D pharma कोर्स क्या है ? D pharma कोर्स की पूरी जानकारी

D pharma kya hai

D pharma kya hota hai (what is d pharma in hindi)

D pharma kya hai दोस्तो बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है की वह आगे चलकर एक डॉक्टर बने और एक अच्छा भविष्य बनाये लेकिन उन्हे सही समय पर सही जानकारी न मिलने के करण उन्हे आगे जाकर बहुत सी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम इस पोस्ट मे उस कोर्स के बारे मे जानेंगे जिसे करने के बाद आप विज्ञान के क्षेत्र मे एक अच्छा करियर बना पायेंगे। हम  जिस कोर्स की बात कर रहे है उसका नाम है d pharma जिसे diploma in pharmacy भी कहते है और आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की d pharma kya hai , d pharma kaise kare और d pharma ka full form in hindi इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट मे देखने को मिलेंगे यह d pharma कोर्स विज्ञान मे बहुत प्रचलित कोर्स है तो आज हम इस कोर्स के बारे मे सारी जानकारी शेयर करेंगे तो चलिए जानते है विस्तार मे की d pharma course kya hai


D pharma क्या है (D pharma kya hai)

D. Pharma का पुरा नाम Diploma in pharmacy होता है। इस कोर्स को करने मे आपको पूरे 2 वर्ष का समय लगता है जिसे आप कक्षा 12 पास करने के बाद से कर सकते है। जिन स्टूडेंट को दवा विज्ञान के चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता है उनके लिये ये कोर्स बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है। इस कोर्स मे आपके फार्माकोलॉजी, केमिस्ट्री, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, कैनेटीक्स, फार्मेसी मैनेजमेंट और कंपाउंडिंग मेडिसीन के सभी विषयों को कवर किया जाता है।  

D pharma कोर्स करने के लिये शैक्षिक योग्यता 

D pharma कोर्स जोकि एक विज्ञान के feild का कोर्स है जिसको करने के लिये आपको 10+2 पास होना पड़ेगा जिसके साथ अगर आपने 10+2 PCB यानी physics chemistry biology से किया है तो आप इस कोर्स को कर सकते है साथ मे अगर आपने PCM या physics chemistry mathe से किया है तो भी आप इस कोर्स को कर सकते है। इसके साथ ही आपका 12 मे कम से कम 50% से ज्यादा मार्क्स होना चाहिए। और इस कोर्स को करने के लिये लगभग जो minimum age limit होती है वो 17 वर्ष होती है , इसमे जो स्टूडेंट sc/st या obc होते है उनके मार्क्स अगर 45% हो तब भी उनका admission हो सकता है।

D pharma मे admission कैसे ले 

अब हम बात करते है की आप D pharma मे admission कैसे ले सकते है D pharma कोर्स मे आप दो तरीको से admission ले सकते हो एक आप इस कोर्स मे direct admission ले सकते हो या फिर entrance exam clear करके। लेकिन जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप चाहे तो इस कोर्स मे बीना entrance exam के भी admission ले सकते है , लेकिन बहुत से ऐसे भी collages है जहा आपको admission लेने के लिये entrance exam clear करना पड़ता है। तो आइए अब हम जानते है की इस कोर्स मे admission लेने के लिये कौन कौन से entrance exam होते है उसके बारे मे 
  • JEE
  • JEE pharmacy
  • UPSEE
  • CPMT
  • GPET
  • AU AIMEE
  • PMET
तो ये सारे वो entrance exam है जो आपको देने होंगे इस कोर्स मे admission लेने के लिये साथ मे आप इस कोर्स को distance mode से भी कर सकते है।

D pharma की फीस कितनी होती है 

अगर हम इस कोर्स के फीस की बात करे तो वो आपके द्वारा चयन किये गये collage पर निर्भर करेंगा, की आपने कैसा collage choose किया है फिर लगभग इस कोर्स मे आपको 10 हजार से 1 लाख प्रती वर्ष यानी एक साल तक का फीस लग सकता है। और वही अगर आप ये कोर्स किसी government college से करते हो तो आपको 20 हजार से 25 हजार रूपय प्रती वर्ष लग सकता है।

D pharma मे कितने subjects होते है

अब हम D pharma मे कितने subjects होते है इसके बारे मे जानते है की इस कोर्स मे कौन कौन से subjects होते है जैसा की मैने पहले ही बताया की ये कोर्स 2 वर्ष का कोर्स होता है। और इसमे subjects कुछ इस प्रकार होते है
  1. Health Education
  2. Biochemistry
  3. Pharmacology Toxicology
  4. Clinical Pathology
  5. Pharmaceutics
  6. Community Pharmacy
  7. Pharmaceutical Chemistry
  8. Drug Store Business Management
  9. Pharmacognosy
  10. Human anatomy and physiology
  11. Hospital Clinical Pharmacy
  12. Pharmaceutical Jurispendence
तो ये थे d pharma के कुछ subjects जिन्हे आप d pharma कोर्स करते समय पढ़ते है 

D pharma करने के बाद कौन सी कंपनी में जॉब मिल सकती है

अब हम बात करते है की d pharma करने के बाद आपकी नौकरी कौन सी कंपनीयो मे लग सकती है । 
  • Community health centres
  • Private drug stores
  • Pharmaceutical firms
  • Home Tuition
  • Sales and marketing development
  • Research Agencies
  • Chemist Shops
  • Food and drug Administration
तो ये थे कुछ employment area जहा पर आप जॉब कर सकते है।

D pharma करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं

अब अगर आप d pharma कोर्स कर लेते है तो आप इस कोर्स को करने के बाद कौनसी जॉब कर सकते है उसके बारे मे बात करते है ।
  • Chemists
  • Medical Representative
  • Scientists officer
  • Tutor
  • Production Executive
  • Drug inspector
  • Technical supervisors
तो इस प्रकार के जॉब आप कर सकते है d pharma कोर्स करने के बाद।

D pharma करने के बाद सैलरी

D pharma कोर्स करने के बाद औसत सैलरी की बात करे तो वो है 3.5 लाख प्रती वर्ष । अगर आप ये कोर्स कर लेते है तो आपकी न्यूनतम सैलरी इतनी हो सकती है और यह सैलरी इससे ज्यादा या कम भी हो सकते है ये आपके कंपनी पर निर्भर करता है की आपकी सैलरी कितनी हो सकती है। और आपकी सैलरी आपके अनुभव के हिसाब से बढ़ती भी है।

Conclusion निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में d pharma kya hai और d pharma kaise kare इसके बारे मे विस्तार से समझा । इस आर्टिकल मे हमने d pharma course details in hindi को बड़े से विस्तारपूर्वक जाना हमे उमीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी से d pharma kya hai को समझे मे काफी मदद मिली होगी अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पुछ सकते है और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ये भी हमे कमेंट करके जरुर बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे।

2 Responses to "D pharma कोर्स क्या है ? D pharma कोर्स की पूरी जानकारी "

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Placing an order is easy and convenient. Just click the "Buy Now" button when you find the medication you need. The chemist will process your order under complete security. You will receive your order in secure packaging at the soonest time possible. Xyrem For Sale

    ReplyDelete