[ 2024 ] B.Tech कोर्स क्या है? B.Tech Course Details In Hindi

b-tech-kya-hai

यहा पर इस लेख में हम विस्तार जानेंगे की b tech course kya hai जब हम क्लास 12 पास कर लेते है तब हमारे मन मे यह सवाल आने लगता है, की अब हमें आगे कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे की हम अपने सपनों को सच कर सके, वैसे तो कक्षा 12 के बाद बहुत से courses होते है, जिसे आप कर सकते है। लेकिन इस आर्टिकल मे हम ऐसे कोर्स की बात करने जा रहे है, जिसे करने के बाद आप इंजीनियरिंग के field मे अपना करीयर बना सकते है। 

और उस कोर्स का नाम है (B.Tech), इस लेख में हम इस कोर्स से सम्बंधित उन सभी सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेंगे, जो अकसर सभी छात्रों के मन में रहता है जैसे की- बी टेक इंजीनियरिंग क्या है, बी टेक कैसे करें, बी टेक करने से क्या बनते हैं, बी टेक करने के लिए योग्यता, बी टेक कितने साल का कोर्स है, बी टेक में कितने सब्जेक्ट होते है और बी टेक के करने लिए कितनी उम्र होनी चाहिए आदि। ऐसे ही इस कोर्स से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप उन विद्यार्थियों में से है, जिसने कक्षा 12वीं पास कर लिया है और अब आगे B.Tech कोर्स करने वाला है, तो फिर आपके लिये यह लेख बहुत ही उपयोगी है, क्योकी इस लेख में B.Tech Course Details In Hindi एकदम विस्तार से शेयर किया गया है। तो चलिए अब हम बिल्कुल अच्छे से समझे की b tech kya hai 


बी टेक कोर्स क्या है (B.Tech Kya Hai)

कोर्स का नाम B.Tech (बी.टेक)
डिग्री स्नातक
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी
कोर्स की अवधि 4 वर्ष
कोर्स करने की आयु 17 से 22 वर्ष
न्यूनतम प्रतिशत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में 60%
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर, योग्यता के आधारित और सीधे प्रवेश
मुख्य प्रवेश परीक्षाएं JEE Main, JEE Advanced, TS EAMCET, KEAM, WBJEE, AP EAMCET
औसत फीस 1.5 से 2 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन 5 से 6 लाख प्रति वर्ष
अध्ययन के समान विकल्प (B.E बीई) बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग
रोजगार सॉफ्टवेयर परीक्षक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गुणवत्ता विश्लेषक, आदि।
B tech का पुरा नाम Bachelor of Technology होता है, जिसे हम हिन्दी में प्रौद्योगिकी में स्नातक कहते है। यह एक पेशेवर इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है, जिसे करने मे आपको पूरे 4 साल का समय लगता है। इसे आप कक्षा 12वीं पास करने के बाद से कर सकते है, और साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप एक सक्षम इंजीनियरिंग बन सकते है।
 
इस इंजीनियरिंग कोर्स को आमतौर पर 8 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है, और प्रथम वर्ष के दौरान भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष जोर दिया जाता है। बाद में, इसमे आपको बायोटेक्नोलॉजी, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल एंड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रिकल (ईसीई), केमिकल आदि। विषय चुनने के लिए कई विशेषज्ञता प्राप्त होती है। भारत में कई संस्थान/विश्वविद्यालय हैं, जो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विशिष्टताओ में B.Tech syllabus प्रदान करते हैं, क्योंकि दुनिया के लिए विभिन्न धाराओं में टेक्नोलॉजिस्ट विशेषज्ञ की जरूरत है। b tech kya hai जानने के बाद अब हम यह जानते है, की b tech मे ऐडमिशन लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए।

बी टेक करने के लिए क्या योग्यता (B.Tech Ke Liye Qualification)

अगर हम बात करे btech ke liye qualification की तो सबसे पहले तो आपको 10+2 (PCM) से पास होना होगा, मतलब की आपकी कक्षा 12वीं मे Physics Chemistry Mathematics सब्जेक्ट होने जरूरी है, जिसमे की आपके कम से कम 50-60% मार्क्स होना  अनिवार्य है।

यदि आपने कक्षा 12वीं Art या फिर Commerce सब्जेक्ट से पास किया है, तब आप बी टेक करने के योग्य नही है। बी टेक मे ऐडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र की बात करे तो, अगर आपकी उम्र 17 से 22 तक की है, तब आप बी टेक मे प्रवेश लेने के योग्य है। SC / ST से संबंधित छात्रो को कुल अंकों और योग्यता अंकों में 5% तक की छूट मिलती है।

अगर आपके पास इंजीनियरिंग field मे डिप्लोमा कोर्स की डिग्री है, तो भी आप बी टेक मे ऐडमिशन ले सकते है, जैसे की मान लिजिये अगर आपने कक्षा 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स किया है, तब आप बी टेक मे असानी से ऐडमिशन ले सकते है, और सथ ही अगर आप डिप्लोमा कोर्स के बाद बी टेक मे ऐडमिशन लेते है तब आप बी टेक कोर्स को 3 साल मे ही पूरा कर लेंगे।

बी टेक कोर्स में प्रवेश कैसे ले (B tech Me Admission Kaise Le 2023)

बी टेक मे ऐडमिशन लेने के प्रक्रिया की बात करे, तो आप इस बी टेक कोर में दो माध्यम से ऐडमिशन ले सकते है, जिसमें से एक है Direct और दुसरा है प्रवेश परीक्षा के माध्यम से। आप चाहे तो बी टेक मे Direct Admission ले सकते है और चाहे तो प्रवेश परीक्षा पास करके भी ऐडमिशन ले सकते है। लेकिन ज्यादातर University प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही ऐडमिशन देती है। जैसे ही आप कक्षा 12वीं पास कर लेते है, तब आप बी टेक मे ऐडमिशन लेने के लिये प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र के लिए आवेदन के लिए आप या तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं या उसी के प्रवेश कार्यालय में जाकर ऑफ़लाइन भी आप आवेदन कर सकते हैं।


बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 (B tech Course Entrance Exam In Hindi)

दोस्तो आजकल के डिजिटल जमाने के हिसाब से इंजीनियरिंग आपके career के लिये बहुत सी अच्छा विकल्प है। हर साल लाखों बच्चे इंजीनियरिंग करने के सपने के साथ बीटेक मे ऐडमिशन लेने के लिये प्रवेश परीक्षा देते है, जिसकी वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज मे ऐडमिशन के लिये बहुत ज्यादा competition होता है। 

ऐसे मे जो भी स्टूडेंट्स इन कॉलेज के प्रवेश परीक्षा मेरिट सूची मे आता है, सिर्फ उसी का ऐडमिशन हो पाता है। जैसा की मैने आपको बताया विद्यार्थियों के उनके प्रवेश परीक्षा के आधार पर अच्छे प्रदर्शन के बाद ही ऐडमिशन मिलता है। Jee main, Jee Advanced और BITSAT जैसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग परीक्षा भी कक्षा 12वीं के विषय पर आधारित होते है।

अगर हम पूरे देश मे होने वाले बीटेक के प्रवेश परीक्षा की बात करे तो, हर साल लगभग 10 से 11 लाख की संख्या मे छात्र इंजीनियर बनने के लिये बीटेक का Entrance Exam देते है। इसी के साथ इसमें 2 प्रकार के प्रवेश परीक्षा होते है, एक होता है राष्ट्रीय स्तर (National level) और दुसरा होता है राज्य स्तर (State level)

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा छात्र भारत के किसी भी राज्य से बीना किसी परेसानी के साथ दे सकता है। 

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 2 प्रकार की होती है


इसके बाद आता है राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा जिसमें छात्र केवल अपने निजी राज्य से प्रवेश परीक्षा दे सकता है, और ऐडमिशन पा सकता है। कुछ ऐसे लोकप्रिय राज्य स्तरीय बीटेक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है-

▪︎ UPSEE -- Uttar Pradesh State Entrance Examination 
▪︎ KCET -- Karnataka Common Entrance Test
▪︎ PUCET -- Punjab University Common Entrance Test
▪︎ WBJEE -- West Bengal Joint Entrance Examination

तो यह थे कुछ राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा जिसे पास करके आप बीटेक मे ऐडमिशन पा सकते है।

बीटेक के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे

यह बात तो आपको पता ही चल चुका है की बीटेक मे ऐडमिशन लेने से पहले आपको प्रवेश परीक्षा क्लियर करना होगा और यह प्रवेश परीक्षा आसान नही होता। आपको इस प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी होगी ताकी आप प्रवेश परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर सके जिससे की आपको किसी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन मिल सके। तो चलिए अब हम बीटेक की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के कुछ टिप्स जान लेते है, जिससे की आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने मे काफी मदद मिलेंगी।

Exam Paper Pattern
बीटेक के प्रवेश परीक्षा की अच्छी से तैयारी के लिये आपको सबसे पहले परीक्षा के Paper Pattern को अच्छे से समझ लेना चाहिए। और आपको बीटेक के प्रवेश परीक्षा के Sample Paper को भी Solve करना चाहिए, इससे आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी मे काफी मदद मिलेगी।
Time table
बीटेक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के दौरान आपको अपने कमजोर विषयों पर विशेष जोर देना चाहिए। आप जिस विषय मे कमजोर है उस विषय पर थोड़ा ज्यादा समय दे, और सथ ही आपको एक Time Table बनाना चाहिए और उस Time Table का सही रुप से पालन करना चाहिए।
Join Coaching
बीटेक के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप कोचिंग भी जोइन कर सकते है, अगर आप कोचिंग Join करते है, तो आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी मे काफी मदद मिलेगी क्योकी वहा पर टीचर आपके कमजोर विषयों को अच्छे से कवर करते है, इसलिये हो सके तो आप बीटेक के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग join जरुर करे।
Practice
यह बात तो आपको पता ही होगी की Practice Makes Perfect इसलिए आपको परीक्षा से पहले जितना हो सके उतना Practice करना चाहिए, ताकी आपको परीक्षा के एक दिन पहले कोई दबाव ना महसूस हो और आप प्रवेश परीक्षा अच्छे से दे सके।

तो यह कुछ टिप्स थे जिससे आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने मे काफी मदद मिलेगी, अगर आप अपना बी टेक का प्रवेश परीक्षा पास करना चाहते है, तो आपको इन सभी टिप्स को follow जरुर करें।


बीटेक में कितने कोर्स होते है (B tech Me Kitne Course Hote Hai)

बीटेक मे आपके लिये कौन-कौन से Courses उपलब्ध है, इसके बारे मे बात करे तो बीटेक मे बहुत से कोर्स उपलब्ध है जिसे आप अपने रूचि के अनुसार चुन सकते है। जैसे की कुछ कोर्स की लिस्ट हमने निचे दिया है।

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग
बीटेक सूचना विज्ञान इंजीनियरिंग
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग
बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग
बीटेक इंजीनियरिंग भौतिकी
बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी
बीटेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
बीटेक आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग
बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
बीटेक टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
बीटेक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
बीटेक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स

तो यह थे कुछ बी टेक कोर्स के लिस्ट इसके अलावा और भी बीटेक मे बहुत से courses है, आपको जिस फील्ड मे रूचि है आप उस फील्ड के कोर्स को चुन कर बी टेक कर सकते है।

बीटेक में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है

चलिये अब हम बात करते है की बी टेक आपको किस ब्रांच से करना चाहिए या इसमे कौन कौन से ब्रांच होते है, तो चलिए जानते है।

