -- अपहृत
132). अपेक्षा करने योग्य -- अपेक्ष्य, अपेक्षणीय
133). जिसकी अपेक्षा या आवश्यकता हो -- अपेक्षित
134). अभिनंदन करने योग्य -- अभिनंदनीय
135). अभिनय किया हुआ -- अभिनीत
136). अभिनय करने योग्य -- अभिनेय
137). भली - भांति सजाया हुआ -- अभिमंडित
138). मंत्र द्वारा शुद्ध किया हुआ -- अभिमंत्रित
139). जो सुना न गया हो -- अश्रुत
140). जो पहले न सुना गया हो -- अश्रुतपूर्व
141). अग्नि-संबंधी या अग्नि से उत्पन्न -- आग्नेय
142). पूर्व और दक्षिण के बीच की दिशा -- आग्नेयी
143). आचरण योग्य -- आचरणीय
144). शुद्ध आचार का -- आचारवान्, आचारी
145). जिसके हाथ घुटनों तक लंबे हों -- आजानुबाहु
146). आज्ञा या हुक्म देनेवाला -- आज्ञापक
147). जिसे आदेश दिया गया हो -- आज्ञापित
148). अतिथि की सेवा करनेवाला -- आतिथेय
149). अतिथि का सत्कार -- आतिथ्य
150). आदर के योग्य -- आदरणीय
151). जिसका आदर किया गया हो -- आदृत
152). विदेश से आया हुआ माल -- आयात
153). बाहर से मँगाया हुआ -- आयातित
154). आयोजन या इंतजाम करनेवाला -- आयोजक
155). जिसका आयोजन हो चुका हो -- आयोजित
156). आराधना या पूजा करनेवाला -- आराधक
157). आराधना के योग्य -- आराधनीय, आराध्य
158). जिसकी आराधना की गयी हो -- आराधित
159). आविष्कार करनेवाला -- आविष्कर्ता, आविष्कारक
160). ईजाद या आविष्कार किया हुआ -- आविष्कृत
161). खाने की वस्तुएँ पैदा करनेवाला -- आहारोत्पादक
162). खाने योग्य -- आहार्य
163). इंद्र को जीतनेवाला -- इंद्रजित्
164). जो इंद्रियों को जीत ले -- इंद्रियजित्
165). जो इंद्रियों का विषय न हो -- इंद्रियागोचर, इंद्रियातीत
166). अपनी इच्छा के अनुसार चलनेवाला -- इच्छाचारी
167). जिसकी इच्छा की जाए -- इच्छित
168). इच्छा करने या चाहनेवाला -- इच्छुक
169). जिसका उच्चारण हुआ हो -- उच्चरित
170). जिसका उच्चारण किया गया हो -- उच्चारित
171). उच्चारण के योग्य -- उच्चार्य
172). जो उदय हुआ हो -- उदित
173). जिसका उदय हो रहा हो -- उदीयमान
174). जिसकी उपमा दी गयी हो -- उपमित
175). जिसकी उपमा दी जाए -- उपमेय
176). उल्लेख किया हुआ या ऊपर लिखा हुआ -- उल्लिखित
177). उल्लेख करने योग्य -- उल्लेखनीय, उल्लेख्य
178). ऋग्वेद का जानने या पढ़नेवाला -- ऋग्वेदी
179). ऋग्वेद का -- ऋग्वेदीय
180). वेदमंत्र जो पद्य में हो -- ऋचा
181). जो टेढ़ा न हो -- ऋजु
182). इतिहास-संबंधी -- ऐतिहासिक
183). केवल इतिहास-सिद्ध बातों में विश्वास -- ऐतिहासिकतावाद
184). ओंठ-संबंधी या जिसका उच्चारण ओंठ से हो -- ओष्ठ्य, औष्ठ्य
185). गले में अटका हुआ, गले तक आया हुआ -- कंठगत
186). कंठ और तालु से जिसका उच्चारण हो -- कंठतालव्य
187). जबानी याद किया हुआ -- कंठस्थ, कंठाग्र
188). कंठ और ओंठ से एक साथ जिसका उच्चारण हो -- कंठौष्ट्य
189). कंठ से बोला जानेवाला -- कंठ्य
190). अधिक कथाएँ कहनेवाला -- कथक्कड़
191). कल्पना करने योग्य -- कल्पनीय
192). जिसकी कल्पना की गयी हो -- कल्पित
193). जिससे किसी प्रकार काम निकल सके -- कामचलाऊ
194). काम से जी चुरानेवाला -- कामचोर
195). कार्य में बदला हुआ -- कार्यान्वित
196). कार्य की सिद्धि चाहनेवाला -- कार्यार्थी
197). जिसका समय बीत गया हो -- कालातीत
198). समय-संबंधी -- कालिक
199). वह जिसे दान देना शास्त्रों में निषिद्ध हो -- कुपात्र
200). वह पुत्र जो कुपथगामी हो -- कुपुत्र
201). किये हुए उपकार को न माननेवाला -- कृतघ्न
202). उपकार को माननेवाला -- कृतज्ञ
203). कृपा करनेवाला -- कृपालु
204). ओछे या खोटे स्वभाववाला -- क्षुद्रप्रकृति
205). दुष्ट या नीच बुद्धिवाला -- क्षुद्रबुद्धि
206). जिसे भूख लगी हो -- क्षुधावान्, क्षुधावंत
207). बहुत खानेवाला -- खवैया, खाऊ
208). खानेवाला -- खादक
209). खाने योग्य -- खाद्य
210). गणित-शास्त्र जाननेवाला -- गणितज्ञ
211). गिनने के योग्य -- गण्य
212). जो गर्भ में हो -- गर्भस्थ
213). गानेवाला -- गाता, गवैया, गायक
214). गान-विद्या का पूरा ज्ञान -- गायकी
215). जिसमें बहुत-से गुण हों -- गुणाकर
216). गुणा किया हुआ -- गुणित
217). लिया, पकड़ा या रखा हुआ -- गृहीत
218). गृह-संबंधी -- गृह्य
219). गाँठ दिया हुआ या गूंथा हुआ -- ग्रंथित, ग्रथित
220). पकड़ा हुआ या ग्रहण लगा हुआ -- ग्रस्त, ग्रसित
221). ग्रहण करने के योग्य -- ग्रहणीय
222). गाँव में रहनेवाला -- ग्रामिक, ग्रामी, ग्रामीण
223). गाँव का या गाँव से संबंध रखनेवाला -- ग्राम्य
224). घर से संबंध रखनेवाला -- घराऊ
225). घर-संबंधी या घर का पालतू -- घरेलू
226). चार अंगोंवाली (विशेषतः सेना) -- चतुरंगिणी
227). चार गुणोंवाला -- चतुर्गुण
228). चार भुजाओंवाला -- चतुर्भुज, चतुर्भुजी
229). चारों युगों का समय -- चतुर्युगी
230). चार कोणोंवाला -- चतुष्कोण
231). वह नौकर जो चपरास पहने हो -- चपरासी
232). चर्चा करनेवाला -- चर्चक
233). जिसकी चर्चा की गयी हो -- चर्चित
234). चबाया हुआ -- चर्वित
235). चिंतन या ध्यान करनेवाला -- चिंतक
236). चिंता में डूबा हुआ -- चिंताग्रस्त
237). चिंतित करनेवाला -- चिंताजनक
238). चिंताओं का क्रम या प्रवाह -- चिंताधारा
239). चिंताओं में लगा हुआ -- चिंतामग्न
240). जो चिंता से दुःखी हो -- चिंताव्यथित
241). जो प्रायः सोच-विचार करता हो -- चिंताशील
242). चिंतन या ध्यान करने योग्य -- चिंतनीय
243). जो बहुत दिनों से जान-पहचानवाला हो -- चिरपरिचित
244). जिसे बहुत दिनों तक पाला-पोसा गया हो -- चिरपोषित
