MBA kya hai? Mba course क्या होता है। इसे कैसे करे?
Mba kya hai ? |
MBA kya hai ? Mba course क्या होता है। इसे कैसे करे पुरी जानकारी हिन्दी में ~
अगर आपको अपना career business मे बनना है या आगे चल कर आपको businessman बनना है, तो आपके मन मे ये सवाल आया होगा की आपको कौन सा course करना चाहिए जिससे की आपको business के बारे मै अच्छी जानकारी मिल सके और आप अपना future secure कर सेक। इसलिए आज हम बात करने वाले ले MBA course के बारे मे । इस post मे हम जानेंगे की MBA kya hai , what is mba in hindi , MBA course kaise kare, cat exam kya hai, इस सभी सवाल के जवाब मिलेंगे इस post में तो चाहिए अब जनते है। mba kya hai
MBA kya hai ? ( what is mba )
MBA का full form master of business Administration होता हैं यह एक बहुत बडा business management course है। इस course को करने मे आपको 2 वर्ष का समय लगता है।
जिसे आप BBA यानी bachelor of business Administration के बाद कर सकते है, इस course को केवल वही student ज्यादा करते है, जिन्हे business के क्षेत्र मै अपना career बनाना होता है ।
mba course मै आपको business के बारे मै सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं। आप इस course को आप बिना under graduation किए नही कर सकते आप इसे 3 साल का course bba करने के बाद कर सकते है।
mba kya hai ये जानने के बाद अब इसकी Eligibility criteria के बारे मे जान लेते है।
Eligibility criteria
इस course मै admission लेने के लिये आपकी योग्यता क्या होनी चाहिये। mba करने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12 पास करके 3 साल का graduation करना होगा
यानी bba करने के बाद आप mba मे admission ले सकते है । लेकिन इसे करने के लिये आपके पास graduation में 50% से ज्यादा Marks होने जरुरी है तभी आप mba में admission ले सकेंगे ।
इस course को आप दो mode से कर सकते है पहला Regular mode और दुसरा है Distance mode अगर आप regular mode करना चाहते है
तो आपको लगभग बहुत से university मिल जायेगी लेकिन अगर आप distance mode से करना चाहते है तो आपको कुछ ही university ऐसी मिलेंगी जो distance mode में आपको admission देंगी ।
इस course मै आपको entrance exam के जरिये ही admission मिलेगी लेकिन आप चाहे तो बिना entrance exam के भी admission ले सकते है मगर कुछ ही university ऐसी होती है जो बिना entrance exam के admission देती है अधिक्तर university मै आपको entrance exam clear करके counselling के जरिये admission लेना पडता है।
MBA Admission process
MBA मै admission लेने के लिये सबसे पहले आपको cat यानी (common admission test) clear करने के बाद counselling होने के साथ आपका admission होता है।
लेकिन कुछ colleges या university ऐसे भी है जहा आपको बिना entrance exam दिये admission मिल सकता है वो private colleges होते है जहा आपको बिना cat exam clear करे admission मिल जाते है ।
इसे भी पड़ें -
Mba Entrance exam
CAT ( common admission test )
Cat entrance exam को हर साल November के महिने में कराया जाता है और इसकी आवेदन की तिथी September मै होती है इसके बाद दुसरे नम्बर पर आता है
IBSAT - ICFAI ( business studies aptitude test)
एस test को हर साल december के महिने में कराया जाता हैं और इसकी आवेदन की तिथी भी december में ही होती है
SNAP (Symbiosis National aptitude test)
ये test भी हर साल last ले महिने यानी december में कराया जाता है और इसकी आवेदन की तिथी november में होती है इसके बाद आता हैo
XAT ( xaviar aptitude test) इस test को हर साल January मे कराई जाती है इसकी भी आवेदन की तिथी november में होती है इसके बाद हम बात करते है
IIFT ( indian institute of foreign trade )
इस exam को हर साल november मे कराया जाता है और इसकी आवेदन की तिथी होती है september
CMAT ( Common management admission test )
ये test हर साल january के महिने मै मे कराई जाती है और इसकी आवेदन की तिथी december मे होती है । इसके बाद आता है
NMAT ( National level entrance examination )
इस test को हर साल october से december के महिने के बिच मे कराया जाता है और इसकी आवेदन की अन्तिम तिथि होती है october मे NMAT test GMAC के द्वारा conduct कराई जाती है ये एक globle संस्था है ।
तो ये सारे entrance exam है जिनमे से आप किसी भी एक entrance exam को दे कर mba मे admission ले सकते है, बात करे mba के syllabus की तो ये जितने भी entrance exam है इन्ह सभी के syllabus लगभग एक जैसे या कहे तो एक ही होते है।
सिर्फ कुछ ही university ऐसे है जो अपने admission के लिए खुद ही entrance exam conduct करते है ।
तो चलिये इसके बाद जानते इसमे होने वले program के बारे मै की कौंन-कौंन से programs देखने को मिलते है हमे mba course के दौरान ।
Programs of MBA course
MBA course में बहुत से विभिन्न प्रकार के program होते हैं जो आप अपने intrest के हिसब से चुन सकते है।
इसमे आपको 5 type के प्रोग्राम देखने को मिलते है ।
1- year full time
2 - year full time
Online mba
Part time mba
Executive mba or E- mba
2 - year full time
Online mba
Part time mba
Executive mba or E- mba
ये सरे वो पाँच program हैं । तो चलिये बरी बरी हम जनते है इनकी विशेषताएँ क्या है ।
1- year full time
ये जो 1- year mba program है इसे पुरा करने में आपको कम से कम 11 से 15 महिने का time लग जाता है यानी आप लगभग 1 year थोड़ा ज्यादा समय में ये period पुरा कर सकते है । जिन्हे short time MBA की degree चाहिए होती है या business के बारे मै जानकारी चाहिए होती है वो ये degree उनके लिये होता है । ये semester wise divide नही होता हैं और इसमे internship के अवसर भी बहूत कम होते है इस course की जो fee होती है 2 year full time के course से ज्यादा होती है।
2- year full time
इस full time के course में आपको 4 semester देखने को मिलते है, क्योकी ये 2 वर्ष का होता है एक साल मे आपका दो semester हो जाता है और 1 semester आपका 6 महिने का होता है और हर semester के अन्त मे आपका exan हो जाता है । 2 year full time course में लगभग 60% applicant के पास 2 साल का किसी reputed company से work experience होता है
Online MBA-
Online MBA course ज्यादा करके busy लोग करते है । जिनके पास collage जाने का time नही होता । बहुत सी university online MBA program offer करती है, और इसमे आपके पास multiple option होते है । इस online MBA course में आपको record Lecture and live web courses आदी कराई जाती है।
Part time MBA-
इस course को ज्यादातर वो लोग करते है , जो इस course के साथ-साथ अपना job bhi करते है आप चाहे तो ये बात आप पर निर्भर करेगी की आप किस semester का चयन करते है , और आपको हर semester मे कितनी class लेनी है maximum students 1 या 2 class का चयन करते है और इस course को पुरा करने मे उन्हे 4 से 5 साल का समय लग जाता है ।
E- MBA
E - mba का course लगभग 2 साल का होता है , जिसमे आपको friday या staurday और weekend पर जाना होता है। ये course खासकर businees decipiline पर होता है, जैसे management skill, leadership skill, communication skill and strategy skill.
तो ये सारे थे वो 5 programs जिन्हे MBA के दौरान कराया जाता है । इसमे से आपको जो भी करना है आप उसका चयन कर सकते है ।
Fee of MBA course
MBA course मे फीस कितना लगता है? Mba मे fee की बात करे तो ये colleges पर depend करता है , अलग-अलग collages मे अलग-अलग fee लग सकता है।
जबकी आपको Government university मे private colleges के अपेक्षा कम फीस लगती है । साथ मे आपको इसमे Distance mode के अलग फीस और Regular mode के अलग फीस लगते है।
जब आप Regular mode से mba course करेंगे तो आपको इसकी फीस 5 से 15 लाख के आसपास देनी पड़ सकती है । जो आपके 1 ही साल मे देनी होती है । और जब आप इसे distance distance mode से mba course करंगे तो आपको लगभग हर साल का 1 लाख देने पड सकते है
Field in MBA course
MBA course में field की बात करे तो आपको इस course मे अनेको field मिल जायेंगे जिन मे आप अपने रुचि के हिसाब से अपना career बना सकते है, तो चलिए इसके field के बारे मे जानते है।
- General management
- Operation management
- Finance
- Marketing
- Business management
- Accounting marketing
- Human Resources management
ये सारे field आपको mba course मे मिल जाते है, जिसे आप अपने intrest के हिसाब से चुन सकते है । field in MBA जनने के बाद अब हम इसके Syllabus के बारे मे जनते है।
MBA course Syllabus
अब हम Mba course Syllabus के बरे मे बात करते है ।
Financial accounting
Strategy and marketing management
Entrepreneurship and business planning
Organisation behaviour and managing
Human resources
तो ये वो subjects है जो आपको mba course के दोरान पढ़ाये जाते है
Salary
MBA course करने के बाद आपकी किसी भी organisation मे starting salary होगी वो 25000 से 50000 तक प्रती महीना हो सकती हैं इसके साथ ही आपकी salary आपके work experience के साथ बढ़ती रहेगी ।
Employment Area after MBA course
तो चलिए अब हम जनते हैं, की आप mba course कारने के बाद किस field या area मे job लेकर एक अच्छा career बना सकते है।
Multinational companies
Industrial houses
Information systems manager
Accountant operation Research
Business consultancies
Healthcare administrators
Personal business
Operation manager etc.
Mba course करने के बाद आप इन्ह सभी क्षेत्र में आप अपना career बना सकते है या आप चाहे तो खुद का businees भी start कर सकते है ।
Conclusion
दोस्तो MBA kya hai , mba kaise kare मुझे उमीद है की आपको clear हो गया होगा । दोस्तो अगर आप mba course कर लेते है। तो आपको यकीनन business के बारे मे beginner से advance जानकारी हो जायेगी।
आप business की दुनिया मे 0 से हिरो बन सकेंगे जिससे की आप अपना business start कर सकेंगे । हमने आपको अपनी तरफ से mba kya hai और इसे कैसे कारे पूरी जानकारी दी है । आप हमे comment करके आपना सुझाव जरुर दे और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे । thanks for reading
0 Response to "MBA kya hai? Mba course क्या होता है। इसे कैसे करे?"
Post a Comment