BCA कोर्स क्या है? BCA की पढ़ाई कैसे करें | BCA Course Details In Hindi 2024

BCA Course Details In Hindi

अगर आप कंप्यूटर में रुची रखते है और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपके लिये BCA कोर्स बहुत ही बेहतर विकल्प है। इस लेख में हम आपको इस बीसीए कोर्स के बारे में एकदम विस्तार से समझाएंगे। यदि आप उन छात्रों में से है, जिन्होनें कक्षा 12वीं पास कर ली है, और अब आगे BCA कोर्स करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिये बहुत ही उपयोगी है। क्योंकि इस लेख में BCA कोर्स से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब दिये गए है, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए जैसे की- बीसीए क्या है, BCA करने से क्या होता है, बीसीए कितने साल का होता है, 12वीं के बाद बीसीए कैसे करें, बीसीए करने के लिए योग्यता, BCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं, बीसीए करने में कितना खर्च आता है, बीसीए करने के बाद जॉब और सैलरी आदि। इस प्रकार के BCA कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत प्रश्न है, जिन्हें हम इस लेख में एकदम विस्तार से समझेंगे। तो अगर आप बीसीए कोर्स करना चाहते हैं और उससे पहले यह जानना चाहते है की Bca kya hota hai तो उसके लिये इस लेख को आप पूरा अन्त तक जरुर पढ़ें।

इस बदलते हुए समय में कंप्यूटर को प्रथम श्रेणी में रखा गया है, अर्थात आज के समय में आप कंप्यूटर की मदद से कोई भी काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। जैसे-जैसे समय आधुनिक होते जा रहा हैं, वैसे-वैसे ही बहुत से छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि लेने लगे हैं। और अगर आपको भी कंप्यूटर में रुचि है या आपको कंप्यूटर चलाना पसंद है, उससे काम करना पसंद है, तो आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप कक्षा 12वीं के बाद BCA कोर्स कर सकते हैं, लेकिन कोई भी कोर्स को करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में अच्छी और पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकी आप उस कोर्स को करे या नही, इसका सही निर्णय ले सके। तो चलिए अब हम Bca course details in hindi को बिल्कुल विस्तार से समझे।


बीसीए किन छात्रों को करना चाहिए (BCA Kon Kar Sakta Hai)

सबसे पहले हम यह समझते हैं कि, कौन से छात्रों को बीसीए कोर्स करना चाहिए। बीसीए कोर्स वे छात्र करते हैं, जिन्हें आगे चलकर कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता है। बीसीए में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपमेंट के बारे में बताया एवं पढ़ाया जाता है। और इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी पा सकते हैं।
 

बीसीए कोर्स क्या है (BCA Kya Hai)

कोर्स का नाम B.C.A (बी.सी.ए)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
डिग्री स्नातक
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
न्युनतम आयु कोई आयु सीमा नहीं
योग्यता उच्चतर माध्यमिक में न्यूनतम 45-50% अंक
आवश्यक विषय अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में 10+2
प्रवेश प्रक्रिया मेरिट या प्रवेश परीक्षा के द्वारा
बीसीए प्रवेश परीक्षा IPU CET, KITEE CET, SET, CUET, JNUEE
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर वाइस
औसत फीस 15000 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन Payscale के अनुसार 3.5 लाख रुपए प्रति वर्ष
रोजगार भूमिकाएं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, तकनीकी सहायता, तकनीकी विशेषज्ञ, सर्वर प्रशासक आदि।
BCA का पूरा नाम Bachelor Of Computer Application (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) है यह एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री है, जिसे आप 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद कर सकते हैं, इस कोर्स को पूरा करने में आपको 3 साल का समय लगता है। और इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है, इस कोर्स को टेक्निकल डिग्री भी कहा जाता है।

BCA कोर्स आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में आपकी मदद करता है। इस कोर्स को नॉन मैथ के छात्र भी कर सकते हैं, भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो नॉन मैथ के छात्रों को भी प्रवेश देते हैं। नॉन मैथ के छात्रों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है, जिससे वे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में भी अपना करियर बना सकते हैं।

बीसीए कितने साल का होता है (BCA Kitne Saal Ka Hai)

