M.Ed कोर्स क्या है? M.Ed कोर्स कैसे करे पुरी जानकारी | M.Ed Course Details In Hindi

M.Ed क्या होता है

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है M.ed (एम.एड) कोर्स के बारे में। यहा पर हम M.ed कोर्स क्या है इसकी पूरी जानकारी आपके साथ विस्तार से शेयर करेंगे। तो, अगर आप M.ed Course In Hindi को अच्छे से समझना चाहते है तो इस आर्टिकल को पुरा अवश्य पढ़े।

शिक्षा के क्षेत्र में एक महान पद हासिल करने वाले उम्मीदवार जो, अपने कौशल और शिक्षा के श्रोत को और बढ़ाना चाहते है। उन्हें शिक्षा के स्तर के हिसाब से, उस शिक्षा को ग्रहण करने की आवश्यता होती है जो, उन्हें एक अलग पहचान दिला सके। दोस्तों आज हम जिस course की बात कर रहे है, उसे शिक्षा के क्षेत्र में एक श्रेष्ठ पद हासिल है। जिसे पूर्ण करने के पश्चात एक शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही पहचान बना लेता है। आज हम एक ऐसे उच्च कोटि की डिग्री के बारे में बात करेंगे जिसे करने के बाद आप एक उच्च स्तर के शिक्षक कहलायेंगे। 

दोस्तों अगर आप अभी एक विद्यार्थी हैं, तो आपने M.Ed का जिक्र अपने शिक्षकों या सहपाठियों से जरूर सुना होगा। M.Ed एक Master Degree कोर्स है, जिसे शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ऊंचा दर्जा हासिल करने के लिए किया जाता है। इस कोर्स को केवल वही स्टूडेंट्स करते है, जिनके अंदर प्रबल इच्छा होती है, की वो एक शिक्षक के रूप में काम करके समाज में शिक्षा, विकास एवं कौशल का प्रचार करके अपनी एक अलग पहचान बनाए।

अगर आप भी उन्हीं में से एक है, जो अपना करियर एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते है, तो आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट पुरी अवश्य पढ़नी चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको M.Ed कोर्स से जुड़ी वह सारी बातें पता चलेंगी, जिसके आधार पर आप यह कोर्स आसानी से कर सकते है। यहा पर हम M.Ed कोर्स से सम्बन्धित जितने भी महत्वपूर्ण सवाल है उन सभी को बिल्कुल विस्तार से समझेंगे जैसे की m.ed course kya hota hai, m.ed full form in hindi, एम.एड करने के लिए योग्यता, m.ed kitne saal ka hota hai, m.ed ki fees kitni hai, एम.एड प्रवेश परीक्षा, m.ed karne ke fayde, m.ed syllabus in hindi और m.ed ke baad kya kare इन सभी प्रश्नों को हम यहा पर बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझेंगे, जिससे की आपको m.ed course kya hai अच्छे से समझ आ जाए। तो चलिये अब हम इस कोर्स को विस्तार से समझे।


M.ed Course Details in Hindi

कोर्स नाम एम. एड (m. ed)
कोर्स स्तर पोस्ट ग्रेजुएट
डिग्री परास्नातक
फुल फॉर्म मास्टर ऑफ एजुकेशन
कोर्स की अवधि 2 वर्ष
आयु कोई आयु सीमा नहीं
योग्यता प्रासंगिक स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम प्रतिशत 50% से 60% (जैसे की बी.एड)
प्रवेश प्रक्रिया योग्यता या प्रवेश परीक्षा आधारित
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर आधारित परीक्षा
पाठ्यक्रम शुल्क INR 10,000 से INR 50,000 प्रति वर्ष
औसत वेतन INR 4 से 5 लाख प्रति वर्ष
नौकरी की स्थिति प्रोफेसर, करियर काउंसलर, शैक्षिक प्रशासक, पाठ्यचर्या डेवलपर, प्राचार्य
अध्ययन के लिये समान्य विकल्प एम.ए (शिक्षा)

M.ed कोर्स क्या होता है (M.ed Kya Hai)

M.Ed का मतलब मास्टर ऑफ एजुकेशन होता है, और यह एक Master Degree कोर्स है। इस कोर्स की सामान्य अवधि 2 साल की होती है जिसमे की 4 सेमेस्टर होते है। एम.एड पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परिषद (NCHE) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

