सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में | Sanskrit Me 7 Dino Ke Naam

Sanskrit Me 7 Dino Ke Naam

इस लेख में हम सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में एकदम विस्तार से जानेंगे। हिन्दी एवं इंग्लिश में दिनों के नाम तो लगभग सभी लोग जानते है, क्योकी बचपन से स्कूलों में हमें सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में सिखाया एवं पढ़ाया जाता है। लेकिन अगर संस्कृत की बात करे तो, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे एक भी दिन का नाम संस्कृत में पता हो। 

लेकिन अगर आप इस लेख को पूरा अन्त तक अच्छे से पढ़ लेते है, तो आप संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम एकदम अच्छे से जान जायेंगे। क्योकी इस लेख में 7 Dino Ke Naam Sanskrit Me बिल्कुल विस्तार से शेयर किया गया है। अगर आप उन लोगो में से है, जिन्हे संस्कृत भाषा में रुची है और जिन्हे संस्कृत के नये नये शब्द जानने में मजा आता है। तो फिर यह लेख आपको जरुर पसंद आयेगा, इसलिए आप इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।

अगर आप उन छात्रों में से है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो आपके लिये यह लेख काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी साबित हो सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में संस्कृत में 7 दिनों के नाम से जुड़े वैकल्पिक प्रश्न पुछे जा सकते हैं जैसे- संडे को संस्कृत में क्या कहते हैं या सोमवार को संस्कृत में क्या कहते हैं आदि। 

इस प्रकार के प्रश्न आपके परीक्षाओं में पुछे जा सकते है, इसलिए अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में से है, तो आप इस लेख में दिये गए Sanskrit Me 7 Dino Ke Naam को ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े। क्योकी इससे आपको परिक्षा में काफी सहायता मिल सकती है।

आपको बता दें कि यहां पर दिए गए name of week days in sanskrit न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं। बल्कि यह उन सभी विद्यार्थियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी है, जो छोटी कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाया जाता है। 

क्योंकि छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को उनके विद्यालय से होम वर्क के रूप में संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम लिख कर लाने को कहा जाता है। ऐसे में अगर आप भी उन छात्रों में से हैं, जिन्हें इस तरह का होम वर्क मिला है। तो आप इस लेख में दिए गए संस्कृत में 7 दिनों के नाम की मदद से अपना होम वर्क बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो आइए अब हम 7 दिनों के संस्कृत नामों को एकदम विस्तार से देखें।


7 दिनों के नाम संस्कृत में (7 Days Name In Sanskrit)

7 दिनों के नाम संस्कृत में

(1). सोमवासरः/इन्दुवासरः
(2). मङ्गलवासरः/भौमवासरः
(3). बुधवासरः/सौम्यवासरः
(4). गुरुवासरः/बृहस्पति वासर
(5). शुक्रवासरः/भृगु वासर
(6). शनिवासरः/स्थिर वासर
(7). रविवासरः/भानुवासरः

1. (सोमवार) सोमवासरः/इन्दुवासरः

▪︎ सोमवार को इंग्लिश में Monday कहते है, और संस्कृत में सोमवार को (सोमवासरः या फिर इन्दुवासरः) कहा जाता है।

2. (मंगलवार) मङ्गलवासरः/भौमवासरः

▪︎ मंगलवार को इंग्लिश में Tuesday कहते है, और संस्कृत में मंगलवार को (मङ्गलवासरः या फिर भौमवासरः) कहा जाता है।

3. (बुधवार) बुधवासरः/सौम्यवासरः

▪︎ बुधवार को इंग्लिश में Wednesday कहते है, और संस्कृत में बुधवार को (बुधवासरः या फिर सौम्यवासरः) कहा जाता है।

4. (गुरुवार) गुरुवासरः/बृहस्पति वासर

▪︎ गुरुवार को इंग्लिश में Thursday कहते है, और संस्कृत में गुरुवार को (गुरुवासरः या फिर बृहस्पति वासर) कहा जाता है।

5. (शुक्रवार) शुक्रवासरः/भृगु वासर

▪︎ शुक्रवार को इंग्लिश में Friday कहते है, और संस्कृत में शुक्रवार को (शुक्रवासरः या फिर भृगु वासर) कहा जाता है।

6. (शनिवार) शनिवासरः/स्थिर वासर

▪︎ शनिवार को इंग्लिश में Saturday कहते है, और संस्कृत में शनिवार को (शनिवासरः या फिर स्थिर वासर) कहा जाता है।

7. (रविवार) रविवासरः/भानुवासरः

▪︎ रविवार को इंग्लिश में Sunday कहते है, और संस्कृत में रविवार को (रविवासरः या फिर भानुवासरः) कहा जाता है।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम इंग्लिश एवं संस्कृत में

क्रम संख्या

दिनों के नाम इंग्लिश में

दिनों के नाम संस्कृत में

(1). Monday सोमवासरः, इन्दुवासरः
(2). Tuesday मङ्गलवासरः, भौमवासरः
(3). Wednesday बुधवासरः, सौम्यवासरः
(4). Thursday गुरुवासरः, बृहस्पति वासर
(5). Friday शुक्रवासरः, भृगु वासर
(6). Saturday शनिवासरः, स्थिर वासर
(7). Sunday रविवासरः, भानुवासरः

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिन्दी एवं संस्कृत में

क्रम संख्या

दिनों के नाम हिन्दी में

दिनों के नाम संस्कृत में

(1). सोमवार सोमवासरः, इन्दुवासरः
(2). मंगलवार मङ्गलवासरः, भौमवासरः
(3). बुधवार बुधवासरः, सौम्यवासरः
(4). गुरुवार गुरुवासरः, बृहस्पति वासर
(5). शुक्रवार शुक्रवासरः, भृगु वासर
(6). शनिवार शनिवासरः, स्थिर वासर
(7). रविवार रविवासरः, भानुवासरः

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिन्दी, इंग्लिश एवं संस्कृत में

क्रम संख्या

दिनों के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में

दिनों के नाम संस्कृत में

(1). सोमवार (Monday) सोमवासरः, इन्दुवासरः
(2). मंगलवार (Tuesday) मङ्गलवासरः, भौमवासरः
(3). बुधवार (Wednesday) बुधवासरः, सौम्यवासरः
(4). गुरुवार (Thursday) गुरुवासरः, बृहस्पति वासर
(5). शुक्रवार (Friday) शुक्रवासरः, भृगु वासर
(6). शनिवार (Saturday) शनिवासरः, स्थिर वासर
(7). रविवार रविवासरः, भानुवासरः

दिनों के नाम संस्कृत में pdf

यहा पर सप्ताह के 7 दिनों के संस्कृत नाम का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे बीना इंटरनेट के संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम को पढ़ सकते हैं। दिनों के नाम संस्कृत में pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और असानी से pdf डाउनलोड करें।


FAQ:- संस्कृत में दिनों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- दिनों के नाम को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में दिनों के नाम को (सोमवासरः), (मङ्गलवासरः), (बुधवासरः), (गुरुवासरः), (शुक्रवासर:), (शनिवासरः) और (रविवासरः) कहते है।

प्रश्न -- आज को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- आज को इंग्लिश में Today और संस्कृत में (अद्य) कहते है।

प्रश्न -- कल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में कल को (श्वः) कहा जाता है।

प्रश्न -- बीते हुए कल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- बीते हुए कल को इंग्लिश में Yesterday और संस्कृत में (ह्यः) कहते है।

प्रश्न -- संडे को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में संडे को रविवासरः या भानुवासरः कहते है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने Sanskrit Me 7 Dino Ke Naam को आपके साथ बिल्कुल विस्तार से शेयर किया। संस्कृत में रुची रखने वालो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा। और साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये यह लेख काफी सहयोगी है, इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की कर रहे छात्रों में से है तो आप इस लेख में शेयर किये गए name of week days in sanskrit को अच्छे से जरुर पढ़ें।

यहा पर दिये गए संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से 7 दिनों के नाम संस्कृत में कैसे लिखें? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में | Sanskrit Me 7 Dino Ke Naam"

Post a Comment

विज्ञापन