आईपीएल क्या है और IPL की शुरुआत कब से हुई?


अगर आप क्रिकेट देखने के शौकीन है, फिर तो आप आईपीएल जरुर देखते होंगे और अगर आप क्रिकेट के दीवाने नही है फिर भी आपने आईपीएल का नाम जरुर सुना होगा, और इस लेख हम में इसी आईपीएल टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले है हम इस लेख में देखने की, आईपीएल क्या है, आईपीएल का पूरा नाम क्या है, आईपीएल कौन चलाता है, अब तक कितने आईपीएल हो चुके हैं, आईपीएल की शुरुआत कब हूई थी और आईपीएल का पूरा इतिहास आदि। आईपीएल से सम्बंधित इस प्रकार के बहुत से सवालों के जवाब इस लेख में हम एकदम विस्तार से समझेंगे, तो अगर आप आईपीएल क्या है और IPL का मालिक कौन है बिल्कुल अच्छे से जानना चाहते है, तो फिर इस लेख को आप पुरा अन्त तक जरुर पढ़े।

जैसा की हम सब जानते है, की पूरे भारत में IPL जिसे हम indian premium league के नाम से जानते है और जिसे हम इंडिया का त्योहार भी कहते है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमे हम विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका बखूबी देते है। यह एक T-20 प्रतियोगिता है, जिसे BCCI यानी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा संचालित किया जाता है। इसकी नीव 2008 में BCCI के अध्यक्ष ललित मोदी के द्वारा रखी गई थी। इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही थी 2021 तक उसके बाद 2022 से इसमें दो टीमों को और जोड़कर इसे कूल दस टीमों का खेल कर दिया गया। इसमें हर टीम आपस में लड़ती है, और जो टीम अंत तक अपना नाम स्कोर बोर्ड पर पहले पायदान पर जमाए रखता है, अंत में वही फाइनल खेलता है और विजेता बनता है, तो यदि आप भी IPL के fan है और उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको आईपीएल से जुड़ी सभी महत्वपुर्ण सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

टूर्नामेंट का नाम IPL (आईपीएल)
पुरा नाम इंडियन प्रीमियम लीग
देश भारत
संस्थापक ललित मोदी
प्रशासक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
मुख्यालय क्रिकेट केंद्र, मुंबई (महाराष्ट्र)
प्रारूप टी-20
टूर्नामेंट शुरूआती वर्ष 2008
टीमों की संख्या 10
अधिकारिक वेबसाइट iplt20.com

IPL का फुल फॉर्म क्या होता है

आईपीएल का पूरा नाम Indian Premium League होता है, जिसे हम हिंदी में "भारतीय प्रधान संघ" कहते है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे आईपीएल के नाम से ही संबोधित करते है। इसका संचालन BCCI के द्वारा किया जाता है।


IPL क्या है (आईपीएल का मतलब क्या होता है)

IPL जिसे अनेकों नामो से पुकारा जाता है, जोकि भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है, जिसका आयोजन BCCI के द्वारा लगभग हर साल मार्च या अप्रैल के महीने में किया जाता है, इसकी लोकप्रियता भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में विख्यात है। इस खेल में विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने हेतु आमंत्रित किया जाता है, आईपीएल में कई सारी टीमें हिस्सा लेती है, जिनके मालिक उन्हें करोड़ों के दाम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाते है। आईपीएल एक ऐसा खेल है जिसमे भारत के अनेकों क्षेत्र के अनेकों लोगो को फायदा होता है, 

आईपीएल को आप अपने टीवी चैनल के माध्यम से देख सकते है। जिसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते है, आईपीएल के शुरू होते है, भारत में सट्टेबाजी का महुअल एकदम गरम हो जाता है। IPL ही एक ऐसा खेल है, जिसमे नए खिलाड़ी अपनी अच्छी से अच्छी प्रदर्शन के कारण ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनते है, यह नए खिलाड़ियों को अच्छे स्तर पर विख्यात होने का बढ़ावा देता है। क्रिकेट जगत में इस विख्यात खेल IPL का काफी बोलबाला है, इसे लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। और लोग इसका बेसब्री से इंतजार भी करते है। IPL क्रिकेट का महाकुंभ है, जिसके कारण BCCI का बहुत ज्यादा फायदा होता है।