M.Ed कोर्स जैसा की मैने पहले ही बताया है, की यह कोर्स शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अहम भूमिका निभाने वाला एक professional कोर्स है। जिसे करने के लिए आपको कठिन से कठिन परिश्रम करना पड़ेगा, जो की एक सामान्य बात है, तथा यह कोर्स करके आप समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। क्योंकि हमारे समाज में एक शिक्षक को सबसे ऊंचे पद का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि वह हमारे उज्जवल भविष्य का एक अकेला निर्माता होता है। जो हमे देश दुनिया में हो रहे निरंतर बदलाव के बारे में अवगत कराता है। यह कोर्स हमेशा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, जो स्वम को समाज में विकास के कार्यों में समर्पित करना चाहते है।

M.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है (M.Ed Full Form In Hindi)

M.Ed का फुल फॉर्म Master Of Education (मास्टर ऑफ एजुकेशन) होता है, जिसे हिंदी में शिक्षा का गुरु कहते है। यह एक Professional कोर्स है। जिसे आप अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात ही कर सकते है।

M.Ed कोर्स करने की योग्यता (m.ed ke liye qualification in hindi)

M.Ed एक मास्टर डिग्री कोर्स है, जिसे केवल वही उम्मीदवार कर सकते है, जिन्होंने अपनी graduation पूरी कर ली हो। अर्थात् आप इस कोर्स को तभी कर सकते है, जब आपके पास graduation की डिग्री हो, इसके अलावा जिस stream से आपने अपनी graduation पुरी की हो उसमे आपके 50% से 60% मार्क होने भी अनिवार्य है। इसके उपरांत ही आप M.Ed में ऐडमिशन लेने के काबिल है।

M.Ed कोर्स में ऐडमिशन कैसे ले (m.ed me admission kaise le)

M.Ed जो की एक मास्टर डिग्री कोर्स है, जिसमे admission लेने के लिए आपका graduate होना अनिवार्य होता है। तथा इसमें आपको दो विकल्प दिए जाते है। पहला Entrance exam एवम दूसरा merit base, जिसमें की कुछ collage या University में आपको merit base पर ऐडमिशन दे दिया जाता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में आपको entrance exam पूरा करने के पश्चात ही ऐडमिशन दिया जाता है, जिसमे की आपको दो प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जाती है। जिसे हम Regualr एवं distance mode कहते है, अगर आप चाहे तो यह कोर्स distance mode से भी कर सकते है और regular mode से भी कर सकते है। लेकिन आपको यह बात दे की ज्यादातर स्टूडेंट इसे regualr mode से ही करते है।

एम.एड प्रवेश परीक्षा (M Ed Entrance Exam 2023)

जैसे की हमने आपको बताया की एमएड कोर्स में ऐडमिशन आप दो तरीको से ले सकते है। जिससे से एक तो है merit base पर, और दुसरा है प्रवेश परीक्षा के अधार पर है। अधिकतर विश्वविद्यालय में आप प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एमएड में ऐडमिशन पा सकते है। एम.एड में प्रवेश के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का उल्लेख नीचे किया गया है।

▪︎ DUET: Delhi University Entrance Test (दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ BHU PET: Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Test (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा)

▪︎ JUET: Jammu University Entrance Test (जम्मू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ AMU Test: Aligarh Muslim University Test (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टेस्ट)

▪︎ Lucknow University M.Ed Admission Test (लखनऊ विश्वविद्यालय एम.एड प्रवेश परीक्षा)

▪︎ Patna University M.Ed Entrance Test (MEET) पटना विश्वविद्यालय एम.एड प्रवेश परीक्षा (एमईईटी)

तो, यह कुछ प्रवेश परीक्षा है जिन्हें आप पास करके एम.एड में असानी से ऐडमिशन पा सकते है।

एम.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें

अब हम बात करते है की एम.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे जिससे की आप किसी भी विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा को असानी से पास कर सके और वहा ऐडमिशन पा सके। आपको बता दे की कोई भी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता हैं। लेकिन आवेदन पत्र भरते समय आवेदकों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि यदि कोई गलती पाई जाती है तो इसे खारिज कर दिया जा सकता है। 

एम.एड प्रवेश परीक्षा आमतौर पर 1 घंटे 30 मिनट की होती है, और इससे ज्यादातर प्रश्न objective प्रकार के होते है। इसमें कुछ इस प्रकार के विषय के प्रश्न शामिल होते है 

• सामान्य ज्ञान
• सामान्य अंग्रेजी
• शिक्षण योग्यता
• कंप्यूटर ज्ञान
• तार्किक तर्क और मात्रात्मक योग्यता
 
आपको शिक्षण योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि बाकी विषय सामान्य हैं और छात्रों को अभ्यास करने से उन पर एक मजबूत पकड़ मिल जाती है। नीचे कुछ बिन्दु दिए गए है जो प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे।

