वाहनों के नाम संस्कृत में | Vehicles Name In Sanskrit

Vehicles Name In Sanskrit

इस लेख में हम आपके साथ संस्कृत में वाहनों के नाम एकदम विस्तार से शेयर करेंगे। यह लेख संस्कृत भाषा में रुची रखने वाले लोगो के बहुत ही उपयोगी है, इसलिये अगर आप भी उन लोगो में से है जिन्हे संस्कृत भाषा पसंद है और इस भाषा को सीखने में रुची है, तो आप इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े क्योकी इस लेख में लगभग 20 से अधिक वाहनों के नाम संस्कृत में शेयर किये गए है, जिन्हे पढ़ कर आप संस्कृत के बहुत से नये शब्द सीख सकते हैं, और अपने संस्कृत शब्दावली को बेहतर बना सकते हैं।

यहा पर शेयर किये गए वाहनों के नाम in Sanskrit उन सभी छोटे वर्ग के कक्षाओं के छात्रों के लिये बहुत ही उपयोगी है, जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योकी छोटे वर्ग के कक्षाओं के स्टूडेंट को कई बार उनके स्कूल से होम वर्क में पांच वाहनों के नाम संस्कृत में, 10 वाहनों के नाम संस्कृत में या फिर 15 वाहनों के नाम संस्कृत में लिख कर लाने को कहा जाता है, ऐसे में यदि आपके स्कूल से भी इस प्रकार का होम वर्क पुरा करने को मिला है, तो आप इस लेख की मदद से अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पुरा कर सकते हैं। तो चलिये अब हम बिल्कुल विस्तार से vehicles ke naam sanskrit me देखें।

संस्कृत में वाहनों के नाम (Vahano Ke Naam Sanskrit Mein)

Vahano Ke Naam Sanskrit Mein

क्रम संख्या वाहनों के नाम हिन्दी और इंग्लिश संस्कृत में वाहनों के नाम
1). बस (Bus) लोकयानम्
2). ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) त्रिचक्रयानम्
3). रिक्शा (Cycle Rickshaw) त्रिचक्रम्
4). साईकिल (Bicycle) द्विचक्रम्
5). लारी (Lorry) वस्तुवाहनम्
6). कार (Car) कारयानम्
7). जीप (Jeep) जीपयानम्
8). बैलगाडी (Cart) शकटम्
9). अग्नि शमन (Fire Van) एंट्रेम फायर वैन
10). क्रेन (Crane) बक
11). मोटर बाईसाकल (Motor bike) बेकयानम्
12). शिप (Ship) पोतः
13). बोट (Boat) प्लवः
14). रोगी वाहन (Ambulance) रुग्णवाहिका:
15). हेलिकॉप्टर (Helicopter) उदग्रयान
16). हवाई जहाज (Airoplane) विमानम्
17). एयर क्राफ्ट (Aircraft) हवैयन
18). रोड रोलार (Road Roller) फार्ट फट यनाम
19). रेलगाड़ी (Train) रेलयानम्
20). ट्रक (Truck) ट्रकवाहनम्
21). फ़ायर-ट्रक (Fire Truck) अग्निशमनयन्त्रम्
22). टैंक (Army Tank) लोहरथः

FAQ:- संस्कृत में वाहनों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- पांच वाहनों के नाम संस्कृत में?
उत्तर -- संस्कृत में पांच वाहनों के नाम निम्न है-
(1) साईकिल -- द्विचक्रम्
(2) ऑटो रिक्शा -- त्रिचक्रयानम्
(3) बस -- लोकयानम्
(4) कार -- कारयानम्
(5) रेलगाड़ी -- रेलयानम्

प्रश्न -- बाइक को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- बाइक को संस्कृत में बेकयानम् कहा जाता है।

प्रश्न -- कार को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- कार को संस्कृत में कारयानम् कहते है।

प्रश्न -- बस को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- बस को संस्कृत में लोकयानम् कहा जाता है।

प्रश्न -- साइकिल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- साइकिल को संस्कृत में द्विचक्रम् कहते है।

प्रश्न -- बैलगाड़ी को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- बैलगाड़ी को संस्कृत में शकटम् कहा जाता है।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने आपके vahano ke naam sanskrit mein एकदम विस्तार से शेयर किया, इन सभी को पढ़ कर आप अपनी संस्कृत शब्दावली को बेहतर बना सकते हैं और साथ ही अगर आपके स्कूल से होम वर्क के रुप में Vehicles name in Sanskrit and Hindi में लिख कर लाने को कहा गया है, तो आप इस लेख के सहारे अपने उस होम वर्क को बहुत ही असानी से पुरा कर सकते हैं।

यहा पर शेयर किये गए संस्कृत में वाहनों के नाम आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस vehicles ke sanskrit naam को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें। 

0 Response to "वाहनों के नाम संस्कृत में | Vehicles Name In Sanskrit"

Post a Comment

विज्ञापन