बी.आर्क कोर्स क्या है? B.Arch कैसे करे | B.Arch Course Details In Hind

B.Arch Course Details In Hindi

आज के इस लेख में हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करेंगे, जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी होता है। कोई भी छात्र जब 10वीं या 12वीं में होते है तब वह अपने करियर के बारे में काफ़ी ज्यादा सोचते है, कि कक्षा 12वीं के बाद वह ऐसा कौन सा कोर्स करें जिसे करके वह अपना अच्छा फ्यूचर बना सके। अगर आपने भी कक्षा 12वीं पास कर लिया है और अब आप सोच रहे है की आगे कौन सा कोर्स करे, तो आपके लिये यह लेख काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योकी इस लेख में हम जिस कोर्स की बात करने जा रहे है उसे आप कक्षा 12वीं के बाद से कर सकते है, और उस कोर्स को करके आप अपना बेहतरी फ्यूचर बना सकते है। जिस कोर्स की हम बात कर रहे है उसका नाम B.Arch (बी.आर्क) है यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर

यहा पर हम बी.आर्क कोर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब जानेंगे, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए ताकी यह कोर्स आप करे या नही इसका सही निर्णय ले सके। इस कोर्स से सम्बंधित जिन महत्त्वपूर्ण सवालों की हम बात कर रहे है, वो कुछ इस प्रकार है- बी आर्क कोर्स क्या है, बी आर्क कैसे करे, बी आर्क के लिए योग्यता अंक क्या है, बी आर्क में एडमिशन कैसे मिल सकता है, बी आर्क की फीस कितनी है, बी आर्क कितने साल का होता है, बी आर्क में कितने सब्जेक्ट होते है, बी आर्क करने के फायदे, बी आर्क के बाद क्या करे, बी आर्क के बाद नौकरी और बी आर्क की सैलरी कितनी होती है आदि।

इस कोर्स से सम्बंधित इस प्रकार के सभी प्रश्नों को हम यहा पर एकदम विस्तारपूर्वक से समझेंगे। तो अगर आप उन छात्रों में से है जिन्हे 12वी के बाद आर्किटेक्चर बनना है, तो यह कोर्स आपके लिये सबसे बेहतरी कोर्स मे से एक है। इस बी.आर्क कोर्स को करने के बाद आप एक सफल आर्किटेक्चर बन सकते है। लेकिन इस कोर्स को करने से पहले आप इस कोर्स की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से जरुर प्राप्त करले। तो चलिए अब b.arch kya hota hai बिल्कुल विस्तार से समझे।


बी.आर्क कोर्स क्यो करे (B.Arch Kyo Kare)

बी.आर्क कोर्स क्या है यह समझने से पहले हम बात करते है की बी.आर्क कोर्स क्यो करे। यदि आपकी रुची Creativity और Designing में है, तो बी.आर्क यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स लेने से आपको अपने स्किल में सुधार करने और इस क्षेत्र में Professional बनने में काफी मदद मिल सकती है। और भारत में, इस कोर्स को करने बाद मिलने वाले जॉब की शुरुआती वेतन आम तौर पर अन्य क्षेत्रो की तुलना में अधिक होता है, और यह अनुभव के साथ काफी बढ़ सकता है। हालाँकि, आप जिस शहर में काम करते हैं, उसके आधार पर आप जो कमाई करते हैं, वह भिन्न हो सकती है। जैसे बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद जैसे स्थान अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक वेतन प्रदान करती हैं।

बी.आर्क क्या होता है (B.Arch Kya Hai)

कोर्स का नाम B.Arch (बी आर्क)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
डिग्री स्नातक
कोर्स की अवधि 5 वर्ष
कोर्स करने की न्यूनतम आयु न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष
कोर्स करने की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में न्यूनतम प्रतिशत 50%
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के द्वारा
प्रवेश परीक्षाएं NATA, AAT, JEE MainJEE Advanced
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर वाइस
औसत फीस 2 से 6 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन 2.5 से 10 लाख प्रति वर्ष
स्टडी के लिए समान विकल्प बी.प्लान
रोजगार भूमिकाएं आर्किटेक्चर डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर, आर्किटेक्चर इंजीनियर, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर, डेटा एनालिस्ट, स्टाफ़ कंसल्टेंट, मैनेजर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, आर्ट डायरेक्टर, टेक्निकल असिस्टेंट आदि।
B.Arch का पूरा नाम Bachlor Of Architecture होता है, यह एक Undergraduate Course (स्नातक पाठ्यक्रम) जिसे आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद से कर सकते हैं, जिसमें आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए। बी.आर्क कोर्स को करने में आपको 5 साल का समय लगता है, यानी की इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष की है।

दोस्तों आपको आर्किटेक्चर बनने के लिए कई तरह के कोर्स मिल जाएंगे, जिनमें से सबसे मशहूर कोर्स बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर है। एक प्रसिद्ध और सक्षम आर्किटेक्चर बनने के लिए अधिकतर छात्र बी.आर्क कोर्स को प्रबल मानते हैं। इस कोर्स के तहत आपको कंस्ट्रक्शन डिजाइनिंग से सम्बंधित कार्य जैसे-- बिल्डिंग, टावर, ब्रिज, स्कूल, हाईवे, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल डिजाइनिंग आदि। से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

इस बी.आर्क कोर्स में आपको कंस्ट्रक्शन डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन प्लानिंग के सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल कराए जाते हैं। दोस्तों बी.आर्क कोर्स एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है जिसे आज के बदलते युग में अधिक सराहना मिल रही है और आजकल छात्र इसके प्रति अधिक उत्साहित हैं।

बी.आर्क के लिये योग्यता (B.Arch Ke Liye Qualification)

बी.आर्क कोर्स के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिये इसके बारे में बात करते है। बी आर्क जैसे Professional कोर्स को करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

▪︎ उम्मीदवारों को अपनी 12वीं कक्षा PCM सब्जेक्ट के साथ पूरी करनी होगी, जिसमें कम से कम 50% कुल अंक होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए 5% की छूट होती है।
 
▪︎ उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में कक्षा 10वीं का तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा।

▪︎ उम्मीदवारों को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा आयोजित NATA (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) में 80% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा।

कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो अन्य प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर भी प्रवेश लेते हैं, इसलिए उम्मीदवारों NATA देना अनिवार्य नहीं है। लेकिन अगर आप सबसे सर्वश्रेष्ठ और अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते है, तो आपको NATA की तैयारी करनी चाहिए। इस प्रवेश परीक्षा को पास करके आप अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन पा सकते है।

बी.आर्क मे प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा (B.Arch Entrance Exam In Hindi)

(1). NATA -- National Aptitude Test In Architecture (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर)
(2). AAT -- National Aptitude Test (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट)

अगर हम बात करे इसमे होने वाले प्रवेश परीक्षा की, तो ये दोनों प्रवेश परीक्षा Architecture के सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इन प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आप उन सारे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन ले सकते है, जहां पर यह कोर्स कराया जाता है। Architecture Aptitude Test के जरिए आप हमारे देश के उन आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं, जहां यह कोर्स उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा कुछ ऐसे कॉलेज या विश्वविद्यालय भी हैं जहां आप अपने 12वीं के अंकों के आधार पर भी प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। इसके अलावा आप इस कोर्स को दो मोड से कर सकते हैं, जिसमें पहला रेगुलर और दूसरा डिस्टेंस मोड है। अगर आप इस कोर्स को रेगुलर मोड से करते हैं तो आपको रोजाना या एक हफ्ते में कॉलेज जाना होगा। और वही अगर आप इस कोर्स को डिस्टेंस मोड से करते हैं, तो आपको ज्यादा कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है।  लेकिन जहां तक ​​हो सके आप इस कोर्स को रेगुलर मोड में ही करें ताकि आप अच्छे नंबरों से पास हो सकें।

बी.आर्क में एडमिशन कैसे ले (B.Arch Me Admission Kaise Le)

बी.आर्क कोर्स में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। NATA, JEE Main, और JEE Advanced उन उम्मीदवारों के लिए शीर्ष बी.आर्क प्रवेश परीक्षाएं हैं जो शीर्ष IIT और आर्किटेक्चर कॉलेजों में बी.आर्क में ऐडमिशन लेना चाहते हैं। कुछ ऐसे भी कॉलेज और राज्य है, जो अपने स्वयं के राज्य और विश्वविद्यालय स्तर के बी.आर्क प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। बी.आर्क कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होती है, नीचे उल्लिखित चरण हैं जो आम तौर पर बी.आर्क में प्रवेश पाने के लिए आपको करना होगा।

▪︎ उम्मीदवारों को सबसे पहले कक्षा 12वी 50% अंक के साथ उतीर्ण करना है, जिसमें उनका PCM सब्जेक्ट होना अनिवार्य है।

▪︎ जैसे ही आप 12वीं की परीक्षा उतीर्ण कर लेते है, उसके बाद आपको बी.आर्क के लिये NATA, JEE Main, और JEE Advanced जैसे प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन करना है।

▪︎ आप प्रवेश परीक्षा या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

▪︎ उसके बाद आप योग्यता, शुल्क संरचना, परीक्षा तिथियों आदि की जांच करें।

▪︎ आवश्यक विवरण जैसे फोन नंबर, ईमेल और संचार पता प्रदान करके आवेदन पत्र भरें और सही प्रारूप में दस्तावेज़ अपलोड करें।

▪︎ उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का पीडीएफ फ़ाईल डाउनलोड करें, यह भविष्य में आपके काम आ सकता है।
 
▪︎ जैसे ही आप बी.आर्क कोर्स के प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन कर देते है, उसके बाद जिस तिथि को यह परिक्षा होगा, आपको उस दिन जाकर इस प्रवेश परीक्षा को देना होगा। और फिर परिणाम का इन्तेजार करना होगा।

▪︎ आपने बी.आर्क कोर्स के लिए जिन कॉलेजों में आवेदन किया है, उनके परिणाम और काउंसलिंग तिथियों की जांच करें। यदि आपको चुना जाता है, तो काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित हों और प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम दौर को पूरा करने के लिए कॉलेज की फीस का भुगतान करें और उस कॉलेज में प्रवेश ले।

इस प्रकार से आप BArc कोर्स में ऐडमिशन पा सकते है।

बी.आर्क में कितने सब्जेक्ट होते है (B.Arch Me Kitne Subject Hote Hai)

अब हम बी.आर्क कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते है, इसके बारे में बात करते है। बी.आर्क पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले विषय ज्यादातर सभी कॉलेजों के लिए समान ही होते हैं, लेकिन यह संस्थान के पाठ्यक्रम मॉड्यूल के आधार पर भिन्न भी हो सकता है। बी.आर्क के सब्जेक्ट की लिस्ट नीचे दी गई है।

▪︎ डिजाइन अनुप्रयोग
▪︎ वास्तुकला का इतिहास
▪︎ संरचनाओं के प्रकार
▪︎ वास्तुकला डिजाइन स्टूडियो
▪︎ कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर लैब
▪︎ भवन निर्माण
▪︎ बिल्डिंग साइंस एंड सर्विसेज
▪︎ आंतरिक वास्तुकला और अंतरिक्ष प्रोग्रामिंग
▪︎ कार्यशाला अभ्यास

बी.आर्क कोर्स का सिलेबस (B.Arch Syllabus In Hindi)

पांच वर्षीय बी.आर्क कोर्स को 10 सेमेस्टर में बता गया है, यानी की प्रति वर्ष 2 सेमेस्टर। इन 10 सेमेस्टर के दौरान, छात्र निम्नलिखित विषयों का अध्ययन करेंगे।  आपको बता दें कि यह सभी विषय कॉलेज के अनुसार भिन्न भी हो सकते हैं। नीचे सभी सेमेस्टर के सब्जेक्ट शेयर किये गए है।

सेमेस्टर I सेमेस्टर II
Architectural Design I Architectural Design II
Visual Arts & Basic Design I Visual Arts & Basic Design II
Computer Applications I Computer Applications II
Building Construction I Building Construction II
Theory Of Structures I Theory Of Structures II
Environmental Studies Climate-Responsive Design
Model Making & Workshop Surveying & Leveling
Human Settl. & Vernacular Arch. History Of Architecture I
Professional Communications I Sociology & Culture
Professional Communications II
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV
Architectural Design III Architectural Design IV
Visual Arts & Basic Design III Visual Arts & Basic Design IV
Computer Applications III Computer Applications IV
Building & Construction III Building & Construction IV
Theory Of Structures III Theory Of Structures IV
Water, Waste, & Sanitation Electrification, Lighting & Acoustics
Site Planning & Landscape Studies Solar Active & Passive Systems
History Of Architecture II History Of Architecture III
Art and Architectural Appreciation I Art And Architectural Appreciation II
Research Elective I Research Elective II
सेमेस्टर V सेमेस्टर VI
Architectural Design V Architectural Design VI
Building Construction V Building Construction VI
Theory Of Structures V Theory Of Structure & Design II
HVAC. Mech. Mobility & Fire Safety Green Systems Integration
Energy System & Renewables Sustainable Urban Habitats
History Of Architecture IV Specifications & Contracts
Design Methodology II Contemporary Architecture
Art & Architectural Appreciation III Architectural Theories
Arch. Research- Elective III Art & Architectural Appreciation IV
Arch. Research- Elective IV
सेमेस्टर VII सेमेस्टर VIII
Architectural Design VII Practical Training
Working Drawings
Project Management
Architectural Appreciation IV
Arch. Research Seminar
Arch. Research- Elective V
Arch. Research- Elective VI
सेमेस्टर IX सेमेस्टर X
Architectural Design IX Architectural Design Thesis
Professional Practice Thesis Design Research
Urban Design Studies Professional Practice
Arch. Research Dissertation/Art Thesis
Arch. Research- Elective VII
Arch. Research- Elective VIII -

बी.आर्क करने मे कितनी फीस लगती है (B.Arch Ki Fees Kitni Hai)

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि भारत में किसी भी कोर्स को करने के लिए सरकारी और निजी दोनों कॉलेज उप्लब्ध होते हैं। इसके साथ ही अगर गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की बात करें तो इस कोर्स के लिए आपको करीब 1.5 लाख से 3.5 लाख तक की फीस देनी पड़ सकती है या यह इससे ज्यादा भी हो सकता है। और वही अगर निजी कॉलेजों की बात करें तो उनकी फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग होती है, प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करने के लिए आपको लगभग 5 लाख से 12 लाख तक की फीस देनी पड़ सकती है। यह पुर्णरुप से आप पर निर्भर करता है, कि आप यह कोर्स कहां से करना चाहते हैं।

बी.आर्क कोर्स करने के लिये कॉलेज (B.Arch Ke Liye Best College)

हमारे देश में कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी हैं, जो यह कोर्स कराते हैं चाहे वो निजी हो या सरकारी। लेकिन अगर आप यह कोर्स करने जा रहे हैं, या करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप जिस कॉलेज से यह कोर्स करने जा रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल जरुर कर लें। बी.आर्क कोर्स करने के लिए कॉलेज चुनते समय, सभी छात्र कोर्स की फीस और प्लेसमेंट के अवसरों पर विचार करते हैं। भारत में सरकारी और निजी दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज आर्किटेक्चर प्रोग्राम ऑफर करते हैं। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको नीचे कुछ निजी और सरकारी कॉलेजों के नाम बता रहे हैं, जो अच्छे Payscale पर यह कोर्स उपलब्ध कराते हैं।

बी.आर्क कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज

जो छात्र यह कोर्स सरकारी कॉलेज से करना चाहते है, उनके लिये नीचे भारत की शीर्ष सरकारी कॉलेजों के नाम दिये गये है, जहा से वह बी.आर्क कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही उन कॉलेजों में कितनी फीस लग सकती है उसके बारे में भी हमने बताया है।

क्रम संख्या कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान कोर्स की कुल शुल्क
1. जामिया मिलिया इस्लामिया 4 लाख
2. स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्चिटेक्टर, विजयवाड़ा 4 लाख
3. स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्चिटेक्टर, भोपाल 4 लाख
4. स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्चिटेक्टर, नई दिल्ली 5 लाख
5. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कालिकट 6 लाख
6. सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी 6 लाख
7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर 6 लाख
8. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी तिरूचिराप्पल्ली 7 लाख
9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खरगपुर 8 लाख
10. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रूरकी 10 लाख

बी.आर्क कोर्स करने के लिए निजी कॉलेज

जो छात्र निजी कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए भारत के शीर्ष निजी कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से वे बी.आर्क कोर्स कर सकते हैं। साथ ही उन कॉलेजों में कितनी फीस लग सकती है, इसके बारे में भी बताया गया है। अगर आप निजी कॉलेज से बी.आर्क कोर्स करेंगे, तो आपको बता दे की निजी कॉलेज उच्च श्रेणी की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान करते हैं। इसिलिए अगर आप इस कोर्स को निजी कॉलेज से करते है, तो आपको किसी अच्छी कंपनी में जल्दी प्लेसमेंट मिल सकती है।

क्रम संख्या कॉलेज/संस्थान कोर्स की कुल शुल्क
1. सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग 6 लाख
2. एमिटी यूनिवर्सिटी 7 लाख
3. पूर्णिमा विश्वविद्यालय 8 लाख
4. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 12 लाख
5. पारुल यूनिवर्सिटी 9 लाख
6. शारदा स्कूल ऑफ डिजाइन 9 लाख
7. सीईपीटी विश्वविद्यालय 10 लाख
8. एसआरएम यूनिवर्सिटी 11 लाख
9. सीएमआर यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर 1 लाख
10. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 12 लाख

बी.आर्क कोर्स के बाद नौकरी (B.Arch Ke Baad Job)

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है, बी.आर्क कोर्स काफ़ी Professional हैं। तो जाहिर है इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत से नौकरी के अवसर होंगे। इस कोर्स को करने के बाद आपको देश विदेश दोनों जगहों में बहुत सारे नौकरी के अवसर मिलते है, इस कोर्स के बाद आपको विभिन्न विभिन्न पदों पर बहुत सरी कंपनियों में जॉब के अवसर मिल जाते है। हमने ऐसे ही नीचे कुछ जॉब लिस्ट दी है, इस कोर्स को पुरा करने के बाद आपको इन सभी में से कोई भी जॉब मिल सकती हैं।

