भारतीय शहरों के उपनाम | Nicknames Of Indian Cities In Hindi [ PDF ]

Nicknames Of Indian Cities In Hindi

इस आर्टिकल में हम भारत के प्रमुख शहरों के उपनाम की सम्पुर्ण लिस्ट देखेंगे, जैसा की आप सभी जानते है की हमारे देश भारत को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे- आर्यावर्त, हिंदुस्तान, जम्बूद्वीप आदि। ठीक इसी प्रकार से हमारे देश के सभी शहरों के आपने अलग-अलग भौगोलिक उपनाम है और इस लेख में हम उन सभी शहरों के उपनाम को विस्तार से देखेंगे। भारत के जितने भी शहरों के उपनाम रखे गए है, वह उन शहर की विशेषता को देखते हुए रखा गया है जैसे की- भारत के आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका के कारण बेंगलुरु को "भारत की सिलिकॉन वैली" के रूप में भी जाना जाता है। इसी प्रकार से सभी शहरों के उनकी विशेषताएं के मुताबिक उनके अलग-अलग उपनाम है।

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टीकोण से देखा जाये तो भारतीय शहरों के उपनाम काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय शहरों के उपनाम से सम्बंधित कई प्रश्न पुछे जाते है। ऐसे में यदि आप उन विद्यार्थियों में से है जो इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो, आप इस लेख में दिये गए सभी भारतीय शहरों के प्रमुख उपनाम को एकदम ध्यानपूर्वक से पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। तो, अगर आप वास्तव में Nicknames Of Indian Cities In Hindi को एकदम विस्तार से जानना चाहते है, तो आप इस लेख को पुरा अंत तक अवश्य पढ़े।


भारत के प्रमुख शहरों के उपनाम (Bharat Ke Shahron Ke Upnaam)

यहा पर हमने भारत के सभी शहरों के उपनाम को राज्यों के अनुसार शेयर किया है, जिससे की आपको इसे  समझने में काफी असानी होगी।

आंध्र प्रदेश के शहरों के उपनाम

▪︎ धर्मावरम -- आंध्र प्रदेश का सिल्क सिटी
▪︎ गुंटूर -- मिर्च का शहर
▪︎ मदनपल्ले -- आंध्र ऊटी
▪︎ पिडुगुराल्ला -- लाइम सिटी ऑफ इंडिया
▪︎ राजमुंदरी -- आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी
▪︎ तेनाली -- आंध्र परी
▪︎ तिरुपति -- आंध्र प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी
▪︎ विजयवाड़ा -- विजय का स्थान
▪︎ भीमावरम -- झींगों का शहर, भारत की दूसरी बारडोली
▪︎ काकीनाडा -- काजा शहर, भारत का मिनी कनाडा, पेंशनरों का स्वर्ग, भारत का दूसरा मद्रास
▪︎ विशाखापत्तनम -- आंध्र प्रदेश की वित्तीय राजधानी, पूर्व का गोवा, भाग्य का शहर, पूर्वी तट का गहना

अरुणाचल प्रदेश के शहर का उपनाम

▪︎ ईटानगर -- उगते सूरज की भूमि

असम के शहरों के उपनाम

▪︎ दिसपुर -- मंदिरों का शहर
▪︎ तेजपुर -- खून का शह
▪︎ डिब्रूगढ़ -- टी सिटी ऑफ इंडिया
▪︎ गुवाहाटी -- उत्तर पूर्व भारत का प्रवेश द्वार

बिहार के शहरों के उपनाम

▪︎ मुजफ्फरपुर -- लीची की भूमि
▪︎ भागलपुर -- सिल्क सिटी
▪︎ गया -- प्रबोधन का शहर
▪︎ हाजीपुर -- केले का शहर
▪︎ नालंदा -- ज्ञान की भूमि
▪︎ पटना -- नेताओं का शहर
▪︎ मधुबनी -- मिथिला और मधुबनी कला का शहर

छत्तीसगढ के शहरों के उपनाम

▪︎ कांकेर -- गेटवे ऑफ बस्तर
▪︎ कोरबा -- छत्तीसगढ़ का पावर हब
▪︎ भिलाई -- भारत की इस्पात राजधानी
▪︎ छत्तीसगढ़ -- भारत का धान का कटोरा
▪︎ जगदलपुर -- छत्तीसगढ़ की पर्यटन राजधानी

