ड्रीम 11 में 1 करोड़ कैसे जीते? इस तरीके से बनाइये टीम

Dream 11 Me 1 Crore Kaise Jite


आये दिन यूट्यूब, टीवी, सोशल मीडिया आदि पर हमे ड्रीम 11 का विज्ञापन देखने को मिलता रहता है, जिसमें लोग बताते है की किस तरीके से उहोंने ड्रीम 11 में टीम लगाकर 1 करोड़ रुपया जीता। उस विज्ञापन को देख कर काफी लोग उत्साहित जो जाते है और वो भी ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने का सपना देखने लगते है। और अगर आप ड्रीम 11 खेलते है तो आपने में कभी न कभी ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने का सपना जरुर देखा होगा। लेकिन सवाल ये है, की क्या वाकई में Dream 11 में 1 करोड़ जीतना असान है, जिस प्रकार से हमे विज्ञापनों में दिखाया जाता है।

ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीतना असान नही है, यह बहोत ही ज्यादा कठिन है। लेकिन इसका मतलब ये नही की आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीत ही नही सकते। आप Dream 11 मे 1 करोड़ रूपय जरुर जीत सकते है, लेकिन इसके लिये आपको सही रणनीति के साथ ड्रीम 11 में टीम बनानी होगी, ऐसा नही है की आपने कैसे भी ड्रीम 11 में टीम बना लिया और 1 करोड़ रूपय जीत लिये। तो अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे यह जनाना है की Dream 11 Me 1 Crore Kaise Jeete तो यह लेख आपके लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि इस लेख में हम इस बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं, कि किस विधि या रणनीति के साथ आपको टीम बनाई जानी चाहिए, जिससे की आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीते सके। यहां इस लेख में हम उन सभी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे जिनके द्वारा ड्रीम 11 में 1 करोड़ रुपये जीते जा सकते हैं। तो अगर आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय कैसे जीता जाता है? तो आप इस लेख को पूरा अंत तक और ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।


ड्रीम 11 में 1 करोड़ कैसे जीते (How To Win 1 Crore Rupay In Dream 11)

ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीतने के लिये आपको ड्रीम 11 के मेगा कांटेस्ट में जोइन होना पड़ेगा, जिसमें 1st प्राइस 1 से 5 करोड़ रूपय तक होती है। लेकिन याद रखिये इसमें आपका मुकाबला लाखों लोगो के साथ होता है, यानी की आपको ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीतने के लिये लाखों लोगो को पीछे छोड़ कर प्रथम स्थान पर आना होगा। लेकिन यह बहुत कठिन है इसके लिये आपको बहुत ही अच्छे रणनीतियों के साथ टीम बनानी होगी, तब जाकर शायद आप ड्रीम 11 के मेगा कांटेस्ट में प्रथम आ कर 1 करोड़ रूपय जीत सकते है। तो आइये यह समझे की आखिर किस रणनीति के साथ ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने के लिये टीम बनाया जाये।




(1) ज्यादा टीम बनाएं

आपको बता दे की आप एक ही मैच में 20 अलग अलग  टीम बनाकर कांटेस्ट में जोइन हो सकते है, और आपको यही करना है। अगर आप मेगा कांटेस्ट में 1st Rank लाकर ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने की सोच रहे है, तो ऐसा तभी मुमकिन है।

जब आप मल्टीप्ल टीमों के साथ कांटेस्ट में जोइन हो। ऐसा बिल्कुल नही है की आप केवल एक ही टीम बनाकर, मेगा कांटेस्ट जिसमें आपका लाखों लोगो के साथ मुक़ाबला होता है, उसमें 1st Rank प्राप्त कर लेंगे।

ऐसा तभी संभव है जब आपकी किस्मत बहोत ही ज्यादा अच्छी हो। तो अगर आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतना चाहते है, तो याद रखिये आपको एक नही, कई टीमों के साथ मेगा कांटेस्ट में जोइन होना है और सभी टीम एक दुसरे से अलग अलग होने चाहिए।

(2) रिस्क ले

वो कहते है न रिस्क है तो इस्क है, लेकिन यहा रिस्क है तो 1 करोड़ रूपय है, जी हा! अगर आप यह सोच रहे है की बिना रिस्क लिये आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीत सकते है, तो भूल जाईये।

क्योकी जिस मेगा कांटेस्ट में जोइन होकर आप 1 करोड़ जीतने का सपना देख रहे है, उस मेगा कांटेस्ट में आपके तरह लाखों लोग है, जो यही सपना देख रहे है। और आपको उन लाखों लोगो से थोड़ा अलग सोचकर टीम बनानी होगी, तभी आप उन सभी लोगो को पीछे छोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त कर पाएंगे और 1 करोड़ जीत पाएंगे।

यहा पर रिस्क लेने का मतलब यह है की आप ऐसे प्लेयर को अपने टीम में चुने जिसे बहुत ही कम लोगो ने चुना हो। मान लिजिए आपने उस प्लेयर को अपने टीम में सलेक्ट किया है, जो पिछले कुछ मैचो में अच्छा प्रदर्शन नही कर रहा है जिसके कारण उस प्लेयर को केवल 5% लोगो में चुना है।

यानी की अगर 1 लाख लोगो का कांटेस्ट है, तो उसमें से केवल 5 हजार लोगो ने ही उस प्लेयर को अपने टीम में सलेक्ट किया है और आप भी उन्हीं 5 हजार लोगो में है। 

अब अगर संयोगवश वो प्लेयर इस बार अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो केवल 5% लोगो को ही पॉइनट मिलेगा यानी की 1 लाख लोगो में से केवल 5 हजार लोगो का ही पॉइनट बड़ेगा, और उन पांच हजार लोगो में से एक आप भी होंगे।

क्योकी आपने भी उस प्लेयर को सलेक्ट किया था। यानी की अब आपका मुकाबला केवल इन 5 हजार लोगो के साथ होगा, नाकी 1 लाख लोगो के साथ। क्योकी जो प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे 95% लोगो ने अपने टीम में रखा ही नही है।

उमीद है आप समझ रहे होंगे की हम आपको क्या बताना चाह रहे है, बिना रिस्क लिये मेगा कांटेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करके 1 करोड़ जीतना संभव तो है, पर यह इतना कठिन है की लगभग नामुमकिन के बराबर है। इसलिए आप थोड़े बहोत रिस्क के साथ मेगा कांटेस्ट के लिये टीम बनाएं।

(3) टीम बनाने से पहले रिसर्च करे

अगर आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतना चाहते है, तो आपको थोडी बहोत मेहनत तो करनी ही होगी। आपको टीम बनाने से पहले रिसर्च करना होगा।

रिसर्च ये करना है की जिस मैच में आप मेगा कांटेस्ट जोइन करने वाले है, वो मैच किस-किस टीम के साथ हो रहा है, कहा हो रहा है, वो पिच कैसा है, क्या उस पिच पर रन ज्यादा बनते है या फिर विकेट ज्यादा गिरते है, वो पिच बैटिंग फ्रेंडली है या फिर बोलिंग फ्रेंडली आदि।

इस प्रकार के सवालों के जवाब अगर आप पहले से पता कर लेंगे, तो आपको टीम बनाने में काफी मदद मिलेंगी। और आप एक बेहतरीन टीम बना पाएंगे। 

जैसे की जिस मैच में आप जोइन करने वाले है। और आपने यह पता कर लिया की जिस ग्राउंड पर वो मैच होने वाला है, वहा पर ज्यादा रन बनते है और विकेट कम गिरते है, तो ऐसे में आपको अपने टीम में बल्लेबाज को ज्यादा रखना है और गेंदबाज को कम।

इस प्रकार से आपको टीम बनाने से पहले रिसर्च करनी है, जिसके की आपको अच्छी टीम बनाने में मदद मिले।




(4) सही कप्तान और उप कप्तान चुने

ड्रीम 11 में मेगा कांटेस्ट में फर्स्ट Rank प्राप्त करके 1 करोड़ जीतने में, सबसे अहम भूमिका कप्तान और उप कप्तान का होता है। अगर आपने अपनी टीम में सही कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुन लिया, तो आपके जीतने की संभावना काफी ज्यादा बड़ जाती है।

अब आपका सवाल ये होगा की आखिर किस प्रकार से कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुनाव करे, जिससे की 1 करोड़ रूपय जीता हा सके। तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की आप रिस्क लेकर अपने टीम में प्लेयर को चुने, ठीक उसी प्रकार आपको कप्तान और उप कप्तान भी रिस्की ही चुनने होंगे।

अगर आप उस प्लेयर को कैप्टन या वाइस कैप्टन चुनते है, जिसे पहले से ही 80-90% लोगो में लोगो ने कैप्टन या वाइस कैप्टन चुन रखा है, तो इसमें आपको क्या फायदा मिलेगा, अगर वो प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा तो आपके साथ साथ 80-90% लोगों का भी पॉइनट डबल होगा फिर आप प्रथम स्थान कैसे प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन भी किसी ऐसे प्लेयर को चुनना है, जिसे बहुत ही कम लिगो मे चुना हो।

सेफ कैप्टन और वाइस कैप्टन स्मॉल कांटेस्ट में चुना जाता है, जिसमें आपका मुकाबला बहुत ही कम लोगो के साथ होता है। मेगा कांटेस्ट में अगर आप सबसे ऊपर आना चाहते है, तो आपको रिस्की कैप्टन और वाइस कैप्टन के साथ हि जाना होगा।

तो अगर आप इन बातों को ध्यान में रख कर ड्रीम 11 में टीम बनायेंगे तो आप Dream 11 Me 1 Crore Kaise Jite सकते है। लेकिन याद रखिये इन सभी के साथ साथ ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने के लिये आपकी किस्मत भी अच्छी होनी चाहिए। 

कई बार ऐसा होता है की लोग शुरू से नंबर 1 पर रहते है लेकिन लास्ट के कुछ ही ओवर में कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे की उनका rank निचे हो जाता है। कई बार तो लोग केवल 1, 2 पॉइनट से करोड़ जीतने से बच जाते है। 

तो कुल मिलकर बात यह है की अगर आपने ऊपर बताएं गये रणनीतियों के अनुसार टीम बनाते है, और साथ ही आपकी किस्तम भी अच्छी हो तो आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपर बिल्कुल जीत सकते है।

मेगा कांटेस्ट के बिना कैसे जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़

अभी तक तो हमने आपको ऊपर बताया की आप किस प्रकार से मेगा कांटेस्ट में अपनी टीम लगाकर कर 1st rank लाकर 1 करोड़ रूपय जीत सकते है।

लेकिन सवाल यह है की आपको केवल मेगा कांटेस्ट से ही 1 करोड़ रूपय जीतने है या फिर किसी भी प्रकार से बस आपको करोड़ो रूपय जीतने है।

कहने का मतलब यह है की आप केवल मेगा कांटेस्ट से ही करोड़ रूपय नही जीत सकते है, इसके और भी रस्ते है जैसे की स्मॉल कांटेस्ट से, जी हां आपने सभी सुना। 

आप स्मॉल कांटेस्ट में टीम लगाकर करोड़ो रूपय जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिये आपको धेर्य रखना होगा क्योकी यह एक दिन में नही होने वाले उसके लिये आपको समय देना पड़ सकता है।

तो अगर आपको धेर्य रखना आता है और आप समय दे सकते है, तो आप स्मॉल कांटेस्ट की मदद से ही करोड़ों रूपय जीत सकते है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा लीग ध्यान नही देते मेगा कांटेस्ट के पीछे ही लगे रहते है, जिसमें competition हद से ज्यादा होता है।

अगर आप अगले 2 सालों में स्मॉल कांटेस्ट की मदद से ड्रीम 11 में 1 करोड़ से ज्यादा जीतना चाहते है, तो आपको रोज लगभग 14 हजार प्रोफिट जीतने होंगे। और इसके लिये आप अच्छा से अच्छा टीम बनाकर बहुत से स्मॉल कांटेस्ट, H2H में जोइन हो। और कोसिस करे की कुल हार जीत मिलकर आपका कम से कम प्रतिदिन 14 हजार का प्रोफिट हो।

इस प्रकार से आप लगभग 1 साल यानी की 365 दिन का 5,110,000 रूपर जीत लेंगे और 2 सालो में 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार रूपर जीत लेंगे।

लेकिन ये जीतना सुनाने में असान लग रहा है, उतना ही करने में कठिन है, हमने बस आपको आकड़ो की मदद से यह बता दिया की आप स्मॉल कांटेस्ट की मदद से भी ड्रीम 11 में करोड़ों जीत सकते है।

लेकिन इसके लिये आपके पास काफी ज्यादा अनुभव होना चाहिए, इसलिए अगर आप अभी ड्रीम 11 में नये है, तो आपसे निवेदन है की आप सोच समझ कर अपने पैसे ड्रीम11 में लगाए क्योकी इसमें आपका घाटा भी हो सकता है।

