सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय | Sachin Tendulkar Biography In Hindi

Sachin Tendulkar ka jivan parichay

सचिन तेन्दुलकर की जीवनी, बायोग्राफी, जन्म, धर्म, जाति, माता-पिता, पत्नी, बच्चे, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण और करियर, पुरस्कार एवं सम्मान (Sachin Tendulkar Ki Jivani, Biography, Birth, Religion, Caste, Parents, Wife, Children, International Cricket Debut and Career, Awards and Honors)

इस आर्टिकल में बात करेंगे क्रिकेट के भगवान "सचिन तेन्दुलकर" के बारे में, यहा हम सचिन तेन्दुलकर जी की सम्पुर्ण जीवनी को बिल्कुल विस्तार से समझेंगे। इस लेख में हम इनके जीवन से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे जो अकसर इनके बारे में पुछे जाते है। जैसे की, सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है, सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ था, सचिन तेंदुलकर का जन्म कहां हुआ था, सचिन तेंदुलकर की शिक्षा कहाँ हुई थी, सचिन तेंदुलकर के माता-पिता का नाम, सचिन तेंदुलकर के पत्नी का नाम, सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं, सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम क्या है, सचिन तेंदुलकर के टोटल रन, सचिन तेंडुलकर को भारतरत्न पुरस्कार कब मिला, सचिन तेंडुलकर का क्रिकेट से संन्यास आदि। इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में बिल्कुल विस्तार से मिल जायेंगे। तो, अगर आप Sachin Tendulkar Ka Jivan Parichay अच्छे से पढ़ना एवं समझना चाहते है तो, इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े।

सचिन तेंडुलकर की जीवनी (Sachin Tendulkar Biography In Hindi)

"खेलों की दुनिया में कुछ ऐसी उपलब्धियाँ होती हैं, जिन तक पहुँचना आसान नहीं होता। अन्तर्राष्ट्रीय एक - दिवसीय क्रिकेट में कोई बल्लेबाज़ अब तक 200 रन नहीं बना पाया था, लेकिन भारत के सचिन तेन्दुलकर ने दक्षिण अफ्रीका की मज़बूत टीम के खिलाफ़ यह कर दिखाया" इन्हीं पंक्तियों के साथ अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका 'टाइम' ने मास्टर ब्लास्टर सचिन की 24 फरवरी, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ ग्वालियर वनडे में खेली गई नाबाद 200 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी को उस वर्ष के दस सबसे यादगार क्षणों में शामिल किया था। 'टाइम' पत्रिका द्वारा कही गई बात सत्य है। सचिन क्रिकेट जगत में एक ऐसी जीती-जागती मिसाल बन गए, जिसका कोई मुकाबला नहीं। केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, जिसने इन्हें क्रिकेट का भगवान कहा है।

नाम सचिन तेंडुलकर
पुरा नाम सचिन रमेश तेंडुलकर
उपनाम तेंदेल्या, क्रिकेट के भगवान, लिटिल, मास्टर ब्लास्टर, द मास्टर
जन्म तिथि 24 अप्रैल 1973
जन्म स्थान बॉम्बे, महाराष्ट्र (भारत)
आयु 49 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाति ब्राह्मण
कद 5 फीट 5 इंच (1.65 मी॰)
बल्लेबाजी की शैली दायें हाथ
गेंदबाजी की शैली दायें हाथ लेग ब्रेक
भूमिका बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण नवंबर 15, 1989
सेवानिवृत्त नवंबर 16, 2013
कोच का नाम रमाकांत आचरेकर
पिता का नाम रमेश तेंदुलकर
माता का नाम रजनी तेदुलकर
बहन का नाम सविता तेंदुलकर
भाईयों के नाम अजित तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर
पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर
पुत्र का नाम अर्जुन तेंदुलकर
पुत्री का नाम सारा तेंदुलकर

सचिन तेंडुलकर का प्रारम्भिक जीवन तथा शिक्षा (Sachin Tendulkar Ka Jeevan Parichay)

'भारत रत्न' सचिन रमेश तेन्दुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुम्बई में राजापुर के एक मराठी ब्राह्मण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर तथा पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है। उन्होंने हुए अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुम्बई के ही श्रद्धाश्रम विद्या मन्दिर स्कूल में पूरी की। इसी स्कूल की क्रिकेट टीम में खेलते उनके क्रिकेट जीवन की शुरुआत हुई थी। 

उन्हें प्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षक रमाकान्त आचरेकर का सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिन्होंने छोटी उम्र में ही न केवल सचिन की प्रतिभा को पहचाना, बल्कि उन्हें तराशने में भी अपना पूरा योगदान दिया। शुरुआत में सचिन एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहते थे और इसके लिए वे एमआरएफ पेस अकादमी भी गए, परन्तु वहाँ के तत्कालीन कोच डेनिस लिली ने उन्हें बैटिंग पर ध्यान केन्द्रित करने का परामर्श देकर वापस भेज दिया।

सचिन तेंडुलकर का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण और करियर

सचिन ने डेनिस के सुझाव पर अमल किया और उसके बाद जो कुछ हुआ, वह खेल की दुनिया का इतिहास बन गया। सचिन ने दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 15 नवम्बर, 1989 को तथा एक-दिवसीय करियर की शुरुआत 18 दिसम्बर, 1989 को पाकिस्तान के विरुद्ध की थी। उसके बाद इस महान खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिकॉर्ड - पर-रिकॉर्ड बनाता चला गया।

अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्द्धशतकों के साथ 53.79 की औसत से कुल 15,921 रन बनाए। टेस्ट में सचिन का सर्वोच्च स्कोर 248 रन है। इसके साथ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 46 विकेट भी दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में 49 शतक और 96 अर्द्धशतकों के साथ 44.83 की औसत से सचिन ने कुल 18,426 रन बनाए , जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन है, इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 154 विकेट भी लिए हैं।

सचिन ने एक टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच तथा 78 आईपीएल मैच और 13 चैम्पियंस लीग टी-20 मैच भी खेले हैं। सचिन कितने महान क्रिकेटर हैं, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार बार 'मैन ऑफ द सीरीज' एवं म्यारह बार 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त किया है। वर्ष 2003 के क्रिकेट विश्वकप में 673 रन बनाकर किसी भी विश्वकप में ऐसा करने वाले वे विश्व के प्रथम बल्लेबाज़ बने।

उस विश्वकप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट' का पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने 24 फरवरी, 2010 को अपने 442 वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ दूसरे एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 147 गेंदों में 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि प्राप्त की। सचिन की इन उपलब्धियों का नतीजा है कि आज रिकॉर्ड एवं सचिन एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। 

क्रिकेट जगत में बल्लेबाज़ी के क्षेत्र के कुछ ही ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन पर सचिन का नाम नहीं लिखा गया है या सचिन जिनके बहुत नज़दीक नहीं हैं। स्थिति यह है कि समय-समय पर सचिन को दिए गए उपनाम; जैसे - 'रन मशीन' , 'लिटिल चैम्पियन' 'मास्टर ब्लास्टर' आदि सचिन के कद के आगे बौने लगते हैं। 

एक-दिवसीय क्रिकेट में 18,000 रनों के आँकड़े को छूकर और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32,000 रनों के आँकड़े को पार कर उन्होंने इस बात को सिद्ध कर दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32,000 से अधिक रन बनाने वाले वे विश्व के प्रथम बल्लेबाज हैं। वे 200 टेस्ट एवं 463 एक-दिवसीय मैचों के साथ कुल 663 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं। वे भारत की ओर से सर्वाधिक समय तक (बीस साल से अधिक) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

सचिन तेंडुलकर का क्रिकेट से संन्यास

हमेशा ही अपनी टीम के लिए और उससे भी अधिक अपने देश के लिए खेलने वाले 'भारत रत्न' सचिन तेन्दुलकर ने 23 दिसम्बर, 2012 को एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, किन्तु उससे भी बड़ा दिन तब आया, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा- "देश का प्रतिनिधित्व करना और पूरी दुनिया में खेलना मेरे लिए बड़ा सम्मान था।

मुझे घरेलू जमीन पर 200 वाँ टेस्ट खेलने का इन्तज़ार है, जिसके बाद संन्यास ले लूँगा। "उनकी इच्छा के अनुसार उनका अन्तिम टेस्ट मैच वेस्टइण्डीज के विरुद्ध मुम्बई के 'वानखेड़े स्टेडियम' में ही खेला गया। 16 नवम्बर, 2013 को खेले गए इस मैच में उन्होंने 74 रनों की पारी खेली। मैच का परिणाम भारत के पक्ष में हुआ और साथ ही इस महान क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सचिन तेंडुलकर को मिले पुरस्कार एवं सम्मान

संन्यास के संकल्प के बाद भारत सरकार ने उन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की आधिकारिक घोषणा कर दी। 4 फरवरी, 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। वे 40 वर्ष की आयु में इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति और प्रथम खिलाड़ी हैं। वर्तमान में 'भारत रत्न' सचिन तेन्दुलकर राज्यसभा के सदस्य हैं, जिन्हें वर्ष 2012 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

सचिन की उपलब्धियों को देखते भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1994 में अर्जुन 1997-98 में 'राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार' एवं वर्ष 1999 में 'पद्मश्री' से सम्मानित किया। वर्ष 1997 में उन्हें 'विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया। वर्ष 2001 में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 'महाराष्ट्र भूषण अवार्ड' प्रदान किया। वर्ष 2006 में 'टाइम' पत्रिका ने उन्हें एशिया के सर्वकालिक नायकों में से एक माना।

पुरस्कार, वर्ष उसी वर्ष उन्हें 'स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर' का भी पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्ष 2008 में भारत सरकार ने उन्हें 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया। इसके बाद देश-विदेश के कई संस्थानों ने उन्हें विभिन्न पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित एवं विभूषित किया। वर्ष 2010 में आईसीसी ने उन्हें 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना। इसी वर्ष भारतीय वायुसेना ने उन्हें ग्रुप कैप्टन का सम्मान दिया। सचिन तेन्दुलकर को वर्ष 2014 में भारत का सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार भारत रत्न भी दिया गया।

वर्ष 2017 में सचिन तेन्दुलकर को एशियन फेलोशिप अवार्ड दिया गया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर पर एक बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' बनाई जा चुकी है। इस फिल्म का निर्माण श्रीकांत भासी और रवि भगचंदका ने किया है और इस फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन द्वारा किया गया है। वर्ष 2019 में इन्हें आई सी सी क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया तथा 2020 में सचिन को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

▪︎ सचिन तेंदुलकर को उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के लिए 1994 में अर्जुन पुरस्कार मिला।
 
▪︎ 1997 में सचिन तेंदुलकर जी को भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार मिला।

▪︎ सचिन तेंदुलकर को 1999 में पद्म श्री पुरस्कार मिला, जो भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है।

▪︎ तेंदुलकर जी को 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार मिला।

▪︎ सचिन जी को 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है।

▪︎ सचिन तेंदुलकर ने 2010 के ICC अवार्ड्स में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी भी जीती है।

▪︎ सचिन तेंदुलकर को 2012 में, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का मानद सदस्य नामित किया गया था।

▪︎ सचिन तेंदुलकर को 16 नवंबर 2013 को उनके अंतिम मैच के कुछ घंटों के बाद, प्रधान मंत्री कार्यालय ने उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय की घोषणा की। वह अब तक के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता हैं और पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

▪︎ 2019 में, तेंदुलकर को ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था।

▪︎ "दुनिया में सबसे प्रभावशाली लोग" - समय 100 सूची
 
▪︎ पिछले 20 वर्षों के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण के लिए लॉरियस पुरस्कार।

सचिन तेंडुलकर का सेवानिवृत्ति के बाद की भूमिका

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेटर बन चुके सचिन अत्यन्त सरल एवं साधारण इंसान के रूप में जीते हैं। उनकी पत्नी अंजलि पेशे से एक डॉक्टर हैं। सचिन अपना खाली समय अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ बिताना पसन्द करते हैं। युवाओं का आदर्श बन चुके सचिन का करियर बेदाग एवं विवादों से परे है। यह भी उनकी एक बड़ी उपलब्धि है।

विज्ञापन में अपार धन एवं चकाचौंध ने जब हर खिलाड़ी का ईमान हिलाकर रख दिया है, ऐसे समय में शराब के विज्ञापन के लिए उन्होंने सीधे शब्दों में मना कर एक मिसाल कायम की। इससे पता चलता है कि वे समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भी बखूबी समझते हैं और यही बात उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है। सचिन तेन्दुलकर जैसे होनहार खिलाड़ी धरती पर कभी - कभी ही जन्म लेते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए उनका जीवन प्रेरणा का अमूल्य एवं विशाल स्रोत है। वे निश्चय ही भारत के गौरव हैं।

FAQ: सचिन तेंदुलकर जी के जीवन से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ था?

उत्तर -- सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था।

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर -- सचिन तेंदुलकर का जन्म बॉम्बे, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था।

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है?

उत्तर -- सचिन रमेश तेंडुलकर

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर के पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर -- अंजलि तेंदुलकर

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं?

उत्तर -- सचिन तेंदुलकर जी के 2 बच्चे हैं।

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम क्या है?

उत्तर -- सचिन की बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है।

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर के बेटे का नाम क्या है?

उत्तर -- सचिन के बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर हैं।

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर कहां तक पढ़े हैं?

उत्तर -- आपको जान कर हैरानी होगी की, सचिन तेंदुलकर सिर्फ इंटर तक पढ़े हैं। 12वीं के आगे पढ़ाई करने की जगह उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और इस खेल के भगवान भी कहलाए।

प्रश्न -- सचिन ने कितने वर्ल्ड कप खेले हैं?

उत्तर -- सचिन तेंदुलकर ने छह वर्ल्ड कप खेले हैं

प्रश्न -- सचिन तेंदुलकर टोटल शतक?

उत्तर -- सचिन तेंदुलकर में वनडे में 49 शतक, टी-20 में 0 शतक और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।

प्रश्न -- सचिन तेंडुलकर को भारतरत्न पुरस्कार कब मिला?

उत्तर -- सचिन तेंडुलकर को 4 फ़रवरी 2014 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में भारत रत्न से सम्मनित किया गया।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी को एकदम विस्तार से समझा, इस आर्टिकल में हमने सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े बहुत से प्रश्नों को सामिल किया है। जिससे की आपको इनकी जीवनी को अच्छे से समझने में असानी हो। और इसी के साथ हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की, इस लेख की सहायता से, Sachin Tendulkar Ka Jivan Parichay को अच्छे से समझने में आपको काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हो तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते है। साथ ही इस Sachin Tendulkar Ki Jeevani को आप अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

इन्हे भी जरुर पढ़े:-

0 Response to "सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय | Sachin Tendulkar Biography In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन