संस्कृत में मसलों के नाम | Masalo Ke Naam Sanskrit Mein


यहाँ इस लेख में हम मसलों के नाम संस्कृत में एकदम विस्तार से देखेंगे। मसलों के नाम लगभग सभी लोग हिंदी और अंग्रेजी में जानते ही होंगे हैं, जैसे की अगर आपसे पूछा जाए हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं, तो आप इसका जवाब आसानी से दे सकते हैं। लेकिन वही अगर आपसे पूछा जाए कि हल्दी को संस्कृत में क्या कहते हैं? तो आप शायद ही इसका जवाब दे पाएंगे। और आपकी ही तरह अधिकांश लोग संस्कृत में एक भी मसाले का नाम नहीं जानते होंगे। लेकिन अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ेंगे, तो आपको संस्कृत में एक नहीं बल्कि 25 से भी ज्यादा मसलों के नाम पता चल जाएंगे।

क्योंकि इस लेख में मसलों के संस्कृत नामों की सूची बिल्कुल विस्तार से साझा की गई है। तो अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें संस्कृत भाषा पसंद है और जिन्हें संस्कृत के नए शब्द सीखने में मज़ा आता है। तो आपको यह लेख ज़रूर पसंद आएगा। इस लेख में शेयर किए गए संस्कृत में मसलों के नाम की मदद से आप संस्कृत के कई नए शब्द सीख सकते हैं। और साथ ही आप अपनी संस्कृत शब्दावली को भी बेहतर बना सकते हैं।

यह लेख उन सभी छात्रों के लिए भी बहुत ही उपयोगी हो सकता है, जो छोटे वर्ग की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाई जाती है। ऐसा इसलिए क्योकी छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनके स्कूल से होम वर्क के रूप में 5 मसलों के नाम संस्कृत में, 10 मसलों के नाम संस्कृत में या 20 मसलों के नाम संस्कृत में लिखकर या फिर याद करके आने को कहा जाता है।  ऐसे में अगर आप भी उन छात्रों में से हैं, जिनके स्कूल से इस तरह का होम वर्क मिला है। तो आप इस लेख में दिए गए sanskrit me masalo ke naam की मदद से अपना होम वर्क बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो आइए अब हम सभी मसलों के संस्कृत नामों की लिस्ट को एकदम विस्तारपूर्वक से देखें।


मसलों के नाम संस्कृत में (Spices Name In Sanskrit)

क्रम संख्या

मसलों के नाम हिन्दी एव इंग्लिश में

मसलों के नाम संस्कृत में

(1). हल्दी (Turmeric) हरिद्रा, काञ्चनी
(2). हींग (Asafoetida) हिङ्गु: , रामठम्
(3). इलायची (Cardamom) एला
(4). जीरा (Cumin) जीरकम् , जरणम्
(5). पुदीना (Peppermint) अजगन्ध:, पुदिन:
(6). कालीमिर्च (Black Pepper) कृष्णमरिचम्
(7). धनियाँ (Corriander) धान्यकम्
(8). तेजपात (Sharpness) तेजपत्रम्
(9). दालचीनी (Cinnamon) दारुत्वचम्
(10). अजवाइन (Celery) अजमोद:
(11). आमचुर (Amchur) आम्रचूर्णम्
(12). कत्था (Catechu) खदिरम्
(13). कपूर (Kapoor) कर्पूर:
(14). कालानमक (Black Salt) कृष्णलवणम्
(15). लालमिर्च (Red Chilli) लज्र, रक्तमरिचम्
(16). लौंग (Clove) लवङ्गम्
(17). सुपारी (Betel) पूगम् , पूगफलम्
(18). नमक (Salt) लवणम्
(19). छोटी पीपल (Little Peepal) पिप्पली
(20). पान (Paan) ताम्बूलम्
(21). सोंठ (Dry Ginger) नागरम्, शुण्ठी
(22). सौंफ (Fennel) मधुरा, मधुरिका, शतपुष्पा
(23). मिर्चा (Chilli) मरिचम्
(24). मेथी (Fenugreek) गन्धबीजा, मेथिका
(25). मोठ (Moth) वनमुद्ग:
(26). राई (Rye) राजी, राजिका
(27). सेंधानमक (Rock Salt) सैन्धवम्

संस्कृत में मसलों के नाम pdf

यहा पर हमने सभी मसलों के संस्कृत नाम का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया है, जिसे आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार मसलों के संस्कृत नाम को पढ़ सकते हैं। मसलों के नाम संस्कृत में pdf download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करें।


FAQ:- संस्कृत में मसलों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- मसाला को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में मसाला को कई नामों से जाना जाता है जैसे- उपस्कर:, सम्भार:, वेशवार:

प्रश्न -- हल्दी को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में हल्दी को हरिद्रा, या काञ्चनी कहा जाता है। 

प्रश्न -- संस्कृत में मिर्च को क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में मिर्च को मरिचम् कहते हैं।

प्रश्न -- जीरा को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में जीरा को जीरकम् या फिर जरणम् कहते है।

प्रश्न -- संस्कृत में लहसुन को क्या कहते हैं?
उत्तर -- लहसुन को संस्कृत में लशुन कहा जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने मसालों के संस्कृत नाम को विस्तार से आपके साथ शेयर किया। आप इन सभी मसालों के संस्कृत नामों को पढ़कर अपनी संस्कृत शब्दावली में सुधार कर सकते हैं। और अगर आप संस्कृत भाषा में रुचि रखने वालों में से हैं, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा।

यहां पर दिए गए मसालों के संस्कृत नाम आपको कैसा लगा, आप अपनी राय कमेंट के जरिए हमारे साथ जरूर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद हैं कि इस लेख की सहायता से मसालों के नाम संस्कृत में कैसे लिखें? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। अगर इस लेख से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही आप इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "संस्कृत में मसलों के नाम | Masalo Ke Naam Sanskrit Mein"

Post a Comment

विज्ञापन