Python kya hai और इसे कैसे सिखे ? gyankibook
Python kya hai और इसका उपयोग कैसे करे ? All information - gyankibook
तो आज के इस post मैं हम आपको बताएँगे की python kya hai, python kaise shikhe, python ki history, python ke features, python को किसने बनाया, आपके इन्ह सारे question के answer इस post मैं मिल जायेगा तो चलिए जान लेते है की python kya hota hai ।
Python kya hai ?
Python एक open source high level interpreted और general purpose programming language है जिसका अविस्कार 1980 मैं guido van rossum ने किया था जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है साथ ही इसे बहुत शक्तिशाली लैंग्वेज भी मानि जाती है
python एक बेहतरीन programming language है जिसकी मदद से आप बहुत बेहतरीन application बना सकते है python का इस्तेमाल desktop gui, application, website, web application बनाने के लिए किया जाता है python language भी C, C++ की तरह एक programming language है यह language बाकी के language से बहुत ही आसन है जिसका syntaxs सरल और unique होते है जो इस language को users को पढ़ने मैं आसान बनाता है अगल-अगल developers python language के code को पढ़ कर translate भी कर सकते है जो दूसरे भाषा के मुकाबले बहुत ही आसान होता है
python मैं dynamic type system automatic, memory management की सुविधा उपलब्ध रहती है इसी वजह से program के management और development का खर्चा भी कम होता है शक्तिशाली language होने के कारण python का इस्तेमाल बहुत से बड़ी companyo द्वारा किया जा रहा है जैसे YouTube, Quora, Google, pinterest, Instagram, आदि
python language modules और packages के उपयोग का support करता है जिसका मतलब इस लैंग्वेज मैं जो program लिखे जाते है वो modules sytel मैं लिखे जाते है जो अलग-अलग महत्वपूर्ण task perform करने के लिए बनाये गए होते है इन्ह modules का उपयोग दूसरे project के काम मैं किया जा सकता है और इसे import या export करना भी आसन होता है
Python का अविस्कार Netherland मैं guide van rossum द्वारा किया गया है python की शुरुआत 1980 मैं हुई और लगभग 10 साल बाद 1991 मैं python को लांच किया गया जनुअरी 1994 मैं python का पहला version python 1.0 निकला गया था इसका दूसरा version 2.0 अक्टूबर 2000 मैं जरी किया गया और इसका तीसरा version 3.0 एक लम्बे समय के बाद 2008 मैं जरी किया गया python का नया version python 3.6.1 March 2017 मैं release किया गया इस language को इस तरह से बनाया गया है की इसमे लिखे गए code को आसानी से पड़ा और समझा जा सकता है इसकी ख़ासियत ये भी है की इसे सिखने के लिए हमें कोई पैसा नहीं देना पडता और इसके लिए किसी भी licence की जरुरत भी नहीं पड़ती यह general public license है
आदि बनाने मैं किया जाता है आपको ये जान कर हेरानी होगी की python का इस्तेमाल NASA मैं भी किया जाता है NASA में python का इस्तेमाल equipment और space machine बनाने के लिए किया जाता है इस language का उपयोग artificial intelligence और data science मैं भी किया जाता है python की standard library बहुत सारी इंटरनेट protocol को support करती है जैसे HTML, XML, json, IMAP, FTP आदि ।
Python open source होने के कारण कई platform पर उपलब्ध है जैसे linux, windows, और mac, os, python का code आसानी से किसी भी platform पर चलता है इसलिए अगर आप python का code किसी भी operating system पर लिखते है तो आप इस program को दूसरे operating system मैं भी बिना किसी समस्या के run कर सकते है अगल-अगल platform के लिए अगल-अगल code लिखने के जरुरत नहीं होती है।
python language बहुत ही सरल language है इसका उपयोग करना बहुत ही आसन होता है इसलिए इसे computer की भाषाओं मैं सबसे आसान भाषा माना जाता है python एक ऐसी भाषा है जिसे पङना और समझना बहुत आसन है जिन लोगो को पहले से किसी programming language का अनुभव नहीं है वो भी इस python language को बहुत आसानी से पड़कर programmer बन सकते है
जिस तरह हमें बाकी programming language जैसे C, C++ को run करने से पहले compile करना जरूरी होता है python को उस तरह compile नहीं किया जाता है python code run time पर ही interpreted द्वारा process किया जाता है python एक ही समय मैं program के code को line by line execute करता है इसलिए इस भाषा को script language भी कहा जाता है python language interpreted language होने के कारण दूसरे language से थोड़ा slow होता है ।
Python मैं बहुत बड़ा Standard Library होता है ये library अनेको तरह के कार्यो के लिए उपयुक्त होता है यह हमें rapid application development के लिए modules और packages का समिद्र सेट प्रदान करता है जिसके कारण हमें हर task के लिए अलग से कोड लिखना नहीं पडता इसमें graphical users interface बनाने के लिए module है web framework बनाने के लिए module है database से डाटा आदान प्रदान करने के लिए module है इसी तरह बहुत से task perform करने के लिए library मैं modules उप्लब्द रहते है ।
Python पूरी तरह से Extensible language है अर्थात इसके source code मैं अन्य programming language के code डाले जा सकते है यदि आप चाहते है की किसी program का एक भाग तेज़ी से execute हो तो आप उस भाग को दूसरे भाषा C या C++ मैं लिख सकते है python language को किसी दूसरे लैंग्वेज जैसे C या C++ के साथ integrate किया जा सकता है ।
https://www.tutorialspoint.com
https://www.codecademy.com
https://www.w3schools.in
https://www.coursera.org
https://www.edx.org
https://www.udemy.com
guide van rossum
guide van rossum का जन्म 31 जनवरी 1956 हुआ है इनकी nationality डच है जिसे सर्वश्रेष्ठ python programming भाषा के लेखक के रूप में जाना जाता है, जिसके लिए वह (BDFL) "Benevolent dictator for life" था। उन्होंने जुलाई 2018 में पद से स्तीफा दे दिया। वह वर्तमान में python संचालन परिषद के सदस्य हैं, हालांकि उन्होंने 2020 के python संचालन परिषद के लिए नामांकन वापस ले लिया है।Life and education
guide van rossum का जन्म और पालन-पोषण Netherland में हुआ है जहाँ उन्होंने 1982 में master's degree in mathematics और computer science से University of Amsterdam में स्नातकोत्तर की degree प्राप्त की। उनका एक भाई Just van Rossum है, जो एक प्रकार के designer और programmer हैं, जिन्होंने typeface का उपयोग किया है। "python powered" logo में। guide van rossum अपनी पत्नी Kim Knapp और उनके बेटे के साथ California के Belmont में रहते हैं।- इसे भी पढ़े - java kya hai और इसे कैसे सीखें?
Python की history
Python का अविस्कार Netherland मैं guide van rossum द्वारा किया गया है python की शुरुआत 1980 मैं हुई और लगभग 10 साल बाद 1991 मैं python को लांच किया गया जनुअरी 1994 मैं python का पहला version python 1.0 निकला गया था इसका दूसरा version 2.0 अक्टूबर 2000 मैं जरी किया गया और इसका तीसरा version 3.0 एक लम्बे समय के बाद 2008 मैं जरी किया गया python का नया version python 3.6.1 March 2017 मैं release किया गया इस language को इस तरह से बनाया गया है की इसमे लिखे गए code को आसानी से पड़ा और समझा जा सकता है इसकी ख़ासियत ये भी है की इसे सिखने के लिए हमें कोई पैसा नहीं देना पडता और इसके लिए किसी भी licence की जरुरत भी नहीं पड़ती यह general public license है
इसका नाम python क्यों रखा गया ?
आपके मान मैं ये सवाल जरूर आया होगा की इसका नाम python क्यों रखा गया । क्योंकि ये नाम तो snake के प्रजाति का नाम है python के नाम की उत्पति एक comedy show के नाम से हुई थी जो 1970 की दसक मैं BBC comedy series द्वारा Monty python's flying circus नाम एक script प्रकाशित हुए थी इससे प्रभावित होकर guide van rossum ने अपनी इस programming language का नाम python रख दिया इस समय पाइथन लैंग्वेज को co develop team द्वारा maintenance किया जाता है जो python programming language मैं हमेशा नए नए features और updates जोड़ते रहते है ।Python का उपयोग use of python ?
Python एक object oriented programming language है जिसका उपयोग हम software को develop करने के लिए करते है यह एक interpreted language भी है जिसका मतलब है की इसमें लिखे गए program के code को run करने के लिए computer readable form मैं बदल कर compile नहीं करना पडता है जबकि दूसरे programming language मैं code run करने से पहले source code का object code conversation करना होता है interpreted की मदद से python के code को लगभग सही कंप्यूटर पर आसानी से run किया का सकता है python एक platform independent language है जो window, linux, mac, जैसे अलग-अलग platform पर काम करती है आज के समय में python का उपयोग- Sytem software
- Game development
- Server side programs
- Web application
- App development
- Website creation
- Computer graphics
आदि बनाने मैं किया जाता है आपको ये जान कर हेरानी होगी की python का इस्तेमाल NASA मैं भी किया जाता है NASA में python का इस्तेमाल equipment और space machine बनाने के लिए किया जाता है इस language का उपयोग artificial intelligence और data science मैं भी किया जाता है python की standard library बहुत सारी इंटरनेट protocol को support करती है जैसे HTML, XML, json, IMAP, FTP आदि ।
Python के features
Python एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिससे की इसका code read और maintain करना बहुत ही आसन होता है और इसके कोड का Reused का modification करने के लिए सभी users के लिए हमेशा open रखा जाता है ताकि users इसे आसानी से download और उपयोग कर सके यही एक वजह है की python language को open source प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है python के अपने बहुत से unique features है जो इसे दूसरे लैंग्वेज से बहुत ही अलग और बेहतरीन बनाता है ।1. Platform independent
Python open source होने के कारण कई platform पर उपलब्ध है जैसे linux, windows, और mac, os, python का code आसानी से किसी भी platform पर चलता है इसलिए अगर आप python का code किसी भी operating system पर लिखते है तो आप इस program को दूसरे operating system मैं भी बिना किसी समस्या के run कर सकते है अगल-अगल platform के लिए अगल-अगल code लिखने के जरुरत नहीं होती है।
2. Simple
python language बहुत ही सरल language है इसका उपयोग करना बहुत ही आसन होता है इसलिए इसे computer की भाषाओं मैं सबसे आसान भाषा माना जाता है python एक ऐसी भाषा है जिसे पङना और समझना बहुत आसन है जिन लोगो को पहले से किसी programming language का अनुभव नहीं है वो भी इस python language को बहुत आसानी से पड़कर programmer बन सकते है
3. Interpreted language
जिस तरह हमें बाकी programming language जैसे C, C++ को run करने से पहले compile करना जरूरी होता है python को उस तरह compile नहीं किया जाता है python code run time पर ही interpreted द्वारा process किया जाता है python एक ही समय मैं program के code को line by line execute करता है इसलिए इस भाषा को script language भी कहा जाता है python language interpreted language होने के कारण दूसरे language से थोड़ा slow होता है ।
4. Large Standard Library
Python मैं बहुत बड़ा Standard Library होता है ये library अनेको तरह के कार्यो के लिए उपयुक्त होता है यह हमें rapid application development के लिए modules और packages का समिद्र सेट प्रदान करता है जिसके कारण हमें हर task के लिए अलग से कोड लिखना नहीं पडता इसमें graphical users interface बनाने के लिए module है web framework बनाने के लिए module है database से डाटा आदान प्रदान करने के लिए module है इसी तरह बहुत से task perform करने के लिए library मैं modules उप्लब्द रहते है ।
5. Extensible language
Python पूरी तरह से Extensible language है अर्थात इसके source code मैं अन्य programming language के code डाले जा सकते है यदि आप चाहते है की किसी program का एक भाग तेज़ी से execute हो तो आप उस भाग को दूसरे भाषा C या C++ मैं लिख सकते है python language को किसी दूसरे लैंग्वेज जैसे C या C++ के साथ integrate किया जा सकता है ।
- इसे भी पढ़े - java kya hai और इसे कैसे सीखें?
Python को कैसे सीखें ? How to learn python
आप python programming language ऑनलाइन बहुत आसानी से सिख सकते है अगर आप पहली बार programming language सीख रहे है फिर भी आपको python language सिखने मैं बहुत आसान लगेगी क्योंकि python programming language बहुत सरल language है आप online python को beginner से advanced तक बिलकुल आराम से सीख सकते है ये कुछ websites के links है जहा आप python सीख सकते है ।https://www.tutorialspoint.com
https://www.codecademy.com
https://www.w3schools.in
https://www.coursera.org
https://www.edx.org
https://www.udemy.com
Conclusion :
तो दोस्तों आज के इस post मैं हमें जाना की python kya hai, python ki history, python ke features, python kaishe shikhe, आदि मुझे उम्मीद है की आप सभी को अच्छी तरह से समझ मैं आ गया होगा की python kya hota hai अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो हमें comment करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले ।
0 Response to "Python kya hai और इसे कैसे सिखे ? gyankibook "
Post a Comment