M.Sc कोर्स क्या है? एमएससी कैसे करे | M.Sc Course Details In Hindi

M.Sc Course Details In Hindi

जिन छात्रों ने बीएससी कोर्स पूरा कर लिया है, उन छात्रों के लिए यह लेख काफी उपयोगी है। क्योकी इस लेख में हमने M.Sc कोर्स के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से शेयर किया है, जोकि बीएससी कोर्स के बाद किया जाने वाला मास्टर डिग्री है। तो अगर आप उन छात्रों में से है, जिन्होने बीएससी कोर्स पूरा कर लिया और अब आगे M.Sc कोर्स करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।

क्योकी इस लेख में M.Sc कोर्स से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब एकदम विस्तार से शेयर किया गया है, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए जैसे की- m.sc क्या होता है, एमएससी करने से क्या होता है, एमएससी कितने साल का होता है, एमएससी करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए, Msc में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं, Msc की फीस कितनी है, Msc के बाद क्या करे, एमएससी करने के फायदे, एमएससी के बाद करियर और एमएससी करने से कौन सी नौकरी मिलती है आदि।

इस प्रकार के M.Sc कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर इस लेख में बिल्कुल विस्तार से शेयर किया गया है, जिन्हे पढ़ने के बाद यह कोर्स आप करे या नही इसका सही निर्णय ले सकते है। तो चलिए अब M.Sc कोर्स क्या है और यह कोर्स आप कैसे कर सकते है इसके बारे में विस्तार से समझे।


एमएससी कोर्स क्या है (M.Sc Kya Hota Hai)

कोर्स का नाम M.Sc (एमएससी)
डिग्री Post Graduation (स्नातकोत्तर)
पूरा नाम मास्टर ऑफ साइंस
कोर्स की अवधि 2 वर्ष
कोर्स करने की आयु कोई आयु सीमा नहीं
कोर्स करने की योग्यता साइंस स्ट्रीम से अंडरग्रेजुएशन में 50-60%
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर वाइस
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा, योग्यता-आधारित और सीधे प्रवेश
प्रवेश परीक्षाएं IIT JAM, CUSAT CAT, CUET, BITSAT, etc.
औसत फीस 10 हजार से 3 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन 2 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष
रोजगार भूमिकाएं प्रोजेक्ट असिस्टेंट, रसायनज्ञ, जीव विज्ञान शोधकर्ता, लैब मैनेजर, फार्मा एसोसिएट, रेगुलेटरी अफेयर्स स्पेशलिस्ट, पेटेंट एसोसिएटआदि।
M.Sc का पुरा नाम Master Of Science होता है, यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है और इसे मास्टर डिग्री के नाम से भी जाना जाता है। इस कोर्स को आप Under Graduation कोर्स यानी B.Sc करने के बाद से कर सकते है। M.sc कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता हैं यानी इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।

M.Sc कोर्स के syllabus को 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है और यह विज्ञान के अनुशासन के अंतर्गत आता है। जिन छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc की डिग्री है, वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे की यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है, जो Doctor, Lecturer, Geneticist, Researcher, Taxonomist & Biochemist के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

M.Sc का फुल फॉर्म क्या है

M.Sc का फुल फॉर्म Master Of Science (मास्टर ऑफ साइंस) होता है, जिसे हिन्दी में "साइंस में स्नातकोत्तर" या "विज्ञान निष्णात" कहते है। यह 2 साल का स्नातकोत्तर स्तर का कोर्स है, जहां पर आपको गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, आदि सहित विभिन्न प्रकार के विषयों का गहन अध्ययन कराया जाता है।

एमएससी कितने साल का होता है (M.Sc Kitne Saal Ka Hota Hai)

Msc कोर्स कितने साल का होता है, यानी की इस कोर्स की अवधि कितनी होती है। इसके बारे में बात करे तो, Msc कोर्स 2 साल का होता है, मतलब की आपको इस कोर्स को पुरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है। और  एमएससी कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है, यानी की आपको इस कोर्स में प्रति वर्ष 2 सेमेस्टर देखने को मिलते है।

एमएससी के लिये योग्यता (M.Sc Ke Liye Qualification)

M.sc क्या है, ये जानने के बाद अब हम ये समझते है की इस कोर्स को करने के लिये आपकी शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए। M.sc करने की योग्यता की बात करे तो सबसे पहले आपको 10+2 पास होना होगा। उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.sc कोर्स उत्तीर्ण करना होगा,उसके पश्चात आप M.sc कोर्स करने के योग्य होंगे। मतलब आपको 10+2+3 उत्तीर्ण करना होगा, M.sc में प्रवेश पाने हेतु। आप सिधे कक्षा 12 पास करने के बाद एमएससी कोर्स नही कर सकते क्योंकि ये पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे Under Graduation कोर्स करने बाद ही किया जाता है।

M.sc में प्रवेश पाने के लिये आपकी B.Sc परीक्षा में कम से कम 50-55% अंक प्राप्त होने चाहिए। एमएससी कोर्स में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती है। M.sc मे प्रवेश पाने से पहले आपको प्रवेश परिक्षा पास करनी होगी तभी आप M.sc कोर्स में प्रवेश पा सकेंगे। ये तो थी आपकी एमएससी करने की योग्यता अब हम बात करते है, की एमएससी कोर्स में ऐडमिशन कैसे लिया जाता है।

एमएससी कोर्स में ऐडमिशन कैसे ले (M.Sc Me Admission Kaise Le)

M.sc कोर्स में प्रवेश कैसे मिलता है इसकी बात करे तो, जैसा की यह एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है, इसलिए इसमें विभिन्न प्रकार की प्रवेश प्रक्रियाएं हैं। ये सभी प्रक्रियाएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना चाहते हैं। एमएससी कोर्स में प्रवेश पाने के लिये सबसे पहले आपको कम से कम 50 से 55% के साथ B.Sc स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। तभी आप एमएससी कोर्स में ऐडमिशन ले सकेंगे। जैसा की आप M.sc मे ऐडमिशन दो तरह से ले सकते है, पहला तरीका प्रवेश परीक्षा यानी Entrance Exam क्लियर करके और दुसरा तरीका बिना प्रवेश परीक्षा दिये यानी आपकी योग्यता के आधार पर।

▪︎ योग्यता आधारित --- योग्यता आधारित प्रवेश सीधे योग्यता परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा के आधार पर कटऑफ सूची भी तैयार करते हैं।

▪︎ प्रवेश आधारित --- प्रवेश आधारित, प्रवेश उम्मीदवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर या कॉलेज स्तर की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है, प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज है, जहा आप बिना प्रवेश परीक्षा दिये ही एमएससी कोर्स में ऐडमिशन ले सकते है। वही बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज या University है, जहा पर एमएससी में ऐडमिशन लेने से पहले आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इसके अलावा एमएससी सरकारी कॉलेज में कुछ कोटा-आधारित चयन प्रक्रियाएं भी होती हैं। Msc प्रवेश आवेदन के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट से या सीधे संस्थान के प्रवेश कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

एमएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम (M.Sc Ke Liye Entrance Exam)

M.sc में ऐडमिशन पाने हेतु कौन-कौन से प्रवेश परीक्षा होते है इसके बारे में बात की जाए, तो इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर और विश्वविद्यालय स्तर दोनो ही स्तर पर कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। M.sc में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं के नाम की सूची नीचे दी गई है।

▪︎ DUET -- Delhi University Entrance Test (दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ BHU PET -- Banaras Hindu University Postgraduate Entrance Test (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा)

▪︎ JNUEE -- Jawaharlal Nehru University Entrance Exam (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ TISS NET -- Tata Institute Of Social Sciences National Entrance Examination (टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ BITSAT -- Birla Institute Of Technology And Science Admission Test (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट) यह बी.आई.टी.एस.ए.टी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

एमएससी एंट्रेंस एग्जाम के लिए पढ़ाई कैसे करें

M.Sc में ऐडमिशन पाने के लिये आपको इसके प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होगा। और प्रवेश परीक्षा आप तभी क्लियर कर पायेंगे जब आप इसकी अच्छे से तैयारी करे रहेंगे। और जब बात आती है दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू  विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित एमएससी कॉलेजों में प्रवेश पाने की, तो आपको इन कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिये प्रभावी तरीके से तैयारी करने की आवश्यकता होती है।

