Bca kya hai ? Bca कैसे करे पुरी जानकारी
Bca course क्या होता है ? bca कैसे और कहाँ से करे :
Hello दोस्तों आज की इस post मैं हम आप को बताएँगे की bca kya hai , bca ka full form kya hai , bca ke baad kya kare , bca course kya hai , bca kya hai salary , bca ke baad kya kare, इन्ह सभी question के answer मिलेंगे आज के post में।अगर आप computer मैं interest रखते हो और computer के फील्ड मैं अपना career बनाना चाहते हो तो आपने bca का नाम जरूर सुना होगा और इसके बारे मैं जानने की कोशिश भी की होगी तो आज के इस post मैं हम आपको बताएँगे की bca kya hai
आज कल computer का जवाना है आज के समय मैं कोई भी काम आप कंप्यूटर की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है जैसे-जैसे जवाना digital हो रहा है वैसे ही बहुत से student को computer के फील्ड मैं रूचि भी बड रही है और अगर आपको भी कंप्यूटर की फील्ड मैं रूचि है ।
आपको कंप्यूटर चलाना पसंद है तो आप अपना career computer की फील्ड मैं बना सकते है इसके लिए आप bca कोर्स कर सकते है लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे मैं जानकारी होनी चाहिए ये बहुत important होता है तो चलिए जान लेते है की bca kya hai
Bca कौन करता है ?
सबसे पहले हम ये समझ लेते है की bca course करता कौन है । bca course वो student करते है जिन्हें आगे जाकर computer की फील्ड मैं अपना career बनाना होता है bca मैं आपको computer application development के बारे मैं बताया जाता है और इसे करने के बाद आप एक software engineer का job आसानी से पा सकते है।
Bca kya hai
BCA ka full form होता है Bachelor of computer application bca 3 year का Bachelor's degree course होता है bca में student को computer application के बारें में पढाया जाता है।
BCA भारतीय university में CS छात्रों के लिए एक सामान्य degree होता है
इसे एक Technical degree भी कहते है जो Computer applications और software development के field में आपका career बनाने में आपकी मदद करता है यह एक Professional course होता है, यहां तक कि इस course को Non-math वाले students भी कर सकते हैं,
भारत के कई ऐसे विश्वविद्यालय है जो Non-math students को भी admission देते हैं यह Non-math के students के लिए एक अच्छा course है, ताकि वे Information Technology में भी अपना career बना सकें।
इसे भी पढ़े - IIT क्या होता है
Bca में admission
Bca मैं admission लेने के लिए आपके पास PCM से 12th का certificate होना चाहिए और bca मैं admission लेने के लिए आपका class 12th मैं कम से कम 45 % marks होना जरूरी है ।
जैसे ही आप 12th पास कर लेते है तो आप bca entrance exam का form apply कर सकते है बहुत से colleges बिना entrance exam के आपको admission दे देती है ।
लेकिन कई सारे university मैं bca का entrance exam clear करने के बाद admission मिलता है अगर आपने class 12th मैं PCM से पढ़ाई नहीं की है तभी आप bca कर सकते है ऐसे बहुत से university है जो bca मैं admission के लिए PCM नहीं मांगती । लेकिन कई सारी university मैं PCM का होना compulsory होता है ।
Bca मैं फीस कितना लगता है
अगर हम बात करे फीस की तो ये उस college या university पर निर्भर करता है जहा से आप bca course कर रहे है अगर आप bca सकारी से कर रहे है तो आपका 1 साल का फीस लगभग 15 हजार से 25 हजार के बिच मैं होगा और private colleges के फीस अलग-अलग होते हैं लेकिन सरकारी कॉलेज के मुकाबले private college का फिस काफी ज्यादा होती है ।
Bca के बाद क्या करे
Bca कोर्स कर लेने के बाद आपके पास बहुत option होता है आप चाहे तो जॉब भी कर सकते है और चाहे तो आगे की पढ़ाई भी कर सकते है bca के बाद आप MCA यानी master of computer application भी कर सकते है अगर आप MCA भी कर लेते है तो आपको जॉब मिलाना थोड़ा आसान हो जाता है ।
Bca ka Syllabus
Bca की syllabus की बात करे तो इसमें कुल 6 semester होते है
Semester 1
- Computer Fundamental and Office Automation
- Programming Principles and Algorithm
- Principle of Management
- Business Communication
- Mathematics - 1
Semester 2
- C - Programming
- Digital Electronics and Computer Organization
- Organization Behavior
- Financial Accounting and Management
- Mathematics - 2
Semester 3
- Object Oriented Programming using C++
- Data Structures using C
- Business Economics
- Computer Architecture and Assembly Language
- Elements of Statistics
Semester 4
- Computer Graphics
- Operating System
- Software Engineering
- Optimization Techniques
- Mathematics - 3
Semester 5
- Introduction to DBMS
- Java Programming
- Computer Network
- Numerical Method
- Minor Project
Semester 6
- Computer Network Security
- E-Commerce
- Knowledge Management
- Information Systems
- Major Project
Conclusion
आज के इस post मैं हमने जाना की bca kya hai , bca ka full form kya hai , bca ke baad kya kare , bca course kya hai , bca ke baad kya kare, दोस्तों bca बहुत अच्छा course है अगर आपको computer मैं जरा भी रूचि है ।
तो आप bca course जरूर करे और मुझे उमीद है की आपको समझ मैं आ गया होगा की bca kya hai अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो हमें comment करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।
0 Response to "Bca kya hai ? Bca कैसे करे पुरी जानकारी "
Post a Comment