प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या | Number Of Players In All Games [ PDF ]

Number Of Players In All Games

क्या आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है? अगर आपका जवाब हां है, तो यह लेख आपके लिये महत्वपूर्ण  है। क्योकी इस लेख में हम (प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या) को आपके साथ विस्तार से शेयर करने वाले है, जोकि किसी भी कंपीटीटिव एग्जाम की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से है, तो आप यहा पर शेयर किये गए Number of players in all games को ध्यानपूर्वक से अवश्य पढ़े। क्योकी इससे आपको परीक्षाओं में काफी सहायता मिल सकती है।

विभिन्न प्रतियोगीता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से इस प्रकार के प्रश्न पुछे जा सकते हैं जैसे- वॉलीबॉल खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है, बास्केटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या, फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते है आदि। इस प्रकार के खेल और खिलाड़ियों की संख्या से सम्बंधित कई प्रश्न कंपीटीटिव एग्जाम में आते रहते है, इसलिए आपके लिये यहा पर शेयर किया गया number of players in all games काफी उपयोगी एवं महत्वपुर्ण है।


प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या (Number Of Players In All Games In Hindi)


क्र. स. खेल खिलाड़ियों की संख्या
(1). Cricket (क्रिकेट) प्रति टीम 11 खिलाड़ी
(2). Chess (शतरंज) 2 खिलाड़ी
(3). Football (फ़ुटबॉल) प्रति टीम 11 खिलाड़ी
(4). Basketball (बास्केटबॉल) प्रति टीम 5 खिलाड़ी
(5). Tennis (टेनिस) प्रति पक्ष 1 या 2 खिलाड़ी
(6). Table Tennis (टेबल टेनिस) प्रति पक्ष 1 या 2 खिलाड़ी
(7). Volleyball (वॉलीबॉल) प्रति टीम 6 खिलाड़ी
(8). Badminton (बैडमिंटन) प्रति पक्ष 1 या 2 खिलाड़ी
(9). Baseball (बेसबॉल) प्रति टीम 9 खिलाड़ी
(10). Ice Hockey (आइस हॉकी) प्रति टीम 6 खिलाड़ी
(11). Rugby (रग्बी) प्रति टीम 15 खिलाड़ी
(12). Golf (गोल्फ) आमतौर पर 1 खिलाड़ी, यह लेकिन अलग-अलग हो सकता है।
(13). Snooker (स्नूकर) 2 खिलाड़ी
(14). Bowling (बॉलिंग) 1 खिलाड़ी प्रति लेन
(15). Boxing (बॉक्सिंग) 2 खिलाड़ी
(16). Wrestling (कुश्ती) 1-पर-1 मैच
(17). Fencing (तलवारबाजी) 1-ऑन-1 मैच
(18). Karate (कराटे) 1-ऑन-1 मैच
(19). Judo (जूडो) 1-ऑन-1 मैच
(20). Water Polo (वाटर पोलो) प्रति टीम 7 खिलाड़ी
(21). Synchronized Swimming (सिंक्रोनाइज़्ड तैराकी) 4 या 8 की टीमें
(22). Roller Derby (रोलर डर्बी) 5 की टीमें
(23). Softball (सॉफ्टबॉल) प्रति टीम 9 खिलाड़ी
(24). Beach Volleyball (बीच वॉलीबॉल) प्रति टीम 2 खिलाड़ी
(25). Dodgeball (डॉजबॉल) फिक्स नही, बदलता रहता है (आमतौर पर 6v6)
(26). Ultimate Frisbee (अल्टीमेट फ्रिसबी) प्रति टीम 7 खिलाड़ी
(27). Gymnastics (जिम्नास्टिक) अनुशासन के अनुसार भिन्न होता है
(28). Track and Field (ट्रैक और फील्ड) फिक्स नही, बदलता रहता है
(29). Swimming (तैराकी) फिक्स नही, बदलता रहता है

प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या PDF

यहा पर हमने खेल और खेल में खिलाड़ियों की संख्या का पीडीएफ फ़ाईल भी दिया है, जिसे आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और उस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी प्रमुख खेल और उस खेल में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या को पढ़ कर उसका रिवीजन कर सकते हैं। Number of players in all games in hindi pdf download करने के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करें। 

निष्कर्ष

यहा पर हमने आपके साथ Number of players in different Sports Teams in hindi को एकदम विस्तार से शेयर किया। यहा पर दिये गए प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर छात्रों के लिये काफी महत्वपुर्ण हैं, इसलिए अगर आप competitive exams की प्रिपरेशन करते है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े। और साथ ही ऊपर पीडीएफ फ़ाईल भी दिया गया है, आप उसे भी जरुर डाउनलोड करें।

यहा पर शेयर किये गए No of Players in Games list in hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप हमे जरुर बताए। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से खेलों के नाम और उस लेख में खिलाड़ियों की संख्या आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे। 

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की संख्या | Number Of Players In All Games [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन