Future Indefinite Tense In Hindi | Examples And Exercises | फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस

Future Indefinite tense in hindi

इस आर्टिकल में हम future Indefinite tense in hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे। Future Tense के चार उपभाग होते है। और ये पहला भाग है जिसके बारे मे हम इस आर्टिकल मे पढ़ेंगे। हम यहा पर Future Indefinite Tense के सभी महत्वपुर्ण प्रश्नो को विस्तारपूर्वक समझेंगे जैसे की फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस की परिभाषा, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस की पहचान, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस रूल, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस फॉर्मूला, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के उदाहरण और फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के एक्सरसाइज़ इन सभी प्रश्नो का अध्ययन हम यहा पर विस्तार से करेंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े।

इससे पहले हमने Present tense (वर्तमान काल) और Past tense (भूतकाल) के सभी उपभगो पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे है। अगर आपने अभी उन्हे नही पढ़ा है, तो हमारा आपसे निवेदन है की आप उन्हे भी पढ़े।



Future Indefinite Tense In Hindi (फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस इन हिंदी)

परिभाषा --- Future Indefinite Tense को हिन्दी में अनिश्चित भविष्य काल कहते है। इस टेंस के वाक्यों से भविष्य में कार्य के पूर्ण होने या ना होने के विषय में कुछ पता नही चलता है। अथवा यह टेंस बताता है की कोई कार्य भविष्य काल में शुरू होगा किन्तु वह कब पूर्ण होगा या अपूर्ण ही रहेगा इस बात का ज्ञान नही हो पाता है।

फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस की पहचान

इस प्रकार के वाक्यों में काम का होना या करना भविष्यकाल में पाया जाता है। वाक्य के अन्त में गा, गे, गी पाये जाते है। जैसे -- हम सैर को जायेंगे , रुपा पुस्तक पड़ेगी

फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के रूल

फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस में I, we के साथ shall बाकी सभी अर्थात् he, she, it, they, singular (एकवचन) या plural (बहुवचन) के साथ will लगाकर Verb (क्रिया) की पहली अवस्था (First form of verb) लगाई जाती है। जैसे --
हम सैर को जायेंगे -- we + shall + go + for a walk = we shall go for a walk

Note -- इस बात को स्मरण रखिए की इस काल के वाक्यों में काम के होने का समय निश्चित नहीं होता।

Future Indefinite Tense Structure In Hindi

▪︎ Affirmative Sentence -- Subject + will/shall + verb I + object
▪︎ Negative Sentence -- 1. Subject + will/shall + not+ verb I + object
2. Subject + won't/ Shan't + not+ verb I + object
▪︎ Interrogative Sentence -- Will/shall + Subject + verb I + object + ?
▪︎ Interrogative Negative Sentence -- 1. Will/shall + Subject + not + verb I  + object + ?
2. won't/Shan't + Subject + not + verb I  + object + ?)

इन्हें भी पढ़ें


Affirmative Sentence

Future Indefinite Tense में Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) को हिन्दी से इंग्लिश में Translate करने के नियम कुछ इस प्रकार है।

I और We के साथ shall और अन्य सब्जेक्ट के साथ will लगाकर verb की first form लगाते है।
Structure
Subject + will/shall + verb I + object
वह एक डॉक्टर बनेगा।
He + will + become + a doctor.
He will become a doctor.

उपर्युक्त वाक्य में He के साथ will लगाया गया है। फिर verb की Ist form और अंत मे object का प्रयोग किया गया है। अब हम कुछ और उदारहण देख लेते है।

Future Indefinite Affirmative Sentence Examples In Hindi

हम रात को सोयेंगे।
We shall sleep at night.

वह आज शाम को घूमने जाएगा।
He will go for a walk today in the evening.

मैं आज यह पुस्तक पढूँगा।
I shall read this book today.

मैं कल यहाँ आऊँगा।
I shall come here tomorrow.

मैं कल बाजार जाऊँगा।
I shall go to market tomorrow.

विमला भोजन पकायेगी।
Vimla will cook the food.

वह यह काम आज नहीं करेगा।
He won't do this work today.

हम आज आम खाएँगे।
We shall eat mangoes today.

तुम अपने मित्रों की सहायता करोगे।
You will help your friends.

वह आज अपना पाठ याद करेंगी।
She will learn her lesson today.

वे कल तुम्हारी सहायता करेंगे।
They will help you tomorrow.

चपरासी कमरे की सफाई करेगा।
The peon will clean the room.

आज बारिश होगी।
It will rain today.

वह जयपुर जाएगा।
He will go to Jaipur.

वह पत्र लिखेगा।
He will write a letter.

तुल कल स्कूल जाओगे।
You will go to school tomorrow.

मैं फुटबाल खेलूंगा।
I shall play football.

चपरासी घण्टी बजाएगा।
The peon will ring the bell.

हम कल तुम्हारी सहायता करेंगे।
We shall help you tomorrow.

वह कल पुरी जाएगा।
He will go to Puri tomorrow.

मैं एक शानदार मकान खरीदूंगा।
I shall buy a grand house.

मैं तम्हें अपने साथ ले जाऊंगा।
I shall take you with me.

मैं नदी में स्नान करूंगा।
I shall take bath in the river.

माँ बच्चे को प्यार करेगी।
Mother will love her child.

Negative Sentence

Future Indefinite Tense में Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) को हिन्दी से इंग्लिश में Translate करने के नियम कुछ इस प्रकार है।

I और We के साथ shall not और अन्य सब्जेक्ट के साथ will not लगाकर verb की first form लगाते है। और इस Tense में 'कल' के लिये tomorrow लगाते हैं।
Structure 
1 -- Subject + will/shall + not+ verb I + object
2 -- Subject + won't/ Shan't + not+ verb I + object
दुसरे वाले Structure को अक्सर conversation में प्रयोग किया जाता है। हम इसके भी कुछ उदाहरण को स्पष्ट रुप से देखेंगे। लेकिन उससे पहले हम पहले वाले Structure को समझ लेते है।

Subject + will/shall + not + verb I + object

उदाहरण -- वह बाजार नहीं जाएगी।
She + will not + go to + the market.
She will not go to the market.

उपर्युक्त वाक्य में She के साथ will not लगाया गया है। फिर verb की Ist form और अंत मे object का प्रयोग किया गया है। अब हम कुछ और उदारहण देख लेते है।

Future Indefinite Negative Sentence Examples In Hindi

मैं तेज चाय नहीं पीऊंगा।
I shall not take strong tea.

मैं पुस्तक नहीं फाडूंगा।
I shall not tear the book.

वह नदी में नहीं नहायेगा।
He will not take a both in the river.

वह मुझे परेशान नहीं करेगा।
He will not tease me.

मैं आज घर नहीं आऊंगा।
I shall not to home today.

हम आज चावल नहीं खायेंगे।
We shall not take rice today.

वह आपके यहाँ नौकरी नहीं करेंगा।
He will not serve you.

Subject + won't/ Shan't + not+ verb I + object

won't/ Shan't is used in conversation in place of 'will not' and 'shall not'.

वे यह कार्य नहीं करेंगे।
They won't do this work.

वह तुम्हें नहीं बुलाएगा।
He won't call you.

मैं तुम्हारी सहायता नहीं करूँगा।
I shan't help you.

तुम यहाँ काम नहीं करोगे।
You won't work here.

हम वहाँ नहीं जाएँगे।
We shan't go there.

राम तुम्हारी पुस्तक कभी नहीं चुराएगा।
Ram will never steal your book.

श्याम आज पत्र नहीं लिखेगा।
Shyam won't write a letter today.

वे कल इस कमरें में नहीं सोएँगे।
They won't sleep in this room tomorrow.

वह गीत नहीं गाएगी।
She won't sing a song.

आज वर्षा नहीं होगी।
It won't rain today.

Interrogative Sentence

Future Indefinite Tense में Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) को हिन्दी से इंग्लिश में Translate करने के नियम कुछ इस प्रकार है।

shall या will को subject (कर्ता) से पहले लगा देते है। फिर verb की first form लगाते है। और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) जरुर लगाते है।
Structure
(Will/shall + Subject + verb I + object + ?)
क्या तुम कुर्सी पर बैठोगे?
Will + you + sit + on a chair + ?
Will you sit on a chair?

उपर्युक्त वाक्य में will का प्रयोग सब्जेक्ट से पहले किया गया है। फिर verb की Ist form और अंत मे object का प्रयोग किया गया है। अब हम कुछ और उदारहण देख लेते है।

Future Indefinite Interrogative Sentence Examples In Hindi

क्या वह पत्र लिखेगा ? 
Will he write a letter ? 

क्या वह कानपुर जाएगी ? 
Will she go to Kanpur ?

क्या वह तुम्हारी सहायता करेगा ? 
Will he help you ? 

क्या तुम क्रिकेट खेलोगे ? 
Will you play cricket ?

क्या वह यहाँ कभी आएगा ? 
Will he ever come here ?

क्या आज चपरासी घण्टी बजाएगा ? 
Will the peon ring the bell today ? 

क्या वे तुम्हारे साथ जाएंगे ?
Will they go with you ?

क्या आज वर्षा होगी ? 
Will it rain today ? 

क्या मुकेश आज दिल्ली जाएगा ? 
Will Mukesh go to Delhi today ?

क्या मैं कुर्सी पर बैठूंगा?
Shall I sit on a chair?

क्या हम कुर्सी पर बैठेंगे?
Shall we sit on a chair?

क्या वे कुर्सी पर बैठेंगे?
Will they sit on chair?

क्या नेहा कुर्सी पर बैठेंगी?
Will neha sit on a chair?

Interrogative Negative Sentence

Future Indefinite Tense में Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक-नकारात्मक वाक्य) को हिन्दी से इंग्लिश में Translate करने के नियम कुछ इस प्रकार है।

प्रश्नवाचक-नकारात्मक वाक्य को हम प्रश्नवाचक वाक्य की तरह ही बनाते है लेकिन इस Tense में subject के बाद not लगा देते है। और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगा देते है।
Structure
1. (Will/shall + Subject + not + verb I  + object + ?)
2. won't/Shan't + Subject + not + verb I  + object + ?)

Future Indefinite Interrogative Negative Sentence Examples In Hindi


Examples 1

क्या मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा?
Shall I not sit on a chair?

क्या तुम कुर्सी पर नहीं बैठोगे?
Will you not sit on a chair?

क्या हम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे?
Shall we not sit on a chair?

क्या वे कुर्सी पर नहीं बैठेंगे?
Will they not sit on chair?

क्या नेहा कुर्सी पर नहीं बैठेंगी?
Will neha not sit on a chair?

Examples 2

क्या वह तुम्हारी सहायता नहीं करेगा?
Won't he help you?

क्या तुम क्रिकेट नहीं खेलोगे?
Won't you play cricket?

क्या वह यहाँ कभी नहीं आएगा?
Won't he ever come here?

क्या वे यहाँ अब नहीं आयेंगे?
Won't they come here now?

क्या वह पत्र नहीं लिखेगा ?
Won't he write a letter?

क्या वह कानपुर नहीं आएगी ?
Won't she go to kanpur?

क्या आज वर्षा नहीं होगी?
Won't it rain today?

क्या राकेश आज दिल्ली नहीं जाएगा?
Won't Rakesh go to Delhi today?

क्या आज चपरासी घंटी नहीं बजाएगा?
Won't the peom ring the bell today?

Future Indefinite Tense Examples In Hindi (फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के उदाहरण)

मैं आपके घर आऊंगा।
I shall come to your house.

हम आपका इन्तजार करेंगे।
We shall wait for you.

वह आपके साथ जायेगी।
She will accompany you.

आप जीवन का आनन्द लेंगे।
You will enjoy life.

हम आपको बहुत कुछ देंगे।
We shall give you much.

आप हमें कुछ नहीं देंगे।
You will give us nothing.

मैं उससे बात नहीं करूँगा।
I shall not talk to him.

वह कुछ नहीं कहेगी।
She will say nothing.

मैं कोई सभा नहीं करूँगा।
I shall hold no meeting.

आप कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे।
You will ask no question.

क्या आप उससे शादी करेंगे?
Will you marry her?

क्या वह आपके साथ रहेगी?
Will she live with you? 

आप लखनऊ में कहाँ ठहरेंगे?
Where will you stay in Lucknow?

मैं इसे करूंगा या मरूंगा।
I will do it or die.

आप सिर्फ यही काम करेंगे।
You shall do only this work.

Future Indefinite Tense Exercise In Hindi (फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस एक्सरसाइज़)


Exercise 1

  • मैं तुम्हें एक पुस्तक दूंगा।
  • हम मेला देखेंगे।
  • वह आज मुंबई जाएगा।
  • मेरे पिताजी आज वापस आयेंगे।
  • वह मेरी शिकायत कर देगा।
  • हम सायंकाल सैर करने जायेंगे।
  • तुम दरवाजे पर ठहरोगे।
  • वह एक-दो दिन में ठीक हो जायेगा।
  • धोबी हमारे वस्त्र आज लाएगा।
  • वह अपने भाई को पत्र लिखेगी।
  • मैं तुम्हारे साथ बाजार चलूंगा।
  • वह आपसे मिलने आएगा।
  • चन्द्रमा आज रात्रि को साढ़े नौ बजे निकलेगा।
  • हम दिल लगाकर काम करेंगे।
  • अध्यापक जी पुराना पाठ जारी रखेंगे।
  • हम वहां एक सप्ताह ठहरेंगे।
  • मैं आपका कार्य अवश्य करूंगा।
  • शरारती बच्चों को अवश्य दंड दिया जाएगा।
  • सुर्य डूबने से पहले हम नदी पार कर लेंगे।

Exercise 2

  • हम शोर नहीं करेंगे।
  • मैं गन्दे वस्त्र नहीं पहनूँगा।
  • वह अपना पाठ याद नहीं करेगी।
  • मैं कल स्कूल नहीं जाऊंगा।
  • वे आज पतंग नहीं उड़ायेंगे।
  • मैं इस वर्ष टेलीविजन नहीं खरीदूँगा।
  • मैं आपके घर कभी नहीं आऊंगा।
  • समय आपकी प्रतीक्षा नहीं करेगा।
  • तुम शाम तक यहां से नहीं जाओगे।
  • प्रधानाचार्य तुम्हारा प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं करेंगे।
  • हम अपने अच्छे अध्यापकों को नहीं भूलेंगे।
  • हम गाली नहीं देंगे।
  • मैं आपको विद्यालय में नहीं मिलूंगा।
  • तुम तालाब में छलांग नहीं लगाओगे।
  • हम कल भोजन नहीं करेंगे।
  • वह आज पाठशाला नहीं जाएगा।
  • मैं इस दल में शामिल नहीं होऊंगा।
  • मैं तुम्हें वहां नहीं जाने दूंगा।
  • आप उससे मिलना पसद नहीं करेंगे।
  • मैं आपकी सहायता कभी नहीं करूंगा।

Exercise 3

  • क्या आप मेरे लिए फल लायेंगे ? 
  • क्या रानी खाना नहीं बनाएगी ? 
  • क्या वह झूठ नहीं बोलेगा ? 
  • क्या तुम खेलों में भाग लोगे ? 
  • क्या आप मुझे पैसे नहीं देंगे ? 
  • क्या रेलगाड़ी समय पर आयेगी ?
  • क्या मैं पुस्तक पढूं ?
  • क्या तुम अपने बड़ों का सम्मान नहीं करोगे ?
  • क्या तुम्हारी कक्षा के लड़के मैच खेलेंगे ?
  • क्या तुम प्रदर्शिनी देखने चलोगे ?
  • क्या वह तुम्हारा कहना मानेगी ? 
  • क्या तुम मुझे दो सौ रुपए उधार दोगे ? 
  • क्या कल डाकघर बंद रहेगा ? 
  • क्या तुम भगवान से प्रार्थना नहीं करोगे ?
  • क्या वह तुम्हें प्यार नहीं करेगी ? 
  • क्या संसार आपको बेवकूफ नहीं कहेगा ? 
  • क्या वे गर्मियों में नैनीताल जायेंगे ? 
  • क्या तुम रेहड़ी नहीं खींचोगे ? 
  • क्या तुम मुझे भोज पर बुलाओगे ? 
  • क्या आप इस मामले पर विचार नहीं करेंगे ?

कुछ सुझाव

हम समझ गए है कि इस Tense में I, we के साथ shall बाकी सभी के साथ जैसे you, he, she, it, they एकवचन या बहुवचन सभी के साथ will लगा कर Verb की पहली अवस्था First Form का प्रयोग करते हैं। याद रखें यदि shall के स्थान पर will लगा दिया जाये तो उस वाक्य का अर्थ अवश्य में जो जाता है जैसे-- मैं किताब पढूंगा - I shall read a book. पर यदि हो मैं किताब अवश्य पढूंगा तो इसका अनुवाद होगा I will read a book. इसी प्रकार तुम किताब पढ़ोगे तो इसका हम लिखेंगे You will read a book. पर यदि हो तुम किताब अवश्य पढ़ोगे तो इसका अनुवाद होगा You shall read a book.

इन्हें भी पढ़ें 


Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Future Tense के पहले उपभाग Future Indefinite Tense जिसे Simple Future Tense के नाम से भी जाना जाता है इसके बारे में विस्तार से समझा। यहा पर हमने फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस इन हिन्दी से सम्बंधित कई सारे महत्त्वपूर्ण प्रश्नो का अध्ययन किया। हमने देखा की फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस की परिभाषा क्या होती है, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के वाक्य को पहचाने कैसे, फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस के वाक्य को बनाने के नियम साथ की हमने यहा पर Future Indefinite Tense Examples in hindi को भी देखा और हमने यहा पर आपको Future Indefinite Tense के Exercise भी दिये है। अब आपको इस Tense के वाक्यों को खुद से बनाने का अभ्यास करना है जिससे की आपको इस Tense के सभी Structure याद हो जाये। अभ्यास के लिये हमने ऊपर कुछ वाक्य दिए गये है। और अगर आपने इससे पहले Present और past के उपभागो के आर्टिकल अभी नहीं पढ़े है तो  आप उसे भी एक बार अवश्य पढ़े। 

हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल की सहायता से आपको future Indefinite tense in hindi को समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है। और इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें

Noun
Verb
Adverb 

0 Response to "Future Indefinite Tense In Hindi | Examples And Exercises | फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस"

Post a Comment