Interjection In Hindi - Meaning | Definition & Examples

interjection in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम Interjection In Hindi को समझने वाले हैं, जोकि पार्ट्स ऑफ़ स्पीच का आठवां एवं अन्तिम भाग है। Interjection को हम हिन्दी में  (विस्मयादिबोधक) कहते हैं। इस आर्टिकल में आपको  Interjection से सम्बन्धित सभी प्रश्नो के उत्तर मिलेंगे जैसे की Interjection definition, interjection in hindi meaning और interjection in hindi examples इन सभी को अच्छे से समझने के लिये इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े।

यदि आप पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के अन्य भागों के बारे में भी पढ़ना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उन सभी को भी पढ़ सकते हैं, क्योकी हमनें उन सभी parts पर भी विस्तार से आर्टिकल लिखे हैं। ऐसा करने से आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के सभी भाग अच्छे से  समझ मे आ जायेंगे। और आपकी इंग्लिश ग्रामर और भी अच्छी हो जायेंगी। NounPronoun 》 AdjectiveVerb Adverb Preposition Conjunction

What is Interjection In Hindi (Definition)

सबसे पहले हम Interjection की परिभाषा से शुरू करते हैं और समझते है की Interjection किसे कहते हैं। Interjection वह शब्द है जो हृदय में अचानक उठने वाले भावों को प्रकट करे।
Interjection definition -- An 'Interjection' is a word expresses some sudden feelings.
Examples :-
Alas! Hurrah! Bravo! Hush! Hello! Ah! Oh!

उपर्युक्त Interjection को निम्नलिखित तरीके से विभाजित किया जा सकता है। जैसे --
1). Joy; Hurrah!
2). Grief; Alas!
3). Surprise; Ha! What! Ah! Oh!
4). Approval; Bravo! Or Applause

निम्नलिखित शब्द समूहों का भी sudden feelings or emotions को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है; जैसे --
Ah me!, For shame!, Well done! Good God! Good Heavens! etc.

अब आप नीचे दिये गये उदाहरणों को ध्यानपूर्वक देखिए
1). Good-bye, friends!
2). Hello! How are you?
3). Ah! His mother died.
4). Look! how he sits?
5). Alas! he is dead.
6). Oh! you are late.
7). Hush! Don't make a noise.
8). Hurrah! We have won the match.
9). Hell! What are you doing here?
10). Good heavens! what is the matter?

कुछ विशेष शब्दों का प्रयोग

This, That, These, Those

This(यह) तथा that(वह) का प्रयोग Singular Nouns के साथ होता है जबकि these(ये) those(वे) का प्रयोग Plural Nouns के साथ होता है --

This, These निकटता दर्शाने वाले तथा that और those दूरी दर्शाने वाले Demonstrative Pronoun तथा  Demonstrative Adjective के रुप में प्रयोग होते हैं।

1). This is a beautiful frock. --- (एकवचन, निकटता)
2). That is an old man. --- (एकवचन, दूरी)
3). These mangoes are sweet. --- (बहुवचन, निकटता)
4). Those grapes are sour. --- (बहुवचन, दूरी)

प्रथम तथा द्वितीय वाक्य में This तथा That दोनों Demonstrative Pronoun के रुप में प्रयुक्त हैं किन्तु तीसरी तथा चौथी वाक्य में These और Those दोनों Demonstrative Adjective हैं; क्योंकि इनके बाद Noun का प्रयोग हुआ है।
Note --  This, that, these, those के बाद यदि Noun का प्रयोग नहीं होता है तो यह Demonstrative Pronoun होते हैं किन्तु इनके बाद Noun का प्रयोग होने पर यह Demonstrative Adjective हो जाते हैं।
अब हम कुछ और उदाहरणों को देखें लेते है जिससे की Demonstrative Pronoun तथा Demonstrative Adjective को समझने मदद मिले।

Demonstrative PronounDemonstrative Adjective
(i) This is costly pen.(i) This book is mine.
(ii) That is cheap book.(ii) That pen is yours.
(iii) These are pens.(iii) These books are mine.
(iv) Those are books.(iv) Those pens are yours.

My, Our, Your, His, Her, Its, Their

ये Possessive Case के Pronouns हैं। ये एकवचन या बहुवचन के साथ प्रयोग होकर उनसे सम्बन्ध दर्शाते हैं; जैसे --
(i) My son is very small.
(ii) Our school won the match.
(iii) Your pen is lost.
(iv) His mother is ill.
(v) Her frock is red.
(vi) The dog wags its tail.
(vii) Their clothes are new.

Each, Every

उपर्युक्त दोनों determiners का अर्थ 'प्रत्येक' है। Each का प्रयोग दो या दो से अधिक के लिए होता है, परन्तु every सदैव दो से अधिक के लिए प्रयोग होता है। Each समूह में प्रत्येक की ओर संकेत करता है और निश्चित संख्या का ज्ञान कराता है। Every समूह की ओर और अनिश्चित संख्या का ज्ञान कराता है; जैसे --
(i) Each of the two girls is present.
(ii) Every seat was occupied.
(iii) It rains everyday.
(iv) The officer scolded each of the labourers.

Some, Any तथा No

Some का अर्थ है 'कुछ' । इसका प्रयोग Affirmative वाक्यों में होता है जबकी 'No' और 'Any' का प्रयोग Negative तथा Interrogative Sentence में होता है; जैसे --
(i) I bought some toys for my sister.
(ii) Have you bought any book?
(iii) No, he has not bought any book.

'Some' का प्रयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में होता है जो आदेशात्मक (Imperative) रुप के होते हैं; जैसे --
Will you please give me some fruits?

All, Both

All का अर्थ है 'सब' जबकी Both का अर्थ है 'दोनों' जैसे --
(i) All the children of this class are playing.
(ii) Both Hari and Karim are strong.

Either, Neither

Either का अर्थ है 'दोनों में से कोई भी'। जबकी Neither का अर्थ है 'दोनों में से कोई भी नहीं'। Either के साथ or तथा Neither के साथ nor का प्रयोग होता है; जैसे --
(i) Either Geeta or Maya will go with me.
     Neither Geeta nor Maya came to me.

(ii) Either car will do.
      Neither car will do.
 

Many, Much

Many संख्या प्रकट करता है जबकी much परिणाम प्रकट करता है; जैसे --
(i) There are many children in the garden --- (संख्या)
(ii) There is much water in the tank --- (परिणाम)

Few, A Few, The Few

Few -- यह अभाव दर्शाता है, इसका अर्थ है 'not many, hardly any'।
A Few -- इसका अर्थ positive है यानी some।
The Few -- Not many, but there are. इसका अर्थ बहुत नहीं होता किन्तु जो कुछ होता है, उस ओर संकेत करता है। इन तीनों से संख्या का ज्ञान होता है, जैसे --
(i) The poor are many, but the rich are few.
(ii) I can stay here for a few days.
(iii) The few friends, he has, are honest.

Little, A Little, The Little

Little -- not much. इसका अर्थ negative है।
A Little -- some, not much इसका अर्थ positive है।
The Little -- not much, but all that is. जैसे --
(i) There is little hope of his success. --- (not much)

(ii) A little knowledge is a dangerous thing. --- (some, not much)

(iii) The little money I had, was stolen. --- (not much, but all that is)

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के अंतिम भाग Interjection In Hindi के बारे में विस्तार से जाना। यदि आपको अपनी इंग्लिश ग्रामर अच्छी करनी हैं  तो आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के सभी भागों को अच्छे से समझना चाहिए। हमने सभी भागों पर विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे हैं आप बारी-बारी से सभी को पढ़ सकते हैं। और इस आर्टिकल में हमने Interjection का definition और इसके examples को अच्छे से देखा।


हमे उमीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से Interjection In Hindi को समझने में मदद मिली होगी। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

इन्हें भी पढ़ें:-

Present Tense (वर्तमान काल)


0 Response to "Interjection In Hindi - Meaning | Definition & Examples"

Post a Comment

विज्ञापन