• बेहतर समझ के लिए पिछले प्रश्नपत्रों को हल करें।
• प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग नोट्स तैयार करें
• जिस विषय में आप कमजोर है उसे ज्यादा समय दे।
• अच्छे से अभ्यास करें और ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित रहे।
• संदर्भ पुस्तकों का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
• हर साल बदलते पैटर्न के साथ पकड़ बनाने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का निरीक्षण करें।
• ग्रेजुएशन सब्जेक्ट में अच्छी तरह से महारत हासिल करें।
• कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्नों का अभ्यास करें।
• एक बेहतर समय सारणी बनाये और उसके मुताबिक तैयारी करे।
• पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करने में आपकी मदद करने के लिए एक अध्ययन योजना बनाएं और परीक्षा से पहले इसे कवर करें।

तो अगर आप इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, एम.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते है तो, आपको प्रवेश परीक्षा पास करने में असानी होगी और आप एक अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन पा सकेंगे।


एम.एड पाठ्यक्रम (M.Ed Course Syllabus In Hindi)

एम.एड जोकि 2 साल की डिग्री है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं, यानी मूल रूप से हर साल 2 सेमेस्टर। M.Ed कोर्स की syllabus विभिन्न शिक्षण और तकनीकियों पर जोर देता है। जो उम्मीदवारों को एक शिक्षक बनने के लिए सही तकनीकी और कौशल विकसित करने में मदद करता है। M.Ed के syllabus में न केवल Theory बल्कि बड़ी मात्रा में व्यवहारिक कार्य भी शामिल है। इन सभी कार्यक्रमों से जुड़े जो विषय हमे उपलब्ध कराएं जाते है, वो निम्नलिखित रूप से नीचे अंकित किए गए है।

Semester 1 Semester 2
शिक्षा की दार्शनिक नींव-I शिक्षा की दार्शनिक नींव- II
शिक्षा की मनोवैज्ञानिक नींव-I शिक्षा की मनोवैज्ञानिक नींव- II
शिक्षा की सामाजिक नींव-I शिक्षा की सामाजिक नींव-II
शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की कार्यप्रणाली-I शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की कार्यप्रणाली- II
शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी- (पाठ्यक्रम V व्यावहारिक आधार है) सांख्यिकीय पैकेज के माध्यम से शैक्षिक डेटा विश्लेषण (पाठ्यक्रम X व्यावहारिक आधार है)
अनुसंधान संचार और एक्सपोजिटरी लेखन कौशल प्रस्ताव तैयार करना और प्रस्तुत करना (निबंध आधारित अभ्यास)

Semester 3 Semester 4
तुलनात्मक शिक्षा-I तुलनात्मक शिक्षा- II
पाठ्यचर्या अध्ययन-I पाठ्यचर्या अध्ययन- II
विशेष पत्र विशेष पत्र
निबंध/विशेष पेपर निबंध/विशेष पेपर
विशेषज्ञता आधारित इंटर्नशिप इंटर्नशिप (शिक्षक शिक्षा संस्थान में)

एम.एड कोर्स की फीस कितनी होती है (m.ed ki fees kitni hai)

M.Ed course करने के लिए आपको 2 वर्ष का समय लगता है, और इसमें आपको 4 samester देखने को मिलते है, जो कि एक एक वर्ष के आधार पर बटे होते हैं। इसके अलावा हम उसमे लगने वाले fee की बात करे तो, वह आपके द्वारा चयन किए गए collage या University पर निर्भर करता है, जिसमे प्राइवेट और सरकारी दोनो ही शामिल है। अगर हम सरकारी की बात करे तो 30000 से लेकर 50000 तक वार्षिक फीस लग सकती है। एवं वही प्राइवेट की बात करे तो 70000 से लेकर 100000 तक फीस चुकानी पड़ सकती है। यह बात पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है, की आप आप यह कोर्स प्राइवेट से करते है या सरकारी से।

M.Ed कोर्स करने के लिये Top Ten Collage या University

अगर आप M.Ed जैसा बड़ा और Profesional कोर्स करना चाहते है, तो हमेशा एक अच्छे और मान्यता प्राप्त कॉलेज या University से करे जो की अपने आप में best हो, ऐसे ही भारत के कुछ Top 10 collage के नाम नीचे दिए गए हैं जहा से आप यह कोर्स आसानी से कर सकते है।

1). दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)
2). एमिटी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
3). उस्मानिया विश्वविद्यालय (हाइड्राबाद)
4). लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
5). बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
6). बंगलौर विश्वविद्यालय
7). सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
8). चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (मेरठ)
9). अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
10). राजस्थान विश्वविद्यालय कोटा

M.Ed कोर्स करने के बाद करियर विकल्प

M.Ed कोर्स करने के बाद हमारे पास करियर विकल्प क्या हो सकते है इसके बारे में बात करते है तो, मास्टर्स इन एजुकेशन (एम.एड) में डिग्री पूरी कर करने के बाद, आपके के लिए विभिन्न करियर विकल्प होते हैं। आप एम.एड में डिग्री पूरी करने के बाद उच्च स्तरीय शिक्षा में प्रोफेसर या शिक्षक के रूप में नौकरी के लिए जा सकते हैं। या फिर इसके अलावा, आप एम.एड के बाद उच्च अध्ययन का विकल्प भी चुन सकते हैं जो उच्च वेतन वाली नौकरियों के साथ आपके लिए एक बेहतरीन करियर option है। नीचे हमने कुछ बेहतरीन कोर्स और नौकरी के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप एम.एड में डिग्री पूरी करने के बाद अपना सकते हैं।

M.Ed कोर्स करने के बाद क्या करे

चुकी यह कोर्स करने के बाद आप एक सफल job पाने के काबिल हो जाते है, जिसके बारे में हमने नीचे बात किया है। परंतु कितने ऐसे भी उम्मीदवार होते है, जो इसके बाद भी आगे के विकल्प को चुनना पसंद करते है यानी की M.Ed के बाद आगे के कोर्स करना चाहते है। तो अगर अपने अपना M.Ed सफलतापूर्वक पास कर लिया है, तो आपके लिए आगे के कोर्स करने के लिये निम्नलिखित विकल्प मिल जाते है, जिनके नाम नीचे दिए गए है।

▪︎ M. Phil (Masters in Philosophy)
▪︎ P. Hd (Doctor Of Philosophy)
▪︎ Certificate in Guidance
▪︎ Certificate in Teaching of English

M.Ed कोर्स करने के बाद जॉब

M.Ed कोर्स पूरा होने के तुरंत बाद ही आपके पास जॉब मिलने के विकल्प शुरू हो जाते है। जहा पर जॉब करके आप अपने करियर को एक अच्छे स्थान पर ले जा सकते है। यदि आप एम.एड कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना चाहते हैं, तो आप एम.एड में डिग्री पूरी करने के बाद सीधे शिक्षा में नौकरी के लिए जा सकते हैं। नौकरी के कुछ बेहतरीन विकल्प जो आप, एम.एड के बाद कर सकते हैं नीचे दिए गए हैं

▪︎ Educator (शिक्षक)
▪︎ High School Principal (हाई स्कूल प्रिंसिपल)
▪︎ Professor lectures (प्रोफेसर व्याख्यान)
▪︎ Educational Researcher (शैक्षिक शोधकर्ता)
▪︎ Administrative Assistant (प्रशासनिक सहायक)

M.Ed कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरियां

आप एम.एड की डिग्री को पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी जा सकते हैं। एम.एड के बाद कुछ लोकप्रिय सरकारी नौकरी के विकल्प नीचे दिये गए हैं।

▪︎ Instructor (प्रशिक्षक)
▪︎ Principal (प्रधान अध्यापक)
▪︎ Vice Principal (उप प्रधानाचार्य)
▪︎ High School teacher (हाई स्कूल शिक्षक)
▪︎ Post Graduate Teacher (स्नातकोत्तर शिक्षक)
▪︎ Stenographer (आशुलिपिक)
▪︎ Librarian (पुस्तकालय अध्यक्ष)
▪︎ Trained Graduate Teacher (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक)
▪︎ Agriculture Development Officers (कृषि विकास अधिकारी)

एम.एड करने के फायदे (m.ed karne ke fayde)

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमारे मन में एक सवाल जरुर आता है की, उस कोर्स को करने से हमे क्या फायदे मिल सकते है। और आपके मन में भी ये सवाल जरुर आया होगा की अगर आप एम.एड कोर्स को पुरा कर लेते है तो, आपको इससे क्या-क्या फायदे हो सकते है। तो चलिये एम.एड करने के फायदे के बारे में विस्तार से बात करते है। अगर एम.एड करने के फायदे की बात की जाये तो इस कोर्स को करने के अनेकों फायदे है जोकी नीचे दिए गये है।

▪︎ सबसे पहले तो आपको इस कोर्स को पुरा करने के बाद मास्टर डिग्री मिल जाती है। जैसे ही आप एम.एड कोर्स कम्पलीट करते है आपको एजुकेशन के फील्ड मास्टर की डिग्री मिल जाती है।

▪︎ एम.एड करने के बाद आप असानी से किसी भी b.ed कॉलेज में टीचर बन सकते है। 

▪︎ इस कोर्स को करने के बाद आप बिल्कुल असानी से Lecturer या Professor के लिये आवेदन कर सकते है।

▪︎ एम.एड की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको Government जॉब में मेरिट लिस्ट में काफी फायदा मिलता है।

▪︎ आप एम.एड कोर्स को पुरा करने के बाद NET एग्ज़ाम इन एजुकेशन के लिये आवेदन कर सकते है।

M.Ed कोर्स के बाद सैलरी

M.Ed कोर्स करने के बाद मिले जॉब से आपको सैलरी कितनी मिल सकती है इसके बारे में बात की जाए तो, वह आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्यपूर्ति पर निर्भर करता है, अर्थात job criteria पर। लेकिन अगर हम एक आकलन की बात करे तो, शुरुआती दौर में आपको 25000 से 50000/मंथली वेतन मिल सकता है, जोकी अपको एक सरकारी नौकरी करने पर मिलता है। और वही हम प्राइवेट की बात करे तो उसमे आपको 15000 से लेकर 20000 तक की सैलरी यानी की वेतन मिल सकता है। एम.एड कोर्स करने के बाद औसत वेतन INR 2.5 लाख प्रति वर्ष से शुरू होता है और INR 6 लाख प्रति वर्ष तक जाता है। 

☞ न्यूनतम एम.एड वेतन INR 2 लाख प्रति वर्ष 
☞ औसत एम.एड वेतन INR 3.5 लाख प्रति वर्ष
☞ उच्चतम एम.एड वेतन INR 6.49 लाख प्रति वर्ष
 

FAQ:- एम एड कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- m.ed कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- m.ed का फुल फॉर्म Master of Education (मास्टर ऑफ एजुकेशन) होता है।

प्रश्न -- m.ed कितने साल का होता है?
उत्तर -- m.ed कोर्स पुरे 2 वर्ष का होता हैं।

प्रश्न -- M ED करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर -- एम एड कोर्स करने के लिये प्रासंगिक स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम प्रतिशत 50% से 60% होनी चाहिए (जैसे की बी.एड)

प्रश्न -- m.ed कोर्स करने के लिये कितनी आयु होनी चाहिए?
उत्तर -- एम एड कोर्स करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

प्रश्न -- एम एड करने में कितना पैसा लगता है?
उत्तर -- m.ed कोर्स को करने में 10 से 50 हजार रुपये प्रति वर्ष तक लगता है।

प्रश्न -- M ED के बाद क्या कर सकते हैं?
उत्तर -- एम एड कोर्स को करने के बास आप PhD पीएचडी कर सकते हैं, जो एक उच्च स्तर की डिग्री है।

प्रश्न -- बीएड और med क्या अंतर है?
उत्तर -- बीएड कोर्स शिक्षण पद के लिए प्रशिक्षण है, जो B.A, B.Sc. और B.Com के बाद किया जाता है। जबकि एम.एड. कोर्स शिक्षक प्रशिक्षण है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है।


Conclusion

यहा पर हमने शिक्षा को ज्यादा महत्त्व देने वाले एक बेहतरीन कोर्स  के बारे में बात किया जिसे करके आप एक काबिल शिक्षक बन सकते है। इस लेख में हमने एम.एड कोर्स से सम्बन्धित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्नों है उन सभी को विस्तारपूर्वक से समझा जैसे की एम.एड कोर्स क्या होता है, एम.एड कोर्स कैसे करे, एम.एड का फुल फॉर्म, एम.एड कितने साल का होता है, एम.एड की फीस कितनी है, एम.एड के बाद क्या करे और एम.एड करने के फायदे आदि इन सभी सवालो के जवाब हमने यहा पर विस्तार से समझा। हमे आशा है की, आपको यह आर्टिकल जरुर से पसंद आया होगा और हम उमीद करते है की इस लेख की सहायता से आपको M.ed kya hota hai अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन मे इस कोर्स से सम्बंधित या अन्य कोई सवाल है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते है। साथ ही इस M.ed Course Details In Hindi को आप अपने सहपाठी और मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "M.Ed कोर्स क्या है? M.Ed कोर्स कैसे करे पुरी जानकारी | M.Ed Course Details In Hindi "

Post a Comment

विज्ञापन