Dream11 में बैंक खाता कैसे लिंक करे 2023 | Dream11 Me Bank Account Kaise Jode

Dream11 Me Bank Account Kaise Jode



ड्रीम 11 में जीते हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए सबसे जरूरी होता है ड्रीम 11 में बैंक खाते को लिंक करना, क्योंकि बिना ड्रीम 11 में बैंक खाते को लिंक किए आप अपनी जीती हुई रकम ट्रांसफर नहीं कर सकते।

तो अगर आप उन लोगो में से है जिन्होंने dream 11 में पैसे जीते है और उस जीते हुए पैसे को बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए dream11 me bank account जोड़ना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल है। क्योकि इस लेख में dream11 में बैंक एकाउंट कैसे जोड़ते है, इसकी पूरी जानकारी दी एकदम विस्तार से शेयर की गई है।

ज्यादातर लोग ड्रीम 11 में बैंक अकाउंट लिंक करते समय कई गलतियां करते हैं, जिसके कारण उन्हें ड्रीम 11 बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन में दिक्कत आने लगती है। लेकिन अगर आप इन गलतियों से बचना चाहते हैं, और ड्रीम 11 में अपने बैंक खाता को एक ही बार में successfully verification करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में बताए गए प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करे। चलिए अब हम dream11 me bank account kaise jode इसे बिल्कुल अच्छे से समझे। 


Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े

नीचे हम आपको Dream11 में बैंक खाता लिंक करने की पुरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉर्ट के साथ बताया है, ताकि आपको समझने में आसानी हो। नीचे बताए गये तरीको को फॉलो करने के बाद भी अगर आपको dream11 में बैंक खाता को जोड़ेंने में कोई परेसानी आती है, तो आप अपनी परेसानी नीचे कंमेंट करके बता सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। चलिए अब स्टेप बाय स्टेप dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े उसे समझते है।

स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपना ड्रीम 11 ऐप्प ओपन करे, और लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर क्लिक करे। 

Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े step 1




स्टेप 2 : लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद आपको उपर My Balance लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना हैं। 

Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े step 2


स्टेप 3 : My Balance पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगी, वहा पर आपको (Verify To Withdraw) लिखा हुआ दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे। 

Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े step 3


स्टेप 4 : Verify To Withdraw पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ Bank Account लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े step 4



स्टेप 5 : इस स्टेप में आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, यहा पर आपको अपना Banks Details डालना होता है। अगर आपसे Banks Details डालने में एक भी गलती हो गई, तो आपका Verification Failed हो जाता है। इसलिए आप Banks Details बिल्कुल सही सही डाले। आइये एक एक करके हम आपको बताते है की कि जगह क्या भरना है। 

Dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़े step 5


☞ उपर स्क्रीनशॉर्ट इमेज में आप देख सकते है की सबसे पहले आपसे आपका एकाउंट नंबर पूछा जा रहा है, तो पहले वाले कॉलम में आपको अपना बैंक एकाउंट नंबर डालना है। 

☞ दूसरे वाले कॉलम में लिखा हुआ है, Retype Account Number इसका मतलब है की अभी आपने जो पहले वाले कॉलम में एकाउंट नंबर डाला है, वही दूसरे वाले कॉलम में भी डालना है। इसलिए आप इस वाले कॉलम में भी वही एकाउंट नंबर डाले (Confirm करने के लिये)

☞ तीसरे वाले कॉलम में आपको अपने बैंक का IFSC Code इंटर करना है, याद रहे IFSC Code आप ध्यान से देख कर डाले एक भी लेटर गलत नही होना चाहिए। 

☞ चौथे वाले कॉलम में आपको अपना Bank Name डालना है, ध्यान से समझिये बैंक का नाम डालना है नाकि वो नाम जो आपका बैंक में है। यही पर ज्यादातर लोगों से गलतियां हो जाती है, लेकिन आप ये गलती ना करे। Bank Name मतलब कि आपका एकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक का नाम जैसे- SBI, BOB, PNB, HDFC आदि। आपका जिस भी बैंक में खाता है आप उस बैंक का नाम इस कॉलम में लिखे। 