245). जिसकी बहुत दिनों से प्रतीक्षा की जा रही हो -- चिरप्रतीक्षित
246). जो बहुत दिनों से मशहूर हो -- चिरप्रसिद्ध
247). जो बहुत दिनों से सम्मान पाता रहा हो -- चिरमान्य, चिरसम्मानित
248). जो बहुत दिनों से बीमार हो -- चिररोगी
249). दीर्घकाल की जुदाई -- चिरवियोग
250). बहुत दिनों से भूला हुआ -- चिरविस्मृत
251). सदा साथ रहनेवाला -- चिरसंगी
252). बहुत दिनों तक रहनेवाला -- चिरस्थायी
253). बहुत दिनों तक स्मरण रखने योग्य -- चिरस्मरणीय
254). जिसपर निशान या चिह्न लगाया गया हो -- चिन्हित
255). चार पैरोंवाला पशु -- चौपाया
256). चार तल्लों या खंडोंवाला -- चौमंजिला
257). किसी स्थान के चारों ओर की सीमा -- चौहद्दी
258). जिसके अंग छिन्न-भिन्न हो गये हो -- छिन्नभिन्नांग
259). जिसका अंग कटा हो -- छिन्नांग
260). जकड़ा हुआ या जड़ा हुआ -- जड़ित
261). नगों के जड़ने का काम करनेवाला -- जड़िया
262). पैदा करनेवाला -- जनयिता, पिता, जनक, जनिता
263). पैदा करनेवाली -- जनयित्री, माता, जननी, जनित्री
264). जीतने की इच्छा -- जिगीषा
265). जीत का इच्छुक -- जिगीषु
266). जानने की इच्छा -- जिज्ञासा
267). जीने की इच्छा -- जिजीविषा
268). जो अधिक समय तक जीवित रहना चाहता हो -- जिजीविषु
269). जिसने इंद्रियों को अपने वश में कर लिया हो -- जितेंद्रिय
270). जीवन के लिए लाभदायक या उपयोगी -- जीवनोपयोगी
271). जीव की हत्या करनेवाला -- जीवांतक
272). रोगजन्य जीवाणुओं को नाश करनेवाला -- जीवाणुनाशक, जीवाणुनाशी
273). मृत जीवों के अवशेष -- जीवाशेष, जीवाश्म
274). जानने योग्य, जो जाना जा सके -- ज्ञातव्य, ज्ञेय
275). ज्ञान देनेवाला -- ज्ञानदाता, ज्ञानद
276). ज्ञान की इच्छा -- ज्ञानपिपासा
277). जो ज्ञान का इच्छुक हो -- ज्ञानपिपासु
278). ज्ञान में वृद्धि करनेवाला -- ज्ञानवर्द्धक
279). ज्ञान प्राप्त करनेवाला, जतानेवाला या बतलानेवाला -- ज्ञापक
280). जताने या बतलाने का कार्य -- ज्ञापन
281). जतलाया, बतलाया हुआ -- ज्ञापित
282). ज्योतिषशास्त्र का जाननेवाला मनुष्य -- ज्योतिषी
283). ज्योतिष-संबंधी -- ज्यौतिष
284). ठगने का भाव या काम -- ठगपना
285). धोखा देकर माल लूटने का काम या भाव -- ठगी
286). हँसी-मजाक करनेवाला -- ठठोलबाज
287). जिसके अंत में तद्धित प्रत्यय जुड़ा हो -- तद्धितांत
288). तर्क से भरा हुआ -- तर्कपूर्ण
289). ऐसा तर्क जो ऊपर से ठीक लगे पर वास्तव में ठीक न हो -- तर्वाभास
290). तर्क करनेवाला -- तर्की
291). तैरने या तर जाने की इच्छा -- तितीर्षा
292). तैरने या मोक्ष पाने को इच्छुक -- तितीर्षु
293). घास चरनेवाला -- तृणचर
294). घास-भूसा खानेवाला -- तृणभक्षक, तृणभक्षी
295). तिनकों का बवंडर -- तृणावर्त
296). तीखी बोली बोलनेवाला -- तेजजबान