आपको समय पर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए एमएससी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए। और आपका आवश्यक विषय पर मुख्य फोकस होना चाहिए साथ ही आपको पिछले वर्ष के एमएससी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए। एमएससी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ टिप्स नीचे दिये गए है-
▪︎ जैसे की अभी हमने आपको ऊपर बताया कि, आपको एमएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए ताकी आपको समय की कमी ना पड़े।
▪︎ आपको तैयारी के दौरान सभी महत्वपूर्ण विषयों के लिए नियमित अभ्यास करना आवश्यक है।
▪︎ समय सारिणी, आपको विभिन्न विषयों के लिए एक उचित समय सारिणी तैयार करनी चाहिए। ताकी आप प्रत्येक विषय के लिए अपना समय पर्याप्त रूप से समर्पित कर सकें।
▪︎ आपको एमएससी प्रवेश परीक्षा के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए। साथ ही ऑनलाइन उपलब्ध सभी मॉडल पेपर को भी डाउनलोड करके समझना चाहिए।
▪︎ एमएससी प्रश्न पत्र में कई मुख्य विषय होते है, परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको इन विषयों का अधिक महत्व के साथ अभ्यास करना चाहिए। M.sc पेपर में शामिल कुछ मुख्य विषय बीजगणित, ज्यामिति, कलन, प्रायिकता, विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत, संख्यात्मक विश्लेषण आदि हैं।

एमएससी की फीस कितनी है (MSc ki Fees Kitni Hai)

M.sc कोर्स की फीस कितनी है, यानी की एमएससी को करने में आपका कितना पैसा लग सकता है। इसके बारे में बात करे तो, चूंकि यह एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है, तो इसकी फीस अंडरग्रेजुएट कोर्स की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। लेकिन फिर भी यह इंजीनियरिंग और एम.बी.ए जैसे पाठ्यक्रमों के तुलनात्मक में यह कम हैं। 

भारत में औसत M.Sc कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर 3 लाख प्रति वर्ष तक होती है। यह फीस आपको सभी विश्वविद्यालयों में अलग-अलग देखने को मिल सकते है। कम या ज्यादा फीस आपके कॉलेज द्वारा दी गई सुविधाओं पर निर्भर करता है। फीस के कुछ ऊंचे आंकड़े निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के होते हैं।

एमएससी के सभी सिलेबस के नाम (M.Sc Syllabus In Hindi)

एमएससी पाठ्यक्रम छात्र द्वारा चुनी गई विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग होता है। चूंकि मास्टर ऑफ साइंस के तहत कई विशेषज्ञताएं हैं जैसे विशेषज्ञता - भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित यह कुछ सामान्य विषय हैं, जो प्रत्येक सेमेस्टर के लिए हैं और कुछ पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में लिए जाने वाले ऐच्छिक हैं। यहां कुछ विशेषज्ञता के अनुसार विभाजित विषयों की सूची दी गई है:

एमएससी में भौतिकी की सूची

▪︎ खगोल भौतिकी
▪︎ शास्त्रीय यांत्रिकी
▪︎ इलेक्ट्रानिक्स
▪︎ क्वांटम यांत्रिकी
▪︎ शास्त्रीय विद्युतगतिकी
▪︎ सांख्यिकीय यांत्रिकी
▪︎ उन्नत प्रकाशिकी
▪︎ उन्नत क्वांटम यांत्रिकी
▪︎ परमाणु और कण भौतिकी
▪︎ परमाणु और आणविक भौतिकी
▪︎ भौतिकी में कंप्यूटर अनुप्रयोग

एमएससी में बायोलॉजी की सूची

▪︎ जीव रसायन
▪︎ प्लांट फिज़ीआलजी
▪︎ फार्माकोलॉजी का परिचय
▪︎ कीटाणु-विज्ञान
▪︎ जैव सांख्यिकी और जैव सूचना विज्ञान
▪︎ कोशिका विज्ञान
▪︎ चयापचय और चयापचय
▪︎ जीवित प्रणालियों के अणु
▪︎ पशु शरीर क्रिया विज्ञान
▪︎ क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी
▪︎ जीन और जीनोमिक्स
▪︎ अनुप्रयुक्त विज्ञान में तरीके
▪︎ जीव विज्ञान में हालिया प्रगति
▪︎ बायोफिज़िक्स और स्ट्रक्चरल बायोलॉजी
▪︎ कम्प्यूटेशनल जीवविज्ञान और जैव सूचना विज्ञान

एमएससी में रसायन की सूची

▪︎ कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान
▪︎ भौतिक रसायन
▪︎ सामग्री का रसायन
▪︎ अकार्बनिक रसायन शास्त्र
▪︎ विश्लेषणात्मक रसायनशास्त्र
▪︎ कार्बनिक रसायन शास्त्र
▪︎ उन्नत क्वांटम रसायन विज्ञान
▪︎ रासायनिक गतिशीलता और इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
▪︎ उन्नत रासायनिक कैनेटीक्स और इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
▪︎ संक्रमण और गैर-संक्रमण धातु रसायन विज्ञान
▪︎ आधुनिक तकनीक और रासायनिक जीव विज्ञान का दायरा

एमएससी में गणित की सूची

▪︎ विभेदक ज्यामिति
▪︎ लीनियर अलजेब्रा
▪︎ जटिल विश्लेषण
▪︎ अंक विश्लेषण
▪︎ उन्नत विभेदक समीकरण
▪︎ उन्नत सार बीजगणित
▪︎ वास्तविक विश्लेषण
▪︎ संख्याओं की माप और एकीकरण ज्यामिति

एमएससी के लिए टॉप कॉलेज (M.Sc Ke Liye Best College)

M.sc करने के लिए आपको एक अच्छे और बेहतर कॉलेज या Univeristy का चयन करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आपको उसके बारे में पूरा ज्ञान होने की आवश्यकता होती है। नीचे दिए गए कुछ चुनिंदा कॉलेज या Univeristy के नाम दिये गए है, उनमे से किसी भी कॉलेज का चुनाव करके अप यह कोर्स कर सकते है।

▪︎ आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (नई दिल्ली)
▪︎ सेंट जेवियर्स कॉलेज (कोलकाता)
▪︎ रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर (हावड़ा)
▪︎ हिंदू कॉलेज (दिल्ली)
▪︎ प्रेसीडेंसी कॉलेज (चेन्नई)
▪︎ लोयोला कॉलेज (चेन्नई)
▪︎ लेडी श्री राम महिला कॉलेज
▪︎ PSGR कृष्णमल महिला कॉलेज (कोयम्बटूर)
▪︎ किरोड़ीमल कॉलेज (नई दिल्ली)
▪︎ सेंट स्टीफेंस कॉलेज (नई दिल्ली)
▪︎ राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी महाविद्यालय
▪︎ हंस राज कॉलेज (दिल्ली)
▪︎ श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली)

एमएससी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है (M.Sc Ke Baad Job Option)

M.sc कोर्स को पूरा करने के बाद आप किस क्षेत्र में कार्य कर सकते है, इसके बारे में जान लेना भी बेहद जरूरी है, ताकि आप उस स्तर पर अपने आप को निहित कर सके।

▪︎ क्षेत्र अधिकारी
▪︎ प्रयोगशाला तकनीशियन
▪︎ वैज्ञानिक
▪︎ अनुसंधान सहायक
▪︎ व्याख्याता
▪︎ समुद्री भूविज्ञानी
▪︎ शोधकर्ता और लेखाकार
▪︎ जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
▪︎ प्रोफेसर
▪︎ वाइल्डलाइफ एंड फिशिंग डिपार्टमेंट
▪︎ एग्रीकल्चर इंडस्ट्री
▪︎ बायोटेक्नोलॉजी फर्म्स
▪︎ केमिकल इंडस्ट्री
▪︎ एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
▪︎ जियोलाजिकल सर्वे डिपार्टमेंट्स
▪︎ हॉस्पिटल्स

एमएससी से क्या बनते हैं (M.Sc Ke Baad Kya Bante Hai)

M.Sc करने के बाद आप कहा जॉब पा सकते है इसके बारे में तो हमने आपको बता दिया, अब हम बात करते है की एमएससी करने के बाद क्या बन सकते हैं। M.sc करने के बाद अगर आप विदेश में अपनी जॉब प्रोफाइल बनाते है, तो आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। लेकिन अगर आप अपना करियर भारत में बनाना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल पर एक बार नजर जरूर डाले।

▪︎ शिक्षक
▪︎ रिसर्च असिस्टेंट
▪︎ रिसर्चर और अकाउंटेंट
▪︎ असिस्टेंट प्रोफेसर
▪︎ फील्ड अफसर
▪︎ बॉयोमेडिकल केमिस्ट
▪︎ लैब तकनीशियन
▪︎ मैनेजर
▪︎ स्टटिस्टिशन

एमएससी के बाद सैलरी कितनी है (M.Sc Ke Baad Salary)

अगर इस कोर्स को पूरा करने अथवा जॉब में मिलने वाली वेतन की बाद करे तो, वो अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग होती है, फिर भी अगर हम एक अनुमान लगाए तो इसमें आपको 4 से 5 लाख तक की सालाना वेतन मिल जाती है, और यह आपके अनुभव और कौशल के आधार पर बढ़ती भी रहती है।

एमएससी करने के फायदे (M.Sc Karne Ke Fayde)

एमएससी एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, जिसे करने के अनेकों फायदे हो सकते है। अगर आप यह कोर्स करते है, तो आप किसी भी बड़ी से बड़ी इंडस्ट्रीज में अपने आप को निहित कर के उसमे अपना करियर बना सकते है। आजकल जितनी नई नई कंपनी जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना पैर पसार रही है, उसमे यह कोर्स करने के बाद आपको पूरा मौका दिया जाएगा की आप उसमे कार्यरत हों और आगे बड़े। M.sc course करने के फायदे निम्नलिखित है-

▪︎ M.sc कोर्स को करने के बाद आप एक स्नातकोत्तर "Post Graduate" कहलाने के योग्य हो जाते है।
▪︎ बड़ी से बड़ी इंडस्ट्रीज में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
▪︎ M.sc करने के बाद आप अनेकों सरकारी जॉब के लिए अवदान दे सकते है।
▪︎ M.sc करने के बाद आप NET या SET एग्जाम क्लियर कर एक प्रोफेशनल टीचर बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते है।

एमएससी के बाद क्या करे (M.Sc Ke Baad Kya Kare)

M.sc करने के बाद आप और क्या क्या कर सकते है, उनके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

☞ P.hD : बहुत से छात्र M.sc करने के बाद अपना करियर और बड़ा बनाने के लिए P.hD जैसा बड़ा कोर्स भी करते है, पीएचडी भारत और विदेशों में साइंस और टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, और उसे करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि भी प्रदान की जाती है।

☞ MPhil : M.sc कोर्स के बाद M.Phil करना भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, अकादमिक और रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर के अवसर हासिल करने का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। यह 1-2 साल की कोर्स अवधि की एक एडवांस्ड मास्टर्स रिसर्च डिग्री है 

☞ Double Master : कई छात्र जो साइंस बैकग्राउंड से हैं, एमएससी पूरा करने के बाद अक्सर GATE परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं और बेहतर करियर की संभावनाओं के लिए मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.tech) भी करते हैं, क्योंकि एमटेक पूरा करने के बाद औसत सालाना सैलरी INR 5-8 लाख के बीच होता है, और इसके आधार पर अधिक हो सकता है कॉलेज, इंटरव्यू में उम्मीदवार का प्रदर्शन रिसर्च और तकनीकी कौशल की नॉलेज के आधार पर होता है।

एमएससी कोर्स कैसे करे (M.Sc Kaise Kare)

M.sc कोर्स कैसे करे यह एक अहम सवाल है, क्योंकि किसी भी कोर्स को करने के पहले उसे कैसे करे यह जान लेना भी जरूरी होता है। जैसा की हमे पहले से पता है, विज्ञान के क्षेत्र में किसी भी कोर्स को करने के लिए उसके द्वारा बनाए गए नियम के तहत ही हम उसे पूरा करने के अधिकारी होते है। M.sc कैसे करे उसके बारे में पूरी जानकारी सरलता पूर्वक नीचे मेंशन की गई है।

☞ सबसे पहले आप आपको अपना 10+2 पूरा करना होगा।
☞ फिर आपको B.sc कोर्स को पूरा करना होता है, जो 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।
☞ B.sc में आपके कम से कम 60% अंक होने ही चाहिए।
☞ M.sc के द्वारा आयोजित Entrance Exam को क्लीयर करे।
☞ बनाए गए कट ऑफ के अंदर आवे और दिए गए कॉलेज में ऐडमिशन ले।
☞ कोर्स का चयन करे और अच्छे से अध्यन शुरू करे।

एमएससी की पढ़ाई क्यों करें (M.Sc Course Kyo Kare)

एमएससी कोर्स को करने से हमे अनेकों फायदे हो सकते है, जैसे की हम टीचिंग, के क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना सकते है, एक scientist बन सकते है, और इसके अलावा हम टेकोनॉजी के क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा करियर बना सकते है, M.sc कोर्स क्यों करे उसे जुड़े कुछ फायदे जिनके नाम नीचे दिए गए है।

▪︎ M.sc एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है, जिसे करने के बाद आपको IT और साइंस के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है।

▪︎ M.sc करने के बाद आप SET या NET Exam clear करके असिस्टेंट प्रोफेसर या डायरेक्टर के रूप में कार्य कर सकते है।

▪︎ इस कोर्स को करने के बाद आपके पास विदेश में भी जॉब के विकल्प मौजूद होते है।

▪︎ MSc करने बाद आप UPSC/CBI/CID जैसे सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

▪︎ अगर अपने M.Sc की पढ़ाई केमिस्ट्री से की है, तो आप रिसर्च संस्थान में आवेदन कर सकते है, और DRDO, Bhabha Atomic Research Center जैसे जगह पर आसानी से जॉब पा कर अपना करियर बना सकते है। 

FAQ:- MSc कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- M.sc कैसा कोर्स होता है?
उत्तर -- M.sc एक "Post Graduate" कोर्स होता है, जिसे हिंदी में स्नातकोत्तर कहा जाता है, यह 2 वर्ष का होता है, जिसे हम अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद करते है।

प्रश्न -- M.sc का पूरा नाम क्या है?
उत्तर -- M.sc का पूरा नाम "Master of Science" होता है, जिसे हिंदी में विज्ञान से स्नातकोत्तर कहा जाता है।

प्रश्न -- M.sc हमे क्यों करना चाहिए?
उत्तर -- M.sc हमे अपने करियर को विज्ञान के क्षेत्र में विस्तार करने और IT के क्षेत्र में पूरी जानकारी प्राप्त करके उसमे अपना एक अच्छा करियर बनाने हेतु करना चाहिए।

प्रश्न -- MSC पूरा करने में कितने साल लगते हैं?
उत्तर -- M.sc कोर्स को पूरा करने में 2 साल का समय लगता है।

प्रश्न -- M.sc कोर्स को करने की शर्त क्या होती है?
उत्तर -- M.sc एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है, जिसे करने की बहुत सी शर्ते होती है, जैसे आपने अपना 10+2 और B.Sc कोर्स पूरा कर लिया हो, और B.Sc में आपके 60% मार्क होने चाहिए इत्यादि।

प्रश्न -- M.sc के बाद किए जाने वाले लोकप्रिय कोर्स कौन से होते है?
उत्तर -- एमएससी के बाद लोकप्रिय कोर्स के नाम कुछ इस तरह से है- MBA, PhD, डिजिटल मार्केटिंग, Post M.Phil B.Ed. Post Graduate Diploma in Management (PGDM), आदि जैसे कुछ लोकप्रिय कोर्सेज है, जिसे आप M.sc के बाद कर सकते है।

प्रश्न -- M.sc में कौन-कौन से विषय मुख्य माने जाते है?
उत्तर -- एमएससी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, सांख्यिकी, जीवन विज्ञान और खाद्य विज्ञान आदि सब्जेक्ट्स को मुख्य माना जाता हैं।

प्रश्न -- M.sc कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर -- एमएससी कोर्स को करने में लगभग 20 हजार से लेकर 3 लाख तक प्रति वर्ष का खर्चा आता है।


निष्कर्ष

एमएससी कोर्स से जुड़े लगभग सभी सवालों के जवाब हमने यहा पर इस लेख मे एकदम विस्तार से समझा। यदि आप उन छात्रों में से है, जिसने B.Sc कोर्स पूरा कर लिया है और अब वो M.Sc कोर्स करने की सोच रहा है तो आपके लिये यह लेख काफी सहायक है, क्योकी इस लेख की मदद से आप एमएससी कोर्स क्या है और इसे कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

यहा पर शेयर किया गया M.Sc Course Details In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे हम आशा करते है, की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और हमे उमीद है की इस लेख की मदद से M.Sc Course Kya Hai और इसे कैसे करे बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स को लेकर कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे जो एमएससी कोर्स करना चाहते है।

इन्हें भी पढ़ें:-




0 Response to "M.Sc कोर्स क्या है? एमएससी कैसे करे | M.Sc Course Details In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन