Present Indefinite Tense In Hindi | Defination, Rules And Examples
इस आर्टिकल मे हम इंग्लिश ग्रामर के Present Tense के पहले भाग यानी Present Indefinite Tense In Hindi के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं जैसा की आपको पता होगा Tense तिन प्रकार के होते है और प्रत्येक के चार उपभेद होते है। जिसमे प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस भी होता है। इसे हम Simple Present Tense के नाम से भी जानते है। और आज के इस आर्टिकल मे हम प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस को बड़े ही विस्तार से समझने वाले है। इससे पहले हमने Tense charts के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखा है यदि आपने उसे अभी नहीं पढ़ा तो, आप उसे भी जरुर पढ़े। चलिए अब हम Present Indefinite Tense In Hindi के बारे मे विस्तार से जानते है की यह कितने प्रकार का होता है इसे बनाने की विधि क्या होती है और इसको कैसे पहचाने और इसका फॉर्मूला क्या होता है।
सबसे पहले हम यह जान लेते है की प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस किसे कहते है और प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की पहचान क्या होती है हम इसे कैसे पहचाने क्योकी वाक्यों को पहचानना हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण होता है। हमे वाक्य को पड़ कर समझ आ जाना चाहिए की यह वाक्य प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस का वाक्य है।
▪︎ Past Indefinite Tense
▪︎ Past Continuous Tense
▪︎ Past Perfect Tense
▪︎ Past Perfect Continuous Tense
▪︎ Past Continuous Tense
▪︎ Past Perfect Tense
▪︎ Past Perfect Continuous Tense
▪︎ Future Indefinite Tense
▪︎ Future Continuous Tense
▪︎ Future Perfect Tense
▪︎ Future Perfect Continuous Tense
▪︎ Future Continuous Tense
▪︎ Future Perfect Tense
▪︎ Future Perfect Continuous Tense
Present Indefinite Tense In Hindi (वर्तमान अनिश्चित काल)
ये वाक्य बताते हैं कि कार्य होने का समय वर्तमान है। इस Tense के वाक्यों से यह पता चलता है कि कार्य पूर्ण होने या अपूर्ण रहने का समय क्या है। अथवा प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के वाक्यों में काम का होना या करना पाया जाता है।
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की पहचान
पहचान -- प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के वाक्यों के अन्त मे 'ता है' 'ता हूँ' 'ती है' 'ते है' आदि शब्द पाए जाते है।
Present Indefinite Tense Rules In Hindi (वर्तमान अनिश्चित काल बनाने कि विधि)
I, we, you, they और plural number अर्थात् बहुवचन के साथ verb (क्रिया) की केवल first form का प्रयोग किया जाता है।
जब कि he she it और singular number अर्थात् एकवचन के साथ verb की first form के साथ 's' या 'es' का प्रयोग किया जाता है।
अब प्रश्न यह उठता है कि 's' कहा तथा 'es' का कहा प्रयोग किया जाए। इसके लिये आमतौर पर जो क्रिया a, i, o, u से अन्त हो वहा यदि कर्ता (subject) एकवचन है तो verb की first form के साथ es लगाया जाता है। बाकी सभी के साथ s का प्रयोग करते है।
Example --- क्रिया 'go' का अन्त o मे होता है तो जब हम इसे एकवचन कर्ता के साथ लगायेंगे तो go + es = goes बना कर लगायेंगे। पर 'eat' क्रिया का अन्त 't' मे है तो जब हम एकवचन कर्ता के साथ लगायेंगे तो केवल 's' लगेगा जैसे eat + a = eats.
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस में चार प्रकार के Sentence होते है
(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence
(A) Affirmative Sentence
Structure(Sub + V1 form s/es + obj + .)
इस Tense मे क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग होता है। जब कर्ता I, we, you, they, या कोई बहुवचन होता है तो क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग किया जाता है।
और जब कर्ता he, she, it या कोई एकवचन होता है तो क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ s या es का भी प्रयोग करते है।
Examples
1). चाँद रात को चमकता है।
The moon shines at night.
2). वह मुझे प्यार करती है।
She loves me.
3). हम प्रतिदिन क्रिकेट खेलते है।
We play cricket every day.
4). मैं सदा सत्य बोलता हूँ।
I always speak the truth.
5). चपरासी घंटी बजाता है।
The peon rings the bell.
6). मैं काम करता हूँ।
I work.
7). वह पुस्तक पढ़ता है।
He reads a book.
8). राम अपना पाठ याद करता है।
Ram learns his lesson.
9). रिता गाना गाती है।
Rita sings a song.
10). पक्षी चहचहाते है।
Birds chirp.
(B) Negative Sentence
Structure(Sub + do/does + not + V1 form + obj + .)
Present Indefinite Negative Sentence के वाक्यों मे 'नही' शब्द का प्रयोग होता है। इस टेंस मे नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए क्रिया की प्रथम अवस्था से पहले do not या does not लगाते है।
जब कर्ता I, we, you, they या कोई बहुवचन होता है तो do not तथा क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग करते है।
जब कर्ता he, she, it या कोई एकवचन होता है, तो does not लगाकर क्रिया प्रथम अवस्था का प्रयोग करते है।
Examples
1). वह काम नही करता है।
He does not work.
2). नेहा सोती नही है।
Neha does not sleep.
3). वह शोर नही करता है।
He does not make a noise.
4). वह यहाँ नही रहती है।
She does not live here.
5). तुम मेरी सहायता नही करते।
You do not help me.
6). हमारे अध्यापक हमें नही पीटते।
Our teachers do not beat us.
7). मैं ऐसा व्यव्हार पसंद नही करता।
I do not like such behaviour.
8). वे एक दुसरे से प्रेम नही करते।
They do not love each other.
(C) Interrogative Sentence
Structure(Do/does + Sub + V1 form + obj + ?)
प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस मे, प्रश्नवाचक वाक्यों को बनाने में, do या does कर्ता से पहले लगाये जाते है। I, we, you, they या बहुवचन के साथ Do तथा he, she, it या एकवचन के साथ Does का प्रयोग होता है।
Examples
1). क्या तुम उसे जानते हो ?
Do you know him ?
2). क्या तुम देर से सोते हो ?
Do you go to bed late ?
3). क्या वह बाहर खेलता है ?
Does he play outside ?
4). क्या तुम यहा रहते हो ?
Do you live here ?
5). क्या पक्षी हवा मे उड़ते है ?
Do the birds fly in the air ?
6). क्या वह वहां जाता है ?
Does he go there ?
(D) Interrogative Negative Sentence
Structure(Do/does + Sub + not + V1 form + obj + ?)
प्रश्नवाचक-नकारात्मक वाक्यों मे कर्ता से पहले Do अथवा does लगाते हैं तथा कर्ता के बाद not लगाकर क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग करते है।
Examples
1). क्या तुम घर पर नहीं पढ़ते ?
Do you not read at home ?
2). क्या वह सुन्दर नहीं लिखती है ?
Does she not write fairly ?
3). क्या यह रेखा यहां मिलती है ?
Does this line meet here ?
4). क्या वह बांसुरी नही बजाता है ?
Does he not play on flute ?
5). क्या वे बच्चे से प्यार नहीं करते है ?
Do they not love children ?
Use Of Present Indefinite Tense In Hindi (प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के नियम)
Rule (1) --- Simple Present Tense का प्रयोग habitual, or regular or repeated action (नियमित या स्वाभाविक कार्य) को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है। जैसे —
Mukesh goes to bed at 10 P.M.
He always comes here on Sunday.
She reads a newspaper every morning.
He takes tea without sugar.
We work eight hours a day.
I live at Mahendru.
Sweta and Anshu are girls.
I get up at 6 a.m. every morning.
Note : सामान्यतः Time expressing Adverbs (समयसूचक क्रिया fastour) जैसे — always, often, sometimes, generally, usually, occassionally, rarely, seldom, never, hardly, scarcely, habitually, daily, every day, everynight, every morning, every evening, every week, every month, every year, once a week, once a day, once a month, twice a day, twice a week, twice a month आदि का प्रयोग habitual or regular or repeated action express करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि उपरोक्त Adverbs का प्रयोग होने पर, Simple Present Tense का प्रयोग होता है। जैसे —
He always comes here at night.
He generally comes here at night.
He usually comes here at night.
He sometimes comes here at night.
He often comes here at night.
He rarely comes here at night.
He seldom comes here at night.
He never comes here at night.
Rule (2) --- इस Tense का प्रयोग universal truth (नैसर्गिक सत्य) principle (सिद्धांत) तथा permanent activities (स्थायी कार्य व्यापार) को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है। जैसे —
The sun rises in the east.
Two and two makes four.
Man is mortal.
Water boils at 100° C
The Ganges springs from the Himalayas.
Rule (3) --- इस Tense का प्रयोग possession (अधिकार) को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है। जैसे —
This pen belongs to me.
I have a car.
He owns a big building.
Rule (4) --- इस Tense का प्रयोग mental activity (मानसिक क्रिया कलाप), emotions तथा feelings को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है। जैसे —
We believe in God.
He understands my problem.
I think she is always wrong.
I know that you cannot do this.
She trusts in him.
I consider that he is a good singer.
Note : notice, recognize, see, hear, smell, appear, look, seem, want, wish, desire, feel, like, love, hate, hope, refuse, prefer, think, suppose, believe, agree, consider, trust, remember, forget, know, understand, imagine, mean, mind etc. का प्रयोग mental activity को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है।
अतः इन सारे Verbs का प्रयोग Present Indefinite Tense में होता है न कि Present Continuous Tense में। यदि इनमें से कुछ Verbs का प्रयोग Present Continuous Tense में होता है, तो उनका विशेष अर्थ होता है।
Rule (5) --- Simple Present Tense का प्रयोग आने वाले समय में होने वाले सुनियोजित कार्यक्रम (fixed programme) तथा सुनियोजित योजना (fixed plan) को express (अभिव्यक्त) करने के लिए किया जाता है। इससे future time का बोध होता है। जैसे —
The college reopens in October.
कॉलेज पुनः अक्टूबर में खुलेगा।
He goes to Chennai next month.
वह अगले महीना चेन्नई जायेगा।
She leaves for New York next Monday.
वह अगले सोमवार को न्यूयार्क के लिए प्रस्थान करेगी।
The Prime Minister comes here tomorrow. प्रधानमंत्री कल यहाँ आयेंगे।
My brother returns tomorrow.
मेरा भाई कल लौटेगा।
Note : इस तरह के वाक्यों में future time expressing Adverbs जैसे — Tomorrow, next day, next night, next month, next year, next week. In January, in February, in March ......, on Monday, on Tuesday ...... etc. का प्रयोग निश्चित रूप से रहता।
Rule (6) --- Conditional sentence (शर्तसूचक वाक्य) में सामान्यतः दो Clauses का प्रयोग होता है। इनमें एक Principal Clause तथा दूसरा Sub ordinate Clause होता है।
Subordinate Clause — if, when, before, after, till, until, unless, as soon as, as long as, in case से स्टार्ट होते हैं, के साथ Simple Present Tense का प्रयोग होता है, तथा Principal Clause के साथ Simple Future Tense का प्रयोग होता है। जैसे —
If you run fast, you will win the race.
↓ ↓
Sub-ordinate Clause Principal Clause
↓ ↓
Simple Present Simple Future
↓ ↓
S + V¹/V⁵ + O S + shall/will + V¹ + O
[ = यदि तुम तेज दौड़ोगे, तुम रेस में जीत जाओगे। ]
When he comes here , he will help me.
[ = जब वह यहाँ आयेगा , वह मेरी मदद करेगा।]
I shall teach her if she comes.
↓ ↓
Principal Clause Subordinate Clause
↓ ↓
Simple Future Simple Present
[ = मैं उसे (स्त्री) पढ़ाऊँगा यदि वह आयेगी। ]
Rule (7) --- Here or There से स्टार्ट होने वाले exclamatory sentence में Simple Present Tense का प्रयोग होता है। जैसे —
Here comes the bus !
There goes the bus !
Rule (8) --- आँखों देखा हाल का प्रसारण (मैच, नाटक आयोजन, कार्यक्रम, फिल्म, सिरियल आदि) रेडियो या टेलीविजन के द्वारा करने के लिए Simple Present Tense का प्रयोग होता है।
जैसे —
Ganguli runs after the ball, catches it and throws it on the stumps.
In this film, my elder brother plays the role of Dasharath.
Rule (9) --- Author (लेखक) के statement (कथन) को express (अभिव्यक्त) करने के लिए Simple Present Tense का प्रयोग होता है। जैसे —
Shakespeare says, "The course of true love never runs smooth".
Keats says, “A thing of beauty is a joy for ever".
Rule (10) --- History (इतिहास) के past events (बीते हुए घटनाओं) को जीवंत या ताजा बनाकर दिखाने के लिए Simple Present Tense का प्रयोग होता है। जैसे —
Babar crosses the plains, Ibrahim opposes him with a large army.
At last, Ram kills Ravan.
Present Indefinite Tense Examples In Hindi (प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस उदाहरण इन हिन्दी)
(1). मैं सदैव सत्य बोलता हूँ।
I always speak the truth.
(2). तुम प्रतिदिन घुमने जाते हो।
You go for a walk everyday.
(3). आप बहुत परिश्रम करते हैं।
You work very hard.
(4). वह अच्छा भोजन बनाती है।
She cooks good food.
(5). रवि तेज दौड़ता है।
Ravi runs fast.
(6). वे शोर नहीं करते हैं।
They do not make a noise.
(7). सोहन उपन्यास नहीं पढ़ता है।
Sohan does not read novel.
(8). हम अपना समय कभी नष्ट नहीं करते।
We never waste our time.
(9). पूजा अच्छा नहीं गाती है।
Pooja does not sing well.
(10). क्या आप अपने देश से प्यार करते हैं?
Do you love your country?
(11). क्या राधा सुन्दर लगती है?
Does Radha look beautiful?
(12). वह स्कूल कब जाता है?
When does he go to school?
(13). आप व्यायाम क्यों नहीं करते हैं?
Why do you not take exercise?
(14). मैं व्यायाम अवश्य करता हूँ।
I do take exercise.
(15). तुम अंग्रेजी नहीं लिखते हो।
You do not write English.
Present Indefinite Tense Exercise In Hindi (प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस एक्सरसाइज़ इन हिन्दी)
Affirmative Sentence
- वह बातें करती है ।
- मैं उनका आदर करता हूँ ।
- मेरा मित्र पतंग उड़ाता है ।
- मैं पानी पिता हूँ ।
- तुम स्कूल जाते हो ।
- मैं सुबह जल्दी उठता हूँ ।
- किसान हल चलाता है ।
- गाय दुध देती है ।
- वह नदी मे तैरता है ।
- कुत्ते रात को भौकते है ।
Negative Sentence
- मैं चाय नहीं पिता हूँ ।
- वह दाढ़ी नही बनाता है ।
- वह अपना पाठ याद नही करती है ।
- वह तेज नही दौड़ता है ।
- मैं वहा नही जाना चाहता हूँ ।
- वे खिड़की बन्द नही करते ।
- वह परवाह नही करता है ।
- मैं तुम्हारे भाई को नही जानता हूँ ।
- वह इस स्कूल में नही पढ़ती है ।
- रमेश मेरी कक्षा मे नहीं पढ़ता है ।
Interrogative Sentence
- क्या तुम एक पुस्तक पढ़ते हो ?
- क्या लड़के शोर मचाते है ?
- क्या मदन फल खरीदता है ?
- क्या वह मुंबई मे रहती है ?
- क्या तुम सैर के लिये जाते हो ?
- क्या यह कुत्ता सबको काटता है ?
- क्या तुम क्रिकेट खेलते हो ?
- क्या वह तुम पर हंसता है ?
- क्या चपरासी घंटी बजाता है ?
- क्या वह औरत सिगरेट पिटी है ?
Interrogative Negative Sentence
- क्या धोबी कपड़े नही धोते ?
- क्या हम ताली नही बजाते है ?
- क्या तुम उसका पता नही जानते ?
- क्या तुम इस मकान का किराया नही देते हो ?
- क्या वह प्रतिदिन स्नान नही करता है ?
- क्या मैं पत्र नही लिखता हूं ?
- क्या तुम पत्र नहीं लिखते हो ?
- क्या वे पत्र नहीं लिखते है ?
- क्या हम गाना नहीं गाते है ?
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने Present Tense के पहले भाग Present Indefinite Tense का गहन अध्ययन किया। हमने इस आर्टिकल में Present Indefinite Tense In Hindi से सम्बन्धित कई सारे प्रश्नो को समझा, जैसे -- प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की परिभाषा, प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस की पहचान, प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के उदाहरण, और प्रेजेंट इंडेफिनिटी टेंस के अभ्यास इन सभी प्रश्नो को हमने यहा विस्तार से समझा। हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल की सहायता से आपको Present Indefinite Tense In Hindi को अच्छे से समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।
Very Nice introduction
ReplyDeleteThank you 🙏
DeleteThank you
ReplyDeleteVery very nice
ReplyDelete