ड्रीम 11 में पैसे कैसे जीते 2024 | Dream11 Me Kaise Jeete
हैलो दोस्तो स्वागत है आपका इस लेख मे, जहां हम बात करने वाले है dream11 me kaise jeete हम इसके बारे मे विस्तार मे जानेंगे, इसलिए यह लेख उन सभी के लिये बहुत ही फायदेमंद है, जो ड्रीम 11 खेलते है। तो अगर आप भी उन लोगो में से है, जो ड्रीम 11 में टीम बनाकर पैसा जीतते है, तो आप इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े, क्योकी इस लेख में हमनें ड्रीम 11 में कैसे जीता जाता है इसके बारे में विस्तार से बात किया है।
आज जहा देखो dream11 की बात ही चल रही है ऐसे मैं काई लोगो का सवाल है की यह ड्रीम 11 होता क्या है और हम इससे पैसा कैसे कमा सकते है या ड्रीम 11 मे कैसे जीते दोस्तो ड्रीम 11 मे जितना उतना भी आसन नही होता जितना की हम सोचते है।आज के समय मे ड्रीम 11 मे competition बहुत बड़ गया है ऐसे मे अगर आप चाहते है की आप भी ड्रीम 11 से अच्छे पैसे जीते तो आपको बहुत सी चीजो का ध्यान रखना होगा तो चलिए अब हम विस्तार से जानते है की dream 11 me kaise jeete
ड्रीम 11 में कैसे जीत सकते है (How To Win In Dream 11 In Hindi)
ड्रीम 11 मे जितने के लिये team बनाते सयम आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा जैसे team के players के बारे मे मैच कहा हो रहा है उस ground के बारे मे दोस्तो पहले ड्रीम 11 मे आपको मैच के 1 घण्टे पहले ही टीम बनाकर contest को join करना पड़ता था। 1 घण्टे पहले contest close हो जाता था लेकिन अब ऐसा नही है। अब आप toss होने के बाद भी अपनी टीम edit या बना सकते है जिससे की आपके कोई भी प्लेयर miss नही होते है इस update के बाद ड्रीम11 मे जितना और भी मुस्किल हो गया लेकिन अगर आप बड़ीया से team बनाते है तो आप dream 11 me jeet सकते है।
Dream11 मे Grand league vs small league
यहा पर बहुत से लोग गलतियां कर देते है। आपको grand league या small league मे से कौनसा league खेलना चाहिए इसके बारे मे आपको जानकारी होनी चाहिए तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते है की Grand league और small league मे अन्तर क्या होता है।
Grand league और small league मे अन्तर
Grand league --- grand league हम उस league को कहते है जिसमे आप कम पैसे लगा कर लाखो-करोड़ो जीत सकते है। और इस league मे लाखो लोग entry करते है मतलब आपका मुकाबला लाखो लोगो से होता है। और इस league मे first rank लाना बहुत ही ज्यादा मुस्किल होता है।
Small league --- Small league हम उस league को कहते है जिसमे आप जिस हिसाब से पैसे लगायेंगे उस हिसाब से पैसे जितेगे और इसमे बहुत कम लोग entry लेते है और आपका मुकाबला भी कम लोगो से होता है । जियसे की आपकी जितने का chance बड जाता है । आपको Small league पर ज्यादा focus करना चाहिए क्योकी आप Small league मे रोज जीत सकते है।
dream me kaise jeete (ड्रीम 11 में कैसे जीते)
(1). ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाये (Dream11 Me Team Kaise Banaye)
Dream 11 मे जितने के लिये सबसे जरुरी होता है team आपका बनाया हुआ team जैसा परफोर्म करेगा आपको वैसा हो result मिलेगा अगर आपने अच्छे team बनाये है तो आप contest भी जीत सकते है आपको हमेसा team balance करके बननी चाहिए आपको batsman , allrounder और bowler सभी मे से player को select करना चाहिए कभी भी ज्यादा batsman या ज्यादा allrounder ला ले आपको बराबर से players को select करना चाहिए
(2). ड्रीम 11 में कैप्टन कैसे चुने (Dream11 Me Captain Kaise Choose Kare)
Dream 11 मे अगर आपके Captain ने अच्छा perform कर दिया तो आप contest आसानी से जीत सकते है इसलिए हमे team बनाते समय Captain बहुत ही सोच समझकर चुनना चाहिए इसके लिये आप पिछले मैच का सहारा ले सकते है आपको देखना होगा की पिछले मैच मे किस player से अच्छा perform किया है । और कौनसा प्लेयर form मे चल रहा है आप उसे ही अपने team का captain बनाये इससे आपकी team safe रहेगी और आपको contest जितने मे भी आसानी होगी।
(3). ड्रीम 11 में वाइस कैप्टन कैसे चुने (Dream11 Me Vice Captain Kaise Choose Kare)
अगर आपके team का captain नही चला तो आपका team vice captain पर निर्भर करता है अगर आपने अच्छे तरीके से vice captain चुना होगा तो आप उस contest मे बीना captain के चले भी जीत सकते है। लेकिन इसके लिये आपको अच्छे से vice captain चुनना होगा। आप हमेसा vice captain all rounder मे से चुने इससे फायदा ये होता है की अगर वह batting से अच्छे points नही दिला पाया ती बोलिंग से points दिला सकता है।
(4). मैच का ग्राउंड रिपोर्ट जाने (Match Ground Report)
आपको team बनाने से पहले जहा पर match होने वाला है वहा की ground report के बारे मे जानकारी ले लेनी है की वहा का पिच बैटिंग पिच है या बोलिंग पिच है। अगर उस ground पर ज्यदा runs बनते है इसका मतलब है की वो पिच batting friendly है। तो ऐसे मैं आपको अपने team मे अच्छे अच्छे batsman को select कर लेना है। वही अगर उस पिच पर रन कम बनते है और wickets ज्यदा गिरते है तो आपको अच्छे अच्छे बॉलर select करने होंगे अगर आप ऐसा करते है तो आपको contest को जितने मे आसानी होगी।
FAQ:- Dream11 से सम्बंधित प्रश्न
प्रश्न -- Dream11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ेगा?
उत्तर -- ड्रीम 11 में फर्स्ट रैंक पर आने के लिये आपको बहुत अच्छी टीम बनानी होगी, और इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है की आप कैप्टन और वाइस कैप्टन सोच समझ कर चुने और साथ ही अगर आपको ड्रीम 11 में फर्स्ट आना है, तो आप एक से अधिक टीम बनाकर खेले, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके फर्स्ट आने की सम्भावना बड़ जाती है।
प्रश्न -- क्या Dream11 जीतने की कोई ट्रिक है?
उत्तर -- ऐसा कोई भी ट्रिक नही है जिसे जानने के बाद आप ड्रीम 11 में जीत सकते है, लेकीन हा अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखे तो आप ड्रीम 11 में बहुत पैसे जीत सकते है, उस सभी बातों को ऊपर इस लेख में बताया गया है।
kitne team banane chhahiye dream 11 me jo jeet sake
ReplyDeletegl
ऐसा कोई फिक्स नही होता है की आप कितने टीम बनाकर खेले तो gl जीत जाये। फिर भी कम से कम आप 6 से अधिक अलग अलग टीम जरुर बनाये अगर gl खेल रहे हो तो।
DeleteBhai small legue me 3 ya 4 team bnaye ya 1
DeleteKise jitna hi dream 11me
ReplyDeleteMe
DeleteJeet ke liye prime leni padthi hai kya message athe hai ki ham apko tem dege
ReplyDeleteऐसे massages से कृप्या दूर रहे, यह आपसे टीम देने के बदले पैसे मांगेंगे। लेकिन इनकी दी हूई टीम से आप contest जीत जायेंगे इसकी कोई guarantee नही होती।
DeleteGood
ReplyDeleteआपका शुक्रिया
DeleteTeam kitana lagna ho ga
ReplyDeleteAgar dusra koi achchha team de hi deta to o Kisi aur ko kyu dega o khud nae jit jayega koi pagal thodi hai Jo Jan rha hai ki is team se 1 krore jit jayenge to dusra ke dega o
ReplyDeleteआपने बिल्कुल सही बात कही आपकी बात से हम सहमत है।
DeleteRajesh
ReplyDeleteTeam chahiye guaranty
ReplyDeleteसर आपको guaranteed team कोई नही दे सकता अगर आपसे कोई guaranteed team देने की बात करके पैसा मांगे तो कृप्या आप उसे पैसा ना दे।
Deleteमैच चालू होने से पहले मैच रिव्यू कैसे देखे
ReplyDeleteआप मैच शुरू होने से पहले यूट्यूब पर मैच रिव्यू देख सकते है, बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल है जो बहुत ही अच्छा पिच रिपोर्ट, analysis और fantasy team देते हैं जैसे एक यूट्यूब चैनल है Indian News Expert आप इसकी वीडियोज़ देख सकते है। या फिर आप telegram channel भी join कर सकते हैं।
DeleteBhaiya Tim kaise banaye
ReplyDeleteTim koi BHI banaye lekin Apne dam par banaye
ReplyDeleteजानकारी बहुत अच्छी लगी, धन्यवाद ।
ReplyDeleteWhatsApp-9128162831 me for more Information
ReplyDeleteMini hrandleague kaisebwin kr skte hain kitni team lgegi ek contest me
ReplyDeleteFree Mai experience team ke liye join telegram
ReplyDeletehttps://t.me/dream11fantasyexperte
Enjoy 7 days free access to our premium lineup optimizer, which allows you to create dream11 grand league team optimized lineups, including in-depth stats on your players and their potential matchups. Start creating your winning fantasy teams for free with Perfect Lineup today! .
ReplyDeleteFantasy Prediction For Free
Dream11 Winners
fantasy cricket team generator
hello
ReplyDelete