IPL की शुरुआत कब कैसे और किसने की

आईपीएल की शुरूआत 13 सितंबर 2007 में BCCI के Vice President ललित मोदी के द्वारा किया गया था। BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग नामक फ्रेंचाइजी आधारित T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की घोषणा की। जिसका पहला सीज़न अप्रैल 2008 में शुरू किया गया, तब से IPL की शुरूरात मानी जाती है। जिसकी शुआरत ललित मोदी के द्वारा आईपीएल को देश भर के मैदानों में खेल प्रशंसकों की पूरी नई पीढ़ी को लुभाने के लिए बनाया गया था। गतिशील T20 प्रारूप को एक युवा प्रशंसक आधार को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

नई आईपीएल टीम नाम (Ipl Ke Team Ke Naam 2023)

IPL के शुरुआत के समय में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती थी। जिसे की 2022 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है। जिसमे दो टीमें नई शामिल हुई है। अगर आप उन सभी टीमों के नाम जानना चाहते है, तो उनके नाम नीचे दिए गए है।

(1). Lucknow Super Giants (LSG)
(2). Channai Super King (CSK)
(3). Royal challengers Bangalore (RCB)
(4). Delhi Capitals (DC)
(5). Rajasthan Royals (RR)
(6). Kolkata Knight Riders (KKR)
(7). panjab kings(PB)
(8). Gujarat Titans (GT)
(9). mumbai Indians (MI)
(10). Sunriser Hyderabad (SRH)

तो यह थे उन 10 टीमों के नाम, जो वर्तमान में IPL खेल रही है।

आईपीएल का इतिहास (Ipl History In Hindi)

IPL का इतिहास लगभग 25 से 26 साल पुराना है, जिसमे अनेकों घटनाएं घटी, जिसका पूरा विवरण  हम आपके साथ साझा करने वाले है। जैसे की इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) की स्थापना 2007 में Zee मनोरंजन उद्यम द्वारा प्रदान की गई फंडिंग से की गई थी। ICL को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं था और BCCI अपनी समिति के सदस्यों के ICL कार्यकारी बोर्ड में शामिल होने से खुश नहीं था।

खिलाड़ियों को ICL में शामिल होने से रोकने के लिए, BCCI ने अपने घरेलू टूर्नामेंटों में पुरस्कार यानी इनाम  राशि में वृद्धि की और ICL में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया, जिसे बोर्ड द्वारा एक विद्रोही लीग माना गया। फिर ठीक उसके बाद ही 13 सितंबर 2007 को जब भारत अपना पहला T 20 world cup जीत गया। तब BCCI ने IPL यानी indian premium league की घोषणा कर दी। जिसका पहला season April 2008 को खेला गया। जो अबतक जारी है। 

आईपीएल में दिए जाने वाले prize की बात करे तो उसमे पहले विजेता team को 20 करोड़ की राशि प्रदान की जाती थी, जिसे 2019 के बाद काम करके 10 करोड़ कर दिया गया है, और IPL के उपविजेता team को 12.5 करोड़ की राशि प्रदान की जाती थी जो अब सिर्फ 6.5 करोड़ ही रह गई है। इसके अतिरिक्त IPL के मैच में जिस राज्य के द्वारा मेजबानी की जाएगी उसे एक करोड़ रुपये दिए जायेंगे इसमें BCCI 50 लाख रुपये और फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये देगी।

आईपीएल के नियम

IPL के कुछ अनोखे नियम है, जिनका जिक्र नीचे किया गया है।

▪︎ Strategic Time-out (सामरिक टाइम-आउट) आईपीएल के खेल में एक टेलीविजन टाइम आउट शामिल होता है। जिसके अंतराल में अगर अंपायर इस विशेषाधिकार समय का दुरपयोग करते हुए पाते है तो जुर्माना भी लगा सकते है। प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी के दौरान 2:30 मिनट का strategic time out दिया जाता है। गेंदबाजी करने वाली टीम को 6वें और 9वें ओवर के अंत के बीच एक time out लेना चाहिए और बल्लेबाजी करने वाली टीम को 13वें और 16वें ओवर के बीच एक time out लेना चाहिए।  रणनीतिक समय समाप्त होने का संकेत देने के लिए, ऑन-फील्ड अंपायर अपना हाथ हवा में उठाते है, और अपनी कलाई पर टैप करते है। जिसका सीधा मतलब समय अंतराल से होता है।

▪︎ (DRS) Dicision Review System (निर्णय समीक्षा प्रणाली) 2018 सीज़न के बाद से, सभी आईपीएल मैचों में Dicision Review System (DRS) का उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक टीम को on feild umper के फैसले की समीक्षा करने के लिए प्रति पारी दो मौके मिलते हैं। 2023 सीज़न से, खिलाड़ी wide और no-bol की समीक्षा कर सकते हैं, जो कि अन्य पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं है।

▪︎ यदि गेंदबाजी करने वाली टीम allocated समय में अपने ओवर पूरे नहीं करती है, तो उन्हें शेष पारी के लिए 30 गज के घेरे के बाहर केवल 4 प्लेयर रखने पड़ते है।

▪︎ विकेट गिरने के तुरंत बाद ही एक नया खिलाड़ी 30 sec के अंदर उस नए खिलाड़ी की जगह ले लेता है।

▪︎ हर एक टीम के कुल 11 खिलाड़ी जिसमे से हम अधिकतम 4 खिलाड़ी विदेशी रख सकते है। 

▪︎ एक टीम अपने squad में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है, जिसमें वे अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकता हैं।

▪︎ यदि कोई फील्डर या विकेटकीपर के द्वारा गेंद फेंकते समय और गेंद बल्लेबाज के पास पहुंचने से पहले गलत कोई हरकत करता है, तो उस पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा और अंपायर उस गेंद को "डेड बॉल" घोषित कर देगा।

आईपीएल में दिए जाने वाले इनाम

IPL में दिए जाने वाले इनामों की पुष्टि नीचे की गई है।

Orange Cap

Orange cap IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को प्रदान की जाती है। जो सीजन के अंत में उसे प्रदान की जाती है। पिछले साल 2022 के orange cap के दावेदार रहे England के प्रसिद्ध खिलाड़ी Joss Buttler जिन्होंने एक सीजन में 863 रन बनाए।

Purple Cap

Purple cap IPL के एक  सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को प्रदान की जाती है जिसे सीजन के अंत में उसे दिया जाता है। पिछले साल 2022 के Purple cap के दावेदार रहे भारत के प्रसिद्ध विकेट टेकर बालर वे Yuzvendra Chahal जिन्होंने एक सीजन में 27 विकेट लिए।

Most Valuable Player (MVP)

IPL seasons 2012 के पहले इसे "Man of the tournament" के नाम से जाना जाता था। IPL ने 2013 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की, जिसके लीडर को सीजन के अंत में "Most Valuable Player" का नाम दिया जाएगा। पिछले साल के विजेता थे England के – Joss Buttler (2022)।

Maximum Sixes Award

IPL के एक season में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पुरुस्कार जिसे अब जिसे वर्तमान में अब  Unacademy Let's Crack It Sixes अवार्ड के रूप में जाना जाता है, आईपीएल के एक सीज़न में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। पीछले साल Rajasthan Royals के इंग्लिश प्लेयर Joss Buttler ने 17 परियों में कुल 45 छक्कों के साथ यह पुरुस्कार जीता।

FAQ:- आईपीएल से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- आईपीएल कौन चलाता है?
उत्तर -- आईपीएल टूर्नामेंट को BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल) बोर्ड के द्वारा संचालित किया जाता है।

प्रश्न -- आईपीएल का पूरा नाम क्या है?
उत्तर -- IPL का पूरा नाम Indian Premium League है।

प्रश्न -- IPL की शुरुआत कब से हुई?
उत्तर -- IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी, 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल का पहला मैच खेला गया था।

प्रश्न -- अब तक कितने आईपीएल हो चुके हैं?
उत्तर -- 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं, यानी की अब तक 15 आईपीएल हो चुके है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने भारत के सबसे लोकप्रिय खेल आईपीएल के बारे में बिल्कुल विस्तार से जाना हमने यहा आईपीएल से सम्बंधित लगभग सभी महत्वपुर्ण सवालों के जवाब जाने जैसे की- आईपीएल क्या है, आईपीएल का पूरा नाम क्या है, आईपीएल कौन चलाता है, IPL की शुरुआत कब से हुई थी, आईपीएल के नियम और IPL का पूरा इतिहास आदि। ऐसे ही आईपीएल से सम्बंधित और भी बहुत से सवालों के जवाब इस लेख में शेयर किया गया है।

यहा पर शेयर किये गए आईपीएल की जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है आपको यह लेख लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद है की इस लेख की मदद से आईपीएल क्या है आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें।

0 Response to "आईपीएल क्या है और IPL की शुरुआत कब से हुई?"

Post a Comment

विज्ञापन