2024 में बदले गए नाम - जिलों, शहरों, रेलवे स्टेशन आदि | Badle Gaye Naam [ PDF ]

Badle Gaye Naam

इस लेख में 2024 में बदले गए जिलों, शहरों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, क्रिकेट स्टेडियम, रोड, पुल, कॉलेज, धार्मिक स्थान आदि के नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया गया है, जोकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टीकोण से बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है, इसलिए अगर आप उन विद्यार्थियों में से है, जो competitive exams की तैयारी कर रहे है, तो आपके यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। 

क्योकी इस लेख में जो Badle Gaye Naam Ki List शेयर की गई है, जो लगभग सभी कंपीटीटिव एग्जाम के लिये उपयोगी है जैसे की - UPSC, SSC, SSC GD, CETET, UPTET, RRB, Bank Exam आदि। इन सभी प्रकार की परीक्षाओं में बदले गये नए नामों से जुड़े बहुत से प्रश्न आ सकते है, इसीलिए अगर आप इन सभी प्रकार के कंपीटीटिव एग्जाम में से किसी का भी तैयारी कर रहे है, तो आप यहा पर शेयर किये गए badle gaye naam 2024 को ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में बहुत ही मदद मिल सकती है। तो चलिए अब हम Recent name change list in hindi को विस्तारपूर्वक से देखें।


बदले गये नए नाम की लिस्ट (Badle Gaye Naam Ki List In Hindi 2024)

नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2023 में बदले गए कुछ नए नामों की सूची साझा की गई है, आप इन सभी नामों को ध्यानपूर्वक से पढ़ें, क्योंकि ये नाम प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।

क्र. स. पुराना नाम नया नाम
(1). 'सैन्य गैरीसन' (अरुणाचल प्रदेश) जनरल विपिन रावत
(2). चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भगत सिंह
(3). रॉकेट GSLV MK-III (ISRO) LVM3 M2
(4). दौलताबाद किले (महाराष्ट्र) देवगिरि किला
(5). राजपथ (राष्ट्रपति भवन) कर्तव्य पथ
(6). चिपी हवाई अड्डे (महाराष्ट्र) बैरिस्टर नाथ पाई
(7). महाकाल कॉरिडोर श्री महाकाल लोक
(8). अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज (Gujarat) नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज
(9). मंकीपॉक्स एमपॉक्स
(10). तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) भारत राष्ट्र समिति (BRS)
(11). लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड (इंग्लैंड) सुनील गावस्कर
(12). उत्तर प्रदेश के 'विशेष अनुसंधान दल (SIT)' राज्य विशेष अनुसंधान दल (SSIT)
(13). अल मिनहाद शहर (UAE) हिंद सिटी
(14). इस्लाम नगर गाँव (मध्य प्रदेश) जगदीशपुर
(15). मुग़ल गार्डन (राष्ट्रपति भवन में स्थित) अमृत उद्यान
(16). तमिलनाडु (पॉलिटिकल विवाद खड़ा) तमिझगम (सुझाव – RN रवि)
(17). रैपिड रेल रैपिडएक्सी
(18). ऑस्ट्रेलिया हैरिस पार्क लिटिल इंडिया
(19). एतिहाद एयरवेज पर्यावरणीय एयरलाइन
(20). महाराष्ट्र का अहमदनगर अहिल्यानगर

बदले गए नाम (Badle Gaye Naam Ki List)

अब हम आपके साथ वर्ष 2021 और 2022 यानी की पिछले दो सालों में बदले गए नामों की सूची साझा कर रहे हैं। ये सभी नाम प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आपको इन सभी नामों को ध्यानपूर्वक से पढ़ना चाहिए। नीचे दी गई बदले हुए नामों की सूची में जिले, शहर, स्थान, रेलवे स्टेशन, क्रिकेट स्टेडियम, पुल, धार्मिक स्थान आदि सभी शामिल हैं।

क्र. स. पुराना नाम नया नाम
(1). राजपथ कर्तव्य पथ
(2). औरंगाबाद संभाजीनगर
(3). मियां का बाड़ा महेश नगर हाल्ट
(4). जवाहरलाल नेहरू रोड नरेंद्र मोदी मार्ग
(5). दौलताबाद किला देवगिरि किला
(6). उस्मानाबाद धाराशिव
(7). केवड़िया रेलवे स्टेशन एकता नगर रेलवे स्टेशन
(8). झाँसी रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
(9). चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शहीद भगत सिंह
(10). नवी मुंबई हवाई अड्डा डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(11). सरदार पटेल स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
(12). माझेरहाट पुल "जय हिंद" पुल
(13). होशंगाबाद नर्मदापुरम
(14). हावड़ा-कालका मेल "नेताजी एक्सप्रेस"
(15). रोहतांग सुरंग, हिमाचल प्रदेश अटल सुरंग
(16). कांडला बंदरगाह, गुजरात दीनदयाल बंदरगाह
(17). अयोध्या हवाई अड्डा मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा
(18). फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम
(19). गोरेवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान
(20). चेनानी नाशरी सुरंग, जम्मू-कश्मीर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग
(21). मुकरबा चौक, दिल्ली विक्रम बत्रा चौक
(22). एमबी रोड आचार्य श्री महाप्रज्ञ मार्ग
(23). भोपाल मेट्रो, मध्य प्रदेश राजा भोज मेट्रो
(24). प्रवासी भारतीय केंद्र, दिल्ली सुषमा स्वराज भवन
(25). विदेश सेवा संस्थान सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान
(26). दिल्ली मेट्रो का प्रगति मैदान स्टेशन सुप्रीम कोर्ट स्टेशन
(27). इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम
(28). हबीबगंज रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश अटल बिहारी वाजपेई स्टेशन
(29). जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक भारत माता चौक
(30). अमीन गांव, हरियाणा अभिमन्युपुर
(31). कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
(32). मुंबई सेंट्रल टर्मिनस स्टेशन नाना शंकरसेठ टर्मिनस स्टेशन
(33). औरंगाबाद हवाई अड्डा, महाराष्ट्र छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा
(34). भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), झारखंड श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(35). दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम सरदार वल्लभभाई स्टेडियम
(36). माझेरहाट ब्रिज, कोलकाता जय हिंद ब्रिज
(37). चौक चौराहा, लखनऊ लालजी टंडन चौराहा
(38). लखनऊ-हरदोई रोड टंडन मार्ग
(39). मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
(40). बिलुंग गांव, ओडिशा लोकप्रिय लोक गीत 'रंगबती'
(41). हुब्बाली रेलवे स्टेशन, कर्नाटक सिद्धारूढ़ स्वामी स्टेशन
(42). जहाजरानी मंत्रालय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
(43). रायगीर रेलवे स्टेशन, तेलंगाना यदाद्री रेलवे स्टेशन
(44). नौगढ़ रेलवे स्टेशन, गोरखपुर यूपी सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन
(45). दांदूपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश मां बाराही देवी धाम
(46). ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस-वे, मध्य प्रदेश अटल बिहारी वाजपेई चंबल प्रोग्रेसवे
(47). सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), तमिलनाडु सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
(48). वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एनआईएफएम), फ़रीदाबाद अरुण जेटली वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(49). रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान, नई दिल्ली मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान

भारत में बदले गए शहरों के नाम (Old And New Names Of Cities In India)

नीचे हम आपके साथ भारत के शहरों के बदले हुए नामों की सूची साझा कर रहे हैं, इस सूची की मदद से आप जान सकते हैं कि हमारे भारत के शहरों के पुराने नाम क्या थे और अब नए नाम क्या हैं। list of city name change in india in hindi को अच्छे से पढ़ने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

क्रम संख्या पहले का नाम नया नाम
(1). बॉम्बे (Bombay) मुंबई (Mumbai)
(2). कलकत्ता (Calcutta) कोलकाता (Kolkata)
(3). बेंगलुरु (Bangalore) बेंगलुरु (Bengaluru)
(4). पूना (Poona) पुणे (Pune)
(5). अहमदाबाद (Ahmadabad) अहमदाबाद (Ahmedabad)
(6). भाग्यनगर (Bhagyanagar) हैदराबाद (Hyderabad)
(7). गुड़गांव (Gurgaon) गुरुग्राम (Gurugram)
(8). प्रयागराज (Prayagraj) इलाहाबाद (Allahabad)
(9). बनारस (Benares) वाराणसी (Varanasi)
(10). कोचीन (Cochin) कोच्चि (Kochi)
(11). बड़ौदा (Baroda) वडोदरा (Vadodara)
(12). कलकत्ता (Calcutta) कोलकाता (Kolkata)
(13). थाना (Thana) ठाणे (Thane)
(14). विजागपट्टम (Vizagapatam) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
(15). बेलगाम (Belgaum) बेलगावी (Belagavi)
(16). पांडिचेरी (Pondicherry) पुडुचेरी (Puducherry)
(17). कालीकट (Calicut) कोझिकोड (Kozhikode)
(18). गुरुवयूर (Guruvayoor) गुरुवयूर (Guruvayur)
(19). जुब्बुलपुर (Jubbulpore) जबलपुर (Jabalpur)
(20). क्विलोन (Quilon) कोल्लम (Kollam)
(21). त्रिचिनोपोली (Trichinopoly) तिरुचिरापल्ली (Tiruchirapalli)
(22). मैसूर (Mysore) मैसूर (Mysuru)
(23). मदुरा (Madura) मदुरै (Madurai)
(24). कोयमुथुर (Koyamuthur) कोयंबटूर (Coimbatore)
(25). तिन्नवेल्ली (Tinnevelly) तिरुनेलवेली (Tirunelveli)
(26). कन्नानोर (Cannanore) कन्नूर (Kannur)
(27). तूतीकोरिन (Tuticorin) थूथुकुडी (Thoothukudi)
(28). शिमला (Simla) शिमला (Shimla)
(29). दरभंगा राज (Darbhanga Raj) दरभंगा (Darbhanga)
(30). जालंधर (Jullundur) जालंधर (Jalandhar)
(31). लोडियाना (Lodiana) लुधियाना (Ludhiana)
(32). ग्वालियर (Gwaliar) ग्वालियर (Gwalior)
(33). जेपोर (Jeypore) जयपुर (Jaipur)
(24). ऊदेयपुर (Oodeypore) उदयपुर (Udaipur)
(35). अजमेरे (Ajmere) अजमेर (Ajmer)
(36). कोटाह (Kotah) कोटा (Kota)
(37). भुर्तपुर (Bhurtpore) भरतपुर (Bharatpur)
(38). रायपुरा (Raipura) रायपुर (Raipur)
(39). संबलका (Sambalaka) संबलपुर (Sambalpur)
(40). साकची (Sakchi) जमशेदपुर (Jamshedpur)
(41). मद्रास (Madras) चेन्नई (Chennai)
(42). भुवनेश्‍वर (Bhubaneshwar) भुवनेश्‍वर (Bhubaneswar)
(43). सूर्यपुर (Suryapur) सूरत (Surat)
(44). नागपुर (Nagpore) नागपुर (Nagpur)
(45). नासिक (Nasik) नासिक (Nashik)
(46). राजकोट (Rajkote) राजकोट (Rajkot)

बदले गए रेलवे स्टेशन के नाम (Railway Dtation Name Change List In Hindi 2024)

क्र. स. पहले का पुराना नाम बाद का नया नाम
(1). इतवारी रेलवे स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी (अभी घोषित)
(2). इलाहाबाद जंक्शन प्रयागराज जंक्शन
(3). मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन महेश नगर हाल्ट
(4). चर्चगेट रेलवे स्टेशन सर सीडी देशमुख
(5). मंडुआडीह रेलवे स्टेशन बनारस रेलवे स्टेशन
(6). फैजाबाद जंक्शन अयोध्या कैंट
(7). पनकी रेलवे स्टेशन पनकी धाम रेलवे स्टेशन
(8). गुलबर्ग रेलवे स्टेशन कालाबुरागी रेलवे स्टेशन
(9). तिल्दा रेलवे स्टेशन तिल्दा नेओरा रेलवे स्टेशन
(10). पातालपानी रेलवे स्टेशन टंट्या भील रेलवे स्टेशन
(11). केवड़िया रेलवे स्टेशन एकता नगर रेलवे स्टेशन
(12). हुबली रेलवे स्टेशन सिद्धारूढ़ा स्वामी स्टेशन
(13). ओशिवारा रेलवे स्टेशन राम मंदिर रेलवे स्टेशन
(14). रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन सोनभद्र रेलवे स्टेशन
(15). झाँसी रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
(16). मुगलसराय जंक्शन पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन
(17). एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन प्रभा-प्रभादेवी रेलवे स्टेशन
(18). दांदूपुर रेलवे स्टेशन मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन
(19). मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन महेश नगर रेलवे स्टेशन
(20). हबीबगंज रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

बदले गए नाम PDF Download

यहा पर हमने बदले गए नामों की लिस्ट का पीडीएफ फ़ाईल भी साझा किया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे, बदले गए नाम को पढ़ कर इसका रिवीजन कर सकते हैं। हाल ही में बदले गए शहरों के नाम PDF Download करने के लिये आप निचे दिये गए बटन पर क्लिक करें और फिर गूगल ड्राइव में जाकर पीडीएफ को एकदम असानी से डाउनलोड करें।



बदले गए नाम को वीडियो के माध्यम से पढ़े



निष्कर्ष

यहां हमने आपके साथ Badle Gaye Naam Ki List को बिल्कुल विस्तार से साझा किया है। अगर आप उन छात्रों में से हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ऊपर दी गई 2023 में बदले गए नए नामों की सूची आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगभग सभी कंपीटीटिव एग्जाम में सामयिकी यानी की (करंट अफेयर्स) के कई प्रश्न आते हैं। और इसलिए आपको अपने करंट अफेयर्स को अपडेट रखने के लिए (बदले गए नाम 2023) को ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि इससे आपको परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है।

यहा पर शेयर किये गए Recent name change in India 2023 आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आपके जोभी विचार हो हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख में दिये गए Badle Gaye Nae Naam की सहायता से आपको परीक्षाओं की तैयारी में बहुत ही मदद मिलेंगी। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

0 Response to "2024 में बदले गए नाम - जिलों, शहरों, रेलवे स्टेशन आदि | Badle Gaye Naam [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन