My11Circle से जीते हुए पैसे कैसे निकाले | My11Circle se Paise Kaise Withdraw Kare

My11Circle se Paise Kaise Withdraw Kare

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने माय 11 सर्कल में पैसा जीता है और अपने जीते हुए पैसे को बैंक खाते में भेजना चाहते हैं। लेकिन आपको my11 circle se paise kaise withdraw करते है इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो यह लेख आपके लिये काफी मदादगर साबित हो सकता है, क्योकि इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

इस लेख में हम बिल्कुल अच्छी तरह से समझेंगे कि My 11 Circle में जीते गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकालें। अगर आप इस लेख को अच्छे से पूरा पढ़ लेंगे, तो आपको My11 सर्कल से पैसे निकालने में कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। चलिए अब हम my11 circle से पैसे कैसे निकालते है एकदम विस्तार से समझे।


माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले (How To Withdraw Money In My11Circle)

नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप My11Circle से पैसे Withdraw करने का तरीका स्क्रीन शॉर्ट के साथ बताया है, ताकि आपको समझने में परेसानी ना हो। फिर भी अगर आपको कुछ भी ऐसा है जो समझ में नही आ रहा तो आप हमसे नीचे कंमेंट करके पूछ सकते है। 

स्टेप 1 : माय 11 सर्कल में जीते हुए पैसे, अपने बैंक एकाउंट में ट्रांस्फर करने के लिये सबसे पहले आप अपने माय 11 सर्कल ऐप्प को ओपन करे।

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 1


स्टेप 2 : माय 11 सर्कल ऐप्प को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड कोने में (More) लिखा हुआ दिख जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 2


स्टेप 3 : More पर क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन ओपन होगा वहा पर अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको तीसरे नंबर पर (Withdrawals) लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। (जरूरी नही की Withdrawals आपको तीसरे नंबर पर ही मिले, यह अपडटे से उपर नीचे भी हो सकता है, लेकिन कही भी हो, आपको Withdrawals लिखा हुआ ढूँढना है)

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 3


स्टेप 4 : Withdrawals पर क्लिक करने के बाद आपको वाह पर दो ऑपशन मिलेंगे, पहला Request Withdrawals और दूसरा Withdrawal History आपको पहले वाले ऑपशन यानी की (Request Withdrawals) पर क्लिक करना है।

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 4


स्टेप 5 : Request Withdrawals पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन होगा और वहा पर उपर आपको, आपका Withdrawable Balance दिख जायेगा। उसके नीचे Enter Amount To Withdraw लिखा हुआ होगा, आपको उसमें उतना अमाउंट डालना है जितना की आप अपने खाते में भेजना चाहते है। (नोट -- Withdrawal Amount  100 रुपये से अधिक होना चाहिए, 100 रुपये से कम आप Withdrawal नही कर सकते।) 

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 5

Withdrawal Amount डालने के बाद आपको दो ऑपशन दिखेंगे पैसे ट्रांस्फर करने के, एक (UPI) और दूसरा Bank Account, आप दोनों मे से किसी भी तरीके से अपने पैसे Withdrawal कर सकते है। 

☞ अगर आप UPI वाला ऑपशन सेलेक्ट करते है, तो आपको वहा पर अपनी UPI ID डाल कर पैसे Withdrawal कर लेना है, पैसा आपके बैंक एकाउंट में चला जायेगा।

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 6

☞ और अगर आप Bank Account वाला ऑपशन सेलेक्ट करते है, तो आपको वहा पर अपने Bank Details जैसे Account Number और IFSC कोड डालना है। जैसे ही आप अपना Bank Account Details इंटर करके search पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा, और वहा पर आपको सेलेक्ट लिखा हुआ देखेगा आपको उस पर क्लिक करके, अपने पैसे Withdrawal कर लेना है। 

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 7

माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकाले step 8


FAQs :- माय11 सर्कल से पैसे निकालने से संबंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- क्या मैं my11circle वॉलेट से पैसे निकाल सकता हूं?
उत्तर -- आप my11circle में से केवल Withdrawable Balance को निकाल सकते है। 

प्रश्न -- My 11circle का minimum withdrawal कितना है? 
उत्तर -- My 11circle का minimum withdrawal अमाउंट 100 रुपये है, आप किसी भी समय माय11 सर्कल से न्यूनतम 100 रुपये निकाल सकते हैं।

प्रश्न -- क्या मैं अपना 11 सर्कल बोनस निकाल सकता हूं?
उत्तर -- माय11 सर्कल में बोनस कैश को निकाला नहीं जा सकता है, बोनस का उपयोग केवल My11Circle पर प्रतियोगिताओं में शामिल होने या बूस्टर खरीदने के लिए किया जा सकता है।

निष्कर्ष

यहा पर हमने माय 11 सर्कल में जीते हुए पैसे को अपने बैंक एकाउंट में कैसे ट्रांस्फर करते है, इसके बारे में अच्छे से समझा। यहां पर शेयर किये गए my11circle se paise kaise nikale यह जानकारी आपको कैसी लगी कंमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करे।

हम आशा करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख में दिये गए जानकारी से My11 circle se paise kaise withdraw kare आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे।

यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपको My11 circle se paise निकालने में दिक्कत हो रही है, या फिर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कंमेंट करके पूछ सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे जो My11 circle खेलते है। 

इन्हें भी पढ़े :-

0 Response to "My11Circle से जीते हुए पैसे कैसे निकाले | My11Circle se Paise Kaise Withdraw Kare"

Post a Comment

विज्ञापन