297). पैनी दृष्टिवाला -- तेजनिगाह
298). तेज से पागल -- तेजोन्मत्त
299). जिसका तेज नष्ट हो गया हो -- तेजोभ्रष्ट, तेजोहत
300). तेज से परिपूर्ण -- तेजोमय
301). प्राकृतिक तेल के बहुत बड़े गड्ढे -- तेलकुआँ, तेलखान, तेलकूप
302). वह क्षेत्र जहाँ से तेल निकलता है -- तेलक्षेत्र
303). तेल मिले रंगों से बना चित्र -- तेलचित्र, तैलचित्र
304). तीन चरणवाला -- त्रिचरणी
305). तीन दलवाला -- त्रिदली, त्रिदलीय
306). तीन दिनों तक चलनेवाला -- त्रिदिवसीय
307). तीन दशाओं या अवस्थाओं में एक-सा बना रहनेवाला -- त्रिदश
308). तीन आँखोंवाला -- त्रिनेत्र (शंकर)
309). तीन पदोंवाला -- त्रिपद
310). तीन भुजाओंवाला -- त्रिभुज
311). तीन मात्राओंवाला -- त्रिमात्रिक
312). त्रिशूल धारण करनेवाला -- त्रिशूली
313). तीन सदस्योंवाली -- त्रिसदस्यीय
314). तीनों कालों में होनेवाला -- त्रैकालिक
315). तीन वर्णोंवाला -- त्रैवर्णिक
316). तीन वर्षों में होनेवाला -- त्रैवार्षिक
317). दंडित किये जाने योग्य या दंड पाने योग्य -- दंड्य, दंडनीय
318). जो डंडे की भाँति सीधा खड़ा हो सके -- दंडायमान्
319). दाँत और तालु से बोला जानेवाला -- दंत-तालव्य
320). बिना दाँत का -- दंतहीन
321). दाँतों से किया गया आघात या चोट -- दंताघात
322). बड़े-बड़े दाँतोंवाला -- दँतार, दैतुला
323). दाँत से काटनेवाला -- दंशक, दंशी
324). दाँत से काटा हुआ -- दंशित
325). दमन करनेवाली -- दमनकारी, दमनात्मक
326). लोगों को दबाने के लिए चलाया गया अभियान -- दमनचक्र
327). दमन करनेवाला -- दमनशील, दमयिता
328). दमन योग्य -- दमनीय, दम्य
329). दमन किया हुआ -- दमित
330). जो दया का पात्र हो -- दयापात्र
331). जो दया चाहता हो -- दयाप्रार्थी
332). दया भाव पैदा करनेवाला -- दयामूलक
333). दया से द्रवित होनेवाला या दया से भरा हुआ -- दयार्द्र, दयालु-हृदय
334). दर्शन करनेवाला व्यक्ति -- दर्शनकार
335). दर्शन की इच्छा करनेवाला -- दर्शनाभिलाषी
336). दर्शन करनेवाले लोग -- दर्शनार्थी
337). दर्शन करने या देखने योग्य -- दर्शनीय
338). देखनेवाला -- दर्शी
339). देने की इच्छा -- दित्सा
340). देने का इच्छुक -- दित्सु
341). देखने की इच्छा -- दिदृक्षा
342). देखने को इच्छुक -- दिदृक्षु
343). दीक्षा देनेवाला -- दीक्षक
344). जिसने दीक्षा ग्रहण किया हो -- दीक्षित
345). बड़े डील-डौल का -- दीर्घकाय
346). लंबे समयवाला -- दीर्घकालिक, दीर्घकालीन
347). तेज चलनेवाला -- दीर्घगति
348). जो बहुत दिनों तक जीए -- दीर्घजीवी, दीर्घायु, चिरजीवी
349). बड़ी-बड़ी भुजाओंवाला -- दीघबाहु
350). लंबी बातें करनेवाला -- दीर्घभाषी
351). दूर तक सुना गया -- दीर्घश्रुत
352). अत्यंत धीरे-धीरे एवं देर में काम करनेवाला -- दीर्घसूत्री
353). दो मात्राओंवाला स्वर -- दीर्घस्वर
354). दुःख या कष्ट देनेवाला (प्रायः चेतन के लिए) -- दुःखदाता
355). दुःख या कष्ट पहुँचानेवाला -- दुःखदायक, दुःखदायी
356). दुःखों से भरा हुआ -- दुःखमय
357). जिसका अंत दुःखमय हो -- दुःखांत
358). दुख का अंत करनेवाला -- दुखांतक
359). जिसे कष्ट या तकलीफ हो -- दुखित
360). जिसका सहन करना कठिन हो -- दुःसह
361). जो आसानी से न साधा जा सके -- दुःसाध्य
362). जिसे जीतना बहुत कठिन हो -- दुर्जय, दुर्जेय
363). जिसे जानना कठिन हो -- दुर्जेय
364). जिसको वश में करना या दबाना बहुत कठिन हो -- दुर्दमनीय, दुर्दम्य, दुर्दात
365). जिसे जल्दी वश में न किया जा सके -- दुर्द्धर्ष
366). जिसका निवारण करना कठिन हो -- दुर्निवार, दुर्निवार्य
367). जिसमें बल न हो -- दुर्बल, कमजोर
368). जिसे सरलता से न जाना जा सके -- दुर्बोध
369). जिसे जल्दी न खाया जा सके -- दुर्भक्ष, दुर्भक्ष्य
370). जिसे करना कठिन हो -- दुष्कर
371). बुरा काम करनेवाला -- दुष्कर्मी
372). कठिनता से पचनेवाला -- दुष्पच
373). कठिनता से पढ़ने योग्य -- दुष्पाठ्य
374). कठिनता से प्राप्त होनेवाला -- दुष्प्राप्य
375). दूर तक देखनेवाला -- दूरदर्शक
376). बहुत दूर की बात सोचनेवाला -- दूरदर्शी
377). दूर रहनेवाला -- दूरस्थ
378). दूर से आया हुआ -- दूरागत
379). दूर किया हुआ -- दूरीकृत, दूरांतरित
380). दृढ़ हृदयवाला -- दृढ़चित्त
381). दृढ़ विचारोंवाला -- दृढ़चेता
382). प्रतिज्ञा पर अटल रहनेवाला -- दृढ़प्रतिज्ञ
383). मजबूती से बँधा हुआ -- दृढ़बद्ध
384). दृढ़ संकल्प करनेवाला -- दृढ़संकल्पी
385). दिखाई देनेवाला -- दृश्यमान्
386). दृश्य-संबंधी -- दृश्यात्मक
387). दिखाई पड़नेवाला और न दिखाई देनेवाला -- दृश्यादृश्य
388). जो पिघलता या पसीजता हो -- द्रवणशील
389). पिघला हुआ -- द्रवीभूत
390). जो धन में कुवेर के समान हो -- धनकुबेर
391). धन देने की आज्ञा, आदेश -- धनादेश
392). धन का स्वामी -- धनाधीश
393). धन की कमी -- धनाभाव
394). धन चाहनेवाला -- धनार्थी
395). ध्यान देने या विचार करने योग्य -- ध्यातव्य
396). ध्यान या विचार करनेवाला -- ध्याता
397). ध्यान में लीन या ध्यान में लगा हुआ -- ध्यानमग्न, ध्यानस्थ
398). ध्यान आकर्षित करनेवाला -- ध्यानाकर्षक
399). ध्वनि रूप में प्रकट हुआ -- ध्वनित
400). ध्वनि से युक्त -- ध्वन्यात्मक
401). मनुष्य को खानेवाला -- नरभक्षक, नरभक्षी
402). मनुष्य का संहार करनेवाला -- नरसंहारक
403). नाटक का रचयिता -- नाटककार, नाट्यकार
404). नाटक में अभिनय करनेवाला -- नाटकिया, नाटकी
405). नाटक-संबंधी -- नाटकीय
406). निंदा करनेवाला -- निंदक
407). निंदा किये जाने योग्य -- निंदनीय, निंदास्पद
408). जो नींद में हो -- निद्रायमान
409). सोया हुआ -- निद्राण, निद्रित, निद्राग्रस्त, निद्राच्छन्न
410). नींद लानेवाला -- निद्राकर, निद्राकारक, निद्राजनक
411). नींद से व्याकुल -- निद्राकुल
412). नियम का निश्चयन करनेवाला -- नियमनिर्धारक
413). नियम को माननेवाला -- नियमपरायण
414). नियमों से बँधा हुआ -- नियमबद्ध
415). नियम का विरोध करनेवाला -- नियमविरोधी
416). नियम द्वारा सम्मानित -- नियमसम्मत
417). नियम के अनुकूल -- नियमानुकूल
418). नियम के अनुरूप -- नियमानुरूप
419). नियम का पालनकर्ता -- नियमी
420). नियम बनानेवाला -- नियामक
421). मांस-रहित -- निरामिष
422). मांस न खानेवाला -- निरामिष-भोजी
423). किसी विषय का निरूपण करनेवाला -- निरूपक
424). जिसका निरूपण हो चुका है -- निरूपित
425). निरूपण करने के योग्य -- निरूप्य
426). बाहर आया हुआ -- निर्गत
427). गुणरहित -- निर्गुण
428). जिसमें कोई गुण न हो -- निर्गुणी
429). निर्देश देनेवाला -- निर्देशक
430). निर्देश के अनुसार -- निर्देशानुसार
431). निवास करनेवाला -- निवासी
432). निवास करने के योग्य -- निवास्य
433). निवेदन या प्रार्थना करनेवाला -- निवेदक, प्रार्थी
434). निवेदन किया हुआ -- निवेदित
435). जिसका निषेध किया गया हो -- निषिद्ध, निषेधित
436). निषेध या मना करनेवाला -- निषेधक
437). न्याय करनेवाला -- न्यायकर्ता, न्यायाधीश, न्यायवादी
438). वह पत्र जिसपर लिखित फैसले हों -- न्यायपत्र
439). न्यायालय की सामूहिक बैठक -- न्यायपीठ
440). न्याय से भरा हुआ -- न्यायपूर्ण, न्याययुक्त
441). न्याय पसंद करनेवाला -- न्यायप्रिय
442). न्याय के अनुसार -- न्यायतः
443). निष्पक्ष निर्णय करनेवाला -- न्यायी
444). कतार में बँधा या रखा हुआ -- पंक्तिबद्ध
445). पंक्ति से बहिष्कृत -- पंक्तिच्युत
446). पैरों से रौंदा या कुचला हुआ -- पददलित, पदाक्रांत
447). पद धारण करनेवाला -- पदधारी
448). यथार्थ तत्व को ढूँढ़नेवाला -- परमार्थी
449). जिसने मृत्यु को जीत लिया हो -- मृत्युंजय, परामृत
450). परिचय करानेवाला या सूचित करनेवाला -- परिचायक, सूचक
451). परिचय करानेवाली -- परिचायका
452). जिसका परिचय प्राप्त किया जा सके -- परिचेय
453). परिवर्तन करनेवाला -- परिवर्तनकारी
454). परिवर्तन के योग्य -- परिवर्तनीय
455). परीक्षा करने या लेनेवाला -- परीक्षक
456). जो परीक्षणकाल में हो -- परीक्षणिक, परीक्ष्यमाण
457). जिसकी परीक्षा ली गयी हो या जाँच की गयी हो -- परीक्षित
458). परीक्षा किये जाने योग्य -- परीक्ष्य, परीक्षितव्य
459). पढ़ाया हुआ -- पाठित
460). जो पढ़ाया जाने योग्य हो या पढ़ने योग्य -- पाठ्य
461). पाणिग्रहण करनेवाला -- पाणिग्राहक
462). पत्नी रूप में स्वीकार किया हुआ -- पाणिगृहीत
463). पितरों के उद्देश्य से किया जानेवाला तर्पण आदि कर्म -- पितृकर्म
464). पिता का हत्यारा -- पितृघाती
465). पितरों के उद्देश्य से किया जानेवाला जलदान -- पितृतर्पण
466). पितरों को तर्पण किया हुआ -- पितृदत्त
467). पिता को जन्म देनेवाली -- पितृप्रसू
468). पितरों को अर्पित किया जानेवाला भोजन -- पितृभोजन
469). पुण्य कार्य करनेवाला -- पुण्यकर्त्ता
470). जिसकी प्रवृत्ति पुण्य की ओर हो -- पुण्यात्मा
471). पुण्य के विचार से किया जानेवाला -- पुण्यार्थ
472). पुत्र के समान मानी गयी लड़की -- पुत्रिका
473). पुत्र की इच्छा से किया जानेवाला यज्ञ -- पुत्रेष्टि
474). पुरस्कार प्राप्त करनेवाला या जीतनेवाला -- पुरस्कार-विजेता
475). पुरस्कार पाने योग्य -- पुरस्कारणीय
476). जिसे इनाम या पुरस्कार मिला हो -- पुरस्कृत
477). पुरुषार्थ करनेवाला -- पुरुषार्थी
478). जो पुरुषों के लिए उचित हो -- पुरुषोचित
479). जो पुरुषों में सबसे उत्तम हो -- पुरुषोत्तम
480). पाला-पोसा हुआ -- पुषित
481). पुष्ट अंगवाला -- पुष्टांग
482). पुष्ट करनेवाला -- पुष्टिकर
483). पुस्तक के आकार का -- पुस्तकाकार
484). वह भवन जहाँ अध्ययन हेतु पुस्तकों का संग्रह हो -- पुस्तकालय, पुस्तकागार
485). पूजने योग्य -- पूज्य, पूजनीय, पूजितव्य
486). जिसकी पूजा की गयी हो -- पूजित
487). पूर्णरूप से या पूरी तरह से -- पूर्णतया, पूर्णतः, पूर्णरूपेण
488). यज्ञ की समाप्ति पर दी जानेवाली आहुति -- पूर्णाहुति
489). पहला काम या पहले जन्म के किए हुए कर्म -- पूर्वकर्म
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के लिस्ट को विस्तार में देखा। हिन्दी व्याकरण में anek shabdon ke liye ek shabd काफी महत्वपुर्ण होता है क्योकी इसे बोर्ड की परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में पुछे जाते है इसिलिए इस आर्टिकल में हमने लगभग 500 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द आपके साथ शेयर किया है जिससे आपको परीक्षाओं की तैयारी में मदद मेलेगी। हमे उमीद है इस आर्टिकल में हमने जोभी anek shabdon ke liye ek shabd आपके साथ शेयर किया है वो आपको पसंद आये होंगे। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।
हिन्दी व्याकरण के अन्य लेख --
भाषा》 वर्ण》 वर्तनी》 विराम-चिन्ह》 शब्द-विचार》 संज्ञा》 लिंग》 वचन》 कारक》 सर्वनाम 》 विशेषण》 वाक्य》 क्रिया》 वाच्य》 काल》 अव्यय》 उपसर्ग》 प्रत्यय》 समास》 संधि》 पदबंध》 पर्यायवाची शब्द》 विलोम शब्द》 मुहावरे》 लोकोक्तियाँ
0 Response to "अनेक शब्दों के लिए एक शब्द - Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd"
Post a Comment