Dream11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है

अगर आप Dream11 की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको वहा पर तीन नाम देखने को मिल जायेंगे। जिन्होंने Dream11 में काफी ज्यादा पैसा जीता हुआ है उनके नाम और जिन्होंने कितने पैसे जीते है निचे दिया गया है- 

विजेता का नाम शरद बिदवे
कांटेस्ट मेगा कांटेस्ट विजेता
जीत की रासि ₹2 करोड़
मैच हैदराबाद बनाम राजस्थान
शरद बिदवे जी का क्या कहना है मुझे ड्रीम11 पर भरोसा है क्योंकि मेरे अनुभव के अनुसार यह सबसे सुरक्षित एप्लिकेशन है। उन्होंने मेरी जीत की पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया। मेरी जीती हुई राशि की निकासी के दौरान, मुझे राशि सुरक्षित तरीके से मिल गई।
विजेता का नाम रणवीर सिंह
कांटेस्ट मेगा कांटेस्ट विजेता
जीत की रासि ₹1.05 करोड़
मैच लखनऊ बनाम चेन्नई
रणवीर सिंह जी का क्या कहना है मैं 2017 से ड्रीम11 पर खेल रहा हूं। यह वास्तव में मेरा क्रिकेट ज्ञान है जिसने मुझे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की है और मुझे समाज में सक्षम होने के लिए सशक्त बनाया है। यह मेरे कौशल के कारण है कि मैंने ड्रीम 11 पर जीत हासिल की है।
विजेता का नाम संदीप प्रजापति
कांटेस्ट मेगा कांटेस्ट विजेता
जीत की रासि ₹1.4 करोड़
मैच मुंबई बनाम कोलकाता
संदीप प्रजापति जी का क्या कहना है यदि आप अपने क्रिकेट कौशल और ज्ञान पर विश्वास करते हैं, तो आप निश्चित रूप से ड्रीम11 पर जीत सकते हैं। मैच से पहले, मैं हमेशा खिलाड़ियों, पिच रिपोर्ट, आंकड़ों आदि का विश्लेषण करता था। इससे मुझे निश्चित रूप से जीतने में मदद मिली है।

FAQ :- ड्रीम 11 में करोड़ जीतने से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न -- क्या मैं Dream11 में 1 करोड़ जीत सकता हूं?
उत्तर -- सही रणनीतियों के साथ अगर आप ड्रीम 11 में टीम बनाकर खेलते है, तो निश्चित रूप से आप Dream 11 में 1 करोड़ जीत सकते है।

प्रश्न -- ड्रीम 11 में 2 करोड़ से कौन जीता है?
उत्तर -- शरद बिदवे, जिन्होंने हैदराबाद बनाम राजस्थान के मेगा कांटेस्ट मे ₹2 करोड़ जीता है।

प्रश्न -- Dream11 में एक करोड़ जीतने पर कितना टैक्स करता है?
उत्तर -- Dream 11 में 1 करोड़ जीतने पर नए सरलीकृत आयकर कर के तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय के लिए शून्य कर है। और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय के लिए 30% अतः 1 करोड़ पर 30% टैक्स का मतलब 30 लाख रूपये टैक्स के लिए पेड होंगे। यानी की Dream11 में एक करोड़ जीतने पर 30 लाख रूपये टैक्स कट जायेंगे।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने Dream 11 me 1 crore kaise jite इसके बारे में विस्तार से समझा। साथ ही हमने यह भी जाना की Dream11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है और Dream11 में एक करोड़ जीतने पर कितना टैक्स कट जाता है। अगर आप ड्रीम11 खेलते है, और उसमें 1 करोड़ जीतना चाहते है, तो ऊपर बताए गये तरीकों की मदद से आपको ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने में काफी मदद मिल सकती है, इसलिए आप ऊपर बताए गये सभी तरीकों को बिल्कुल अच्छे से पढ़े और उसे follow करें।

यहा पर शेयर किये गए ड्रीम 11 में 1 करोड़ कैसे जीते की सभी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के जरिये, आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको ऊपर बताएं गए सभी तरीके एवं रणनीतियां जरुर पसंद आये होंगे। और इस लेख में शेयर की गई सभी जानकारीयो की सहायता से Dream 11 Me 1 Crore Kaise Jite आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप उन सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे जो ड्रीम 11 खेलते हौ और ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपय जीतना चाहते है।



0 Response to "ड्रीम 11 में 1 करोड़ कैसे जीते? इस तरीके से बनाइये टीम"

Post a Comment

विज्ञापन