दिल्ली के शहर का उपनाम

▪︎ नई दिल्ली -- रैलियों का शहर

गुजरात के शहरों के उपनाम

▪︎ बारडोली -- बटर सिटी
▪︎ गांधीनगर -- ग्रीन सिटी
▪︎ सूरत -- विश्व का हीरा शहर, भारत का कपड़ा शहर
▪︎ कच्छ -- विश्व के सबसे बड़े नमक के रेगिस्तान का शहर, कच्छ का रण
▪︎ अहमदाबाद -- भारत का पहला विश्व धरोहर शहर, भारत का बोस्टन, भारत का मैनचेस्टर
▪︎ बड़ौदा (वडोदरा) -- गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी, बनयान सिटी, संस्कारी नगरी, भारत का पावर हब, गरबा की विश्व राजधानी

हरयाणा के शहरों के उपनाम

▪︎ कुरुक्षेत्र -- महाभारत का शहर
▪︎ भिवानी -- मिनी क्यूबा
▪︎ गुरुग्राम -- मिलेनियम सिटी ऑफ इंडिया
▪︎ पानीपत -- हथकरघा शहर, बुनकरों का शहर

हिमाचल प्रदेश के शहरों के उपनाम

▪︎ शिमला -- पहाड़ियों की रानी
▪︎ सोलन -- भारत का मशरूम शहर
▪︎ धर्मशाला -- मिनी लहासा
▪︎ मंडी -- छोटी काशी, पहाड़ियों का वाराणसी, हिमाचल की सांस्कृतिक राजधानी

झारखंड के शहरों के उपनाम

▪︎ धनबाद -- भारत की कोयला राजधानी
▪︎ जमशेदपुर -- स्टील सिटी ऑफ इंडिया, भारत का पिट्सबर्ग

कर्नाटक के शहरों के उपनाम

▪︎ कूर्ग (कोडागु) -- भारत का स्कॉटलैंड
▪︎ बेलगाम (बेलगावी) -- कुंदानगरी
▪︎ सकलेशपुर -- गरीब आदमी की ऊटी
▪︎ कोप्पल -- किन्हाल शिल्प की भूमि
▪︎ चन्नागिरी -- सुपारी की भूमि
▪︎ भटकल -- मिनी दुबई
▪︎ चन्नापटना -- टाउन ऑफ टॉयज (“गोम्बेगला नगर”)
▪︎ दावणगेरे -- बटर डोसा की भूमि
▪︎ धारवाड़ -- विद्यानगरी
▪︎ शिमोगा -- जलप्रपात भारत का स्वर्ग
▪︎ विजयपुरा (बीजापुर) -- ज्वार की रोटी और मूंगफली की चटनी की भूमि
▪︎ बीदर -- कर्नाटक का क्राउन टाउन, बिदरी शिल्प की भूमि
▪︎ चिकमंगलूर -- भारत की कॉफी भूमि, कर्नाटक का स्विट्जरलैंड
▪︎ हुबली (हुबली) -- छोटा बॉम्बे, बहादुर योद्धाओं का शहर
▪︎ कालबुर्गी -- सूफी संतों की भूमि, तूर दाल की भूमि
▪︎ मंगलुरु (मैंगलोर) -- भारत की आइसक्रीम राजधानी, पूर्व का रोम
▪︎ उडुपी -- बुद्धिजीवियों का शहर, भारतीय बैंकिंग का पालना
▪︎ मैसूर (मैसूर) -- महलों का शहर, कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी, कर्नाटक का शाही शहर, चंदन शहर, कर्नाटक का विरासत शहर
▪︎ बेंगलुरु -- इलेक्ट्रॉनिक सिटी ऑफ इंडिया, गार्डन सिटी ऑफ इंडिया, भारत की आईटी राजधानी, भारत की विज्ञान नगरी, भारत की सिलिकॉन वैली, अंतरिक्ष शहर

केरल के शहरों के उपनाम

▪︎ वायनाड -- भगवान का अपना जिला
▪︎ अलप्पुझा (एलेप्पी) -- पूर्व का वेनिस
▪︎ कोझिकोड (कालीकट) -- मसालों का शहर
▪︎ मलप्पुरम -- सॉकर कैपिटल
▪︎ कन्नूर (कैनानोर) -- करघे और विद्याओं का शहर
▪︎ कासरगोड -- हर्कविलिया, सात भाषाओं की भूमि
▪︎ कोच्चि (कोचीन) -- अरब सागर की रानी, केरल की वित्तीय राजधानी
▪︎ पलक्कड़ -- खजूर के पेड़ों की भूमि, केरल का चावल का कटोरा
▪︎ तिरुवनंतपुरम -- मूर्तियों का शहर, भारत का सदाबहार शहर
▪︎ कोल्लम (क्विलोन) -- विश्व की काजू राजधानी, बैकवाटर का प्रवेश द्वार, अरब सागर के राजकुमार
▪︎ कोट्टायम -- झीलों का शहर, लेटेक्स का शहर, अक्षरों का शहर (अक्षरा नगरी), भित्ति चित्र का शहर
▪︎ त्रिशूर -- भारत की स्वर्ण राजधानी, पूरम की भूमि, केरल की सांस्कृतिक राजधानी, वडक्कुमनाथन की भूमि

मध्य प्रदेश के शहरों के उपनाम

▪︎ मुंडी -- पावर हब सिटी
▪︎ सागर -- अविभाजित भारत का हृदय
▪︎ उज्जैन -- मंदिरों का शहर
▪︎ भोपाल -- झीलों का शहर
▪︎ इंदौर -- एशिया का सबसे स्वच्छ शहर, मिनी मुंबई
 

महाराष्ट्र के शहरों के उपनाम

▪︎ नागपुर -- ऑरेंज सिटी
▪︎ ठाणे -- झीलों का शहर
▪︎ इचलकरंजी -- महाराष्ट्र का मैनचेस्टर
▪︎ खामगाँव -- सिल्वर सिटी
▪︎ यवतमाल -- कॉटन सिटी
▪︎ कोल्हापुर -- पहलवानों का शहर
▪︎ जलगाँव -- बनाना सिटी, गोल्ड सिटी
▪︎ नासिक -- भारत का कैलिफोर्निया, ग्रेप सिटी ऑफ इंडिया, भारत की शराब राजधानी
▪︎ पुणे -- पूर्व का ऑक्सफोर्ड, मोटर सिटी ऑफ इंडिया, दक्कन की रानी, महाराष्ट्र का सांस्कृतिक केंद्र, महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक राजधानी
▪︎ मुंबई -- सपनों का शहर, सात द्वीप का शहर, फिल्म सिटी ऑफ इंडिया, भारत की वित्तीय राजधानी, गेटवे ऑफ इंडिया, भारत का हॉलीवुड, भारत का मैनचेस्टर

मणिपुर के शहर का उपनाम

▪︎ मोरेह -- मिनी इंडिया
 

मेघालय के शहर का उपनाम

▪︎ शिलांग -- पूर्व का स्कॉटलैंड

नगालैंड के शहर का उपनाम

▪︎ जुन्हेबोटो -- योद्धाओं की भूमि
 

ओडिशा के शहरों के उपनाम

▪︎ ब्रह्मपुर -- ओडिशा का सिल्क सिटी
▪︎ देवगढ़ -- झरनों का शहर
▪︎ पुरी -- पवित्र राजधानी, ओडिशा की आध्यात्मिक राजधानी
▪︎ राउरकेला -- ओडिशा की औद्योगिक राजधानी, स्टील सिटी ऑफ ओडिशा
▪︎ संबलपुर -- ओडिशा की सांस्कृतिक राजधानी, डायमंड सिटी
▪︎ भुवनेश्वर -- पूर्वी भारत का आईटी शहर, भारत की खेल राजधानी, मंदिर शहर
▪︎ कटक -- प्राचीन भारत का प्रमुख शहर, ईस्ट इंडिया का गेटवे, पूर्व के भाषाई प्रभुत्व, मिलेनियम सिटी, सिल्वर सिटी

पुदुचेरी के शहर का उपनाम

▪︎ पांडिचेरी -- पूर्व का पेरिस

पंजाब के शहरों के उपनाम

▪︎ पटियाला -- रॉयल सिटी
▪︎ कपूरथला -- बगीचों का शहर
▪︎ अबोहर -- पंजाब का अफ्रीका
▪︎ अमृतसर -- स्वर्ण मंदिर का शहर
▪︎ लुधियाना -- भारत का मैनचेस्टर

राजस्थान के शहरों के उपनाम

▪︎ बीकानेर -- ऊंटों का देश
▪︎ जैसलमेर -- गोल्डन सिटी
▪︎ भीलवाड़ा -- राजस्थान का मैनचेस्टर, कपड़ा शहर
▪︎ जोधपुर -- ब्लू सिटी, सन सिटी
▪︎ उदयपुर -- झीलों का शहर, पूर्व का वेनिस, व्हाइट सिटी
▪︎ जयपुर -- महलों का शहर, भारत का पेरिस, गुलाबी शहर, लाल शहर

तमिलनाडु के शहरों के उपनाम

▪︎ कोडाइकनाल -- हिल स्टेशनों की राजकुमारी
▪︎ नमक्कल -- एग सिटी
▪︎ नीलगिरी -- ब्लू माउंटेन
▪︎ ऊटी -- हिल स्टेशनों की रानी
▪︎ पलानी -- तमिलनाडु या कोंगु नाडु की आध्यात्मिक राजधानी
▪︎ वनीयंबादी -- भारत का चमड़ा निर्यात केंद्र
▪︎ कुंभकोणम -- तमिल का मंदिर शहर
▪︎ यरकौड -- दक्षिण का गहना, गरीब आदमी की ऊटी
▪︎ तिरुनेलवेली -- धान के खेतों का शहर, दक्षिण भारत का ऑक्सफोर्ड
▪︎ सलेम -- मैंगो सिटी, स्टील सिटी
▪︎ शिवकाशी -- क्रैकर्स सिटी ऑफ इंडिया, कुट्टी (छोटा) जापान
▪︎ थूथुकुडी (तूतीकोरिन) -- पर्ल सिटी ऑफ इंडिया, दक्षिण भारत की नमक राजधानी, तमिलनाडु का सी गेटवे
▪︎ तिरुचिरापल्ली -- भारत की ऊर्जा उपकरण और निर्माण राजधानी, रॉकफोर्ट सिटी, टकर त्रिची
▪︎ इरोड -- कपड़ा शहर, हल्दी शहर, पीला शहर
▪︎ कांचीपुरम -- अथि वरधर का घर, सिल्क सिटी ऑफ इंडिया, मंदिर शहर
▪︎ मदुरै -- पूर्व का एथेंस, चमेली का शहर, जंक्शन शहर, स्लीपलेस सिटी (थूंगा नगरम)
▪︎ चिदंबरम -- एजुकेशनल हब, तेजी से बढ़ता औद्योगिक शहर, मैंग्रोव सिटी, मंदिर शहर
▪︎ कोयंबटूर (कोवई) -- कोंगु नाडु या चेरा नाडु (आधुनिक दिन) या पश्चिम तमिलनाडु की राजधानी, भारत का इंजीनियरिंग शहर, हार्डवेयर सिटी ऑफ इंडिया, दक्षिण भारत का मैनचेस्टर, दक्षिण भारत की खेल राजधानी
▪︎ वेल्लोर -- तमिल कदवुल मुरुगा का शहर, भारत का किला शहर, वह शहर जिसने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की, स्वर्ण मंदिर वाला शहर तिरुपुर, कॉटन सिटी ऑफ इंडिया, भारत का डॉलर शहर, निट वियर कैपिटल ऑफ इंडिया, भारत का कपड़ा शहर
▪︎ चेन्नई (मद्रास) -- एशिया का ऑटोमोबाइल हब, भारत की बैंकिंग राजधानी, दक्षिण भारत की राजधानी, फ्लाईओवरों का शहर, दक्षिण भारत की सांस्कृतिक राजधानी, एशिया का डेट्रायट, दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार, हेल्थकेयर कैपिटल ऑफ इंडिया, तमिलनाडु का आईटी हब

तेलंगाना के शहरों के उपनाम

▪︎ सिकंदराबाद -- ट्विन सिटी
▪︎ वारंगल -- झीलों का शहर, मंदिरों का शहर, निज़ाम का दूसरा शहर
▪︎ हैदराबाद -- हाईटेक सिटी, भारत की बिरयानी राजधानी, उर्दू भाषा का केंद्र, नवाबों का शहर, निजाम की दुनिया का शहर, मोतियों का शहर

उत्तराखंड के शहरों के उपनाम

▪︎ नैनीताल -- झीलों का शहर
▪︎ ऋषिकेश -- विश्व की योग राजधानी
▪︎ मसूरी -- हिल क्वीन सिटी, पहाड़ों की रानी

उतार प्रदेश के शहरों के उपनाम

▪︎ बलिया -- बागी बलिया
▪︎ फिरोजाबाद -- भारत का चूड़ी शहर
▪︎ वृंदावन -- विधवाओं का शहर
▪︎ गाजियाबाद -- उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार
▪︎ मेरठ -- कैंची नगरी, भारत की खेल राजधानी
▪︎ आगरा -- प्यार का शहर, ताज शहर, पेठा नगरी
▪︎ कानपुर -- राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा, दुनिया का चमड़ा शहर, पूर्व का मैनचेस्टर
▪︎ नोएडा -- भारत का पहला स्मार्ट सिटी, उत्तर भारत की आईटी राजधानी, भारत का सिंगापुर
▪︎ प्रयागराज (इलाहाबाद) -- ईश्वर का धाम, प्रधानमंत्रियों का शहर, तीर्थयात्रियों के राजा, संगम नगरी
▪︎ अयोध्या -- भगवान राम का जन्म स्थान, हिंदू पवित्र स्थान, हिंदुओं की पहचान की जगह, पौराणिक शहर
▪︎ लखनऊ -- नवाबों का शहर, तहज़ीब शहर, पूर्व का कॉन्स्टेंटिनोपल, पूर्व की सुनहरी नगरी, सबसे खुशहाल शहर
▪︎ गोरखपुर -- भारत और नेपाल संबंधों के लिए महत्वपूर्ण शहर, योगी गोरखनाथ के भक्तों के लिए जाना जाता है, पूर्वांचल मुख्य शहर, गीताप्रेस बुक्स मुख्यालय के लिए जाना जाता है, गोरखपुर मठ के लिए जाना जाता है, नवबू के बाप का सहारा
▪︎ वाराणसी -- पृथ्वी पर सबसे पुराना जीवित शहर, भारत की आध्यात्मिक राजधानी, घाटों का शहर, रोशनी का शहर, संगीत का शहर, शिव का शहर, मंदिरों का शहर, भारत की धार्मिक राजधानी

पश्चिम बंगाल के शहरों के उपनाम

▪︎ दुर्गापुर -- रुहर ऑफ इंडिया
▪︎ जलपाईगुड़ी -- डूआर्स का शहर
▪︎ खड़गपुर -- मिनी इंडिया
▪︎ मालदा -- मैंगो सिटी
▪︎ नादिया -- पूर्व का ऑक्सफोर्ड
▪︎ दार्जिलिंग -- पहाड़ियों की रानी, टी सिटी
▪︎ हावड़ा -- ग्लासगो ऑफ इंडिया, शेफ़ील्ड ऑफ़ इंडिया
▪︎ सिलीगुड़ी -- ईस्ट इंडिया का गेटवे, गेटवे टू द डूआर्स
▪︎ आसनसोल -- भाईचारे का शहर, काले हीरे की भूमि
▪︎ बर्द्धमान -- शांति का शहर, रॉयल हेरिटेज सिटी ऑफ बंगाल
▪︎ कोलकाता (कलकत्ता) -- महलों का शहर, खुशी का शहर, महलों का शहर, भारत की सांस्कृतिक राजधानी, वृद्धों का स्वर्ग

10 महत्वपूर्ण भारतीय शहरों के उपनाम (Ten Important Indian Cities Nicknames In Hindi)

अभी हमने भारत के राज्यों के अनुसार शहरों के उपनाम को एकदम विस्तारपूर्वक से देखा। अब हम आपके साथ भारत के 10 महत्वपूर्ण शहरों के उपनाम शेयर कर रहे है और साथ ही उन शहरों के बारे में हम कुछ जानकारी भी देखेंगे। ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्हीं 10 महत्वपूर्ण शहरों के उपनाम पुछे जाते है, इसलिए आप इन्हे एकदम अच्छे से पढ़ें। तो चलिये अब भारत के 10 शहरों के उपनाम देखते है।

दिल्ली

▪︎रैलियों का शहर

भारत की राजधानी दिल्ली, हमारे देश के उत्तर में एक विशाल महानगरीय क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 1,483 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 32,066,000 है।

जयपुर

▪︎गुलाबी शहर

जयपुर, भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी है। यह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से 268 किमी (167 मील) की दूरी पर स्थित है। जयपुर की स्थापना 1727 में आमेर के शासक कछवाहा राजपूत शासक जय सिंह द्वितीय ने की थी, जिनके नाम पर इस शहर का नाम पड़ा। इसका कुल क्षेत्रफल 467 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 4,107,000 है।

मुंबई

▪︎सपनो की नगरी
▪︎सात द्वीपों का शहर
▪︎भारत की वित्तीय राजधानी
▪︎गेटवे ऑफ इंडिया
▪︎भारत का हॉलीवुड
▪︎माया नगरी

भारत का सबसे बड़ा शहर मुंबई (जिसे पहले बॉम्बे कहा जाता था) भारत के पश्चिमी तट पर घनी आबादी वाला शहर है। इसका कुल क्षेत्रफल 603.4 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 20,961,000 है।

हैदराबाद

▪︎मोतियों का शहर
▪︎निज़ामों का शहर
▪︎हाईटेक सिटी
▪︎चूड़ी शहर
▪︎बिरयानी की विश्व राजधानी

दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद, भारत के प्रौद्योगिकी उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है। और हैदराबाद को मोतियों के शहर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि कभी यह बड़े हीरे, पन्ने और प्राकृतिक मोतियों के व्यापार का एकमात्र वैश्विक केंद्र था। इसका कुल क्षेत्रफल 650 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 10,534,000 है।

बैंगलोर

▪︎इलेक्ट्रॉनिक सिटी ऑफ इंडिया
▪︎भारत की सिलिकॉन वैली
▪︎गार्डन सिटी ऑफ इंडिया
▪︎अंतरिक्ष शहर
▪︎भारत की आईटी राजधानी
▪︎भारत की विज्ञान नगरी

भारत के दक्षिणी कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु (जिसे बैंगलोर भी कहा जाता है) भारत के हाई-टेक उद्योग का केंद्र है और यह शहर अपने पार्कों और नाइटलाइफ़ के लिए भी जाना जाता है। इसका कुल क्षेत्रफल 741 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 13,193,000 है।

चेन्नई

▪︎भारत का ऑटो हब
▪︎एशिया का डेट्रायट
▪︎दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार
▪︎भारत की स्वास्थ्य राजधानी
▪︎भारत की बैंकिंग राजधानी
▪︎भारत का मोटर शहर

चेन्नई, पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित, तमिलनाडु राज्य की राजधानी है। यह भारत का सबसे पुराना आधुनिक और प्राचीन शहर है जो अपनी संस्कृति, व्यापार और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। चेन्नई में कई मंदिर, चर्च, किले, मस्जिद, महल और प्राकृतिक आकर्षण हैं। और यह भारत के चार महानगरीय शहरों में से एक है। इसका कुल क्षेत्रफल 426 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 11,503,000 है।

कोलकाता

▪︎खुशी का शहर
▪︎महलों का शहर
▪︎भारत की सांस्कृतिक राजधानी
▪︎पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार
▪︎वृद्धों का स्वर्ग
▪︎इमारतों का शहर

कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी है। और यह अपने औपनिवेशिक वास्तुकला, संग्रहालयों, कला दीर्घाओं, पारंपरिक भोजन, मंदिरों, संगीत, रंगमंच और सांस्कृतिक उत्सवों के लिए जाना जाता है। यह शहर पारंपरिक और आधुनिक का मिश्रण है। इसका कुल क्षेत्रफल 206.1 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 15,134,000 है।

अहमदाबाद

▪︎भारत का बोस्टन
▪︎भारत का मैनचेस्टर
▪︎भारत का पहला विश्व विरासत शहर

पश्चिमी भारत के, गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद अपने कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, और इसे भारत के कपड़ा केंद्र के रूप में जाना जाता है। साबरमती नदी इसके केंद्र से होकर गुजरती है। इसका कुल क्षेत्रफल 505 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 8,450,000 है।

सूरत

▪︎हीरों का शहर
▪︎डायमंड सिटी ऑफ इंडिया
▪︎भारत का कपड़ा शहर

सूरत, पश्चिम भारतीय राज्य गुजरात में तापी नदी के किनारे एक बड़ा शहर है। सूरत को दुनिया के सबसे बड़े हीरा निर्माण केंद्र के रूप में भी जाना जाता है, जहां 5,000 से अधिक हीरा निर्माण इकाइयां हैं, जिनमें दुनिया के सबसे उन्नत, बड़े पैमाने पर हीरा काटने के कारखाने शामिल हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 474.2 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 7,784,000 है।

लखनऊ

▪︎नवाबों का शहर
▪︎शिराज-ए-हिंद
▪︎भारत की स्वर्ण नगरी

लखनऊ, उत्तरी भारत का एक बड़ा शहर और उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी है। और यह हमेशा एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है। लखनऊ लोकप्रिय रूप से नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता है। इसका कुल क्षेत्रफल 631 वर्ग किलोमीटर है। और वर्तमान समय में इसकी कुल आबादी 3,854,000 है।

FAQ: भारतीय शहरों के उपनाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- भारत के कितने उपनाम है?

उत्तर -- भारत को बहुत से अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे- आर्यावर्त, भारतवर्ष, जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, तेनजिकु, भारतखण्ड आदि।
 

प्रश्न -- कोलकाता का भौगोलिक उपनाम क्या है?

उत्तर -- कोलकाता का भौगोलिक उपनाम है - महलों का शहर, भारत की सांस्कृतिक राजधानी, पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार आदि।

प्रश्न -- मुंबई का उपनाम क्या है?

उत्तर -- मुंबई का उपनाम है - माया नगरी, सपनो की नगरी, भारत की वित्तीय राजधानी, भारत का हॉलीवुड आदी।

प्रश्न -- गोल्डन सिटी किसका उपनाम है?

उत्तर -- जैसलमेर शहर का उपनाम गोल्डन सिटी हैं।

प्रश्न -- कानपुर का उपनाम क्या है?

उत्तर -- कानपुर का उपनाम है - उद्योग नगर, चर्मनगर, भारत का मैनचेस्टर आदि।

प्रश्न -- मेघालय का उपनाम क्या है?

उत्तर -- मेघालय को भारत के पूरब का स्कॉटलैण्ड भी कहा जाता है, यानी की मेघालय का उपनाम पूरब का स्कॉटलैण्ड है।

प्रश्न -- जयपुर का उपनाम क्या है?

उत्तर -- जयपुर का उपनाम, गुलाबी शहर (पिंक सिटी) है।

प्रश्न -- केरल का भौगोलिक उपनाम क्या है?

उत्तर -- 'ईश्वर का अपना घर' केरल का भौगोलिक उपनाम है।

प्रश्न -- कौन सा शहर ऑरेंज सिटी के नाम से जाना जाता है?

उत्तर -- नागपुर शहर को भारत में 'ऑरेंज सिटी' के नाम से जाना जाता है।


भारत के प्रमुख शहरों के भौगोलिक उपनाम PDF

हमने यहा पर आप सभी छात्रों की सुविधा हेतू भारत के प्रमुख शहरों के उपनाम की पीडीएफ फ़ाईल शेयर करी है। जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी भारत के शहरों के भौगोलिक उपनाम का अध्ययन कर सकते हैं। nicknames of indian cities pdf in hindi डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करे।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख के माध्यम से हमने भारत के प्रमुख शहरों के उपनाम को बिल्कुल विस्तारपूर्वक से समझा। यहा पर शेयर किये गए भारतीय शहरों के उपनाम उन विद्यार्थियों के लिये काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है जो इस समय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए यदि आप भी उन्हीं छात्रों से है, जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो आप यहा पर दिये गए सभी भारत के प्रमुख नगरों के उपनाम को एकदम अच्छे से पढ़े, ताकी आपको इससे परिक्षा में सहायता मिले।

यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आपको shahar aur unke upnaam एकदम अच्छे से समझ में आ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस nicknames of indian cities in hindi को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "भारतीय शहरों के उपनाम | Nicknames Of Indian Cities In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन