[ 2024 ] B.Sc कोर्स क्या है? बीएससी कैसे करे | B.Sc Course Details In Hindi
12वीं क्लास पास करते ही हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है, कि हमें आगे क्या पढ़ना चाहिए ताकि एक अच्छी नौकरी पाकर हम अपने करियर को सिक्योर कर सकें। तो अगर आप भी उन छात्रों में से एक हैं जिन्होंने 12वीं पास कर ली है और सोच रहे हैं, कि आगे कौन सा कोर्स करें तो चिंता न करें आज के इस लेख में हम इसी विषय पर बात करेंगे कि, आपको 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए। ताकि आप आगे चलकर एक अच्छी नौकरी पा सकें और एक बेहतर जीवन जी सकें।
आज के इस लेख में हम जिस कोर्स के बारे में बात करने वाले है, उसका नाम B.Sc (बीएससी) है। तो अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा PCM या PCB विषय से पास किया है, तो यह कोर्स आपके लिये काफी बेहतर कोर्स हो सकता है। और यहा पर हम इस कोर्स से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए जैसे की- बीएससी कोर्स क्या है, बीएससी कोर्स कितने साल का होता है, बीएससी से क्या बनते है, बीएससी में कौन कौन सी पढ़ाई होती है, बीएससी में कितने विषय होते हैं, बीएससी की फीस कितनी होती है, बीएससी करने के फायदे, बीएससी के बाद नौकरी आदि।
ऐसे ही इस कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत से सवालों के जवाब इस लेख में हम बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझेंगे, ताकी यह कोर्स आप करे या नही इसका सही निर्णय ले सके। तो अगर आप जानना चाहते है, की b.sc कोर्स क्या है और इस कोर्स को कैसे करे तो उसके लिये आप इस लेख को ध्यानपूर्वक से एवं पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।
बीएससी क्या है
कोर्स का नाम | B.Sc (बीएससी) |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ साइंस |
डिग्री | स्नातक |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
कोर्स करने की आयु | कोई आयु सीमा नहीं |
कोर्स करने की योग्यता | कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान स्ट्रीम में 50% कुल अंक |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट एवं प्रवेश परीक्षा आधारित |
प्रवेश परीक्षाएं | BHU UET, CUCET, BCECE, IPU CET, MRNAT |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर-वार या वार्षिक |
औसत फीस | 10 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष |
औसत वेतन | 4 से 8 लाख प्रति वर्ष |
रोजगार भूमिकाएं | प्रोफेसर, वैज्ञानिक, शिक्षक, अनुसंधान सहयोगी, लैब केमिस्ट आदि। |
B.Sc का पूरा नाम Bachelor Of Science (बैचलर ऑफ साइंस) होता है। यह एक ग्रेजुएशन डिग्री है, इस कोर्स को आप 12वीं के बाद से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लगता है। इसमें आपको 6 सेमेस्टर देखने को मिलते हैं।
B.Sc विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक करने वाले छात्रों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा की डिग्री है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है। बीएससी पाठ्यक्रमों की सूची में, कई विज्ञान विषय छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार दिए जाते हैं, लेकिन यह कॉलेजों और विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए संयोजन पर निर्भर करता है, कि छात्र इनमें से किसका चयन कर सकते हैं।
बीएससी के लिए योग्यता
अब बात करते हैं कि बीएससी में एडमिशन लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए। बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आपको कम से कम 50 से 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। ध्यान रहे कि आपने विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा पास की हो, सिर्फ (PCM) फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ या (PCB) फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी पास स्टूडेंट्स ही यह कोर्स कर सकते हैं। अगर आपने क्लास 12वीं आर्ट सब्जेक्ट से पास किया है, तो आप बीएससी कोर्स नहीं कर सकते।
बीएससी में प्रवेश देने के लिए कई विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसका अर्थ है कि बीएससी में प्रवेश लेने से पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा पास करके आप बीएससी में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा कई कॉलेज ऐसे भी हैं, जो बिना प्रवेश परीक्षा दिए आपको बीएससी में प्रवेश दे देते हैं, आप बिना प्रवेश परीक्षा दिए उस कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
बीएससी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
अब बात करते हैं कि बीएससी कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए। वैसे तो बीएससी कोर्स करने के लिये कोई आयु सीमा नही होती, लेकिन कुछ कॉलेजों में ऐडमिशन पाने के लिये उम्र भी मायने रखती है, ऐसे में अगर आपकी उम्र 18 से 23 साल तक है, तो आप बीएससी कोर्स करने के योग्य हैं। आप बीएससी में ऐडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी में एडमिशन कैसे होता है
बीएससी में प्रवेश की प्रक्रिया की बात करें तो बीएससी कोर्स में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट दोनों के आधार पर होता है। कुछ विश्वविद्यालय इस कोर्स में सीधे प्रवेश और प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश दोनों प्रदान ही करते हैं, वहीं कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं, जहां आपको सीधे प्रवेश की सुविधा नहीं मिलती है, आपको प्रवेश परीक्षा पास करके ही ऐडमिशन लेना होता है।
सबसे पहले आपको उस विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन करना होगा, जिसमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं और फिर जिस तिथि को प्रवेश परीक्षा होगी उस तिथि को जाकर उस परीक्षा को दे कर उसे पास करना होगा तभी आप उस यूनिवर्सिटी में बीएससी में एडमिशन ले पाएंगे। और अगर यूनिवर्सिटी बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन देती है तो आप उस यूनिवर्सिटी में जाकर सीधे एडमिशन ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम एप्लीकेशन फ्रॉम के आवेदन के लिए आप उस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप उसके प्रवेश कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी प्रवेश परीक्षा 2024
बीएससी यानी बैचलर ऑफ साइंस में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा या योग्यता के आधार पर होता है। भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय और कॉलेज है, जो अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जबकि कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर के प्रवेश परीक्षा कराती हैं। बीएससी में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की सूची नीचे दी गई है। इन प्रवेश परीक्षा को पास करके आप बीएससी में ऐडमिशन पा सकते है।
▪︎ BHU UET --- Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा)
▪︎ CUCET --- Chandigarh University Common Entrance Test (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
▪︎ BCECE --- Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड)
▪︎ IPU CET --- Indraprastha University Common Entrance Test (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
▪︎ MRNAT --- Manav Rachna National Aptitude Test (मानव रचना नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट)
बीएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें
जैसा की आप समझ गए होंगे की, बीएससी में ऐडमिशन लेने के लिये आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। हालांकि आप बिना प्रवेश परीक्षा के भी बीएससी में ऐडमिशन पा सकते है। लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। बिना एंट्रेंस एग्ज़ाम के आप किसी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन नही पा सकते है। और अगर आपको एंट्रेंस एग्ज़ाम देना है, तो बिना तैयारी के आप इस प्रवेश परीक्षा को पास नही कर पायेंगे। इसिलिए आपको इस परीक्षा से पहले अच्छे से तैयारी करनी होगी, ताकी आप इस एंट्रेंस एग्ज़ाम को बिना किसी समस्या के पास कर सके। और इसलिए हमने यहा पर इस एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी के कुछ टिप्स शेयर किये है, जिसे ध्यान में रख कर आप इस एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर सकते हैं।
(1). सबसे पहले तो आपको एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी और एक टाइम टेबल बनाना होगा और उस टाइम टेबल को ठीक से फॉलो करना होगा। आप जितना ज्यादा Discipline से पढ़ेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा।
(2). जैसे ही आप कक्षा 12वीं का परिणाम प्राप्त करते हैं, आपको बीएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि तब आपके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय होता है। यदि आप प्रवेश परीक्षा से ठीक पहले तैयारी शुरू करते हैं तो आपको तनाव महसूस हो सकता है। इसलिए तनाव से बचने के लिए पहले से ही अध्ययन करना शुरू कर दे।
(3). आपको अपने कमजोर विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है अर्थात जिस विषय में आप कमजोर हैं उसे अधिक समय दें और जो विषय आपको कठिन लगे उसे पहले पढ़ें ताकि आप प्रवेश परीक्षा तक उस विषय का अच्छे से अध्ययन कर सकें।
(4). आप बीएससी के पिछले वर्षों के एंट्रेंस एग्जाम की मदद लें, इससे आपको एक बेसिक आइडिया मिल जाएगा कि बीएससी के एंट्रेंस एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, और फिर उसी के अनुसार तैयारी करें।
(5). प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते समय आपको महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है जैसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी, मैकेनिक्स, बीम और वेव ऑप्टिक्स, रिलेटिविटी, स्टीरियोकेमिस्ट्री, रिएक्शन मैकेनिज्म, कैलकुलस, बीजगणित, ज्योमेट्री, एनालिसिस, न्यूमेरिकल मेथड्स, प्रोबेबिलिटी, इलेक्ट्रिसिटी, चुंबकत्व, रंग संक्रमण और भौतिक रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण विषयों में से एक है, आपको इन सभी पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
(6). जब आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए बैठते हैं तो आपको अपना ध्यान सिर्फ तैयारी पर लगाना चाहिए।
अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर बीएससी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं, तो आपके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना काफी आसान हो जाएगा। और आप असानी से बीएससी में एडमिशन ले पाएंगे।
बीएससी की फीस कितनी है
बीएससी में कितनी फीस लगती है इसके बारे में बात करे, तो यह आपके द्वारा चुने गए विश्वविद्यालयों या कॉलेजों पर निर्भर करती है। भारत में अधिकांश विश्वविद्यालयों की औसत बीएससी कोर्स फीस प्रति वर्ष 10,000 से 2 लाख रुपये तक होती है। और बीएससी कोर्स की फीस सरकार और प्रबंधन सीटों द्वारा निर्धारित कोटा के आधार पर भिन्न हो सकती है। बीएससी कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज से ज्यादा होती है।
बीएससी में कौन कौन से कोर्स होते हैं
बीएससी में प्रवेश लेने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको किस विषय से बीएससी कोर्स करना है और बीएससी में कौन-कौन से कोर्स होते हैं, जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बीएससी में कौन कौन से कोर्स होते है।
▪︎ बीएससी भौतिकी (BSc Physics)
▪︎ बीएससी गणित (BSc Mathematics)
▪︎बीएससी मैथ्स ऑनर्स (BSc Maths Hons)
▪︎ बीएससी रसायन विज्ञान (BSc Chemistry)
▪︎ बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स (BSc Chemistry Hons)
▪︎ बीएससी कृषि (BSc Agriculture)
▪︎ बीएससी होम साइंस (BSc Home Science)
▪︎ बीएससी होम साइंस ऑनर्स (BSc Home Science Hons)
▪︎ बीएससी मेडिकल (BSc Medical)
▪︎ बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
▪︎ बीएससी एलएलबी (BSc llb)
▪︎ बीएससी कंप्यूटर साइंस (BSc Computer Science)
▪︎ बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन (BSc Computer Applications)
▪︎ बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स (BSc Computer Science Hons)
▪︎ बीएससी होटल मैनेजमेंट (BSc Hotel Management)
▪︎ बीएससी बायोकैमिस्ट्री (BSc Biochemistry)
▪︎ बीएससी भौतिक विज्ञान (BSc Physical Science)
▪︎ बीएससी भूगोल (BSc Geography)
▪︎ बीएससी जियोलॉजी (BSc Geology)
▪︎ बीएससी एनिमेशन (BSc Animation)
▪︎ बीएससी एस्ट्रोफिजिक्स (BSc Astrophysics)
▪︎ बीएससी ऑनर्स (BSc Hons)
▪︎ बीएससी ऑडियोलॉजी (BSc Audiology)
▪︎ बीएससी बागवानी (BSc Horticulture)
▪︎ बीएससी एविएशन (BSc Aviation)
▪︎ बीएससी औद्योगिक रसायन विज्ञान (BSc Industrial Chemistry)
▪︎ बीएससी आईटीबीएससी बायोलॉजी (BSc ITBSc Biology)
▪︎ बीएससी इंटीरियर डिजाइन (BSc Interior Design)
▪︎ बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (BSc Biotechnology)
▪︎ बीएससी वनस्पति विज्ञान (BSc Botany)
▪︎ बीएससी बॉटनी ऑनर्स (BSc Botany Honours)
▪︎ बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BSc Medical Lab Technology)
▪︎ बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (BSc Microbiology)
▪︎ बीएससी नॉन मेडिकल (BSc Non Medical)
▪︎ बीएससी अर्थशास्त्र (BSc Economics)
▪︎ बीएससी पोषण और डायटेटिक्स (BSc Nutrition And Dietetics)
▪︎ बीएससी वानिकी (BSc Forestry)
▪︎ बीएससी चिकित्सक सहायक (BSc Physician Assistant)
▪︎ बीएससी जेनेटिक्स (BSc Genetics)
▪︎ बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (BSc Electronics)
▪︎ बीएससी व्यावसायिक चिकित्सा (BSc Occupational Therapy)
▪︎ बीएससी पर्यावरण विज्ञान (BSc Environmental Science)
▪︎ बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (BSc Operation Theatre Technology)
▪︎ बीएससी फैशन डिजाइन (BSc Fashion Design)
▪︎ बीएससी पैथोलॉजी (BSc Pathology)
▪︎ बीएससी वित्त (BSc Finance)
▪︎ बीएससी फूड टेक्नोलॉजी (BSc Food Technology)
तो यह कुछ बीएससी कोर्सेस की लिस्ट है, जिसमें से आप अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं, और बीएससी कर सकते हैं।
बीएससी में कितने विषय होते हैं
बीएससी 3 वर्ष का कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते है। उन सभी सेमेस्टर में कितने और कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है, उसके बारे में नीचे शेयर किया गया है।
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
---|---|
Communication (संचार) | Research Methodology (अनुसंधान क्रियाविधि) |
Basic Chemistry (बुनियादी रसायन विज्ञान) | Real Analysis-II (वास्तविक विश्लेषण-द्वितीय) |
Real Analysis (वास्तविक विश्लेषण) | Chemical Bonding (रासायनिक संबंध) |
Introduction to Organic Chemistry (कार्बनिक रसायन विज्ञान का परिचय) | Applied Biochemistry (अनुप्रयुक्त जैव रसायन) |
Applied Physiology (एप्लाइड फिजियोलॉजी) | General Properties of Matter (पदार्थ के सामान्य गुण) |
Moral and Value Education (नैतिक और मूल्य शिक्षा) | Fundamental Programming (मौलिक प्रोग्रामिंग) |
सेमेस्टर 3 | सेमेस्टर 4 |
---|---|
Specialization Elective-I (विशेषज्ञता वैकल्पिक-I) | Professional Ethics (व्यावसायिक नैतिकता) |
Thermodynamics and Solutions (ऊष्मप्रवैगिकी और समाधान) | Applied Sciences (अनुप्रयुक्त विज्ञान) |
Research Methodology - II (अनुसंधान पद्धति - II) | Specialization Elective -III (विशेषज्ञता वैकल्पिक -III) |
Real Analysis - III (वास्तविक विश्लेषण - III) | Dynamics (गतिकी) |
Web Technology (वेब प्रौद्योगिकी) | Sample Survey and Techniques (नमूना सर्वेक्षण और तकनीक) |
Cell Biology (कोशिका विज्ञान) | Probability (संभावना) |
Statistics (आंकड़े) |
सेमेस्टर 5 | सेमेस्टर 6 |
---|---|
Design Experiment (डिजाइन प्रयोग) | Professional Ethics-II (व्यावसायिक नैतिकता-द्वितीय) |
Advanced Analysis (उन्नत विश्लेषण) | Project (परियोजना) |
Quantum Mechanics (क्वांटम यांत्रिकी) | Specialization Elective -IV (विशेषज्ञता ऐच्छिक -IV) |
Communication and Networking (संचार और नेटवर्किंग) | Viva Voce (मौखिक परीक्षा) |
Java Programming (जावा प्रोग्रामिंग) | Dissertation (निबंध) |
Computer Applications (कम्पुटर अनुप्रयोग) | |
Statistics-II (सांख्यिकी-द्वितीय) |
बीएससी के बाद नौकरी विकल्प
बीएससी कोर्स करने के बाद कहां नौकरी मिल सकती है इसके बारे में बात करते हैं। बीएससी कोर्स करने के बाद आप बहुत सी कंपनियों मे असानी से जॉब पा सकते है, जिसमें विज्ञान और गैर-विज्ञान दोनों क्षेत्र शामिल हैं। बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद आपके के लिए रोजगार के क्षेत्र एवं कंपनियों के नाम नीचे दिये गए है।
बीएससी के बाद रोजगार के क्षेत्र
▪︎ Industry (उद्योग)
▪︎ Research Firms (अनुसंधान फर्म)
▪︎ Hospitals (अस्पताल)
▪︎ Chemical Industry (रासायनिक उद्योग)
▪︎ Forest Services (वन सेवाएं)
▪︎ Educational Institutes (शैक्षणिक संस्थान)
▪︎ Testing Laboratories (परीक्षण प्रयोगशालाओं)
▪︎ Oil Industry (तेल उद्योग)
▪︎ Health Care Providers (स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता)
▪︎ Forensic Crime Research (फोरेंसिक अपराध अनुसंधान)
▪︎ Space Research Institutes (अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान)
▪︎ Geological Survey Departments (भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग)
▪︎ Pharmaceuticals and Biotechnology (फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी)
बीएससी के बाद किन कंपनियों में जॉब मिल सकती है
बीएससी स्नातकों को भर्ती करने वाली शीर्ष कंपनियों के नाम नीचे दिए गए है।
▪︎ Cipla (सिप्ला)
▪︎ IBM (आईबीएम)
▪︎ HCL Technologies (एचसीएल टेक्नोलॉजीज)
▪︎ Google (गूगल)
▪︎ Infosys (इंफोसिस)
▪︎ L&T Infotech (एल एंड टी इन्फोटेक)
▪︎ TCS (टीसीएस)
▪︎ Yahoo (याहू)
▪︎ Accenture (एक्सेंचर)
▪︎ SRF Limited (एसआरएफ लिमिटेड)
▪︎ Wipro (विप्रो)
▪︎ Reliance Industries Limited (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)
▪︎ Glenmark Pharmaceuticals (ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स)
बीएससी से क्या बनते है
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप निजी व्यवसायों और सरकारी संगठनों दोनों जगह नौकरी पा सकते है। बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) स्नातकों के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ नौकरी नीचे दिये गए है।
▪︎ Lecturers (व्याख्याता)
▪︎ Teachers (शिक्षक)
▪︎ Scientist (वैज्ञानिक)
▪︎ Scientific Assistant (वैज्ञानिक सहायक)
▪︎ Researcher (शोधकर्ता)
▪︎ Research analyst (अनुसंधान विश्लेषक)
▪︎ Biostatistician (बायोस्टैटिस्टिशियन)
▪︎ Chemist (रसायनज्ञ)
▪︎ Consultant (सलाहकार)
▪︎ Clinical Research Manager (क्लिनिकल रिसर्च मैनेजर)
बीएससी की सैलरी कितनी है
बीएससी कोर्स पूरा करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिल सकती है, यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा। तो अगर बीएससी कोर्स के बाद सैलरी की बात करें, तो यह कंपनी दर कंपनी अलग-अलग हो सकती है और यह आपकी स्किल पर भी निर्भर करती है। बीएससी करने के बाद आपकी सैलरी 5.90 से 8 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है, यह इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। यह आपकी स्किल और आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है।
बीएससी करने के लिये कॉलेज
क्रम संख्या | कॉलेज का नाम | औसत फीस |
---|---|---|
(1). | श्री वेंकटेश्वर | 43 हजार |
(2). | किरोड़ीमल कॉलेज | 44 हजार |
(3). | मिरांडा हाउस | 59 हजार |
(4). | हिंदू कॉलेज | 61 हजार |
(5). | स्टेला मैरिस कॉलेज | 68 हजार |
(6). | हंसराज कॉलेज | 73 हजार |
(7). | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर | 95 हजार |
(8). | सेंट स्टीफंस | 1.29 लाख |
(9). | सेंट जेवियर्स कॉलेज | 2.43 लाख |
(10). | जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर | 3.63 लाख |
बीएससी कोर्स कैसे करे
अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि अगर आप बीएससी कोर्स करना चाहते हैं, तो कैसे कर सकते हैं।
(1). सबसे पहले आप विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे, जिसमें आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
(2). अब जैसे ही आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं, आपको अपने नजदीकी विश्वविद्यालय से बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन करना होगा और उस प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
(3). अब जैसे ही आप bsc का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते हैं, आपको उस यूनिवर्सिटी में जाना है अपना सब्जेक्ट चुनना है, अपनी एडमिशन फीस भरनी है और बीएससी में एडमिशन ले लेना है और फिर आपको लगन से पढ़ाई करनी है, ताकि आप अच्छे मार्क्स से बीएससी पास कर सकें।
आप चाहें तो बीएससी करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
FAQ:- बीएससी कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न
प्रश्न -- B.Sc का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- Bsc का पूरा नाम "Bachelor Of Science" है, और इसका हिन्दी मे मतलब विज्ञान मे स्नातक होता है।
प्रश्न -- BSC कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर -- बीएससी कोर्स 3 साल का होता है।
प्रश्न -- बीएससी में एडमिशन कैसे होता है?
उत्तर -- बीएससी में एडमिशन योग्यता और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।
प्रश्न -- बीएससी में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?
उत्तर -- बीएससी में एडमिशन के लिए आपके 12वीं में कम से कम 50 से 55 परसेंटेज मार्क्स होने चाहिए।
प्रश्न -- बीएससी करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर -- बीएससी कोर्स की औसत फीस 10 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष तक होती है, और यह कोर्स 3 साल का होता है। इस हिसाब से बीएससी करने में आपका 30 हजार से 6 लाख तक का खर्च आता है।
प्रश्न -- बीएससी के बाद क्या करे?
उत्तर -- बीएससी 3 वर्षीय अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है, इस कोर्स के बाद आप 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं, जिसे मास्टर डिग्री भी कहते है जैसे- M.Sc, M.B.A, M.C.A आदि।
निष्कर्ष
यहा पर इस लेख मे हमने B.Sc (बीएससी) कोर्स क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जाना। यदि आप उन छात्रों मे से है जिसने अपनी कक्षा 12वीं साइंस सब्जेक्ट से पास किया है, तो फिर बीएससी कोर्स आपके लिये काफी बेहतरीन कोर्स हो सकता हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप विज्ञान के क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।
यहा पर शेयर किया गया B.Sc Course Details In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से बीएससी कोर्स क्या है और इसे कैसे करे आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे, जिन्हे बीएससी कोर्स करना है।
Hello sir
ReplyDeleteaap bahut hi acche se step by step batate ho sir.........................
thank you very much sir.
Sir Iam begginer blogger sir please sapport me ....
My blog - https://www.avrtrend.in
ReplyDeleteBrahmrishi is very good website
Jaisana
Nice Post Sir
ReplyDeleteMere doubt clear ho gya
ReplyDeleteThank you
Very Nice Information
ReplyDeleteBahut Bahut
Dhanyvad
+919509441055
ReplyDelete