B.Arch करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है

▪︎ डिजाइनर वास्तुकार
▪︎ परियोजना प्रबंधक
▪︎ परियोजना वास्तुकार
▪︎ इंटीरियर डिजाइनर
▪︎ प्रधान वास्तुकार
▪︎ असिस्टेंट प्रोफेसर
▪︎ लैंडस्केप आर्किटेक्ट
▪︎ शहरी वास्तुकार
▪︎ डिजाइनर प्रबंधक
▪︎ आर्किटेक्चर डिजाइनर
▪︎ वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक
▪︎ वरिष्ठ प्रधान वास्तुकार

B.Arch करने के बाद कौन-सी कंपनी मे जॉब मिलती है

अब हम बात करते है की बी.आर्क कोर्स करने के बाद आप जो जॉब करते है, वो जॉब कौन सी कंपनियों में आपको मिलती है। यानी की बी.आर्क करने के बाद आपको कौन सी कंपनी में नौकरी मिल सकती है। नीचे कुछ प्रसिध्द कंपनियों के नाम की लिस्ट दी गई है, जहा आप इस कोर्स को करने के बाद जॉब पा सकते है।

▪︎ डीएलएफ
▪︎ आर्कोप
▪︎ शिल्पा आर्किटेक्ट्स
▪︎ राज रेवल एसोसिएट्स
▪︎ सौम्या और कलापा सलाहकार
▪︎ केंभवी आर्किटेक्चर फाउंडेशन
▪︎ शापूरजी पालनजी एंड कंपनी लिमिटेड
▪︎ ऑस्कर और पोन्नी आर्किटेक्ट्स
▪︎ आरएसपी आर्किटेक्ट्स एंड लिमिटेड
▪︎ गौरसन्स इंडिया
▪︎ सीपी कुकरेजा एसोसिएट्स

बी.आर्क करने के बाद सैलरी (B.Arch Ke Baad Salary)

अगर हम इस कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी में सैलरी की बात करें तो, इस कोर्स के बाद आपको किसी भी कंपनी में 25 से 50 हजार मासिक सैलरी मिल सकती है, यानी की 2.5 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष। उसके बाद आपके वर्क एक्सपीरियंस के अनुसार यह सैलरी बढ़ती जाएगी। तो अगर आप अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास अनुभव होना बहुत जरूरी है।


FAQ:- बी.आर्क कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- B.Arch का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- B.Arch कोर्स का पूरा नाम Bachelor Of Architecture होता हैं और हिंदी में इसे वास्तुविद्या स्नातक कहते है।

प्रश्न -- बी आर्क के लिए योग्यता अंक क्या है?
उत्तर -- बी आर्क के लिए आपकी कक्षा 12वीं में 50% अंक होने चाहिए।

प्रश्न -- बी आर्क पूरा करने में कितने साल लगते हैं?
उत्तर -- बी आर्क कोर्स को पूरा करने में कुल 5 साल लगते हैं।

प्रश्न -- बी आर्क के लिए कौन सी परीक्षा है?
उत्तर -- बी आर्क के लिए NATA, AAT, JEE Main, और JEE Advanced जैसे Entrance Exam होती है। 

प्रश्न -- बी आर्क में एडमिशन कैसे मिल सकता है?
उत्तर -- बी आर्क में एडमिशन के लिये बहुत से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराये जाते है, उन प्रवेश परीक्षा को क्लियर करके आप बी आर्क में एडमिशन पा सकते है।

प्रश्न -- बी आर्क की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर -- बी आर्क जैसे कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, मिलने वाली जॉब की सैलरी 2.5 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष तक होती है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने एक बहुत ही बेहतरीन और प्रसिद्ध कोर्स (B.Arch) के बारे में पूरे विस्तार से जाना। अगर आप उन छात्रों में से है, जो अपने आप को भविष्य में आर्किटेक्चर के रुप में देखना चाहते है। तो यह (बी.आर्क) यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल आर्किटेक्चर बन सकते हैं।

यहा पर शेयर किया गया B.Arch Course Details In Hindi आपको कैसा लगा, आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और हमे उमीद हैं कि इस लेख की सहायता से आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की बी.आर्क कोर्स क्या है और इस कोर्स को कैसे करें। अगर आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो (बी.आर्क) कोर्स करना चाहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-




0 Response to "बी.आर्क कोर्स क्या है? B.Arch कैसे करे | B.Arch Course Details In Hind"

Post a Comment