बीटेक मे ज्यादातर स्टूडेंट सिविल इंजीनियरिंग मे अपना करियर बनाते है, जिसमे आप construction से जुड़े काम को जानेंगे और एक अच्छा करियर बना पायेंगे ।

साथ ही में कुछ स्टूडेंट को बिजली वाले कार्य मे ज्यादा रूचि होती है, तो वे इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग करते है। आप एक बात जरुर ध्यान मे रखियेगा की जिस भी क्षेत्र मे आपको रूचि हो आप उसी क्षेत्र मे ऐडमिशन लेना ताकी बाद मे आपको परेशानी ना हो और आप अच्छे से अच्छे मार्क्स स्कोर कर पाए।

तो चलिए आगे की फील्ड के बारे मे जाने इसके बाद आता है Chemical Engineering इसमे ज्यादातर वही स्टूडेंट ऐडमिशन लेते है  जिन्हे केमेस्ट्री मे ज्यादा इंटरेस्ट होता है।

फिर इसके बाद आता है Mechanical Engineering बी टेक मे यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिये होता है, जिन्हे मशीन मे रूचि होता है।

इसके बाद हम बात करते है सबसे अन्तिम और सबसे महत्वपूर्ण कोर्स के बारे मे जिसके प्रयोग के बीना आज कल के डिजिटल जमाने मे कोई भी कार्य संभव नही। जो की है Computer Engineering यह सबसे ज्यादा किये जाने वाला बी टेक कोर्स है, और इसमें करियर बनाने के Chance बहुत ज्यादा होते है। बी टेक मे और भी बहुत से couses उप्लब्द है, लेकिन यह कुछ महत्वपूर्ण कोर्स थे जिसे करके आप किसी भी कंपनी उद्योगों मे एक अच्छी जॉब पा सकते है।

बी टेक की फीस कितनी होती है (B Tech Ki Fees Kitni Hai)

चलिए अब हम बात करते है की बी टेक कोर्स को करने में आपकी फीस कितनी लग सकती है, बी टेक कोर्स की औसत शुल्क की बात करे तो यह 40 हजार से 1.5 लाख प्रती वर्ष तक होती है, और यह आपके Colleges या University पर भी निर्भर करता है, यदि आप किसी Private College से बी टेक कर रहे है तो हो सकता है आपको वहा ज्यादा फीस देनी पड़ जाए Government University के मुकाबले।

B tech मे Placement Opportunities

बी टेक कोर्स को करने के बाद ऐसी कौन-सी कंपनीया है जहां आपको जॉब मिल सकती है, अगर आपके मन मे यह सवाल है तो आपको बता दे की बी टेक कोर्स करने के बाद आपको बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीयो मे jobs करने को मिल सकता है, जैसे की कुछ कंपनी के नाम निचे है।

▪︎ Amazon
▪︎ Wipro
▪︎ Intel
▪︎ Google 
▪︎ Microsoft 
▪︎ HP
▪︎ Flipkart
▪︎ Facebook 
▪︎ Infosys Limited
▪︎ HCL Technologies Ltd.
▪︎ Tata Consultancy Services Limited

तो यह कुछ बहुत बड़ी बड़ी कंपनीया है, जहा आपको बी टेक करने के बाद जॉब मिल सकती है।

बीटेक करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है

अब हम बात करते है की बी टेक करने के बाद आप कौन-कौन से जॉब पा सकते है, या फिर यू कहे की आप बीटेक करके क्या क्या बन सकते हैं।

▪︎ Software Developer
▪︎ Software Engineer
▪︎ Senior Software Engineer
▪︎ IT Support
▪︎ Mechanical Engineer
▪︎ Systems Engineer
▪︎ Associate Software Engineer

तो यदि आप अच्छे से बीटेक कोर्स पुरा कर लेते है, तो आप इन सब में से कोई एक चिज बन सकते है। इसके अलावा आप बीटेक करके और भी बहुत से जॉब पा सकते है।

बी टेक की सैलरी कितनी होती है (B tech Ki Salary Kitni Hoti Hai)

