[ 2024 ] BBA कोर्स क्या है और बीबीए कोर्स कैसे करे | BBA Course Details In Hindi

Bba kya hai

इस आर्टिकल में हम bba kya hai इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आपने class 12th पास कर लिया है या फिर अभी करने वाले है, तो फिर आपके मन में यह सवाल होगा की बोर्ड एग्ज़ाम पास करने के बाद आगे हम कौन सी पढ़ाई करे जिससे की हम अपना एक अच्छा करियर बना पाये। वैसे तो class 12th के बाद बहुत तरह की पढ़ाई होते है, अगल-अगल फील्ड के लिए अगल-अगल कोर्स होते है।

लेकिन अगर आपका मन business में लगता है या फिर आपको business में interest है, और आगे चल के आप एक businessman बनना चाहते है। तो, आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है (बीबीए कोर्स) जी हा business में करियर बनाने के लिए BBA एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन कोर्स है। जिसे करने के बाद आपको business के बारे में बहुत अच्छी खाशी जानकारी हो जाती है, जिससे की आप आगे चल कर आसानी से business कर सकते है।

लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। तो, अगर आप बीबीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े। क्योकी यहा पर हमने बीबीए कोर्स से सम्बंधित लगभग सभी महत्वपुर्ण सवालो के जवाब जानने का प्रयास किया है जैसे की बीबीए क्या है, bba ka full form, बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा, बीबीए की फीस कितनी है, बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है, BBA की सैलरी कितनी होती है आदि। 

बीबीए कोर्स को लेकर कुछ इस प्रकार के प्रश्न अधिकांश छात्रों के मन में होता है, और इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यहा पर एकदम विस्तार से देखने मिल जायेंगे जिसे पढ़ने के बाद आप निर्णय ले सकते है की, आपको बीबीए कोर्स करना है या नही। तो, चलिये अब इस कोर्स को अच्छे से समझे।


BBA Course Details In Hindi 2024

कोर्स नाम बीबीए
कोर्स का पुरा नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
पाठ्यक्रम स्तर (डिग्री) स्नातक
कोर्स अवधि 3 वर्ष
कोर्स करने की उम्र 17 से 25 के बीच
आवश्यक विषय 10+2 में अंग्रेजी
न्यूनतम प्रतिशत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में 50%
बीबीए प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा-आधारित और मेरिट-आधारित
कोर्स औसत शुल्क 50 हजार से 6 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन 4.5 से 5 लाख प्रति वर्ष

बीबीए क्या होता है (BBA Kya Hai)

BBA का फुल फॉर्म Bachelor Of Business Administration होता है यह एक graduation (Bachelor) डिग्री है, जिसे आप class 12th के बाद कर सकते हैं। बीबीए कोर्स को करने मैं आपको 3 साल का समय लगता है जिसमें आपको बिज़नेस के basic से लेकर advanced तक पढ़ाया जाता है। 

जिससे की, आपको आगे चल कर business करने मैं आसानी होती है, BBA कोर्स को 6 Semester मैं विभाजित किया गया है। बीबीए में Syllabus और subject, Business management के व्यापार का मूल समझने में मदद करता है। यह कोर्स students को business की दुनिया के ज्ञान को जानने में काफी मदद करता है और व्यवसाय की दुनिया में आपको decision लेने मैं भी आसानी होती है।

बीबीए करने के फायदे

अगर हम बात करे की बीबीए कोर्स हमें क्यों choose करना चाहिए इसके क्या फायदे है। तो, बीबीए कोर्स करने के कई सारे फायदे होते है। हमारे भारत मैं जो स्टूडेंट्स बीबीए कोर्स से स्नातक स्तर की पढ़ाई करते है वो छात्र सक्रिय निर्णय लेने मैं बेहतर होते है।

• बीबीए कोर्स आपको व्यवसाय और उद्यमशीलता कौशल के विकास में मदद करता है। बीबीए कोर्स करने के बाद आप छात्र प्रबंधन के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं। 

• बीबीए कोर्स करने के बाद आपके पास ऐसी ability आ जाती है, जिससे की आप भविष्य में Entrepreneur आसानी से बन सकते हैं।

• बीबीए का डिग्री लेने के बाद आप बिज़नेस में और भी expert होने के लिए (MBA) master of business administration भी कर सकते है।

• प्रशासन में विकास के लिए नेतृत्व कौशल होना बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होता है, जोकि आपको बीबीए कोर्स में सिखाया जाता है।

• बीबीए कोर्स मैं आपको और भी कई सारी skills सीखने  को मिलती है, जैसे- छात्र के व्यावहारिक, संचार कौशल, और व्यावसायिक निर्णय लेने की क्षमता। यह सब आपको बीबीए कोर्स मैं सिखने को मिलता है। 

• बीबीए कोर्स मैं ये भी विशेषज्ञताए होता है जैसे लेखांकन, उद्यमिता, विपणन, संगठनात्मक प्रबंधन, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आदि। बिज़नेस मैं करियर बनाने के लिए बीबीए कोर्स सबसे श्रेष्ठ है।

बीबीए के लिए योग्यता

अब हम बात करते है, बीबीए मैं एडमिशन पाने के लिए आपकी पात्रता(Eligibility) क्या होनी चाहिए। (BBA) Bachelor Of Business Administration एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 

जो भारत मैं कई सारे कॉलेजों मैं मौजूद है, आपको बीबीए मैं एडमिशन लेने के लिए 10+2 पास होना चाहिए। जिसमें की न्यूनतम आपका class 12th  मैं 45 से 60 प्रतिशत होना जरूरी है। 

यह कॉलेजों के अनुसार बदलता भी रहता है, अगर आयु की बात करे तो, बीबीए में एडमिशन लेने के लिए आपका आयु 17 से 25 वर्ष तक का होना चाहिए।

किसी भी कॉलेज में बीबीए में एडमिशन लेने के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य होता है, फिर चाहे आप art stream से हो या फिर science से, आप बीबीए में एडमिशन लेने के लिए apply कर सकते है।

अगर आपने क्लास 12th का एग्ज़ाम दे दिया है, और आप result का wait कर रहे है। तभी आप बीबीए में एडमिशन लेने के लिए apply कर सकते है।

बीबीए में एडमिशन लेने से पहले आपका प्रवेश परीक्षा होता है जिसे आपको clear करना होता है, प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आप, college choose करके बीबीए में एडमिशन अराम से ले सकते है। और business में अपना career बना सकते हैं।

बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा

बीबीए में एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा clear करना होगा, प्रवेश परीक्षा को पास कर लेने के बाद आप बीबीए में एडमिशन ले सकते है। बीबीए प्रवेश परीक्षा के कुछ लिस्ट है। चलिए जानते है की, हम कैसे बीबीए के एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते है।

AIMA UGAT - (Under Graduate Aptitude Test) -- यह एक मानकीकृत परीक्षा होता है, जो विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों जैसे कि इंटेग्रेटेड़ MBA, IMBA, BBA, BHM, B.Com, BCA आदि के कैंडिडेट के लिए होता है। जो स्टूडेंट्स इन सब courses में से, किसी में भी एडमिशन लेना चाहते है, उनके लिए यह Test AIMA द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।

SET -- इसका पूरा नाम (Symbiosis Entrance Test) है। और यह एक मानक परीक्षण होता है। जो सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा बीबीए, बीए, आदि जैसे विभिन्न courses में प्रवेश लेने के लिए आयोजित किया जाता है।

IPU CET – (Indra Prastha University Common Entrance Test) यह एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है जो, स्टूडेंट्स को undergraduation courses में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती है।

एसे ही विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस टेस्ट होते है। कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है, जहा पर आपको उच्च माध्यमिक अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। और आपको ऐसे भी कई सारे कॉलेज मिल जायेंगे, जहा पर आपको बिना एंट्रेंस टेस्ट के ही एडमिशन मिल सकते है। लेकिन अधिक्तर कॉलेज में बीबीए में प्रवेश पाने इसके लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है।

बीबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी

अब हम बात करते है बीबीए प्रवेश परीक्षा के तैयारी Tips के बारे मैं, अगर आपको बीबीए की प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना है तो, आपको इस एग्ज़ाम के लिए अच्छे से prepare होना पड़ेगा, जिससे की आप इस एग्ज़ाम को आसानी से पास कर पाये। 

यहां पर हमने आपको कुछ सामान्य तैयारी की tips दी हैं, जिन्हें सभी स्टूडेंट्स को बीबीए के प्रवेश परीक्षा को क्लियर करने के लिए फॉलो करना चाहिए।

Paper के Pattern को समझना
सबसे पहले आपको परीक्षा की तैयारी के लिए Exam Paper के Pattern को अच्छे से समझना होगा, यह सबसे महत्वपूर्ण होता है। जब आपको एक बार Exam का Pattern समझ मैं आ जायेंगा, फिर Preparation करने में आपको काफी आसानी होगी।
Time table
अगर आप किसी भी एग्ज़ाम का Preparation कर रहे है तो, आपको उसे एक समय सारणी के अनुसार करना चाहिए। और आपको अपने कमजोर विषयों पर विशेष जोर भी देना चाहिए, जिस Subject में आप कमजोर है उसे थोड़ा ज्यादा समय दे। साथ ही अपने टाइम टेबल का सम्पूर्ण रूप से पालन करे और मेहनत से पढ़ाई करे।
Coaching institutes
आप चाहे तो बीबीए प्रवेश परीक्षा के Preparation के लिए कोचिंग भी join कर सकते हैं, जिससे की आपको प्रवेश परीक्षा clear करने मैं मदद मिले। क्योंकि टीचर अपने स्टूडेंट्स के कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेते हैं। कोचिंग करने से आप, बीबीए प्रवेश परीक्षा की Preparation बहुत अच्छे से कर सकते है।
Practice & revise
आपको बीबीए की प्रवेश परीक्षा से पहले ही, Practice और revise करना चाहिए ताकि आपको परीक्षा से एक दिन पहले कोई दबाव न हो। आपने जितना भी तैयारी किया है प्रवेश परीक्षा के लिए उसे revise कर लेने से आपको एग्ज़ाम का pressure फील नहीं होगा। और आप एग्ज़ाम को अच्छे से पास कर पाएँगे।
तो यह थे कुछ बीबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए Tips जिसे, आपको follow जरूर करना चाहिए।

BBA Admissions कैसे ले

अब हम बात करते है की, बीबीए में एडमिशन कैसे लिया जाता है। अगर आपने कक्षा 12th पास कर लिया है और आप eligible है बीबीए कोर्स के apply के लिए तो, आप बीबीए में एडमिशन ले सकते है। जो भी छात्र बीबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे किसी भी बीबीए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। आपको बता दे की, बीबीए में प्रवेश की प्रक्रिया दो प्रकार की होती है- पहला प्रवेश परीक्षा के आधार पर और दुसरा direct प्रवेश।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश पाने के लिये छात्र, collage द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के  लिये आवेदन कर सकते है। आप जिस कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते है उस कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही यदि आप बिना प्रवेश परीक्षा के बीबीए में प्रवेश पाना चाहते है तो, आप जिस कॉलेज में direct प्रवेश दिया जाता है उस कॉलेज के कार्यालय में जाकर प्रवेश पाने के लिये फॉर्म भर सकते है। और यदि स्टूडेंट एक ही स्ट्रीम में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो MBA उस स्टूडेंट के लिए बहुत ही सही विकल्प है।

बीबीए की फीस कितनी है

आपके मन में ये सवाल तो आया होगा की बीबीए कोर्स करने में फीस कितना लगता है। आप बीबीए कोर्स Private या Regularly दोनों से कर सकते है।

बीबीए का फीस colleges के अनुसार अलग-अलग होता है। भारत के अधिकांश colleges मैं average फीस 1 - 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होता है। 

यह कॉलेज पर निर्भर करता है कई colleges में आप इससे कम फीस में भी पढ़ सकते है, लेकिन फिर उसी के According Education की quality भी change हो सकती है। दोस्तों भारत मैं industries का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए आज कल बीबीए कोर्स का Scope बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है।

BBA में कितने विषय होते हैं

बीबीए कोर्स एक Business management course है जिसे अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। यह विषय प्रभावी संचार और उद्यमिता कौशल के साथ प्रबंधन अध्ययन की बेहतर समझ में मदद करता है। 

बीबीए कोर्स Syllabus के इन Subjects के साथ Students को Management Profession के लिए तैयार किया जाता है।

  • Marketing
  • Statistics
  • Finance
  • Principles of management
  • Accounting
  • Operational Research
  • Business Mathematics etc.

यह सभी students को व्यवसाय में process को समझने में मदद करता हैं।

बीबीए कोर्स के लिस्ट में विशिष्ट विषयों जैसे Logistics & Supply Chain,  Management and Insurance & Risk Management , Hospitality and Tourism,  E-Banking and Finance etc. भी शामिल हैं, ताकि हम उनके Special expertise के बारे में कुछ और समझ सकें। 

बीबीए syllabus उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में अलग-अलग हो सकता है और वह syllabus जो छात्र को देश में भविष्य का Entrepreneur बनने के लिए Self-confidence देता है।

यदि कोई undergraduate के बाद MBA करना चाहता है, तो bba course को उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है, वे पहले से ही उन concepts से aware हो जाते है। जिससे की वे MBA विषयों के साथ आसानी से सामना करने में सक्षम हो सकते हैं। supply chain management और Logistics को business के लिए आवश्यक माना जाता है। यदि उन्हें इन विषयों के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है तो वे किसी भी कंपनी में job आराम से कर सकते हैं।

Syllabus of BBA

Organization Behaviour
HR Management
Production & Operations Management
Business Mathematics
Database Management Systems
Entrepreneurship Development

यह सब महत्वपूर्ण core Syllabus है जिसका भारत के सभी colleges में लगभग अनुसरण किया जाता है। यह syllabus छात्रों को Accounting structure and organizational व्यवहार के बारे में पढ़ाने में मदद करता है। जिसे की अधिक्तर कंपनियों द्वारा follow किया जाता है। यह सब Syllabus किसी company की procces को समझने में भी मदद करता है जैसे Planning, Organizing, Recruitment, Finance Management आदि।

बीबीए करने से कौन सी जॉब मिलती है

बीबीए कोर्स एक स्नातक कोर्स है, जिसमें नौकरी के अवसरों के बहुत scope है। बीबीए कोर्स प्रमुख रोजगार क्षेत्रों का Management करने के लिए एक basic education देता है। 

HR Management
Marketing Management
Marketing Organizations
Educational Institutes
Entrepreneurship
Finance & Accounting Management
Business Consultancies
Multinational Companies
Financial Organizations
Export Companies
Supply Chain Management
Tourism Management
Banks

bba course करने के बाद आप बहुत सी नौकरियां देख सकते हैं जैसे कि।

Business Administration Researcher
Research and Development Manager
Human Resource Manager 
Business Administration Professor etc.

Oil and Natural Gas Corporation,
Bharat Heavy Electrical Limited 

bba graduates के लिए सरकारी नौकरीया के अवसर प्रदान करने वाली कुछ कंपनियां हैं।

BBA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

बीबीए करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी, यह सवाल आपके मन मैं जरूर आया होगा। तो बता दे की Tech Mahindra, TCS जैसी कंपनियां अपनी कंपनी के लिए नए सिरे से अधिक bba graduates को काम पर रख रही हैं। और वे excellent pay package प्रदान कर रहे हैं, bba graduates के लिए कई सारी सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं जिन्हें आप bba के बाद कर सकते हैं । 

bba से graduate करने के बाद आपको average salary INR 4.2 लाख प्रति वर्ष मिलती है। और यह सैलरी आपके experience के साथ-साथ increase होती रहती है।


FAQ: बीबीए कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- बीबीए का पुरा नाम क्या है?

उत्तर -- बीबीए का पुरा नाम Bachelor Of Business Administration होता है।

प्रश्न -- बीबीए कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर -- बीबीए कोर्स 3 साल (वर्ष) का होता है।

प्रश्न -- बीबीए मे Admission कैसे होता है?

उत्तर -- बीबीए मे आप दो तरीको से प्रवेश पा सकते है। एक, आप प्रवेश परीक्षा पास करके और दुसरा direct admission 

प्रश्न -- बीबीए कोर्स करने के लिए age limit कितनी होनी चाहिए?

उत्तर -- बीबीए कोर्स को करने के लिए आपकी age 17 से 25 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए।

प्रश्न -- बीबीए कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करे?

उत्तर -- बीबीए कोर्स के बाद आप MBA कोर्स कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं हमने जाना की bba kya hai, bba ka full form , bba karne ke fayde etc. कक्षा 12th के बाद bba course करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आज के समय मैं बिज़नेस से आप बहुत अच्छा income कमा सकते है। तो मुझे उमीद है की आपको समझ मैं आ गया होगा की bba kya hai अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

2 Responses to "[ 2024 ] BBA कोर्स क्या है और बीबीए कोर्स कैसे करे | BBA Course Details In Hindi"

  1. Event management, is one of the good career option, it offers good career prospects and excellent growth opportunities not only in India but across the globe.
    As this industry is one of the fastest growing industry, it offers excellent job opportunities.
    A person with a degree in even management can work as a manager in an event management company or as a consultant in corporations or can work independently.
    Event Management Courses

    ReplyDelete
  2. Bhut hi badhiya Jankari diya hai aapne BBA course ke baare men

    ReplyDelete