Parts Of Speech In Hindi | Definition | Types & Examples

parts of speech in hindi

आज के इस आर्टिकल मे हम english grammer के एक महत्त्वपूर्ण Topic के बारे मे पढेंगे जो की, है (Part of speech) हम parts of speech in hindi के बारे मे विस्तार से समझेंगे। जैसे की parts of speech क्या हैं, यह कितने प्रकार के होते है और उन सभी प्रकारों की definition (परिभाषा) उदारहण सहित।

इंग्लिश ग्रामर मे पार्ट्स ऑफ़ स्पीच बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है। अगर आपको अपनी इंग्लिश ग्रामर मजबुत करना है तो आपको इसे अच्छे से पड़ना होगा इसके basic को समझना होगा तो अगर आप parts of speech in hindi को अच्छे से समझना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच अच्छे से समझ आ जाएगा।

Parts of speech क्या है (Parts of speech in hindi)

A parts of speech is just the name given to a word based on the job that it does in a sentence.
पार्ट्स ऑफ़ स्पीच को हिन्दी मे (शब्द-भेद) कहते हैं। एक syntax (वाक्य) में जो शब्द होते है उन word को जो नाम दिए जाते है। उन्हें हम Parts of speech के नाम से जानते है। उदाहरण --
Rahul is very nice boy.
राहुल बहुत अच्छा लड़का है।

Rahul -- Noun
Is -- Verb
a -- Article
very -- Adverb
nice -- Adjective
boy -- Noun

Parts of speech के प्रकार (kinds of Parts of speech)

Parts of speech 8 प्रकार के होते है। और हम उन सभी 8 प्रकारों को बारी बारी से विस्तार मे समझेंगे। उन सभी प्रकारों के नाम कुछ इस प्रकार है।

(1). Noun  (संज्ञा)
(2). Pronoun  (सर्वनाम)
(3). Adjective  (विशेषण)
(4). Verb  (क्रिया)
(5). Adverb  (क्रिया-विशेषण)
(6). Preposition  (पूर्वसर्ग)
(7). Conjunction  (संयोजन)
(8). Interjection  (विस्मयादिबोधक)

1). Noun (संज्ञा)

पारिभाषा -- किसी भी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, गुण, कार्य या अवस्था के नाम को (noun) संज्ञा कहते है।

Definition -- A noun is the name of a person, place, thing, quality, work or state (condition)

उदाहरण -- राजू (raju), नेहा (neha), ताजमहल Taj Mahal

Noun के प्रकार (king of noun)

Noun पाँच प्रकार के होते है।

1) Proper noun --- किसी विशिष्ट व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को Proper noun कहते है। जैसे --
Delhi is the capital of India.
Delhi तथा India -- Proper noun हैं।

2) Common noun --- यह अपने वर्ग तथा किस्म की समस्त सामान्य वस्तुओं के लिए प्रयोग होता है। Common का अर्थ है -- "Shared by all" जैसे --
King, mother,  agent, boy आदि।

3) Collective noun --- व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह को Collective noun या समूहवाचक संज्ञा कहते है। जैसे --
Army --  a collection of soldiers
A class of students.

4) Material noun --- किसी धातु के नाम को धातुवाचक संज्ञा या Material noun कहते है। जैसे --
Copper, Gold, Silver 

5) Abstract noun --- किसी कार्य, गुण या अवस्था के नाम को भाववाचक संज्ञा या Abstract noun कहते हैं। जैसे -- Kindness, wisdom, bravery, childhood


2). Pronoun (सर्वनाम)

परिभाषा --- जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाये उसे सर्वनाम कहतें हैं।

Definition --- A 'pronoun' is a word which is used in place of a noun; as he, she, who
उदारहण ---
Ramu did not come as he was ill.
Radha failed because she did not work hard.
उपर्युक्त वाक्यों में Ramu के लिए he aur Radha के लिए she का प्रयोग हुआ है। ये he और she दोनों pronoun अर्थात् सर्वनाम हैं।

Pronoun के प्रकार (kinds of Pronoun)

Pronoun की परिभाषा और उदाहरण जानने के बाद अब हम इसके प्रकार के बारे मे जानते है। Pronoun (सर्वनाम) के प्रकार निम्नलिखित हैं।

1) Personal pronoun
2) Reflexive pronoun
3) Demonstrative pronoun
4) Distributive pronoun
5) Interrogative pronoun
6) Relative pronoun


3). Adjective (विशेषण)

परिभाषा --- विशेषण वे शब्द हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं।

Definition --- An adjective is a word which qualities or describes a noun or pronoun.
जैसे --
You are a good student.
He is a brave boy.
She is a beautiful girl.

इन वाक्यों मे good, brave और beautiful, Adjective हैं क्योंकि ये क्रमशः student, boy तथा girl की विशेषता बता रहे है।

Adjective के प्रकार (kind of Adjective)

Adjective का Definition और उदारहण जानने के बाद अब हम इसके प्रकार के बारे मे जानते है। विशेषण (Adjective) के निम्नलिखित प्रकार हैं।

1) Adjective of Quality
2) Adjective of Quantity
3) Adjective of number or Numeral 
4) Distributive Adjective
5) Demonstrative Adjective
6) Interrogative Adjective


4). Verb (क्रिया)

परिभाषा --- verb अर्थात् 'क्रिया' वह शब्द है जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताते हुए काम के करने या होने का भाव प्रकट करता है।

Definition --- A Verb is a word used to say something about some person, place or thing as
(i)   I gave him a book.
(ii)  Grass grows everywhere.
(iii) The stars shine in the night.

इन सभी वाक्यों मे प्रथम वाक्य में किताब देने का, दुसरे वाक्य में घास के उगने का और तीसरे वाक्य में तारो के चमकने का कार्य हो रहा है। अतः gave, grows तथा shine --- क्रिया (verb) हैं।

Verb के प्रकार (kind of verb)

क्रिया (verb) दो प्रकार की होती है
1). Transitive verb
2). Intransitive verb


5). Adverb (क्रिया-विशेषण)

परिभाषा --- जो शब्द क्रिया की विशेषता बताए उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं
example  --  धीरे चलो Walk Slowly कैसे चलो - धीरे। शब्द धीरे, चलने की विशेषता बताता हैं और 'चलना' शब्द verb -- क्रिया है। इसलिए धीरे या slowly  Adverb हुआ।

Definition --- An Adverb is a word that modifies everything except a Noun, Pronoun and Interjection as:
Examples --
(i)  He writes correctly.  (Modifies Verb)
(ii) She is a very good girl. (Modifies Adjective)

पहले वाक्य में correctly शब्द क्रिया writes की तथा very शब्द Adjective good की विशेषता बता रहे हैं। अतः correctly और very दोनों Adverb हैं।

Adverb के प्रकार (Kinds of Adverb)

अर्थ के आधार पर adverb के निम्लिखीत भेद है।
1) Adverb of Time
2) Adverb of place
3) Adverb of Manner
4) Adverb of Quantity
5) Adverb of Reason
6) Adverb of Frequency
7) Interrogative Adverb
8) Relative Adverb
9) Reason, Purpose, Consequence


6). Preposition (पूर्वसर्ग)

परिभाषा --- Preposition किसी noun या pronoun से पहले प्रयोग होकर उसका सम्बन्ध वाक्य के किसी अन्य noun या pronoun से प्रकट करता है, जैसे --
1) The cat runs after the rat.
2) I am going to Delhi.
3) She is sitting in the room.

उपर्युक्त वाक्यों में after, to, in शब्द Preposition हैं और rat, Delhi, room संज्ञाओं के साथ प्रयोग होकर इनका सम्बन्ध वाक्य के अन्य Nouns के साथ प्रकट कर रहे हैं।

Definition --- A Preposition is a word placed before a Noun or a Pronoun to show in what relation the person or thing denoted by it stands in regard to something else.

Preposition के प्रकार (kind of Preposition)

1) Simple Preposition
2) Double or Compound Preposition
3) Phrase Preposition
4) Participle Preposition


7). Conjunction (संयोजन)

परिभाषा --- Conjunction वह शब्द है जो दो शब्दों, दो वाक्यों या दो उपवाक्यो को जोड़े। इसे connective भी कहते हैं। और इसे connecting word के नाम से भी जाना जाता है।

Definition --- A 'Conjunction' is a word used to join two words, clauses or sentence : as
Examples --
Hari and Gopal came here.
इस वाक्य मे and connecting word हैं। अतः इसे Conjunction कहा जाएगा।

Conjunction के प्रकार (king of Conjunction)

1) Co-ordinating Conjunctions
2) sub-ordinating Conjunctions


8). Interjection (विस्मयादिबोधक)

परिभाषा --- Interjection वह शब्द है जो हृदय में अचानक उठने वाले भावों को प्रकट करे।

Definition --- An 'Interjection' is a word which expresses some sudden feelings; as, Alas! Hurrah! Bravo! Hush! Ah! Oh! 

उपर्युक्त Interjection को निम्नलिखित तरीके से विभाजित किया जा सकता है; जैसे --
1) Joy; Hurrah!
2) Grief; Alas!
3) Surprise; Ha! What! Ah! Oh! 
4) Approval; Bravo!


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल मे हमने इंग्लिश ग्रामर के महत्त्वपूर्ण भाग parts of speech in hindi के बारे मे विस्तार से जानने। अगर आपको इंग्लिश ग्रामर सब्जेक्ट मे अच्छी पकड़ बनानी है तो आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच की जानकारी होनी चाहिए। जो की आपको इस आर्टिकल मे दी गई है।

उमीद है आपको समझ मे आ गया होगा की parts of speech kise kahate hain और इसके कितने प्रकार होते है। मैं आसा करता हूँ की इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी से आपको parts of speech in hindi को समझने मे काफी मदद मिली होगी। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना सुझाओ हमारे साथ जरुर साझा करे। यदि आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट मे पुछ सकते है। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-


0 Response to "Parts Of Speech In Hindi | Definition | Types & Examples "

Post a Comment