Dream 11 का मालिक कौन | ड्रीम 11 किस देश की कंपनी है

Dream 11 Ka Malik Kaun Hai

अगर आप क्रिकेट में जरा सा भी रूचि रखते है तो, आपने ड्रीम11 के बारे में जरुर सुना होगा और ड्रीम 11 में अपना टीम बनाकर खेला भी होगा। लेकिन क्या आप यह जानते है की, dream11 ka malik kaun hai और Dream11 किस देश का है शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे।

बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ड्रीम11 के बारे में बहुत कुछ नही पता होता, जैसे - ड्रीम11 कब शुरू हुआ, ड्रीम11 किस देश का है, ड्रीम11 के मालिक का नाम और ड्रीम11 का Ceo कौन है आदि। यदि आप भी उन्हीं लोगो में से है जिन्हें ड्रीम11 का मालिक कौन है नही पता तो, ये आर्टिकल आपके लिये है क्योकी इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है।

यहा पर हम विस्तार से जानेंगे की dream11 ka malik kaun hai और इसकी शुरुआत कब हूई थी और किसने की थी। इसलिए आप इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े जिससे की आपको अच्छे से समझ में आ जाये की ड्रीम 11 का मालिक कौन है।


ड्रीम 11 क्या है (What Is Dream 11 In Hindi)

ड्रीम 11 भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसमें आप किसी भी प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं और वास्तविक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की अपनी एक टीम बना सकते हैं और यदि आपकी टीम उच्चतम अंक प्राप्त करती है तो आप उस टीम की मदद से धन जीत सकते है। ड्रीम 11 में आप क्रिकेट, बेसबॉल, फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी और हैंडबॉल जैसे कई सारे खेलों में अपनी टीम बना कर शामिल हो सकते हैं।

ड्रीम11 में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है जिसमें लोग अपनी टीम बनाकर नकद पुरस्कार जीतते है। आपको बता दे की ड्रीम 11 भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफार्मों में से एक है। और अप्रैल 2019 में, ड्रीम 11 एक unicorn बनने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बनी। इस ऐप के साथ registered users की कुल संख्या 2016 में केवल 2 मिलियन थी। लेकिन 2020 आते-आते इस ऐप्प ने सफलतापूर्वक 100 million users registered किए, जो 2021 में बढ़कर 140 मिलियन हो गए।


ड्रीम11 का मालिक कौन है (Dream11 Ka Malik Kaun Hai)

स्थापना वर्ष 2008
संस्थापक हर्ष जैन, भावित शेठ
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
सीईओ हर्ष जैन
क्षेत्र भारत
उद्योग फैंटेसी स्पोर्ट्स
मूल संगठन/मालिक ड्रीम स्पोर्ट्स
कर्मचारियों की संख्या 800 से ज्यादा (सितंबर 2022)
वेबसाइट www.dream11.com
ड्रीम 11 को 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा स्थापित किया गया था। यानी की ड्रीम11 के मालिक का नाम हर्ष जैन और भावित शेठ है हर्ष जैन ड्रीम11 के Co-founder और CEO है और वहीं भावित शेठ ड्रीम11 के Co-founder और COO है। 

हर्ष जैन और भावित शेठ ने 2012 में, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भारत में फ्रीमियम फैंटेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत की। 2014 में, इस कंपनी ने 1 मिलियन registered users कर लिए, जो 2016 में बढ़कर 2 मिलियन और 2018 में 45 मिलियन हो गई। और 2021 में  registered users की संख्या बढ़कर 140 मिलियन हो गई।

ड्रीम11 का सीईओ कौन है (Dream 11 Ka C.E.O Kaun Hai)

ड्रीम 11 के CEO (Chief Executive Officer) हर्ष जैन है जिन्होनें कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए के साथ पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक किया हैं।

ड्रीम11 का सीओओ कौन है (Dream 11 Ka C.O.O Kaun Hai)

ड्रीम 11 के COO (Chief Operating Officer) भावित शेठ है। भावित ने 2008 में हर्ष के साथ ड्रीम 11 की सह-स्थापना की और वर्तमान में ये ड्रीम 11 का  सीओओ का पद संभाल रहे है। इन्होंने बेंटले यूनिवर्सिटी (बोस्टन) से एमबीए और हार्वर्ड से ई-कॉमर्स रणनीति में डिप्लोमा के साथ इंजीनियरिंग किया हैं।

ड्रीम 11 किस देश का है (Dream 11 Kis Desh Ka Hai)

ड्रीम11 की शुरुआत भरतीय हर्ष जैन और भावित शेठ ने की थी जिससे की ये स्पष्ट होता है की ड्रीम11 एक भारतीय कंपनी है। और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर कौन है (Dream 11 Ka Brand Ambassador Kaun Hai)

अगर हम ड्रीम11 के ब्रांड एंबेसडर की बात करे तो, मार्च 2022 में, ड्रीम 11 ने अभिनेता कार्तिक आर्यन और सामंथा रूथ प्रभु को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। ड्रीम11 ने पहली बार किसी ऐसे मशहूर हस्तियों को अपना एंबेसडर बनाया है जो, स्पोर्ट्स पर्सन नहीं है यानी की यह क्रिकेट प्लेयर में से नही है।

जबकी इससे पहले ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी थे, और पहले ड्रीम11 कंपनी ने पहली बार कमेंटेटर हर्षा भोगले को 2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था। वर्तमान समय में ड्रीम11 का ब्रांड एंबेसडर कार्तिक आर्यन और सामंथा रूथ प्रभु है।

ड्रीम 11 की शुरुआत कब और कैसे हुई

हर्ष जैन और भावित शेठ, बचपन के खेल के प्रति उत्साह, ने ड्रीम 11 की सह-स्थापना की, जो सबसे प्रसिद्ध fantasy sports एप्लीकेशन है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नए fantasy खेल Industry के उभरने का उत्प्रेरक था। अरबों क्रिकेट fans वाले देश में, हर्ष और भावित ने इस विश्वास के साथ कंपनी बनाई कि sports fantasy लीग एक लाभदायक सेवा अवसर बनेगी।

हर्ष ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय और कोलंबिया बिजनेस स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की और एक फैंटेसी गेम की समस्या को हल करने के लिए भारत लौट आए।  उन्होंने समस्या का तेजी से समाधान खोजने में अन्य लोगों को अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। कई लोग उस पर हंसे, लेकिन हर्ष के कॉलेज के सहपाठी भावित शेठ ने फैसला किया की वो इसमे सामिल होंगे और फिर 2012 में, कंपनी ने अपनी पहली फ्रीमियम सेवा शुरू की और वहीं से, ड्रीम 11 की वास्तविक यात्रा शुरू हुई।

ड्रीम 11 में कितने Employees है

अगर हम ड्रीम 11 में काम कर रहे कर्मचारियों के संख्या के बारे में बात करे तो, अगस्त 2020 में बताए गये एक Report के मुताबिक ड्रीम 11 में लगभग 542 कर्मचारी काम करते थे। जोकि, अब सितंबर 2022 में बड़ कर 800 से ज्यादा हो गए है।

ड्रीम11 की मूल कंपनी (Dream 11 Parent Company)

ड्रीम11 की Parent Company यानी की मूल कंपनी Dream Sports है यह एक स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसके पोर्टफोलियो में ड्रीम 11, फैनकोड, ड्रीमएक्स, ड्रीमसेटगो और ड्रीम पे ब्रांड शामिल हैं।

ड्रीम11 ऐप्प डाउनलोड कैसे करे (Dream 11 Download Kaise Kare)

बहुत से लोग ऐसे है जिनका ये सवाल होता है की ड्रीम11 डाउनलोड कैसे करते है क्योकी आप ड्रीम11 को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते। आप कोई भी ऐसी ऐप्प जिसमें पैसे जीतते है उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते क्योकी वे ऐप्प प्ले स्टोर के policy को follow नही करते है। अगर आपको ड्रीम11 ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना है तो इसके लिये आप dream के ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाना होगा वही से आप dream को डाउनलोड कर सकते है।

ड्रीम11 ऑफिशिअल वेबसाइट -- www.dream11.com

ड्रीम11 भारत में खेलना लीगल है? (Dream11 Bharat Men Legal Hai)

बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या ड्रीम11 भारत में सेफ़ और लीगल है तो आपको बता दे की हाँ, ड्रीम11 इंडिया में बिल्कुल सेफ़ और लीगल है। लाखों लोग Dream11 पर paid leagues खेल रहे हैं और पैसे जीत रहे है। यह पैसा कमाने का बिल्कुल सुरक्षित और कानूनी तरीका है। Dream11 भारत की सबसे बड़ी fantasy वेबसाइट है जिसमें 1.1 करोड़ से अधिक खिलाड़ी हैं।

FAQ : ड्रीम 11 से सम्बंधित पुछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न -- Dream11 के ओनर का नाम क्या है?

उत्तर -- ड्रीम 11 के ओनर का हर्ष जैन, भावित शेठ है।

प्रश्न -- Dream11 कौन से देश की कंपनी है?

उत्तर -- ड्रीम 11 भारत देश की कंपनी है?

प्रश्न -- Dream11 का हेडक्वार्टर कहा पर है?

उत्तर -- Dream11 का हेडक्वार्टर मुंबई में है।

प्रश्न -- Dream11 का CEO कौन है?

उत्तर -- ड्रीम 11 का CEO हर्ष जैन है।

प्रश्न -- Dream11 का ब्रांड एंबेसडर कौन है?

उत्तर -- मार्च 2022 से ड्रीम 11 का ब्रांड एंबेसडर कार्तिक आर्यन और सामंथा रूथ प्रभु है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने dream11 ka malik kaun hai इसके बारे में विस्तार से जाना। अगर आप क्रिकेट प्रेमि हो तो, आप ड्रीम11 के बारे में जरुर जानते होगे लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो ड्रीम11 के बारे में बहुत कुछ नही जानते जैसे ड्रीम11 के मालिक का नाम, ड्रीम11 कब शुरू हुआ था और ड्रीम11 का ceo कौन है? अगर आप भी उन्हीं लोगो मे से है जो ड्रीम11 के मालिक का नाम नही जानते थे। तो, इस आर्टिकल की मदद से आज आपने इसके बारे में भी विस्तार से जान लिया। 

अगर आप ड्रीम11 खेलते है और आप ड्रीम11 में कैसे जीते इसके बारे मे जानना चाहते है तो हमने इसके बारे में भी आर्टिकल लिखा है जहा हमने कुछ तरीके बातेये है जिससे की आपको ड्रीम11 में जीतने में आसानी होगी। आप उस आर्टिकल को भी जरुर पढ़े साथ ही ड्रीम11 से जीते हुए पैसे बैंक में कैसे ट्रांसफर करते है इसके बारे में भी हमने आर्टिकल लिखा है आप उसे भी जरुर पढ़े।


हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल की सहायता से dream11 ka malik kaun hai को समझने में आपको काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।

2 Responses to "Dream 11 का मालिक कौन | ड्रीम 11 किस देश की कंपनी है"

  1. Thank you so much, Please continue to share such useful information with us.

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing!
    This article is really nice and informative for us and we all are related to this. Also a lot of things that we should learn from this article. To know more details about it you can visit our given websites





    ReplyDelete

विज्ञापन