Mca kya hai ? Mca course कैसे करे पुरी जानकारी हिन्दी में

Mca kya hai ? Mca course क्या होता है और इसे कैसे करे पुरी जानकारी ।

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं आपका स्वागत है। आज के पोस्ट मैं हम जानेंगे की mca kya hai , mca ka full form , mca kaise kare , mca karne ke fayde etc. अगर आप mca करना चाहते है ।

तो आपको इस कोर्स के बारे मैं जानकारी होनी जरूरी है और mca से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी जानने के लिए last तक पड़ते रहिए तो चलिए जान लेते है mca kya hai 

Mca kya hai ? Mca course कैसे करे पुरी जानकारी हिन्दी में

आज कल देश भर मैं computer की demand काफी जादा बढ गई है अब लोग ना केवल computer शिखते है बल्कि अपने बहुत से कामो को कंप्यूटर की मदद से ही करते है कंप्यूटर की फील्ड मैं career बनाने के लिए बहुत सारे courses होते है और आज के इस post मैं हम बात करेंगे computer के एक course के बारे मैं जिसका नाम है mca course
mca kya hai , mca kitane साल का course है , mca koun kar sakta hai इन सभी सवालो के answer मिलेंगे इस post मैं ।

Mca kya hai 

mca का फुल फॉर्म master of computer application होता है यह एक पोस्ट graduation कोर्स होता है जो bca यानी bachelor of computer application के बाद किया जाता है इस कोर्स को करने मैं आपको पुरे 3 साल का समय लगता हैं।

mca कोर्स मैं computer programming language , computer application बनाने के बारे मैं study कराई जाती है इसके अलावा mca course मैं advanced  application के लिए बेहतर tool के विकास के बारे मैं भी बताया जाता है mca course मैं 6 सेमेस्टर होते है।

अगर आप भी computer और information technology के फील्ड मैं अच्छा career बनाना चाहते है तो mca आपके लिए अच्छा कोर्स है ।

योगता qualification 

अगर आप mca करना चाहते हो तो ये जरूर है की आपने graduation कर लिया हो वो भी bca या bsc cs यानि computer science से IT फील्ड से या फिर कोई ऐसा कोर्स जो computer से related degree देता हो कुछ colleges में छूट भी होती है।

जब आप 12th मैं math और computer के साथ पढ़ाई करते हो और आपने graduation भी किया हो। तो graduation मैं कम से कम आपके 50% मार्क्स होने जरूर है mca मैं admission के लिए प्रवेश परीक्षा यानि entrance exam होते है जिनमें अच्छे रैंक ला करके आप अच्छे कॉलेज मैं admission पा सकते है।

कुछ college मैं मेरिट के आधार पर admission होता है mca की entrance exam मैं mathematics, analytics ability logical reasoning  , computer awareness ,
English मैं question पूछे जाते है इस entrance exam को clear करने के बाद आप आसानी से mca कर सकते है।


Mca Syllabus 

MCA course में कुल  6 semester होता है ।
Semester 1
  • Programming Fundamentals
  • Fundamentals of Computer Organization
  • Data and File Structure
  • Web Technology
  • Mathematical Foundation
  • Elements of Basic Communication
Semester 2
  • InfoSystems Analysis Design & Implementations
  • Operating Systems
  • Business Programme Lab
  • Unix & Windows Lab
  • Oral and Wireless Communications
  • Accounting and Management Control
  • Probability & Combinatorics
Semester 3
  • Database Management Systems
  • Computer Communication Networks
  • Object-Oriented Analysis and Design
  • Management Support System
  • Statistical Computing
  • DBMS Lab
  • Statistical Computing Lab
Semester 4
  • Network Programming
  • Software Engg. I
  • Elective I
  • Organizational Behaviour
  • Elective 2
  • Network Lab
  • CASE Tools Lab
Semester 5
  • A.I and Applications
  • Software Engineering II
  • Elective 3
  • Elective 4
  • Optimization Techniques Lab
  • Industrial Lectures Seminar, Project
  • Optimization Techniques
  • AI & Application Lab
Semester 6
  • Project
  • Seminar

Mca करने के फायदे 

Mca कोर्स करने के कई सारे फायदे होते है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी बड़ी या छोटी IT company मैं system developer , software developer , system analyst software consult के रूप मैं आपना career बना सकते है और चाहे तो आप खुद की कंपनी भी सुरु कर सकते है।

और college मैं टीचर का जॉब भी कर सकते और आपको ये पता होगा की study कभी भी waste नहीं जाती आपको किसी भी पढ़ाई को उसके फायदे देखकर नहीं करनी चाहिए क्योंकि पढ़ाई हमेशा knowledge के लिए होता है।

Mca के बाद career 

Mca कोर्स करने के बाद आपको कई फील्ड मैं job मिल सकता है ये कोर्स computer से related कोर्स है और आज कल computer का हमारे जीवन मैं काफी महत्व है इसलिए आप इस फील्ड मैं अपना career आसानी से बना सकते है जैसे की आप इन सभी कंपनी मैं job पा सकते है।

Software companies  , garment agencies , networking companies , banking , database management , security and surveillance company , technical support in various company  , school and colleges इन सब मैं आप jobs पा सकते है अगर आप mca course कर लेते है 

Mca के बाद salary 

अगर हम बात करे mca कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी तो ये उस job पर निर्भर करता है। जो job आप कर रहे है फिर भी mca के बाद आपको 4.5 लाख से 6 लाख  per annual तक का packages अराम से मिल जाता है और ये आपके talent aur skill के base पर मिलता है और आगे ये आपके experience के हिसाब से बढ़ती रहती है ।

15 colleges

India मैं बहुत सारे ऐसे colleges है जहा पर mca से सम्बंदित सभी subject के बारे मैं study कराया जाता है जिसमें student study करके अपना career बना सकते है।

School of Computer and Information Sciences (University of Hyderabad)

Pune University Computer Science Department

School of Computer and Systems Sciences (Jawaharlal Nehru University)

National Institute of Technology Tiruchirappalli (Department of Computer Applications)

BIT Mesra Department of Computer Science and Engineering

Department of Mathematics and Computational Sciences (NIT Surathkal)

PSG College of Technology

Motilal Nehru National Institute of Technology

NIT Rourkela

VIT University

ITM University

BIT Jaipur

NIT Calicut

Lovely Professional University

Jamia Millia Islamia


Conclusion
आज के इस पोस्ट मैं हमने जाना की mca kya hai , mca ka full form kya hota hai , mca kaise kare , mca karne ke fayde

जब आप कोई graduation course कर लेते है computer की field मैं जैसे की bca या bsc cs तो आपको आगे की पढ़ाई mca भी कर लेनी चाहिए जिससे की आपको और ज्यादा knowledge मिले और job भी मिलने मैं आसानी हो तो दोस्तों मुझे उमीद है की आपको समझ मैं आ गया होगा की mca क्या है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

0 Response to "Mca kya hai ? Mca course कैसे करे पुरी जानकारी हिन्दी में "

Post a Comment

विज्ञापन