पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon Ke Naam Sanskrit Mein

Pakshiyon Ke Naam Sanskrit Mein

यहा पर इस लेख में हम पक्षियों के नाम संस्कृत में एकदम विस्तार से देखेंगे। हिन्दी और इंग्लिश में पक्षियों के नाम तो लगभग सभी लोग जानते है, जैसे की अगर आपसे पुछा जाये की तोता को इंग्लिश में क्या कहते हैं, तो आप इसका जवाब असानी से दे सकते है। लेकिन वही अगर आपसे पुछा जाये की तोता को संस्कृत में क्या कहते हैं, तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाये। और ऐसे ही आपके तरह ज्यादातर लोगो को किसी भी पक्षी का नाम संस्कृत में नही पता रहता है। लेकिन अगर आप इस लेख को पूरा अन्त तक पढ़ेंगे, तो आप एक नही बल्की 50 पक्षियों के नाम संस्कृत में जान जायेंगे। 

क्योकी इस लेख में पक्षियों के संस्कृत नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया है। तो अगर आप उन लोगो में से है, जिन्हे संस्कृत भाषा पसंद है और जिन्हे संस्कृत के नये नये शब्द सिखने में मजा आता है, तो यह लेख आपको जरुर पसंद आयेगा। इस लेख में शेयर किये गए sanskrit me pakshiyon ke naam की मदद से आप संस्कृत के नये नये शब्द सीख सकते है। और साथ ही अपनी संस्कृत शब्दावली को बेहतर भी बना सकते है।

और आपको बता दे की यह लेख उन सभी विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं जो छोटे वर्ग के कक्षाओं में पढ़ रहे है, और जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योकी छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनके विद्यालय से होम वर्क के रुप में 20 पक्षियों के नाम संस्कृत में, 25 पक्षियों के नाम संस्कृत में या फिर 30 पक्षियों के नाम संस्कृत में लिख कर, नही तो याद करके आने को कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से है, जिनके विद्यालय से इस प्रकार का होम वर्क मिला हुआ है। तो आप इस लेख मे दिये गए birds name in sanskrit की मदद से अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते है। तो आइये अब हम pakshiyon ke naam sanskrit me बिल्कुल विस्तार से देखे। 


संस्कृत में पक्षियों के नाम (Birds Name In Sanskrit)

क्रम संख्या

हिन्दी एवं इंग्लिश में पक्षियों के नाम

संस्कृत में पक्षियों के नाम

(1). तोता (Parrot) शुकः
(2). मैना (Mynah) सरिकाः
(3). कबूतर (Pigeon) कपोतः
(4). मोर (Peacock) मयूर:
(5). कोयल (Cuckoo) कोकिलः, पिक
(6). चील (Kite) श्येनः
(7). बाज़ (Hawk, Falcon) श्येनः
(8). कौवा (Crow) काकः
(9). उल्लु (Owl) उलूकः
(10). राज हंस (Flamingo) राजः हंसः
(11). गौरैया (Sparrow) चटकः
(12). बतख (Duck) वर्तिका / वर्तकः
(13). हंस (Swan) हंसः मरालः
(14). शुतरमुर्ग (Ostrich) ऊष्ट्रपक्षी
(15). गरुण (Garun) गरूणः
(16). तीतर (Partridge) तित्तिरि चकोर
(17). सारिका (Common Myna) कलहप्रिया
(18). बुलबुल (Nightingale) कलापी
(19). सारस (Crane) सारसः
(20). नीलकंठ (Neelkanth) नीलकण्‍ठः‚ चाषः
(21). जलमुर्गी (Waterfowl) जलकुक्‍कुटी
(22). पेंगुइन (Penguin) पंख:
(23). हुदहुद (Hoopoe) पुत्रप्रिय
(24). मुर्गा (Cock) कुक्कुटः
(25). मुर्गी (Hen) कुक्कुटी
(26). गरुड़ (King of Birds) गरुणः
(27). राम चिरैया (Kingfisher) मीनरंक
(28). पाण्डुक/पनडुब्बी (Grebe) श्वेतकपोत:
(29). कठफोडवा (Woodpecker) शतच्छद
(30). बगुला (Stork) वकः
(31). गिद्ध (Vulture) गृधः
(32). चमच्या (SpoonBill) खजाक
(33). बया (Weaver Bird) बया
(34). चकता (Skylark) भारद्वाजकी चक्रवाक
(35). चमगादड़ (Bat) जतुका
(36). बटेर (Quail) वर्तकः
(37). चकोर (Ptarmigan) चकोरः
(38). कलहंस (Goose) वरटा
(39). खंजन (Wag Tail) खंजन:
(40). दाबिल (SpoonBill) दविंदा
(41). बगला (Heron) क्रौंचः
(42). सारिका (Common Myna) कलहप्रिया
(43). टिटहरी (Sandpiper) टिट्टिभिः
(44). फाख्ता (Dove) कपोतः
(45). अबाबील चकवा (Swallow) कृष्णचटका
(46). हरियल (Green Pigeon) हारीत:

पक्षियों के नाम संस्कृत में pdf

यहा पर पक्षियों के संस्कृत नाम का pdf फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ फ़ाईल की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार पक्षियों के नाम संस्कृत में पढ़ सकते है। संस्कृत में पक्षियों के नाम का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करे। 


FAQ:- संस्कृत में पक्षियों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- पक्षियों के नाम संस्कृत में कैसे लिखें?
उत्तर -- यहा पर इस लेख में 45 से भी ज्यादा पक्षियों के नाम संस्कृत में शेयर किये गए है, उन सभी की मदद से आप पक्षियों के नाम संस्कृत में लिख सकते है।

प्रश्न -- कबूतर को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- संस्कृत में कबूतर को कपोतः क्या कहा जाता है।

प्रश्न -- गौरैया को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में गौरैया को चटकः क्या कहा जाता है।

प्रश्न -- मोर को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में मोर को मयूर: कहते हैं।

प्रश्न -- कोयल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- कोयल को संस्कृत में कोकिलः कहा जाता है।

प्रश्न -- हंस को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में हंस को मरालः कहते है।

प्रश्न -- तोता को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- तोता को संस्कृत में शुकः कहते हैं।

प्रश्न -- उल्लू को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में उल्लू को उलूकः कहा जाता है।

निष्कर्ष

हमने इस लेख मे pakshiyon ke sanskrit naam को आपके साथ एकदम विस्तार से शेयर किया। इन सभी पक्षियों के संस्कृत नाम को पढ़ कर आपनी संस्कृत शब्दावली को काफी बेहतर बना सकते है। और यदि आप संस्कृत भाषा में रुची रखने वालो में से है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। 

यहा पर शेयर किये गए sanskrit me pakshiyon naam आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की मदद से संस्कृत में पक्षियों के नाम कैसे लिखे? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे, जिन्हे संस्कृत भाषा में रुची है।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon Ke Naam Sanskrit Mein"

Post a Comment