☞ पाचवे वाले कॉलम में आपको अपने बैंक का Branch Name डालना है, अगर आपको अपना ब्रांच Name नही पता है तो आप अपने पासबुक में चेक कर सकते है, वहा पर Branch Name लिखा हुआ होता है। ब्रांच

☞ अब आखरी कॉलम में आपको अपना State सेलेक्ट करना है, आप जिस भी राज्य में रहते उस उस राज्य को सेलेक्ट करले। 

☞ इन सभी कॉलम को अच्छे से भरने के बाद अब नीचे आपको Upload Bank Proof लिख हुआ दिखेगा। यह काफी Important स्टेप है अगर आप अपना Bank Proof सही से Upload नही करेंगे तो आपका Verification Failed हो सकता है।

☞ Bank Proof में आपको अपना बैंक पासबुक का फोटो डालना होता है, याद रखिये आपके पासबुक का फोटो बिल्कुल क्लियर होना चाहिए और उसमें आपका नाम IFSC कोड और अन्य डिटेल्स भी बिल्कुल साफ होना चलिए, नही तो आपका Verification Reject कर दिया जायेगा। एक बात का और ध्यान रहे जो फाइल आप Proof के लिए अपलोड कर रहे है, वो फाइल पासवर्ड से Protected ना हो, अगर ऐसा होगा तभी आपका Verification Reject कर दिया जायेगा। अगर आपका फाइल पासवर्ड से Protected है तो पहले उस दूसरे फाइल में मूव करदे, या पासवर्ड हटा दे।

और उसके बाद अपलोड करके Submit Details पर क्लिक कर देना है। Submit Details बटन पर क्लिक करने के बाद ड्रीम 11 Review karke आपका 2 से 5 दिन में Verification successful कर देगा। उसके बाद आप कभी भी अपने ड्रीम 11 में जीते हुए पैसे को बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। 
तो यह था तरिका dream11 me bank account जोड़ने का, अगर आप इस तरीके से आपने ड्रीम 11 में बैंक एकाउंट को लिंक करेंगे तो आपका Verification successful जरूर होगा।

FAQs :- dream11 में बैंक खाता जोड़ने से संबंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- मैं dream11 में बैंक खाता कैसे जोड़ूं?
उत्तर -- dream11 में बैंक खाता जोड़ने का तरिका उपर हमने एकदम विस्तार से बताया है। 

प्रश्न -- ड्रीम 11 को बैंक अकाउंट वेरीफाई करने में कितना समय लगता है?
उत्तर -- ड्रीम 11 को आमतौर पर आपके अनुरोध सबमिट करने के दिन से बैंक खाते को वेरीफाई करने में लगभग 2 से 5 दिन लगते हैं। आपका खाता वेरीफाई हो जाने पर, आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है।

प्रश्न -- क्या ड्रीम 11 में बैंक खाता जोड़ना सुरक्षित है?
उत्तर -- हां, ड्रीम 11 में बैंक खाता जोड़ना बिल्कुल सुरक्षित है। 





अंतिम शब्द

यहा पर हमने बिल्कुल अच्छे से आपको बताया की आप ड्रीम 11 में अपना बैंक खाता कैसे लिंक कर सकते है। यहा पर शेयर की गई ड्रीम 11 में बैंक एकाउंट जोड़ने से संबंधित सभी जानकारी आपको कैसी लगी, कंमेंट के माध्यम से आप अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करे। 

हम आशा करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख मे दी गई सभी जानकारी से dream11 me bank account kaise jode आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि इस लेख को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप नीचे कंमेंट करके पूछ सकते है, और साथ ही इस लेख सपने उन दोस्तो के साथ साझा जरूर करे जिन्हे ड्रीम 11 में बैंक एकाउंट जोड़ने में परेसानी आ रही हो।

इन्हें भी पढ़े :-

0 Response to "Dream11 में बैंक खाता कैसे लिंक करे 2023 | Dream11 Me Bank Account Kaise Jode"

Post a Comment

विज्ञापन