जब आप बी टेक कोर्स करने के बाद किसी अच्छी कंपनी मे जॉब पा जाते है, तो उस जॉब मै आपको सैलरी कितनी मिल सकती है अगर यह सवाल आपके मन मे है, तो हम बताते है की बी टेक कोर्स करने के बाद हमारी औसत सैलरी कितनी होती है, बी टेक मे आपकी औसत वेतन 5 से 6.27 लाख रूपय प्रति वर्ष होती है। और यह इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है, यह आपके skill और अनुभव पर निर्भर करता है।

बी टेक कोर्स कैसे करे (B Tech Kaise Kare)

तो चलिए अब हम बताते है की आप बी टेक कैसे करें स्टेप बाय स्टेप

☞ सबसे पहले आप कक्षा 12वीं पास करे जिसमें की आपके PCM यानी Physics Chemistry Mathematics विषय होने महत्वपूर्ण है, साथ ही आपके कक्षा 12वीं मे कम से कम 50-55% मार्क्स रहना चाहिए।

☞ जब आप कक्षा 12वीं पास कर लेते तब आपको बीटेक के प्रवेश परीक्षा के Application Form को Apply कर देना है, जिसे की आप ऑनलाइन या जिस विश्वविद्यालय मे ऐडमिशन लेना चाहते है उस विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जाकर ऑफ़लाइन भी आवेदन कर सकते है।

☞ आप जैसे ही प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है, बीटेक में कोर्स को चुन कर अपने महत्वपूर्ण दस्त्तावेज के साथ अपनी प्रवेश शुल्क का भुगतान करके ऐडमिशन ले।

तो इस तरीके से आप कक्षा 12वीं पास करने के बाद बीटेक कोर्स कर सकते है।


FAQ:- बी टेक कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- B.Tech का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर -- B.Tech का फुल फॉर्म Bachelor of Technology होता है।

प्रश्न -- बी टेक करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर -- बीटेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

प्रश्न -- बी टेक कितने साल का होता है?
उत्तर -- बी टेक कोर्स चार साल का होता है।

प्रश्न -- बी टेक में कितने सब्जेक्ट होते है?
उत्तर -- बी टेक कोर्स में हम कह सकते हैं, कि आपको 4 वर्ष की अवधि में कम से कम 45 से 50 विषयों का अध्ययन करना होगा।

प्रश्न -- बी टेक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
उत्तर -- बी टेक कोर्स करने के बाद कुछ इस प्रकार की नौकरियां मिलती है- 
▪︎ सॉफ्टवेयर डेवलपर
▪︎ सॉफ्टवेयर इंजीनियर
▪︎ आईटी सहायता
▪︎ यांत्रिक इंजीनियर
▪︎ सिस्टम अभियंता
▪︎ एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि।

प्रश्न -- बी टेक की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर -- बी टेक कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी लगभग 5 से 6 लाख रूपय प्रति वर्ष होती है।

प्रश्न -- बी टेक करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर -- पूरे 4 वर्ष के बीटेक कोर्स को करने में लगभग 8.27 लाख रुपये खर्च हो सकते है।

प्रश्न -- बी टेक के लिए कितनी उम्र चाहिए?
उत्तर -- बी टेक कोर्स को करने के लिये आपकी उम्र लगभग लगभग 17 से 22 वर्ष की होनी चाहिए?


निष्कर्ष 

यहा पर इस लेख में हमने बीटेक कोर्स क्या होता है बिल्कुल विस्तार से समझा। जिन विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग मे अपना करियर बनाना होता है, उनके लिये बी टेक कोर्स सबसे अच्छे कोर्स में से एक होता है। ऐसे मे अगर आपका भी मन है की आप आगे चल कर इंजीनियर बने तो आप बीटेक कोर्स जरुर करें। यहा पर शेयर किये गए B.Tech Course Details In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें है की इस लेख की सहायता से B Tech Kya Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें।

0 Response to "[ 2024 ] B.Tech कोर्स क्या है? B.Tech Course Details In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन