पीजीडीएम कोर्स क्या है? योग्यता, ऐडमिशन, फीस | PGDM Course Details In Hindi

पीजीडीएम कोर्स क्या है

इस लेख में हम बात करने वाले है एक ऐसे कोर्स के बारे में जिसे वह स्टूडेंट ज्यादा करने की सोचते है, जिन्हे कक्षा 12वीं पास करने के बाद बहुत ही कम समय में जॉब पाने की चाह होती है। अगर आप भी उन्हीं स्टूडेंट्स में से एक है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योकी यहा पर हम आपके साथ एक ऐसे मैनेजमेंट कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करेंगे, जिसे पुरा करने के बाद आप एक अच्छी जॉब आसानी से पा सकते है, जिस कोर्स की हम बात करने जा रहे है उसका नाम PGDM (पीजीडीएम) है।

यहा पर इस लेख में हम पीजीडीएम कोर्स से सम्बंधित लगभग उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो आपको इस कोर्स को करने से पहले पता होने चाहिए जैसे की- पीजीडीएम कोर्स है, पीजीडीएम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, पीजीडीएम कोर्स कितने साल का होता है, पीजीडीएम कोर्स करने के लाभ, पीजीडीएम में कितने सेमेस्टर होते हैं, पीजीडीएम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं, पीजीडीएम की फीस कितनी है, पीजीडीएम डिप्लोमा है या डिग्री, पीजीडीएम कोर्स करने के क्या फायदे हैं और पीजीडीएम कोर्स के बाद जॉब आदि।

ऐसे ही इस कोर्स से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में एकदम विस्तार से देखने को मिल जायेंगे, जिसे पढ़ने के बाद आप यह कोर्स करे या नही इसका सही निर्णय ले सकते है। तो अगर आप PGDM कोर्स क्या होता है बिल्कुल अच्छे से समझना चाहते है, तो इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।


पीजीडीएम कोर्स क्या है (PGDM Kya Hai)

कोर्स का नाम PGDM (पीजीडीएम)
पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स स्तर स्नातकोत्तर
कोर्स की अवधि 2 वर्ष
कोर्स करने को योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा आधारित /सीधे प्रवेश
परीक्षा का प्रकार सेमेस्टर सिस्टम
प्रवेश परीक्षाएं CAT, MAT, XAT, GMAT, CMAT, NMAT, ATMA Etc.
कोर्स की फीस 3 से 12 लाख
औसत वेतन 4 से 10 लाख प्रति वर्ष
पीजीडीएम करियर विकल्प व्यापार सलाहकार, विपणन कार्यकारी, प्रशासनिक अधिकारी, वित्त प्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी आदि।
PGDM का फुल फॉर्म यानी पुरा नाम Post Graduation Diploma In Management (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) है। यह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिग्री और एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे पूरा करने में आपको 2 साल का समय लगता है यानी इस कोर्स की अवधि कुल 2 वर्ष है। इस कोर्स में आपको कॉर्पोरेट कल्चर और बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कराई जाती है। यह कोर्स आप किसी भी AICTE (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं।  आप पूरे भारत से जिस भी संस्थान से यह कोर्स करेंगे, वह संस्थान (एआईसीटीई) यानी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

पीजीडीएम के लिए योग्यता (PGDM Ke Liye Eligibility)

PGDM कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो इसमें प्रवेश लेने के लिए आपके पास किसी भी क्षेत्र से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, चाहे वह B.A, B.Com या B.Sc हो, साथ ही आपके स्नातक में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए, तभी आप इस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। लेकिन अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं, तो आपका प्रवेश 45% पर भी हो सकता है। और साथ ही आपको बता दे की इस कोर्स को करने की कोई उम्र सीमा नहीं है। पीजीडीएम कोर्स पात्रता जानने के बाद हम अब बात करते है, इस कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में।

पीजीडीएम में ऐडमिशन कैसे होता है (PGDM Me Admission Kaise Le)

पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें, इसकी बात करें तो इस कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं। पहला डायरेक्ट और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम देकर। लेकिन ज्यादातर इसमें आपको प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश मिलता है। अगर आप इस कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आपको कोई एक एंट्रेंस एग्जाम जैसे CAT, MAT, GMAT, XAT या ATMA क्लियर करना होगा उसके बाद ही आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

पीजीडीएम एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करे

अगर बात करें कि पीजीडीएम यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें, तो नीचे कुछ विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इस कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।

▪︎ योजना --- पहले से तैयारी करने के लिए, आपको नमूना प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और प्रश्नोत्तरी के साथ अभ्यास करना चाहिए। अपनी गलतियों का विश्लेषण करके, आप प्रवेश परीक्षा का प्रयास करने के लिए अधिक प्रभावी रणनीति विकसित कर सकते हैं।

▪︎ समय प्रबंधन --- आपको लगभग दो घंटे में 180-200 प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए लगभग एक मिनट का समय दिया जाना चाहिए।