बीसीए एक ऐसा कोर्स है, जिसे आप तभी कर सकते हैं, जब आपने 12वीं क्लास की परीक्षा पास कर ली हो। अर्थात यह एक ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसे करने की कुल अवधि 3 वर्ष की निर्धारित होती है, इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात आप एक स्नातक कहलाने के योग्य हो जाते है।

BCA करने के लिए योग्यता (BCA Karne Ke Liye Qualification)

BCA मे प्रवेश पाने हेतु आपके पास आपकी 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए, जिसमे की आपके 45 से 50% मार्क्स होने अनिवार्य है, इस कोर्स में आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पासआउट होने के पश्चात प्रवेश ले सकते है, लेकिन भारत में इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादातर कॉलेज या प्रशासन ऐसे मिलेंगे जहां केवल PCM यानी Physics, Chemistry और Maths के ही छात्र प्रवेश ले सकते है। इसके अतिरिक्त आपको किसी प्रसिद्ध कॉलेज में ऐडमिशन लेने हेतु उस कॉलेज के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के गुजरने के बाद ही आपको एडमिशन मिलता है। जैसे कई सारे कॉलेज या विश्वविद्यालय में बीसीए का प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद ऐडमिशन मिलता है।

बीसीए के लिए प्रवेश परीक्षा 2023

इसके अलावा BCA से जुड़े उन एंट्रेंस एग्जाम पर भी नजर डाल लेना जरूरी है, जिसे क्लीयर करने के बाद आपको Admission मिलता है, उनके नाम के साथ उस कॉलेज का नाम भी नीचे दिया गया है। 


बीसीए कोर्स की फीस कितनी है (BCA Ki Fees Kitni Hai)

अगर हम इस कोर्स में लगने वाले फीस की बात करे, तो हमे यह पहले ही जान लेने की जरूरत है की किसी भी कॉलेज या यूनिवर्स्टी की फीस हमेशा उस संस्थान पर निर्भर करता है। इसके अतिरिक्त हम एक अनुमान लगा सकते है, यदि आप यह कोर्स किसी निजी कॉलेज से करते है तो आपको प्रति सेमेस्टर 40 हजार से लेकर 80 हजार तक की भरी रकम चुकानी पड़ती है, वही अगर आप इस कोर्स को किस सरकारी कॉलेज से करते है, तो आपको कम से कम 15 हजार से लेकर 25 हजार तक की फीस ही देनी पड़ती है।

BCA कोर्स की कुछ Specialisations

BCA कंप्यूटर सांइस को दर्शाता है और इससे जुड़े कोर्स इसकी खासियत को। इसके अतिरिक्त नीचे कुछ ऐसे कोर्स के नाम दिए गए है, जो इस कोर्स की विशेष कोर्स का हिस्सा है।

▪︎ Cyber Law
▪︎ Systems Analysis
▪︎ Personal Information Management
▪︎ Animation
▪︎ Accounting Applications
▪︎ Music and Video Processing
▪︎ Programming Languages
▪︎ Internet Technologies
▪︎ Computer Graphics

BCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं (BCA Syllabus In Hindi)

BCA एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है जो तीन वर्ष और 6 सेमेस्टर का होता है, जिसमे हमे अनेकों विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है, जिसमे से कुछ जरूरी विषय के नाम निम्न है- C, C++, JAVA, Python, HTML, Web Designing And Database Management etc. इसके अतिरिक्त विषय के बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
Foundatinal Mathematics. Basic Discrete Mathematics.
Statistics 1 for BCA. Operating System.
Digital Computer Fundamentals. Data Structures.
C Programming Lab. Data Structures Lab.
PC Software Lab. Visual Programming Lab.
Hardware Lab. Case Tool Lab.
Creative English Communicative English.
Introduction to Programming Using C.
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4
Financial Accounting. Computer Networks.
Software Engineering. Programming In Java.
Databse Management System. Java Programming Lab.
Object Oriented Programming Using C++. DBMS Project Lab.
C++ Lab. Web Technology Lab.
Oracle Lab. Language Lab.
Domain Lab. Professional English.
Interpersonal Communication. Financial Management.
Introductory Algebra.
सेमेस्टर 5 सेमेस्टर 6
Graphic And Animation. Cloud Computing.
Python Programming. Multimedia Applications.
Business Intelligence. Introduction to soft Computing.
Graphic And Animation Lab. Advance Databse Management System.
Python Programming Lab. Desinge And Analysis of Algorithms. col 2
Unix Lab. Client server Computing.
Web Designing Project.
Business Intelligence Lab.
Unix Programming.
OOAD Using UML.
User Interface Design.

बीसीए कोर्स करने के लिये कॉलेज (BCA Ke Liye Best College)

जैसा कि हम जानते हैं कि बीसीए कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स है। और अगर हम इस कोर्स को किसी बेहतर कॉलेज से करते हैं, तभी हमें इस कोर्स को करने का ज्यादा फायदा मिल सकता है। इसलिए भारत के कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं, जहां से आप आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं।

▪︎ Lovely Professional University, (Chandighar)
▪︎ Osmania University, (Hyderabad)
▪︎ Loyola College, (Chennai, Tamil Nadu)
▪︎ St. Josephs College, (Bengaluru)
▪︎ Amity International Business School, (Chennai)
▪︎ St. Xaviers College, (Delhi)
▪︎ Christ University, (Bangalore)
▪︎ Stella Maris College, (Bangalore)
▪︎ St. Xavier’s College, (Ahmedabad)
▪︎ Indian Institute of Information Technology And Management. (IITM) (Gwalior Madhyapradesh)
▪︎ Manipal University, (Jaipur Rajasthan)
▪︎ Institute of Management Studies IMS, (Noida Delhi NCR)

अगर आप किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन ले रहे है, तो सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी जरुर ले लीजिए।

बीसीए के बाद क्या करें (BCA Ke Baad Kya Kare)

BCA एक Professional डिग्री है, जिसे करने के बाद आपके सामने बहुत सारे अवसर होते है, जिसमे की स्टूडेंट सबसे ज्यादा जिस विकल्प का चयन करते है, वो है जॉब, जैसे की आप इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात Private और Goverment दोनों ही क्षेत्र में जॉब करने के योग्य हो जाते है। और दूसरा विल्कप है, की आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है, जिसके लिए आप MCA और MBA जैसा कोर्स कर सकते है

▪︎ Goverment Sector (सरकारी सेक्टर) -- अगर आप Goverment सेक्टर में जॉब करना चाहते है, तो आपके लिए कुछ अच्छे विल्पक है- SSC, Airforce, Navy, Police, SSC CGL, PSC,UPSC, Railway, Banking etc.

▪︎ Private Sector (प्राइवेट सेक्टर) -- यदि आप Private Sector में जॉब करना चाहते है, तो आपके लिए कुछ विकल्प  है- Relaince, Vipro,TCS, Infotech, infoysis, Dell,HP, Flipkart, Amazon etc.

बीसीए के बाद नौकरी (BCA Ke Baad Job Option)

अगर आपने अपना BCA कोर्स पूरा कर लिया है, और अब आप यह जानने की कोशिश कर रहे है, की आपको कौन से फील्ड पर जॉब मिलेगी फिर चाहे वो प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी, तो उनके नाम नीचे दिए गए है।

▪︎ IT Department
▪︎ Technical Support
▪︎ Consultancies
▪︎ BPO
▪︎ Software Engineering
▪︎ Mobile App Development
▪︎ Game Designing, Testing, and Development
▪︎ Computer Manufacturers
▪︎ Government Agencies
▪︎ Bank
▪︎ Cyber Security
▪︎ Website Development
▪︎ Multimedia

बीसीए के बाद आप क्या बन सकते है (BCA Se Kya Bante Hai)

BAC कोर्स पूरा करने के बाद आप क्या बन सकते है एक employee के रूप में, उन प्रोफाइल के नाम नीचे दिए गए है।

▪︎ Database Manager
▪︎ Software Developer
▪︎ System Analyst
▪︎ Network Engineer
▪︎ System Admin
▪︎ Web Administrator
▪︎ Web Deginer 
▪︎ Computer Teacher
▪︎ Software Architect
▪︎ Software Tester
▪︎ Computer Programmer
▪︎ Computer Network Architect
▪︎ Data Operator
▪︎ Web Programmer etc.

बीसीए कोर्स करने के फायदे (BCA Karne Ke Fayde)

☞ BCA एक Professional Undergraduate कोर्स हैं, जिसे करने के पश्चात आप एक स्नातक के रूप में जाने जाते है।

☞ इस कोर्स को करने के बाद जॉब असानी से प्राप्त हो जाती है, क्योंकि यह कोर्स Tech से संबंधित है।

☞ इस कोर्स को करने के बाद आपके पास प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान हो जाता है।

☞ इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी जॉब के लिए आवेदन दे सकते है।

☞ इस स्नातक कोर्स के बाद आप मास्टर डिग्री भी असानी से ले सकते है, जैसे MCA, MBA, या PG इत्यादि।

☞ आप इस कोर्स को अपने 12वीं पास कोई भी स्ट्रीम से हो, आसानी से कर सकते है।

☞ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र इस कोर्स को असानी से कर सकते हैं।

बीसीए की सैलरी कितनी होती है (BCA Ke Baad Salary)

बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स को पूरा करने के बाद, आपको आपके कार्य अनुभव और स्किल के आधार पर ही वेतन प्रदान किया जाता है, यदि आप प्रोफेशनल हैं तो आपको लगभग 2.50 लाख से 3.50 लाख तक वार्षिक वेतन मिल सकता है, वही यदि आपके पास 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस है, तो यह सैलरी 5 लाख से 8 लाख सालाना तक हो सकती है।


FAQ:- बीसीए कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- बीसीए कौन सा कोर्स होता है?
उत्तर -- बीसीए एक कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स होता है, जो Undergraduate कोर्स है, इसे करने के बाद आप एक स्नातक छात्र कहलाते है।

प्रश्न -- BCA का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- BCA का फुल फॉर्म "Bachlore of Computer Application" होता है, जिसे हिंदी में कंप्यूटर से स्नातक भी कहते है।

प्रश्न -- बीसीए कितने साल का कोर्स होता है?
उत्तर -- बीसीए एक स्नातक कोर्स है, जो पूरे 3 वर्ष का होता है।

प्रश्न -- बीसीए करने से क्या होता है?
उत्तर -- बीसीए कोर्स करने के बाद आप एक इंजीनियर के रूप में जाने जाते है, और आप IT के क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के काबिल हो जाते है। इसके साथ ही आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होती है।

प्रश्न -- बीसीए में क्या पढ़ाया जाता है?
उत्तर -- बीसीए कोर्स में छात्रों को Financial Management और प्रोग्रामिंग भाषा जैसे C, C++, Advanced Java, CSS, HTML, Programming In Java इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।

प्रश्न -- बीसीए में कितना सेमेस्टर होता है?
उत्तर -- बीसीए में पूरा 6 सेमेस्टर होता है, जो 3 वर्ष के भीतर ही पूरा करना होता है, 2 सेमेस्टर प्रति वर्ष के आधार पर।

प्रश्न -- बीसीए की फीस कितनी होती है?
उत्तर -- बीसीए की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, फिर भी एक अनुमानित फीस की बात करे तो 15000 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष तक होता है।

प्रश्न -- बीसीए करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर -- जैसा की हमने बीसीए कोर्स का एक अनुमानित फीस बताया 15000 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष तक, इस हिसाब से इस 3 वर्षीय बीसीए कोर्स को करने में आपका कुल खर्च 45000 हजार से 6 लाख हो सकता है।

प्रश्न -- बीसीए के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर -- बीसीए के लिए आपको सबसे पहले 12वी पास करने की आवश्यकता पड़ती है, तभी आप इसमें ऐडमिशन ले सकते है।

निष्कर्ष 

यहा पर इस लेख में हमने BCA क्या है और BCA कोर्स कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जाना। अगर आप उन छात्रों में से है, जिन्हें कक्षा 12वीं के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, तो आपके लिये यह बीसीए कोर्स सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है, जिसे आप 12वीं पास करने के बाद से कर सकते हैं। और बीसीए कोर्स से जुड़े लगभग सभी सवालो के जवाब यहा पर इस लेख में एकदम विस्तार से शेयर किया गया है, जिसे पढ़ कर BCA क्या होता है आप बिल्कुल अच्छे से समझ सकते है।

यहा पर शेयर किये गए BCA Course Details In Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से bca kya hota hai आप एकदम अच्छे से समझ गए होगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे, जो 12वीं के बाद बीसीए कैसे करें जानना चाहते है।

अन्य कोर्स के बारे में पढ़े:-



0 Response to "BCA कोर्स क्या है? BCA की पढ़ाई कैसे करें | BCA Course Details In Hindi 2024"

Post a Comment

विज्ञापन