▪︎ समाचार पत्र पढ़ना --- सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न अक्सर प्रवेश परीक्षाओं में और कभी-कभी व्यक्तिगत साक्षात्कार और समूह चर्चा के दौरान पूछे जाते हैं। इसलिए आपको न्यूजपेपर पढ़ते रहना चाहिए।

▪︎ स्किल (कौशल) --- आपको Data Interpretation Skills, Analytical Skills, General Knowledge आदि। पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करना होगा, जो सभी प्रश्नों में शामिल होते हैं।

पीजीडीएम की फीस कितनी है (PGDM Ki Fees Kitni Hai)

अब हम बात करते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए आपकी फीस कितनी लग सकती है। पीजीडीएम में लगने वाली फीस कॉलेज या संस्थान पर निर्भर करता है, आप जिस प्रकार का कॉलेज चुनेंगे उसी तरह से आपको फीस देनी पड़ सकती है। इस कोर्स में लगने वाली न्यूनतम फीस की बात करें तो यह 1 से 3 लाख तक हो सकती है। और अगर अधिकतम फीस की बात करें तो आपको इस कोर्स को करने के लिये 5 से 7 लाख तक की फीस भी देनी पड़ सकती है। एक बार और बता दे की यह आपके द्वारा चुने गए संस्थान पर निर्भर करता है।

पीजीडीएम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं (PGDM Me Kitne Subject Hote Hai)

पीजीडीएम कोर्स के विषय के बारे में बात करने से पहले हम आपको यह बता दे की आप इस कोर्स को केवल उसी विषय से करे जिसमें आपकी रुचि हो, ताकि आपको इस कोर्स को करने में कोई परेशानी न हो और आप अच्छे मार्क्स ला पाये।

पीजीडीएम कार्यक्रम में विषयों को दो श्रेणियों में बांटा गया है- मुख्य विषय और वैकल्पिक विषय। मुख्य विषय आवश्यक प्रबंधन बुनियादी बातों को कवर करते हैं, जबकि वैकल्पिक विषय विशेष नौकरियों के लिए विशिष्ट कौशल और ज्ञान विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। नीचे दोनों प्रकार के विषयों की सूची दी गई है-

मुख्य विषय

▪︎ मैक्रो अर्थशास्त्र (Macro Economics)
▪︎ व्यावसायिक आंकड़े (Business Statistics)
▪︎ व्यापार कानून (Business Law)
▪︎ विपणन अनुसंधान (Marketing Research)
▪︎ विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
▪︎ ऑप्स प्रबंधन का उत्पादन (Production Of Ops Management)
▪︎ प्रबंधन सूचना प्रणाली (Management Information System)
▪︎ निर्णय लेने के लिए वित्तीय लेखा (Financial Accounting For Decision Making)

वैकल्पिक विषय

▪︎ डिजिटल विपणन (Digital Marketing)
▪︎ वित्तीय वक्तव्य विश्लेषण (Financial Statement Analysis)
▪︎ वेब और सोशल मीडिया एनालिटिक्स (Web And Social Media Analytics)
▪︎ रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Logistics And Supply Chain Management)
▪︎ रणनीति निष्पादन (Strategy Execution)

पीजीडीएम में कितने सेमेस्टर होते हैं (PGDM Me Kitne Semester Hote Hai)

पीजीडीएम सिलेबस को चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। नीचे दिए गए सारणी में पीजीडीएम पाठ्यक्रम के सेमेस्टर-वार पाठ्यक्रम का उल्लेख किया गया है-

पीजीडीएम प्रथम वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर I सेमेस्टर II
प्रबंधन कार्य और व्यवहार (Management Functions & Behaviour) संचालन प्रबंधन (Operations Management)
मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management) विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
आर्थिक और सामाजिक वातावरण (Economic and Social Environment) प्रबंधकों के लिए मात्रात्मक तकनीक (Quantitative Techniques for Managers)
सूचना प्रौद्योगिकी का परिचय (Introduction to Information Technology) प्रबंधकीय अर्थशास्त्र (Managerial Economics)
कूटनीतिक प्रबंधन (Strategic Management)

पीजीडीएम द्वितीय वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर III सेमेस्टर IV
विपणन प्रबंधन (एमएम) - Marketing Management (MM) व्यापार कानून और कॉर्पोरेट प्रशासन (Business Law & Corporate Governance)
वित्तीय प्रबंधन (एफएम) - Financial Management (FM) अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Business)
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईबी) - International Business (IB) प्रबंधन सूचना प्रणाली (Management Information Systems)
मानव संसाधन प्रबंधन (एचआर) - Human Resource Management (HR) अनुसंधान क्रियाविधि (Research Methodology)
संचालन प्रबंधन (ओएम) - Operations Management (OM) परियोजना कार्य (Project Work)
सूचना प्रणाली (आईएस) - Information Systems (IS)
बीमा प्रबंधन (आईएन) - Insurance Management (IN)
 

पीजीडीएम कोर्स करने के लिये इंस्टीट्यूट (PGDM Ke Liye Best Colleges)

भारत में पीजीडीएम कोर्स करने के लिये बहुत से इंस्टीट्यूट एवं कॉलेज मौजूद है, नीचे कुछ भारत के बेहतरीन इंस्टीट्यूट एवं कॉलेज के नाम दिये गये है, जहा से आप इस कोर्स को कर सकते है।
क्रम संख्या इंस्टीट्यूट / कॉलेज का नाम
(1). ASM IBMR Pune (एएसएम आईबीएमआर पुणे)
(2). SPJIMR Mumbai (एसपीजेआईएमआर मुंबई)
(3). MDI Gurgaon (एमडीआई गुड़गांव)
(4). DBS Dehradun (डीबीएस देहरादून)
(5). Welingkar Mumbai (वेलिंगकर मुंबई)
(6). NDIM Delhi (एनडीआईएम दिल्ली)
(7). ITM Business School, Navi Mumbai (आईटीएम बिजनेस स्कूल, नवी मुंबई)
(8). XIME Bangalore (ज़ाइम बैंगलोर)
(9). NMIMS Bangalore (एनएमआईएमएस बैंगलोर)
(10). Great Lakes Institute Of Management, Chennai (ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई)

पीजीडीएम कोर्स करने के बाद नौकरी (PGDM Ke Baad Job Options)

अब हम बात करते हैं कि जब आप पीजीडीएम कोर्स पूरा कर लेते है, तो आपके पास कौन-कौन से जॉब फील्ड होते हैं, जिसमें आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

▪︎ डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (Digital Marketing Manager)
▪︎ ट्रेनर प्रबंधक (Trainer Manager)
▪︎ ब्रांड प्रबंधक (Brand Manager)
▪︎ मानव संसाधन प्रबंधक (HR Manager)
▪︎ निर्यात प्रबंधक (Export Manager)
▪︎ मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
▪︎ होटल प्रबंधक (Hotel Manager)

पीजीडीएम कोर्स को करने के बाद आप इन सभी फील्ड में एक अच्छा करियर बना सकते है। अब हम बात करते है, की इन सभी फील्ड में आपकी जॉब पोज़ीशन क्या-क्या हो सकते हैं।

पीजीडीएम कोर्स करने के बाद जॉब पोज़ीशन

अब हम बात करते है की इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छे क्षेत्र में आपके जॉब की स्थिति क्या हो सकती है। अथवा पीजीडीएम कोर्स करने के बाद आप क्या बनते है।

▪︎ वित्त प्रबंधक (Finance Manager)
▪︎ मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (Marketing Executive)
▪︎ व्यापार सलाहकार (Business Consultant)
▪︎ जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer)
▪︎ प्रशासन के अधिकारी (Administration Officers)
▪︎ मानव संसाधन प्रबंधक (Human Resources Manager)

पीजीडीएम की सेलरी कितनी होती है (PGDM Ki Salary Kitni Hoti Hai)

पीजीडीएम कोर्स करने के बाद सैलरी की बात करें तो, यह आपके द्वारा किये गए काम पर निर्भर करता है। वैसे तो इस कोर्स के बाद आपको सालाना 4 से 10 लाख तक की सैलरी मिल सकती है। यह इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। जैसे-जैसे किसी कंपनी में आपका अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे आपका वेतन भी बढ़ता है।

FAQ:- पीजीडीएम कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- PGDM का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- PGDM का फुल फॉर्म Post Graduation Diploma In Management होता है।

प्रश्न -- पीजीडीएम कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर -- PGDM यानी पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स 2 वर्ष का होता है।

प्रश्न -- पीजीडीएम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर -- PGDM कोर्स करने के लिये आपके पास किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न -- पीजीडीएम कोर्स की फीस कितनी है?
उत्तर -- PGDM कोर्स की औसत फीस 3 से 12 लाख तक होती है।

प्रश्न -- पीजीडीएम डिप्लोमा है या डिग्री?
उत्तर -- PGDM डिप्लोमा कोर्स होता है।

प्रश्न -- क्या 12वीं के बाद पीजीडीएम कर सकते हैं?
उत्तर -- नही, पीजीडीएम कोर्स करने के लिये आपके पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। यानी की आप सिधे 12वीं के बाद पीजीडीएम कोर्स नही कर सकते।

प्रश्न -- पीजीडीएम में कितने सेमेस्टर होते हैं?
उत्तर -- पीजीडीएम 2 वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते है।

प्रश्न -- पीजीडीएम के लिए कौन सी परीक्षा देनी है?
उत्तर -- पीजीडीएम में प्रवेश पाने के लिये भारत में बहुत ही प्रवेश परीक्षाएं है जैसे की CAT, MAT, XAT, GMAT, CMAT, NMAT, ATMA आदि। इन प्रवेश परीक्षा को पास करके आप पीजीडीएम में ऐडमिशन पा सकते है।


निष्कर्ष

यह पर इस लेख में हमने PGDM कोर्स क्या है और PGDM कोर्स कैसे करें इसके बारे में विस्तार से समझा। यहा पर शेयर किये गए PGDM Course Details In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की यहाँ दी गई जानकारी से PGDM Kya Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। और साथ ही आप इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-




0 Response to "पीजीडीएम कोर्स क्या है? योग्यता, ऐडमिशन, फीस | PGDM Course Details In Hindi"

Post a Comment